Motivational stories in hindi for children

Author:

Motivational stories in hindi for children

Motivational stories in hindi for children, राजा अपने महल में आकर बहुत खुश होते है. मगर उन्हें वह कल का दिन भी याद आता है. जब वह महल नहीं आये थे. महल के बारे में उन्हें याद आ रहा था. मगर वह कुछ नहीं कर सकते थे रात होने की वजह से उन्हें रास्ता नज़र नहीं आता है. इसलिए वह आगे नहीं बढ़ पाए थे. मगर वह अकेले नहीं थे. उनके साथ एक गरीब किसान था. जिसका घर खेत के पास था.

राजा और किसान की कहानी :- Motivational stories in hindi for children

Motivational stories in hindi for children
Motivational stories in hindi for children

क्योकि उसे अपने खेत से बहुत प्यार है. जब वह “राजा” उस किसान को देखते है उन्हें लगता है की यह किसान रात में भी काम कर रहा है. हमारा किसान बहुत मेहनत करता है. यह बात उन्हें उस किसान के काम करने से होती है जबकि एक राजा अधिकतर समय ऐसे ही निकाल देता है जब वह किसान के पास आते है. उससे पूछते है की मुझे महल की और जाना है यहां से कोई अन्य रास्ता भी जाता है. तो वह किसान कहता है रात हो गयी है. आप अभी नहीं जा सकते है

बंदर की जादुई कहानी

क्योकि रास्ता नज़र नहीं आने वाला है. वह किसान की बात तो मान जाते है. मगर उन्हें लगता है की अब क्या होगा. वह किस जगह पर रात में रुक सकते है. वह किसान कहता है की आप चिंता न करे आप मेरे छोटे से घर में रुक सकते है. भले ही यह महल जैसा नहीं है. मगर आप इस रात से बच सकते है. वह [किसान] के साथ जाते है क्योकि अब कोई अन्य विचार नहीं था. वह किसान के घर को देखते है जोकि बहुत छोटा है, मगर उसमे सुविधा नहीं है. फिर भी उस किसान कोई समस्या नहीं है. वह अपनी मेहनत कर रहा है. किसान उनके लिए भोजन लाता है.

बच्चों की नई कहानियां

वह राजा भूखे है. इसलिए उन्हें भोजन और पानी देना बहुत जरुरी है. (राजा) उस भोजन को खाते है. उन्हें वह अच्छा लगता है जबकि वह बहुत ही साधारण भोजन था. मगर उन्हें अच्छा लग रहा था. वह कहते है की तुम बहुत मेहनत कर रहे हो. मुझे लगता है की तुम्हारी मेहनत से यह फसल बहुत अच्छी होगी. वह किसान कहता है की किसान मेहनत करने के लिए ही बना है. उसे मेहनत करनी चाहिए. यह सुनकर राजा को बहुत दुःख भी होता है. क्योकि वह समझ गए थे. [किसान] बहुत मेहनत करता है. मगर उसे अच्छा जीवन नहीं मिलता है. वह गरीब है.

परियों की कहानी

Motivational stories in hindi for children, मगर उसकी वजह से ही हमे भोजन मिलता है. रात हो गयी थी. राजा सो गए थे. जब सुबह होती है. वह राजा कहते है की अब मुझे चलना चाहिए राजा चले जाते है मगर जब <किसान> घर के अंदर आता है. वह देखता है की राजा ने बहुत अधिक स्वर्ण मुद्रा यहां पर रखी है. वह किसान समझ गया था. राजा उसकी मदद करना चाहते है इसलिए यहां पर यह मुद्रा रखी है. वह किसान उन्हें रख लेता है. मगर उन्हें खर्च नहीं करता है वह जानता है जीवन में मेहनत से सब कुछ मिलता है. इसलिए जीवन में मेहनत का बहुत अधिक महत्व होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.        

Read more kids story Hindi :-

तीन परियों की हिंदी कहानी 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

मोर की अनोखी मोरल कहानी

लालच एक समस्या