Never give up motivational story in hindi, कभी हार मत मानो मोरल कहानी

Never give up motivational story in hindi

Never give up motivational story in hindi, अगर आप कोई भी काम करना चाहते हैं और उसमे सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उस काम की दिशा में लगातार बढ़ना पड़ेगा अगर आप उसे बीच में ही छोड़ देते हैं तो वह काम कभी भी पूरा नहीं हो सकता बहुत से लोग यह सोचते हैं कि मेरे लिए कौन सा काम अच्छा है और मुझे कौन सा काम करना चाहिए

कभी हार मत मानो मोरल कहानी :- Never give up motivational story in hindi

never give up motivational story in hindi
never give up motivational story in hindi

यह निर्णय उन्हें स्वयं ही लेना होता है क्योंकि अगर वह अपना निर्णय सोच समझ कर लेते कोई भी परेशानियां नहीं आती है जीवन में बहुत से ऐसे काम होते हैं जो बहुत ही मुश्किल हैं और उन्हें करने में समय लगता है और सफलता प्राप्त करने में भी समय लग जाता है जिसकी वजह से लोग उन्हें करना नहीं चाहते या अगर वह शुरू कर देते हैं तो उस काम को बीच में ही छोड़ देते हैं

सफलता आपको निश्चित मिलेगी :-

हमें एक बात यह याद रखनी होगी कि हम जो भी काम चुनते हैं उसे पूरा करने के लिए उसके लिए समय को देना बहुत ही जरूरी होता है अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें काफी समय लग रहा है और आप उसमें सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उसमें समय देना होगा अगर आप उसमें मन लगाकर समय देते हैं और उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी

दो अच्छी मोरल कहानी 

लेकिन आपको एक बात यह भी याद रखनी होगी कि किसी भी काम को बीच में छोड़ देना और फिर शुरू से शुरुआत करना यह ठीक नहीं होता है आप बहुत सारे काम स्टार्ट कर लेते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं यह इसलिए भी होता है कि आपको उस काम की समझ नहीं होती है इसलिए आपको वह काम शुरू में बहुत ही कठिन लगता है जिसकी वजह से आप उसे धीरे-धीरे सीखने की कोशिश करते हैं और अगर आप उसे सीख जाते हैं

कभी भी छोड़ना नहीं :-

तो वह काम आपको सफलता प्राप्त करके देता है

लेकिन अगर आप उसमें सीखने की क्षमता को कम कर देते हैं और

उसे अच्छी तरह से नहीं सीख पाते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है

जिसकी वजह से आप उस काम को छोड़ देते हैं इसलिए आपको जो भी काम करना है

उसे कभी भी छोड़ना नहीं है अगर आपको लगता है

यह काम सही है और मुझे इसमें सफलता मिल सकती है

तीन मोरल हिंदी कहानी

हम अपनी कहानी की और आगे बढ़ते हैं जिसमें आपको सही समझ में आ सकता है कि

हमें कोई भी काम अगर हमने शुरू किया है तो उसे बीच में नहीं छोड़ना चाहिए

यह आदमी एक गांव में रहता था वह कुछ भी नहीं करता था उसे लगता था कि

मेरे पास कोई भी काम करने के लिए समय नहीं है

क्योंकि वह अधिक समय अपना बात करने में ही बिताया करता था

बिल्कुल नया काम :-

उसके घर वाले उसे समझाया करते थे कि जीवन में काम को ही महत्व देना चाहिए

अगर तुम काम करते हो तो जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हो

वह उनकी बात सुनकर अपना एक काम शुरू करता है

लेकिन उसे उस काम की कोई समझ नहीं होती है उसके लिए वह बिल्कुल नया काम होता है

वह समझ नहीं पाता कि मैं इसे कैसे करता हूं

जबकि उससे पहले उस काम को समझना चाहिए था.

 

उसके बारे में ज्ञान प्राप्त करना चाहिए था तभी उसे वह करना चाहिए था लेकिन वह कुछ समय बाद उसे करके छोड़ देता है वह फिर से घर में खाली बैठने लगता है जिसकी वजह से घरवाले फिर से कहते हैं कि तुम्हें काम की समझ के लिए किसी के पास पहले काम करना होगा तभी तुम्हें वह काम आ सकता है वह आदमी भी समझ गया था कि वह काम को सही तरीके से नहीं समझ पाया था

काफी समय लगता :-

जिसकी वजह से वह काम को नहीं कर सका इसलिए वह किसी के पास उस काम को सीखने के लिए चला जाता है जिसमें उसे काफी समय लगता है लेकिन वह उस काम को धीरे-धीरे सीख लेता है जब उसे वह काम आ जाता है तो वह उस काम को अपने लिए शुरू करता है उसे पता है कि मेरे पास अभी काफी समय इस काम में लग जाएगा इसलिए वह घबराता नहीं है वह उस काम को छोड़ता भी नहीं है और धीरे-धीरे उस काम में आगे बढ़ने लगता है

 

शुरू में उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है भले ही वह उसे काम आता है लेकिन फिर भी वह उस काम में परेशानी का सामना करता है लेकिन फिर भी वह उस काम को बिल्कुल भी नहीं छोड़ता है उसे पता है कि मैं आगे बढ़ सकता हूं धीरे-धीरे चल कर उस काम को करने की कोशिश करता है जिससे कि वह आगे चलकर उस काम को बहुत अच्छी तरह से कर लेता है यह सब कुछ क्यों हुआ क्योंकि उस काम को बिल्कुल भी छोड़ नहीं पाया क्योंकि वह जानता था कि अगर मैं यह काम छोड़ दूंगा

