Hindi kahaniya for farmer, आलसी किसान की हिंदी कहानी

Author:

Hindi kahaniya for farmer

Hindi kahaniya for farmer, यह आलसी किसान किसी की भी बात नहीं सुनता था. जबकि उसे पता था. सभी किसान अपने खेत की फसल को समय पर काट चुके थे. लेकिन वह आलसी किसान सोचता था. अभी मेरे पास समय है. इसलिए वह अभी अपनी फसल को नहीं काटता है. पीछे वर्ष भी उसकी फसल बहुत खराब हो चुकी थी. इसकी एक ही वजह थी. वह बहुत आलसी था.

आलसी किसान की हिंदी कहानी :- Hindi kahaniya for farmer

Hindi kahaniya for farmer
Hindi kahaniya for farmer

आज भी वह आलस कर रहा था. आलसी किसान के पास उसका दोस्त आता है. वह कहता है. तुम बहुत आलसी हो गए हो. तुम समझते नहीं हो. समय पर फसल को काटना चाहिए. वह आलसी किसान कहता है. में यह काम कर सकता हु. तुम्हे समझाने की जरूरत नहीं है. वह उसका दोस्त है. इसलिए वह कहता है की जो इंसान आलस करता है. वह बहुत कुछ खो सकता है. लेकिन वह आलसी किसान किसी की भी बात नहीं सुनता है. कुछ समय बाद बारिश होने की संभावना बन चुकी थी. अगर बरसिह हो गयी.

तीन मोरल हिंदी कहानी

उस आलसी किसान की फसल खराब होने से कोई रोक नहीं सकता था.

वह आलसी किसान अपने घर पर आराम कर रहा था. उसकी पत्नी कहती है.

मुझे लगता है. बारिश होने वाली है. वह किसान कहता है. कुछ नहीं होगा.

कुछ समय बाद बदल चले जायँगे. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

लेकिन पत्नी को ऐसा नहीं लगता है. कुछ समय बाद बारिश हो जाती है.

अब आलसी किसान भी बहुत परेशान हो जाता है. क्योकि वह भी जानता है. अब फसल खराब हो जायेगी.

वह भागकर खेत जाता है. उसके बाद उसकी फसल खराब हो जाती है.

 

वह भगवान से कहता है. आज भी तुमने अपनी मर्जी को कर दिखाया है. मेरी फसल खराब हो गयी है. वह भगवान को ही जिम्मेदार मानता है. क्योकि उस किसान का कहना था. जब बारिश की जरूरत होती है. तब वह नहीं होती है. लेकिन अब उसकी जरूरत नहीं है. अब बारिश हो रही है. यह ठीक नहीं हो रहा है. जबकि वह आलसी किसान यह नहीं समझता है. उसका आलस उसके लिए समस्या बन रहा है. वह घर आने लगता है. वह घर के पास एक साधु को देखता है. किसान की पत्नी उस साधु को कहती है. हमारे जीवन में बहुत समस्या है.

समय का उपयोग हिंदी कहानी

वह आलसी किसान कहता है. इसमें यह साधु कुछ नहीं कर सकते है. यह समस्या भगवान ने दी है. यह सुनकर वह साधु जी कहते है. तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योकि जो होता है. वह हमेशा अच्छे के लिए होता है. उसके बाद आलसी किसान उस असद्दू को सब कुछ बता देता है. उसके बाद किसान की पत्नी कहती है. इसमें भगवान क्या कर सकते है. जबकि यह बहुत आलस करते है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

फिर साधु उस आलसी किसान को कहता है. अगर हम अपने कर्मो पर ध्यान देते है. उसके बाद ही कुछ अच्छा हो सकता है. जो इंसान अच्छे कर्म करता है समय पर काम करता है. उसका जीवन ही सुधर हो सकता है. शायद किसान को समझ आ गया था. उसे आलस नहीं करना चाहिए था. उस दिन के बाद वह अपना आलसपन दूर कर देता है. यह मोरल कहानी हमे कहती है. जीवन में कुछ भी पाना है. आपको आलस छोड़ना चाहिए. अगर आपको यह कहानी, Hindi kahaniya for farmer पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.    

