Upyogi kahaniya in hindi, समय का उपयोग हिंदी कहानी

Author:

Upyogi kahaniya in hindi

Upyogi kahaniya in hindi, अगर आप अपने जीवन में समय का उपयोग अच्छी तरह से करते है. तो जीवन बहुत अच्छा हो जाता है. यह कहानी एक सेठ की है. वह बहुत अमीर था. उसने अपने जीवन में समय का उपयोग किया था. वह उससे बहुत अधिक धन कमा चुका था. हम यहां पर सेठ को बहुत अच्छा आदमी मानते है. क्योकि उसने जीवन में हमेशा अच्छे काम किये है.

समय का उपयोग हिंदी कहानी :- Upyogi kahaniya in hindi

upyogi kahaniya in hindi
upyogi kahaniya in hindi

लेकिन सेठ का लड़का ऐसा नहीं था. भले ही सेठ बहुत अच्छा था. वह अच्छा काम कर रहा था. उसका असर उसके लड़के पर नहीं आ रहा था. वह बिगड़ रहा था. अपने काम पर भी ध्यान नहीं देता था. एक दिन सेठ देखता है. रात के समय में वह लड़का घर आता है. सेठ कहता है की यह सही बात नहीं है. तुम किसी की भी बात नहीं सुनते हो भले ही मेरे पास धन कितना भी अधिक हो जाये मगर तुम तभी उसका उपयोग कर सकते हो.

समय में सुधार :-

जब तुम उसे संभाल सकते हो. लेकिन तुम तो कोई भी काम नहीं कर रहे हो

अपना जीवन खराब कर रहे हो. लड़का कहता है. मुझे सब पता है. में क्या कर रहा हु.

यह कहकर वह चला जाता है. आज सेठ को लग रहा था, अगर यह सही समय से नहीं सुधरता है

तो जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा. यह जीवन इस तरह परेशानी में बिता देगा.

सोचते हुए सुबह हो गयी थी.

वह उठ जाता है. सेठ कहता है, मेने तुम्हे रात को कुछ कहा था,

 

वह लड़का कहता है. मुझे इस बारे में कोई भी बात नहीं करनी है.

मुझे सब कुछ पता है. वह सेठ कहता है की ठीक है तुम्हे सब पता है. मेरा एक काम कर सकते हो.

अगर तुम आज अपनी मेहनत से कमा कर ला सकते हो तो में तुम्हारी बात मान जाता हु,

तुम ठीक कह रहे हो. अगर तुम यह नहीं कर पाए तो तुम्हे मेरी बात माननी होगी,

इस बात पर वह लड़का तैयार हो जाता है. वह लड़का काम मांगता है.

दस रूपये :-

लेकिन उसे बहुत से लोग काम नहीं देते है. क्योकि वह सेठ का लड़का है, इसलिए वह सोचता है, में सेठ का लड़का हु इसलिए मुझे कोई भी काम नहीं दे रहा है, कुछ समय बाद वह एक आदमी को देखता है, वह लकड़ी काट रहा था, वह उसके पास जाता है काम मांगता है, वह आदमी कहता है की में तुम्हे दिन के दस रूपये दे सकता हु, यह लकड़ी तुम्हे काटनी है. वह लड़का काम करने लग जाता है.

 

लेकिन उससे लकड़ी नहीं काटी जाती  है. क्योकि उसने कभी भी काम नहीं किया था, वह परेशान हो जाता है, वह आदमी कहता है की तुम्हे काम नहीं आता है, क्योकि तुम तो लकड़ी भी काट नहीं सकते हो. वह आदमी उससे काम नहीं करवाता है. वह लड़का आज समझ रहा था, उसे कुछ भी नहीं आता है. क्योकि उसने कभी काम नहीं किया था, वह समय का उपयोग नहीं कर रहा था, वह घर जाता है.