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

तो फिर से वहीं परेशानी मेरे सामने आ जाएगी और मैं घर में खाली बैठ जाऊंगा

इसलिए अगर आप किसी भी काम की शुरुआत करते हैं

तो उसे आपको पूरा जरूर करना चाहिए भले ही उसमें समय लगता है

आपको समय देना चाहिए अगर आप समय देते हैं

तो वह काम एक दिन जरूर पूरा होगा छोड़ने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा

काम की शुरुआत :-

आपका समय बर्बाद होता चला जाएगा जिसकी वजह से आपको जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसलिए आपको अगर अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करना है तो जिस काम की शुरुआत की है उसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए अगर आपको यह never give up motivational story in hindi पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

हमेशा सकारात्मक सोच रखे हिंदी कहानी :- never give up moral stories for kids in hindi

कभी कभी हमारे जीवन में समस्या आती है. हम उन समस्या को दूर नहीं कर सकते है. क्योकि हमे लगता है की यह बहुत बड़ी समस्या है. यही कारन है की हम दुखी होने लगते है. हमे कोई रास्ता नज़र नहीं आता है. इसलिए हम सोचते है की हमे जब कुछ नज़र नहीं आता है. तो हम क्या कर सकते है. हम उदास हो जाते है. यही कारन होता है हम जीवन में हार का सामना करते है. अगर हम चाहे तो हार हमे नहीं मिल सकती है.

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी

मगर हमारी सोच ही सब बड़ी हर को जन्म देती है. वह कहते है की अगर हम मान लेते है तो हम जीत सकते है. अगर हम हार मानते है. तो कुछ नहीं कर सकते है. इसलिए जीवन में बड़ी से बड़ी समस्या आने पर भी हमे हर को नहीं मानना है. हमे सोचना है. अगर हमे जीवन में कामयाब होना है. तो हमे कोशिश करनी होगी. क्योकि अगर हम कोशिश करते है. तो जीवन में हर का सामना नहीं कर सकते है. हमारी कोशिश बहुत अच्छी होनी चाहिए. उसे हमे सकारात्मक तरीके से सोचना चाहिए. क्योकि हमे कामयाब होना है.

शिक्षा का हमारे जीवन में स्थान

never give up motivational story in hindi, जो लोग कामयाब होते है. उनमे कुछ बातें अलग होती है. जो हमे दुसरो से अलग करती है. हमे काम को कैसे करना है. उसके कौन से तरिके है. उन्हें कैसे किया जा सकता है. हमेशा सकारत्मक सोच रखनी होती है. तभी जाकर वह काम पूरा होता है. इसलिए अगर आप भी किसी समस्या का समाना कर रहे है. तो घबराने की जरूरत नहीं है. वह समस्या दूर हो सकती है. अगर हम कोशिश करते है. हमे उम्मीद है आपको अब समस्या का सामना करना आ गया होगा.

जीवन में प्रयास करे कहानी :- never give up motivational story in hindi

आज में कोशिश करके हार गया हु. मुझे नहीं लगता है. अब में कभी भी कामयाब हो सकता हु. जो मेरे पास काम था वह भी अब नहीं हो रहा है. अब कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. क्या मेरा जीवन बहुत मुश्किल बन सकता है. क्योकि अगर काम नहीं होगा. वह परेशान होकर एक जगह पर बैठ जाता है. तभी एक बाबा उस रास्ते पर से जा रहा था. वह आदमी उन्हें देखता है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

उसके बाद कहता है की बाबा मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.

में क्या कर सकता हु. बाबा वह सब कुछ बता देता है. उसके बाद बाबा कहते है.

जीवन में मुश्किल तो आती है. उसके बाद भी जीवन में आगे बढ़ना ही होता है.

क्या यह सोचकर की अब कुछ नहीं होने वाला है. आप रुक नहीं सकते है.

अगर आप रुकते है तो जीवन रुकने वाला नहीं है. यह तो चलता ही रहता है.

आपके काम करने या न करने पर भी कुछ नहीं होता है. वह तो आगे ही बढ़ता है.

कोई भी काम आपको परेशान कर सकता है. क्योकि सभी काम में मुश्किल आती ही है.

समय का उपयोग हिंदी कहानी

never give up motivational story in hindi, यह मुश्किल आती है. उसके बाद भी जीवन चलता ही है. अपने जीवन को अच्छा बनाने का प्रयास करना चाहिए आज काम नहीं हो रहा है. मगर क्या वह कभी हो नहीं सकता है. उस पर विचार करे वह क्यों नहीं हो रहा है. उसका क्या कारण है आपको सही रास्ता मिल सकता है. इसलिए कभी घबराना नहीं चाहिए. आपको हरा नहीं माननी है. वह बाबा की बात सुन रहा था. अब उसे लगता है. वह सही कह रहे है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

आपको क्या लगता है. अगर आप हार मान लेते है. उसके बाद आप उस काम को कर सकते है. यह बहुत मुश्किल होता है. इसलिए कहते है. जीवन में कभी भी हार को नहीं मानना चाहिए. आप किसी काम को करने से थक जरूर सकते है. मगर हार मानते ही आपके जीवन में सभी सफलता जोकि आपके पास हो सकती थी. वह दूर जा सकती है. इसलिए कभी भी जीवन में हार न माने.

Read More Hindi story :-

पति-पत्नी की कहानी

1 thought on “Never give up motivational story in hindi, कभी हार मत मानो मोरल कहानी”

Comments are closed.