New kids story hindi, बच्चों की नई कहानियां

Author:

New kids story hindi

New kids story hindi, जब रात में बच्चे को नींद नहीं आती है. तब माता बच्चे को एक कहानी सुनती है. यह कहानी बच्चे को बहुत पसंद आती है. एक दिन राजकुमार शिकार पर गया था. मगर उसे अभी कोई शिकार नहीं मिल पाया था. इसलिए वह बहुत परेशान और थक गया था. वह एक पेड़ के नीचे बैठ जाता है. उसे भूख लगती है. वह उस पेड़ के फल खाता है. मगर वह फल बहुत मीठा होता है. वह राजकुमार सोचता है.

बच्चों की नई कहानियां :- New kids story hindi

New kids story hindi
New kids story hindi

यह पेड़ बहुत अच्छा है. क्योकि इस पर जो फल लगे है. वह बहुत मीठे है.

इसलिए वह कुछ फल लेकर अपने महल में जाता है. वह अपनी माता को फल देता है.

वह फल बहुत मीठे है. उसके पिता कहते है की यह फल बहुत मीठे है.

मगर यह पेड़ तुम्हे किस जगह पर मिला है. राजकुमार कहता है.

जब में शिकार पर गया था. उस जंगल में वह पेड़ है. उसके पिता कहते है.

तुम्हे कुछ और फल लेकर आने चाहिए

क्योकि उसके फल से हम यहां पर वह पेड़ उगा सकते है.

उसके बाद हमे वह फल खाने को मिल सकते है.

राजकुमार अगले दिन जाता है.

बहुत से फल अपने महल लेकर आता है.

परियों की कहानी

उस फल के बीज को अपने महल के बगीचे में डाल देता है. उसके कुछ महीने बाद वह फल वाले पौधे उगने लगते है. यह देखकर राजकुमार को बहुत ख़ुशी होती है. क्योकि अब उसे वह फल खाने को मिलते है. एक दिन उसके पिता ने कहा की मुझे यह बात बहुत अच्छी लगी है. तुम उस फल के बीज को लाकर उन्हें यहां पर बोया है.उसके बाद हमे भी वह फल खाने को मिले है. महल के सभी लोगो को वह फल मिल रहे है. जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकते थे. मुझे बहुत ख़ुशी है.

बंदर की जादुई कहानी

राजकुमार कहता है की आपने ही मुझे यह रास्ता बताया था. जिसके बाद में यहां पर उन सभी फल को लाया था. यह सुनकर पिताजी कहते है की अब तुम्हे समझ आया है. की इससे तुम्हे क्या सीख मिलती है. राजकुमार कहता है की मुझे नहीं पता है. पिताजी कहते है. इससे तुम्हे यह सीख मिलती है. की तुम्हे पेड़ लगाने चाहिए. अगर पेड़ लगाने से किसी का भला हो सकता है तो बहुत अच्छा होता है. क्योकि तुम्हे फल भी खाने को मिल रहे है. जिसे जब भी फल खाने की इच्छा होती है. वह इस पेड़ से फल खा सकता है. जब माता ने देखा तो वह बच्चा सो गया था. हमे उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आयी होगी.    

Read more kids story Hindi :-

तीन परियों की हिंदी कहानी 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

लालच एक समस्या