कहानी का मोरल :-

Upyogi kahaniya in hindi, उसके बाद अपने पिताजी से कहता है की आप ठीक कह रहे थे. मुझे समय का उपयोग नहीं करना आता है, वह सेठ कहता है की हमारे पास धन है. लेकिन में यही चाहता था. की तुम्हे काम करना आना चाहिए. वह लड़का उस दिन से सुधर गया था. जीवन में समय का उपयोग सही तरिके से करना चाहिए, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर करे,   

मेरा समय नहीं आया हिंदी कहानी :- Upyogi kahaniya in hindi

अगर कोई यह सोचता है की जीवन में मेरा अच्छा समय नहीं आता है. तो शायद यह गलत होगा. क्योकि जीवन में एक मौका सभी को मिलता है मगर वह सुआक उपयोग नहीं करता है उसके बाद समय निकल जाता है फिर समय होने पर भी वह कुछ नहीं कर सकता है. यह कहानी एक लड़के की है. जिसने अपना खराब कर दिया था यह सोचकर की अभी मेरे पास समय बहुत है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

जीवन में अगर आपको कोई मौका मिल रहा है तो आप उसका उपयोग कर सकते है

क्योकि जब भी आपको मौका मिलता है

तो आप यही सोचते है की जिंदगी में अभी बहुत मोके आ सकते है

मगर यह कोई नहीं जानता है की मौका दुबारा आएगा या नहीं.

किसी को दुबारा मौका मिल जाता है. वह अपने आपको साबित कर सकता है

मगर किसी को दुबारा मौका नहीं मिलता है.

क्योकि शायद उसके जीवन में एक ही मौका हो सकता है.

अगर आपको अभी भी लगता है. आपको दूसरा मौका मिलना चाहिए.

Upyogi kahaniya in hindi, तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी. यह जीवन तभी सफल हो सकता है जब आप समय के साथ अपना काम करते है जो लोग इंतज़ार करते है वह इंतज़ार ही करते है. उन्हें जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है. अगर वह अपने जीवन में हार को नहीं देखना चाहते है तो समय का उपयोग करे समय रहते आप बहुत कुछ कर सकते है बाद में कुछ नहीं होगा. हमे उम्मीद है आपको यह छोटी कहानी पसंद आयी है. जिससे आप अपने जीवन में समय का सही उपयोग कर सकते है.

समय का सही उपयोग हिंदी कहानी :- Upyogi kahaniya in hindi

अगर हम अपने समय को सही से उपयोग करते है. तो हमारा आने वाला कल बहुत अच्छा हो सकता है. क्योकि जो लोग समय का उपयोग नहीं करते है. उनके जीवन में समस्या आती है. वह बहुत अधिक परेशान भी हो सकते है. क्योकि यह समय हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है. वह आदमी अपने समय का सही उपयोग कर रहा था. उसे पता था. अगर वह समय के रहते हुए काम काम करता है.

दो अच्छी मोरल कहानी 

उसके बाद उसका आने वाला कल बहुत अच्छा हो सकता है. लेकिन उस आदमी का दोस्त कहता है. हमारे पास बहुत अधिक समय है. हम इस काम के लिए अभी से मेहनत क्यों कर सकते है. मगर वह आदमी कहता है. मुझे लगता है. अगर हम आज अपना समय का सही उपयोग करते है. भले ही हमे आज फल नहीं मिलने वाला है. मगर हो सकता है.कुछ समय बाद हमे फल मिल जाये. यही सोचकर आज में समय का उपयोग कर रहा हु. मगर उसका दोस्त नहीं मानता है. उसे लगता है. जब हमारे पास समय है. तो हम अभी से समस्या क्यों ले.

शिक्षा का हमारे जीवन में स्थान

Upyogi kahaniya in hindi, समय बीत रहा था. जब समय आया तो वह उस काम को नहीं कर पाया था. क्योकि वह बहुत अधिक बीमार हो गया था. जसिकी वजह से काम बीच में ही रह गया था. जबकि उसका काम पूरा हो गया था. जोकि समय का सही उपयोग कर रहा था. यह बात सही है. की कोई नहीं जानता है. की कब क्या समस्या आ जाए. मगर हम उस काम को पहले करके होने वाली समस्या से बच सकते है अगर आपको लगता है. आप आज उस काम को कर सकते है. तो आपको वह आज से करना चाहिए. क्योकि समय निकलने के बाद कुछ नहीं होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी

One thought on “Upyogi kahaniya in hindi, समय का उपयोग हिंदी कहानी”

Comments are closed.