Friendship story in hindi

Author:

Friendship story in hindi of three friends

Friendship story in hindi of three friends, तीन दोस्तों की अनोखी कहानी, वह तीनों दोस्त बहुत ही अच्छे थे वह साथ में ही रहते थे उन तीनों दोस्तों का अधिकतर समय साथ में बीत जाया करता है  सभी दोस्तों से बहुत अच्छी friendship निभा रहे हैं because वह सभी से बहुत अच्छे दोस्त हैं तीनों friends अपने घर से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे वह एक ही कमरे में रहते थे जब भी किसी को कोई मुसीबत आती थी तो तीनों आपस में मिलकर उस समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते थे

तीन दोस्त :- Friendship story in hindi

Friendship story in hindi of three friends
Friendship story in hindi of three friends

बाहर से किसी की मदद नहीं लिया करते थे तीनों ही उस समस्या को दूर करने की क्षमता रखते थे उन दोस्तों की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी अब वह अपने घर वापस जा सकते थे जब तीनों friends अपने घर वापस जा रहे थे तो उन्होंने वादा किया कि जीवन में कुछ बन जाएंगे तो एक दिन जरूर मिलेंगे वह दिन हमेशा के लिए यादगार रहेगा वे तीनों अपने घर वापस आ चुके थे अब वह एक अच्छी नौकरी की तलाश में थे जिसके बाद वह तीनों नौकरी मिलने के बाद अपनी जगह पर जरूर मिलेंगे

बहुत अच्छे दोस्त है :-

because उन्होंने वादा किया था कि हम उस दिन जरूर मिलेंगे जिस दिन हमें नौकरियां मिल जाएंगे बहुत कोशिश करने के बाद तीनों को नौकरी मिल जाती है अब वह समय आ गया था जिसके बाद वह मिलना चाहते थे उन्होंने अपना एक समय तय किया था जिसके बाद वह तीनों friends एक जगह पर मिलेंगे इस बात को काफी समय बीत गया था उसके बाद तीनों friends मिलने के लिए अपने घर से निकल पड़ते हैं वह बहुत अच्छे दोस्त है इस बात को वे जानते थे because उन्होंने अपने पढ़ाई के समय में साथ में वक्त बिताया है और अपनी पढ़ाई पूरी की है

कठिन परिश्रम की एक मोरल कहानी

इस बात को काफी साल बीत गए हैं तीनों friends मिलने के लिए जा रहे थे because उन्होंने एक जगह तय की हुई थी जिसके बाद उन्हें मिलना था और अपने आपको साबित करना था दोनों ने आज तक जो भी पढ़ाई की है उसके अनुसार उन्हें कौन सी नौकरियां मिली तीनों दोस्त इस बात पर भी चर्चा करने वाले थे वह तीनों मिले तो बहुत खुश थे because वह बहुत मुश्किल से यहां पर पहुंचे थे वह इस बात को जानते थे कि उन्होंने अपनी जगह को मिलने के लिए सभी काम को छोड़ा हुआ था

तीनों की दोस्ती :-

तीनो साथ में एक जगह पर बैठे थे उन्होंने कहा कि हमने अपना समय बहुत अधिक बिता दिया है हम बहुत समय से अलग हैं हम इस बात को अच्छी तरह जानते हैं हम बहुत साल साथ में रहे हैं इसलिए हम बहुत अच्छे दोस्त हैं हमने एक दूसरे की मुसीबतों को दूर करने के लिए हमेशा ही उस मुसीबत का सामना किया है हम तीनों की दोस्ती बहुत अच्छी है जो कि आज तक बरकरार है नहीं तो बहुत से दोस्त भूल भी चुके हैं और शायद हमसे मिलने की कोशिश भी ना करें क्योंकि अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए हैं

जिंदगी में मुस्कुराहट की मनोहर हिंदी कहानी

जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती है बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है but एक अच्छी दोस्ती हमेशा बरकरार रखने के लिए आपको कोशिश करनी होती है अपनी friendship को निभाने के लिए आप को समय देना होता दोस्ती करना आसान हो सकता है but दोस्ती को निभाना इतना आसान नहीं है अगर आप किसी से दोस्ती करते हैं तो उसे जीवन भर निभाए और अगर किसी मुश्किल का सामना करना पड़े तो आप उसको आसानी से दूर कर पाए