किसान का लालच हिंदी कहानी :- Farmer simple story in hindi

यह किसान की कहानी हमे सिखाती है. जीवन में लालच नहीं करना चाहिए. क्योकि अगर हम लालच करते है. तो हमेशा समस्या में आ जाते है. जिस तरह यह किसान अपने लालच में आ गया था. उसके बाद वह बहुत परेशान हो जाता है. एक दिन की बात है. वह अपने खेत के गेहू बेचकर आ रहा था. उसके पास धन था. शाम हो गयी थी. वह दो लोगो को बातें करते हुए सुनता है.

 

वह दोनों बात कर रहे थे. वह किसी भी धन को दुगना कर सकते है. वह किसान उनकी बात सुनता है. उसके पास धन था. इसलिए वह सोच रहा था. की इस धन को वह दुगना कर सकता है. वह उन लोगो से बात करता है. वह कहते है की हम किसी भी धन को दुगना कर सकते है. मगर किसान नहीं जानता था. यह कैसे होता है. वह किसान कहता है की तुम यह कैसे कर सकते हो. वह दोनों कहते है. की हमे जादू आता है. यह सुनकर वह किसान सोचता है आज में अपना धन दुगना कर सकता हु. वह कहता है की मेरा धन भी दुगना कर सकते हो.

 

Hindi kahaniya for farmer, किसान उन्हें धन दिखाता है. वह दोनों कहते है की ठीक है हम यह कर सकते है. वह किसान को कहते है की तुम्हे जब तक यह न कहा जाये की अपनी आँखे खोल दो. तब तक तुम्हे यह आँखे नहीं खोलनी है. किसान अपनी आँखे बंद करता है. वह दोनों उसका धन लेकर भाग जाते है. किसान अपनी आँखे खोलता है. क्योकि कोई आवाज नहीं आती है. उसका धन चला गया था. अब किसान के पास कुछ नहीं था. वह लालच की वजह से अपना धन भी खो चुका था. इसलिए जीवन में लालच नहीं करना चाहिए.

किसान की मेहनत हिंदी कहानी :- Hindi kahaniya for farmer

जब वह किसान अपने खेत में काम करता है. उसे देखकर सभी को लगता है. वह बहुत मेहनत करता है. यह सच भी है. क्योकि अगर वह मेहनत नहीं करता है. तो उसके खेत में फसल अच्छी कैसे होगी. जब उस किसान का दोस्त आता है. वह कहता है की में तुम्हे बहुत मेहनत करते हुए देखता हु. मुझे नहीं लगता है. कोई और भी इतनी मेहनत कर सकता है. वह किसान कहता है सभी मेहनत करते है.

जीवन बदल गया एक मोरल कहानी

मगर मुझे लगता है. अगर में अधिक मेहनत नहीं कर सकता हु.

तो शायद मुझे अपने परिवार के लिए भोजन की जरूरत को पूरा करने में शायद समस्या हो सकती है.

तुम तो जानते ही हो. जब से सेठ से कर्ज लिया है.

वह हर बार मुझे याद आता है.

क्योकि वह मुझे वापिस भी करना है.

तो मेहनत करनी होगी.

उस किसान का दोस्त कहता है. तुम ठीक कहते है.

जो इंसान समस्या में होता है.

उसे ही काम की कीमत का पता चलता है.

नहीं तो सभी बहुत आराम से है.

मगर जब तुम्हे दिन रत की मेहनत करते हुए देखता हु.

 

Hindi kahaniya for farmer, तो मुझे अच्छा नहीं लगता है. क्योकि इससे तुम्हारे शरीर को समस्या हो सकती है. तुम बहुत कम सोते हो. दिन में भी काम और रत में भी काम तुम्हे ध्यान रखना चाहिए. वह किसान अपने दोस्त से कहता है की हमारा मानव जीवन दुसरो की भलाई और मेहनत करने के लिए है. उसका दोस्त कुछ समय बाद चला जाता है मगर यह छोटी सी कहानी हमे सिखाती है. जीवन में मेहनत बहुत जरुरी है. क्योकि उसके बाद ही आपको मेहनत का फल मिलता है. इसलिए जीवन में मेहनत जरूर करे.

Read More Hindi kahaniya :-

कभी हार मत मानो मोरल कहानी

जिंदगी में मुस्कुराहट की मनोहर हिंदी कहानी