Raja rani ki kahani in hindi

Raja rani ki kahani in hindi

Raja rani ki kahani in hindi, राजा की तबीयत अचानक खराब हो जाती है और उसे ज्ञान होता है उसके पास जो संपत्ति है उसे कोई भी दूसरा राजा छीन सकता है इसलिए वह बहुत ही परेशान हो जाता है और रानी को बुलाता और कहता है कि तुम्हें अपने पुत्र को लेकर यहां से जाना होगा

राजा रानी की कहानी :- Raja rani ki kahani in hindi

क्योंकि मेरी तबीयत खराब हो चुकी है और यह राज्य खतरे में आ सकता है, मुझे एक बात आज ही पता चला है कि वह राजा हम पर हमला कर सकता है अपने पुत्र को लेकर तुम्हें यहां से जाना होगा और मैं उस खजाने का नक्शा देता हूं जो कि तुम्हें आसानी से प्राप्त हो सकता है अगर तुम यहां पर रहते हो तो हमला हो सकता है और शायद इससे तुम्हें खतरा भी हो सकता है जब यह बात रानी को पता चली तो.

Raja rani ki kahani in hindi

Raja rani ki kahani in hindi

नक्शा रानी को दे दिया :-

रानी ने भी सोचा कि राजा ठीक कह रहे हैं क्योंकि यहां पर दूसरे राजा हमला कर हम से सब कुछ ले जाएंगे और शायद हमें बंदी बनाकर भी वह अपने साथ ले जाएं इसलिए पुत्र को लेकर उस जगह से चली जाती है क्योंकि राजा ने धन कहां पर छुपा रखा है उसका नक्शा रानी को दे दिया था और रानी इस बात को समझ गई थी कि जब उसे धन की जरूरत होगी. तो धन का प्रयोग करें

बिल्ली और लड़के की कहानी

इससे पहले वह ऐसा कुछ नहीं करेगी राजा इस बात को समझ चुके थे और वह देख चुके थे कि रानी अपने पुत्र को लेकर जा चुकी है और उस राज्य पर हमला होता है और राजा को बंदी बनाकर दूसरा राजा ले जाता है जबकि यह बात राजा जानता था रानी अपने पुत्र के साथ एक गांव में रहने लगती है उसके पास बहुत सारा धन होते हुए भी धन का प्रयोग नहीं करती है शायद उसे लगता है कि

बच्चों की नई कहानियां

पिता परमेश्वर की सच्ची कहानी

कितनी मछली पकड़ी हिंदी कहानी

धन की बहुत जरूरत :-

धन का प्रयोग करती है तो इससे उसे भी खतरा हो सकता है इसलिए धन का प्रयोग नहीं करती है और धीरे-धीरे उसका पुत्र बड़ा हो रहा था जबकि राजा का पुत्र था फिर भी वह इस बात को नहीं जानता था क्योंकि उसकी माता ने उसे अभी तक कुछ नहीं बताया था जब वह बहुत ही गरीब हो गए उनके पास खाने की भी समस्या हो गई तो वह रानी सोचती है कि अब हमें उस धन की बहुत जरूरत है

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

क्योंकि हमारा पुत्र भी अब बड़ा हो चुका है इसलिए वह उस धन को निकालने के लिए अपने पुत्र के साथ जाती है जब पुत्र इतना अधिक धन देखता है वह पूछता है कि हमारे पास इतना धन कैसे आया क्योंकि हम तो बहुत गरीब हैं तभी रानी इस बारे में बताती है कि तुम्हारे पिता एक राजा थे जो कि किसी समस्या की वजह से बीमार हो गए और हमारे राज्य पर हमला हुआ दूसरे राजाओं ने बंदी बनाकर अपने साथ ले गए

राजा का पुत्र :-

यह बात सुनते ही पुत्र को बहुत बुरा लगा और वह उस राजा की तलाश में जाता है

जिसने उसके पिता को पकड़ के रखा जाए जिससे कि वह उन्हें वापस ला सके

पुत्र हर तरीके से काबिल था वह किसी भी हमलावर से आसानी से बच सकता था

राजा का पुत्र पहुंच चुका था उसे पता चल चुका था कि

उसके पिता अभी भी बंदी बनाए हुए हैं और वे काफी बूढ़े हो गए हैं और

उन्हें एक राजा ने पकड़ रखा है

लोमड़ी की नयी कहानी 

उसका पुत्र भी उस जगह पर आसानी से पहुंच चुका था है

क्योंकि पता लगाना कोई बड़ी बात नहीं थी और वह जब अपने पिता से मिलता है वह कहता है कि

