Small manohar kahaniya in hindi, जिंदगी में मुस्कुराहट की मनोहर हिंदी कहानी

Small manohar kahaniya in hindi

Small manohar kahaniya, जब भी जिंदगी में कभी कोई परेशानी आती है. सब कुछ अधूरा सा लगता है. अभी मेरी जिंदगी की शुरुवात हुई थी. ऐसा लगता था. अभी समस्या शुरू हो गयी है. मुझे आज भी याद है. जब मेरी शादी हुई थी. तब हम एक गांव में रहते थे. मेरे पति की नौकरी शहर में लग गयी थी. उस दिन के बाद हमे शहर जाना पड़ा था. यह जिंदगी बहुत व्यस्त हो गयी थी.

जिंदगी में मुस्कुराहट की मनोहर हिंदी कहानी :- Small manohar kahaniya in hindi 

Small manohar kahaniya
Small manohar kahaniya

क्योकि अधिक समय मिल जाता था. मेरे पति अपनी नौकरी पर चले जाते थे. पुरे दिन के काम के बाद थोड़ा आराम मिल जाता था. सब कुछ अच्छा चल रहा था. मगर जैसा की मेने बताया था. जब समस्या आती है. तो सब कुछ अजीब सा लगता है. सब कुछ अधूरा सा लगता है. मेरे जीवन में भी मुस्कुराहट चली गयी थी. मेरे पति एक कम्पनी में काम करते थे. एक दिन की बात है, वह अपने ऑफिस से घर आ रहे थे.

तीन मोरल हिंदी कहानी

उन्हें रास्ते में एक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. जिसमे उनके पैर चले गए थे.

अब हमारा जीवन दुःख के सिवाय कुछ नहीं रह गया था. वह भी अब दुखी रहने लगते है.

क्योकि अब उनके पास कोई काम नहीं था. क्या किया जा सकता था.

वह हमेशा सोचा करते थे उनका जीवन अच्छा चल सकता है.

मगर यह सपना अब पूरा नहीं होगा.

उन्हें देखकर मेरे जीवन में मुस्कुराहट एकदम चली गयी थी.

यह जीवन अब मुश्किल से भरा लग रहा था.

 

मुझे अब कुछ समझ नहीं आ रहा था. क्योकि अब हमारा जीवन दुःख के सिवाय कुछ नहीं रह गया था.

पड़ोसी से उधार लेकर काम चल रहा था.

गांव की जमीन को बेचकर ही मेरे पति की पढ़ाई को पूरा किया गया था.

मगर अब हम क्या कर सकते है. मुझे कोई उपाय नहीं सूझ रहा था.

मुझे ऐसा लगता था. अगर में कोई काम करके अपना घर चला सकती हु तो अच्छा होगा.

अगले दिन अपने पति से इस बारे में बात की जाती है.

समय का उपयोग हिंदी कहानी

वह मेरे काम के लिए मान जाते है, मगर उन्हें यह बात मंजूर नहीं थी की में बाहर जाकर कोई काम करू. इसलिए सोचा की सिलाई का काम घर पर हो सकता है. इस काम में मेरी पड़ोसन से मेरी मदद की थी. वह जानती थी की आजकल उनका जीवन किस मुश्किल से चल रहा है. इसलिए वह हमारी मदद कर रही थी. मुझे अभी भी याद है हमारी पड़ोसन हमारे काम के लिए बहुत मेहनत करती है.

 

वह जानती है. की आज हम किस हालत में है. वह सभी के घर जाकर प्रचार कर रही थी. भले ही शुरू में बहुत मुश्किल आ गयी थी. मगर मुझे लग रहा था. यह जीवन अगर हमे काटना है. तो हमारे सामने आयी समस्या को हमे ही देखना है. में अपने पति की सेवा भी कर रही थी. वह उदास लगते थे क्योकि अंदर का गम उन्हें खाया जाया रहा था. लेकिन कोई उपाय भी नहीं था. कुछ नहीं हो सकता था.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

वह इस बात को समझ गए थे. इसलिए धीरे धीरे बदलाव आ रहा था. वह भी कुछ दिन बाद समझ गए थे. अब जो जीवन है उसी में मुझे सब कुछ देखना है अब ऐसा लग रहा था. हमारे जीवन में वह मुस्कुराहट फिर से आ सकती है. भले ही हमे लगता था. हमारा जीवन परेशानी में आ गया था. लेकिन हिम्मत हारना ठीक नहीं है. अगर हम हर जाते है तो जीवन कैसे चल सकता है. यह जीवन समस्या से घिरा है.

 

अगर हमे लगता है की कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है. हमे घबराना नहीं है. आज रास्ता नज़र नहीं आता है. तो क्या हुआ. आगे चलकर हमे रास्ता नज़र जरूर आएगा. इसलिए जीवन में हर समस्या का सामना करना बहुत जरुरी होता है क्योकि यह समय है बदल सकता है. अगर आप इसे बदलना चाहते है. अगर आपको यह मेरी मुस्कुराहट की मनोहर कहानी, Small manohar kahaniya in hindi पसंद आयी है. हमे जरूर बताये.

Read More Hindi story :-

कभी हार मत मानो मोरल कहानी

जीवन बदल गया एक मोरल कहानी