Ghar ka vastu tips in hindi, घर के लिए वास्तु टिप्स की जानकारी

Ghar ka vastu tips in hindi

Ghar ka vastu tips in hindi, अगर आपके घर में वास्तु दोष न हो तो आपके घर बनवाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होता है अगर आप यह सभी बाते ध्यान में रखकर घर का निर्माण करते है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा साबित होता है वास्तु दोष को दूर करने के बाद हमारे काम अच्छे से बनने लगते है,

घर के लिए वास्तु टिप्स की जानकारी :- Ghar ka vastu tips in hindi

Ghar ka vastu tips in hindi
Ghar ka vastu tips in hindi

मकान के वास्तु टिप्स :- vastu tips in hindi for home construction

घर में आने वाली परेशानी भी दूर रहने लगती है इसलिए बहुत से लोग भवन निर्माण करने से पहले वास्तु का सहारा लेते है. अब हम जानते है की घर वास्तु दोष उतपन्न न हो इसके लिए क्या करना चाहिए,

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर कैसे बनाना चाहिए :-

1- अगर हम पूर्व दिशा की बात करते है तो घर का निर्माण करते हुए

इस बात का ध्यान रखना चाहिए की यह दिशा हमेशा खाली रहना चाहिए,

वास्तु के अनुसार यह बहुत अच्छा माना जाता है.

 

2- अब हम उतर दिशा कि बात करते है, अगर हम इस दिशा को खाली रखते है

तो भी अच्छा है अगर हम यह पर तिजोरी रखते है

तो यह और भी अच्छा होगा. क्योकि यह दिशा धन के आने के लिए होती है.

घर में भारी सामान :-

3- दक्षिण दिशा के लिए वास्तु के अनुसार हम अपने घर में भारी सामान रख सकते है,

इस दिशा को आप खाली नहीं रख सकते है यहां पर कोई भी शौचालय नहीं होना चाहिए,

 

4- पश्चिम दिशा में आप रसोई घर का निर्माण कर सकते है

लेकिन इसके पास कोई टायलेट नहीं होना चाहिए

अगर आप यहां पर टायलेट को बनाना चाहते है तो भी आप यह कर सकते है

 

5- अब हम बात करते है आग्नेय कोण के बारे में यह हमारे घर की दक्षिण पूर्व दिशा में होता है

यह अग्नि तत्व की दिशा होती है. इसमें आप गैस को रख सकते है, ऐसा करना अच्छा माना जाता है.

 

6- जानते है ईशान कोण के बारे में, यह उतर पूर्व दिशा होती है

यहां पर आप पूजा घर का निर्माण कर सकते है ऐसा कहा जाता है की

यहां पर भगवान शिव का स्थान होता है.

 

7- वायव्य कोण हमारे घर की उतर पश्चिम दिशा में होता है

यहां पर आप बैडरूम, गौशाला आदि आप रख सकते है इस दिशा में वायु का स्थान माना जाता है

 

8- दक्षिण पश्चिम दिशा में नैऋत्य कोण होता है,

यहां पर आप घर के मुखिया के रहने का स्थान बना सकते है यहां पर आप खिड़की,

दरवाजे या इसे खाली नहीं रख सकते है,       

 

अगर आप इन उपायों को करते है तो आप बहुत सी घर में आने वाली समस्या को दूर कर सकते है

घर में परेशानी आ रही है, घर में झगड़े हो रहे है. बिमारी आ रही है.

इन सभी को कम किया जा सकता है

 

वास्तु के अनुसार कुछ सामान्य टिप्स

आप घर में सरसो के तेल में लॉन्ग डालकर जलाते है तो यह अच्छा माना जाता है. हमेशा गुरूवार को तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाना चाहिए. सप्ताह में एक बार गूगल का धुँआ करना चाहिए.

 

अगर आप रोटी बनाने जा रहे है तो आपको उससे पहले दूध की कुछ छींटे देने के बाद ही रोटी बनाने चाहिए. पहली रोटी गया के लिए निकाले. घर कभी भी सूखे फूल न रखे. अगर हो सके तो घर में संत का चित्र आशीर्वाद देते हुए लगा सकते है

टीवी की दिशा :-
घर में टीवी का स्थान थीं होना चाहिए. जब भी आप घर में टीवी देखते है. तो घर के सदस्य का चेहरा दिक्षीण या उत्तर-दक्षिण दिशा में होना चाहिए.

भोजन की दिशा :-
अगर आप भी यही चाहते है की आप जो भोजन कर रहे है उसकी पूरी ऊर्जा आपको मिलती रहे. तो आपको सही दिशा में बैठकर भोजन करना चाहिए. भोजन करते वक़्त आपका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. अगर आपका मुँह इन दिशा में होता है. तो आपको भोजन की पूरी ऊर्जा मिलती है

सरल वास्तु टिप्स इन हिंदी :-

Ghar ka vastu tips in hindi, आपको यह भी ध्यान रखना है घर में टूटी वस्तु, कबाड़ आदि न रखे. दक्षिण पुर दिशा के कोने में हरियाली या उसका चित्र भी लगा सकते है. घर में पानी टपकना नहीं चाहिए. घर में आप तुलसी का पौधा पुर दिशा में होना चाहिए,    

Read More Hindi Tips :-

वास्तु टिप्स झाड़ू से जुडी पूरी जानकारी

सुख समृद्धि कैसे लाये