मैं आपका पुत्र यह देख कर आज बहुत खुश होते हैं

ऊंट, शेर और भेड़िया की नई मोरल कहानी

कि उसका पुत्र आज भी जिंदा है

क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अगर वह पकड़े गए तो

शायद उन्हें मार दिया जाएगा लेकिन वह जिंदा थे

वह अपने पिता को वहां से बचा कर ले आता है

कितनी मछली पकड़ी हिंदी कहानी

समस्या कम हो सकती है कहानी

बच्चों की रात की कहानियां

राजा ने अपना पद खो दिया :-

जब रानी अपने पति को देखती है तो बहुत खुश होती है क्योंकि उन्हें पता चल चुका है कि उनके पति अभी जिंदा है और इस तरह वह उस जगह को भी छोड़ देते हैं क्योंकि हो सकता है किसी ने उन्हें आते हुए देखा और उन्हें दोबारा से पकड़ा जा सके इसलिए वह सब जगह को छोड़कर दूसरी जगह पर चले जाते हैं उनके पास बहुत अधिक धन आ गया आराम से रह सकते थे भले एक राजा ने अपना पद खो दिया था

बंदर की जादुई कहानी

जादुई गाय की कहानी

आज का समय हिंदी कहानी

लेकिन अपने परिवार के साथ थे उन्हें इस बात की खुशी थी कि वह अपने परिवार के साथ हैं और किसी भी समस्या से वह बच चुके हैं जो कि बचना आसान नहीं था यह सब कुछ उनके पुत्र ने कर दिखाया था, राजा अपने पुत्र को देखते हैं और कहते हैं कि आज मुझे बहुत खुशी है कि तुम बहुत ही काबिल हो चुके हैं तुम मुझे आसानी से बचा कर ले आए जबकि वह जगह खतरनाक थी

छात्र प्रेरणादायक कहानियां

घर का किराया हिंदी कहानी

राजा बहुत खुश होते :-

वहां पर अगर कोई भी फस जाता है तो बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है

लेकिन राजा का पुत्र कहता है कि मुझे इन सब में महारत हासिल है

क्योंकि मैं जिस गांव में रहता था उस गांव में मैंने बहुत कुछ सीखा था और

जिससे मैं आपको यहां पर ले कर आया हूं राजा बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि

अब ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी पूरी हो रही है मेरी तबीयत खराब हो गई थी

तीन परियों की हिंदी कहानी 

छोटे बच्चों की कहानियां

शिक्षक दिवस का महत्व 

मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मैं ठीक नहीं हो पाऊंगा

लेकिन जब उस राजा ने मुझे बंदी बनाया तो मेरा इलाज भी करवाया और बंदी बनाकर वहीं पर रखा है

वह क्या चाहता था मैं इस बात को जानता था कि वह मेरी संपत्ति के बारे में पूछना चाह रहा था

लेकिन मैंने उन्हें कभी नहीं बताया और आज तो इस बारे में पता चल चुका

हमारे पास बहुत अधिक संपत्ति है हम आराम से अपनी जिंदगी को जी सकते हैं

आने वाली परेशानी :-

रानी कहती कि यह सब कुछ आपकी वजह से हुआ है अगर आप उस समय हमें वहां से जाने के लिए नहीं कहते तो शायद हम सभी पकड़े जाते हैं और शायद हमारी जिंदगी कुछ और ही होती है लेकिन आपकी सूझबूझ ने ऐसा कर दिखाया जिससे कि हमें आने वाली परेशानी से बचने में मदद मिली है और इस तरह राजा की जानकारी की वजह से ही उनका परिवार फिर से उनके पास आ गया था, अगर आपको यह Raja rani ki kahani in hindi पसंद आयी है. शेयर करे

राजा का सेनापति हिंदी कहानी :- Raja rani ki kahani in hindi

आज राजा सेनापति को खोज रहे थे मगर वह अभी तक नहीं मिले थे कोई नहीं जानता था की अभी सेनापति कहा पर गए है जब बहुत समय हो गया था राजा को बहुत गुस्सा आता है तभी सेनापति आते है वह कहते है की आपको मुझसे काम है आप मुझे काम बता सकते है. तभी राजा पूछते है की आप कहा पर थे में आपको खोज रहा था. सेनापति कहते है की वह किसी काम से बाहर गए थे,