Friendship story in hindi of three friends, हमारे जीवन में friendship से बढ़कर कुछ नहीं होता अगर हमारी दोस्ती अच्छी है तो कोई भी मुसीबत हमारे पास रुक नहीं सकती है अगर आपको यह दोस्ती की कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

दोस्ती का मतलब क्या है हिंदी कहानी : Friendship story in hindi

वह दोस्ती का मतलब नहीं जानता है उसे यही लगता है की दोस्ती सिर्फ फायदे के लिए होती है

but ऐसा नहीं है वह पता नहीं क्या सोचता है उसे इस बात का पता नहीं है की

दोस्ती बहुत अच्छी होती है उसमे सब कुछ अच्छा होता है

एक दोस्त वह सब कुछ कर सकता है जो वह सोच भी नहीं सकता है,

but वह इस बात को नहीं जानता है उसे समझना चाहिए, but वह समझता नहीं है,

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

आज भी वह इस बात को मानता है की दोस्ती कुछ नहीं है but जब तक उसे पता चलेगा

बहुत समय बीत गया होगा आज उसने मेरी दोस्ती का कोई मतलब नहीं समझा है

इसलिए मुझे यहां से चले जाना चाहिए आज के बाद में उससे कभी नहीं मिल सकता हु

वैसे भी अब हमारी पढ़ाई पूरी हो गयी है अगले दिन वह जा रहा था तभी उसका दोस्त आता है,

वह कहता है की तुम जा रहे हो but तुमने बताया भी नहीं है

अभी तुम्हारे दोस्त ने कहा की तुम जा रहे हो,

आलसी किसान की हिंदी कहानी

Friendship story in hindi, वह कहता है की तुम सही समझ रहे हो में जा रहा हु यह समय मुझे बहुत अच्छी तरह से याद होगा क्योकि हमने साथ में पढ़ाई की है और इस तरह समय भी बीत गया है मगर तुम्हे दोस्ती के बारे में समझना चाहिए जिससे तुम्हे इस बारे में पता चल पाए उसके बाद वह चला जाता है फिर कभी नहीं मिलता है, उसके बाद वह समझ गया था की जब कोई पास नहीं होता है तो कैसा लगता है इसलिए दोस्ती को हमेशा निभाना चाहिए

मित्र ही मित्र के काम आता है :- Friendship story in hindi

यह कहानी एक दोस्त की है. जब उसके मित्र को उसकी जरूरत होती है. वह उसके पास आता है. वह कहता है की मुझे तुम्हारी सहायता चाहिए तो उसका मित्र कहता है की में तुम्हारी मदद जरूर कर सकता हु. वह अपने मित्र से कहता है की मुझे पता है तुम बहुत अच्छे मित्र हो. मुझे लगता है की तुम मेरी मदद कर सकते हो. उसका मित्र कहता है की हमारी दोस्ती आज की नहीं है. यह बहुत समय से है.

मोटू और पतलू की कहानी

हमारी मित्रता बहुत गहरी है. यह बहुत समय से है हम एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते है. एक मित्र वही होता है. जो किसी भी समस्या में अपने मित्र की मदद करता है. भले ही वह मदद बहुत छोटी हो या बहुत बड़ी. फिर भी हमे एक दूसरे की मदद करते हुए ही आगे बढ़ना चाहिए. आज तुम्हे मदद की जरूरत पड़ गयी है. कल यह भी हो सकता है. मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत पड़ जाये. इसलिए यह मानव जीवन एक दूर की मदद के लिए ही होता है.

