Good health tips in hindi for man body, पुरष की हेल्थ टिप्स

Author:

Good health tips in hindi for man body

Good health tips in hindi for man body, हम यहां पर पुरष के लिए हेल्थ टिप्स देने जा रहे है क्योकि आज हमारी जिंदगी में काम अधिक हो गया है. जिसकी वजह से हम अपने लिए भी समय नहीं निकल सकते है. उसके बाद हमारा जीवन कुछ बदल गया है. इसका प्रभाव यह पड़ा है. हम सभी पुरष जल्दी ही बीमार होने लगते है.

पुरष की हेल्थ टिप्स :- Good health tips in hindi for man body

Good health tips in hindi for man body
Good health tips in hindi for man body

इस समस्या से बचने के लिए आपको कुछ हेल्थ टिप्स का ध्यान रखना होगा. यह आप इसे अपने जीवन में अपनाते है. आप अपने शरीर को ठीक रख सकते है. अपने जीवन की दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करके आप यह कर सकते है. चलिए जानते है की आपको क्या करना है.

 

जल्दी उठे :-

जब हम सभी के सामने यह बात आती है की हमे सुबह जल्दी उठना है, तो शायद यह बहुत लोगो को आसान नहीं लगता है क्योकि देर रात जागना के बाद हमारे सामने यह समस्या आती है. अगर आप यह काम कर सकते है तो आप अपने शरीर को ठीक कर सकते है.

 

सुबह उठने के भी बहुत अधिक फायदे होते है. अगर आप सुबह उठकर कुछ दुरी की सेर कर सकते है यह आपके शरीर को ठीक रखने में मदद करती है, आपको ताजा हवा मिलती है. इससे शरीर ठीक रहता है. इसके लिए आप को समय से सोना होगा, उसके बाद ही आप समय से उठ सकते है आपको यह अपनी आदत में लाना होगा.

 

व्यायाम करे :-

अपने शरीर को ठीक रखने के लिए बीमारी से बचने के लिए व्यायाम बहुत जररी होता है. यह आपके शरीर को फिट रखता है. क्योकि बहुत से लोग अपने ऑफिस में बैठकर काम करते है जिसके कारण शरीर को व्यायाम की जरूरत पड़ती है. आप चाहे तो योग भी कर सकते है इससे भी हमारा शरीर फिट रहता है हम बीमारी से भी बच जाते है.  

 

सुबह का नाश्ता :-

हर रोज आपको सुबह के समय में नाश्ता करना आती आवश्यक होता है

बहुत से लोग नाश्ता नहीं करते है जबकि उन्हें यह बात ध्यान रखनी होती है की

यह बहुत जरुरी होता है अगर आपका दिन अच्छा जाये तो सब कुछ अच्छा हो जाता है.

इसलिए सुबह के समय में नाश्ता जरूर करना चाहिए

 

नाश्ते के समय आप फलो का सेवन भी कर सकते है

इससे शरीर को जरुरी ऊर्जा मिल जाती है,

फलो में विटामिन आदि भी होता है जोकि हमरे लिए बहुत जरुरी होता है

इसलिए आप सुबह के समय में फल का सेवन जरूर करे.

 

भोजन का ध्यान :-

काम के अधिक करने की वजह से हम भोजन करना भी भूल जाते है

जिससे हमारे शरीर में समस्या आने लगती है.

समय पर भोजन पर करना बहुत जरुरी होता है.

अगर आपको भूख लगी है,

आप भोजन जरूर करे. अगर आप उसे बाद में करने की सोचते है तो यह सही नहीं होता है.

 

हमारे शरीर को समय से भोजन और पानी की जरूरत होती है.

इसलिए आपको पानी की मात्रा पर भी ध्यान देना होता है.

हमे समय समय पर पानी पीना चाहिए.

साथ ही हमे अपने भोजन में मसाले अधिक प्रयोग नहीं करने चाहिए

जितना हो सके आप सादे कहने का ही प्रयोग करे. इससे हमारे शरीर में समस्या नहीं आती है.  

 

जरुरी नींद :-

यह बात सभी जानते है की हमारे शरीर को नींद की जरूरत होती है,

अगर हम इसे पूरी नींद नहीं देते है तो यह हमारे लिए समस्या भी बन सकता है

आपको समय से सोना होता है इसलिए रात के समय में काम न करे.

अगर आप रात को जागकर काम करते है. तो आपकी नींद पूरी नहीं होगी.

 

जब हमारे शरीर में नींद की कमी होगी तो इसमें समस्या आने लगेगी बिमारी हमारे पास आ सकती है. रात के समय में मोबाइल का प्रयोग न करे. ऐसा करने से आपको नींद की समस्या आ सकती है. इसलिए सोने से पहले मोबाइल और टेलीविजन का प्रयोग न करे.

 

खाली समय :-

हम दिन भर काम करते है हमेशा बिजी रहते है क्या आपने सोचा है की हमे अपने लिए समय को निकालना चाहिए अगर हम अपने लिए समय निकालते है यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता है यह खाली समय आप अपने परिवार के साथ बिता सकते है क्योकि हर रोज काम की वजह से आपका माइंड बिजी रहता है

 

अगर आप थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार को देते है तो इससे आप अच्छा महसूस कर सकते है इसलिए अपने लिए खाली समय का प्रयोग जरूर करे क्योकि यह बिजी लाइफ है. यहां पर आपको ही सोचना होता है.

 

हरी सब्जिया :-

भोजन में हमे हरी सब्जिया का प्रयोग करना चाहिए अगर हम ऐसा करते है तो हमारे शरीर में अच्छा प्रभाव देख सकते है यह हमरे लिए बहुत जरुरी भी होती है इसलिए हरी पत्तेदार सब्जी का प्रयोग करे

 

भोजन पर ध्यान :-

अगर हमे अपने शरीर को ठीक रखना है तो आपको भोजन पर ध्याना देना होता है आप क्या खा रहे है बहुत से लोग बाहर का भोजन करते है इसका नतीजा हम बीमारी के रूप में देखते है शरीर में मोटापा आने लगता है इसलिए आप बाहर के खाने से जैसे नूडल, जिनक फ़ूड, बर्गर आदि से दूर रहे इनका सेवन न करे

 

हमे उम्मीद है आपको यह पुरष की हेल्थ टिप्स, Good health tips in hindi for man body पसंद आयी होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप शेयर कर सकते है अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है

Read More Health Tips Hindi :-

टाइफाइड के लक्षण और इलाज

गर्म पानी नींबू पीने के फायदे