Vastu tips in hindi, वास्तु टिप्स झाड़ू से जुडी पूरी जानकारी

Vastu tips in hindi

Vastu tips in hindi, आज हम झाड़ू के बारे में कुछ ऐसी बात बताने जा रहे है. जिससे आप आप अपनी धन की कमी को दूर कर सकते है. अगर आप झाड़ू के स्थान, झाड़ू को कैसे रखना चाहिए. झाड़ू को लगाने की सही विधि क्या है. झाड़ू कब खरीदनी चाहिए. यह सभी जानकारी जानना चाहते है. तो यह झाड़ू की जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है.

वास्तु टिप्स झाड़ू से जुडी पूरी जानकारी :- Vastu tips in hindi

Vastu tips in hindi
Vastu tips in hindi

वास्तु के अनुसार अगर आप अपनी झाड़ू को छिपाकर रखते है. तो इससे आपको बहुत अधिक फायदे होते है. ऐसा माना जाता है. अगर आप झाड़ू को खुले स्थान पर रखते है. या दुसरो की नज़र के सामने रखते है. तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आप झाड़ू को छिपाकर रखते है तो आपकी धन की कमी दूर हो सकती है. अगर आप धन की कमी से परेशान है. आपके पास पैसा नहीं रुकता है. तो आप यह काम कर सकते है.

झाड़ू कैसे रखना चाहिए :-

हमे झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है.

तो यह अच्छा नहीं माना जाता है.

आपको यह बात भी याद रखनी चाहिए की अगर झाड़ू पर पैर लग गया है.

तो उससे क्षमा मांगनी चाहिए. क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते है.

तो माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है. झाड़ू का हमे आदर करना चाहिए.

क्योकि इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

जिससे हमारी धन की समस्या दूर होती है.

अगर आप किसी नये घर में जा रहे है.

तो पुरानी झाड़ू न लेकर जाये.

झाड़ू के बारे में जानकारी :-

हमे यह बात भी याद रखनी होती है. हमे अपनी झाड़ू को छत पर नहीं रखना चाहिए. क्योकि यह अच्छा नहीं माना जाता है.

 

झाड़ू कैसे रखी जाती है :-

हमे झाड़ू को रखते हुए इस बात का ध्यान देना चाहिए. की हमे झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए. हमेशा झाड़ू को लेटा कर रखना चाहिए. आपको झाड़ू के लिए सही दिशा का चयन करना चाहिए. झाड़ू के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण दिशा मानी जाती है. सही दिशा में झाड़ू रखने से धन की समस्या दूर हो जाती है.

 

घर में झाड़ू लगाना का सही समय :-

आपको रात के समय में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. क्योकि इससे लक्ष्मी नाराज हो जाती है. अगर आप शाम को झाड़ू लगाना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है मगर झाड़ू लगाने के बाद जो कूड़ा होता है. वह घर के बाहर नहीं फेंकना चाहिए. उसे आप किनारे पर जमा कर सकते है. झाड़ू लगाने का सही समय सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले का होता है.

 

झाड़ू कब खरीदना चाहिए :-

Vastu tips in hindi, अगर आप झाड़ू खरीदना चाहते है. तो आपके लिए यह जानकारी बहुत अच्छी साबित हो सकती है. आपको झाड़ू खरीदने के लिए शनिवार और मंगलवार का दिन लेना चाहिए. क्योकि यह सबसे शुभ दिन माना जाता है. अगर आप इस दिन झाड़ू को लेते है. तो घर की स्थिति में बहुत अच्छा बदलाव आता है.  

Read More Hindi Tips :-

सुख समृद्धि कैसे लाये

घर के लिए वास्तु टिप्स की जानकारी