जीवन बदल गया एक मोरल कहानी

Friendship story in hindi, यहां पर कोई भी पराया नहीं है. हम सभी एक ही है. मगर कुछ इंसान सिर्फ अपने मतलब के लिए मित्रता करते है. जब उनका काम हो जाता है. वह भूल जाते है. जबकि यह नहीं करना चाहिए. यह अच्छी बात नहीं है. जबकि मदद का सही मतलब यही होता है की समय आने पर वह अपने मित्र की मदद करे. उसके बाद मदद करके भूल जाए. अपने मित्र की यह बात सुनकर आज उसे वह ज्ञान भी मिल गया था. जिसके बारे में वह अनजान था. इसलिए मित्रता फायदे के लिए नहीं करनी चाहिए बल्कि जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के काम आना ही मित्रता है

दोस्ती की समझ हिंदी कहानी :- Friendship story in hindi

जब एक दोस्त दूर के बारे में अच्छा सोचता है. इसका मतलब होता है.

वह आपका सच्चा दोस्त है. क्योकि वह नहीं चाहता है. आप किसी भी समस्या में आ जाये

इसलिए वह आपके बारे में अच्छा सोचता है. वह आपकी मदद भी करता है.

अगर वह मदद करने में समस्या का सामना करता है तब भी वह आपके बारे में अच्छा ही करता है.

यह कहानी एक दोस्त की है. उसने अपने दोस्त के लिए बहुत कुछ किया था.

मगर उसका दोस्त शायद उसे समझ नहीं पाया था.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

एग्जाम का दिन था. वह दोनों दोस्त अपने एग्जाम के लिए जा रहे थे.

उन्हें एक बहुत गरीब आदमी मिलता है. वह बहुत घायल हो गया था.

शायद वह किसी कार से टकरा गया था. उसके पास पैसे भी नहीं थे

इसलिए वह किसी डॉकटर के पास भी नहीं जा रहा था. पहला दोस्त कहता है की

हमे उसकी मदद करनी चाहिए. लेकिन दूसरा दोस्त कहता है की हमारे एग्जाम है.

अगर हम यहां पर रुकते है तो देर हो सकती है.

मगर एक अच्छा दोस्त सब कुछ अच्छा ही सोचता है.

वह कहता है. में इसकी मदद करके आता हु.

 

वह दोस्त चला जाता है. क्योकि उसे अपने एग्जाम की बहुत चिंता थी. उसका चाह दोस्त उसकी मदद करके आ गया था. क्योकि उसे भी एग्जाम देना था. आज एग्जाम जल्दी शुरू नहीं हुआ था. क्योकि एग्जाम पेपर लेट हो गया था. वह सोचता है. अगर आज एग्जाम जल्दी होता तो बहुत कुछ रह सकता था. उसे हर बात की चिंता थी. इसलिए वह उस आदमी की मदद करके बहुत जल्दी आ गया था. दोनों दोस्त एग्जाम देते है. उसके बाद वह दोस्त कहता है. उस आदमी को देखने जाना है. पता नहीं वह ठीक होगा. उसका दोस्त मना कर देता है. क्योकि उसे घर जाना था.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

लेकिन यहां पर भी वह उस आदमी को देखने जाता है. वह गरीब आदमी ठीक था. अब उसे आराम था. वह दोस्त कहता है. अब आप आराम कर सकते है. वह आदमी कहता है की तुम बहुत कहे हो क्योकि तुमने मेरी बहुत मदद की है. वह कहता है की मदद सभी को करनी चाहिए. उसके बाद वह अपने दोस्त के पास जाता है. उसे सब कुछ बता देता है वह आदमी अब ठीक है. मगर उसका दोस्त उसे अच्छे से बात नहीं करता है.

सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी

Friendship story in hindi, वह अच्छा दोस्त चला जाता है. क्योकि उसे लगता है. शायद उसका दोस्त उसे समझ नहीं सकता है. क्योकि वह अपने बारे में सोचता है.जीवन में हमेशा सभी की मदद करे. अगर आप मदद करते है. तो आपके साथ अच्छा ही होता है. लेकिन जीवन में एक अच्छा दोस्त बहुत कम को ही मिलता है. जोकि सभी के बारे में अच्छा ही सोचता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more hindi story :-

भूत होने का अहसास हिंदी कहानी

भूतों से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

हवेली की भूतिया कहानी