दादी माँ की अच्छी कहानी

मगर वह काम नहीं बताते है. तभी मंत्री कहता है. की आपको जानकारी होनी चाहिए की राजा को काम पड़ सकता है. तभी सेनापति क्षमा मांगते है तभी राजा कहते है की हमे नगर की समस्या को देखना था अब हम शाम के वक़्त इस काम को पूरा कर सकते है, उसके बाद सेनापति चले जाते है मगर राजा को कुछ परेशानी थी तभी मंत्री राजा के पास आते है. राजा कहते है की मुझे लगता है. कोई समस्या है. क्योकि यह सेनापति कहा पर गए होंगे. उन्हें क्या काम हो सकता है. तभी मंत्री कहते है मुझे लगता है की कोई जरूर बात है.

जंगल में शेर की कहानी

सपने में फूल, कार, मिठाई का देखना

सेनापति कुछ छुपा रहे है. या फिर कुछ ऐसा हो सकता है. जिससे हमे खतरा हो सकता है. इसलिए मंत्री सेनापति पर नज़र रखते है उन्हें पता चलता है की सेनापति क्या सोच रहे है. तभी मंत्री राजा से मिलते है. उसके बाद कहते है की सेनापति हमारे लिए समस्या बन सकता है. क्योकि वह दूसरे राज्य के राजा से मिल चुके है. इससे पहले कुछ भी गलत हो तो उसे पकड़ लेना चाहिए. राजा कहते है की आप ठीक कह रहे है. अब सेनापति को पकड़ लिया जाता है. यह फैसला राजा ने बहुत जल्दी में किया था.

जादुई पंछी की कहानी

Raja rani ki kahani in hindi, क्योकि इससे पहले यह समस्या अधिक बढ़ सकती है. इसलिए ऐसा किया गया था. जीवन में हमे भी हमेशा होशियार रहना चाहिए. क्योकि इससे आप जीवन में आने वाली बड़ी समस्या से बच सकता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

राजा की भूख हिंदी कहानी :- Short motivational story in hindi 

वह राजा बहुत समय से भूखा कर प्यासा था. क्योकि अब उसके पास कुछ नहीं था. वह बहुत मुश्किल से युद्ध से बच पाया था. अभी वह बहुत घायल था. उसे भूख भी लगी थी. मगर कही कोई नज़र नहीं आ रहा था. तभी एक साधु जी दूर से चले आ रहे थे. राजा को उम्मीद की किरण नज़र आती है. वह साधु जी को बुलाते है. साधु जी उनके पास आते है.

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

साधु राजा को देखते है वह बहुत घायल थे. वह साधु नहीं जानते थे. यह सब कैसे हुआ था. मगर अभी राजा का इलाज होना बहुत जरुरी था. साधु उसे अपने आश्रम में लेकर जाते है. उसके बाद उसका इलाज होता है. राजा को भोजन और दवाई दी जा रही थी. जल्दी ही राजा ठीक हो जाते है. जब राजा ठीक होते है. वह साधु जी पूछते है यह कैसे हुआ है. राजा कहते है की में बहुत लालच करता था. मुझे लालच के अलावा कुछ नज़र नहीं आता है. धन का लालच बढ़ गया था. इसलिए मेने युद्ध करने की सोची थी. मगर दूसरे राजा बहुत तेज थे.

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

Raja rani ki kahani in hindi, उन्होंने हमे युद्ध में हरा दिया था. बहुत मुश्किल से में बच पाया था. अब मेरे पास कुछ नहीं है. आज मुझे पता चल गया है, जब इंसान के पास खाना बहुत अधिक होता है वह उसे बर्बाद कर देता है मगर जब उसके पास कुछ नहीं होता है तो खाने की भूख इंसान को सब कुछ सीखा देती है. में समझ गया हु की लालच इंसान को कभी नहीं करना चाहिए क्योकि यह लालच हमारे जीवन में समस्या को लाता है. साधु जी कहते है की अब मुझे समझाने की जरूरत नहीं है. अब अआप आराम करे. यह कहानी हमे सीखती है लालच से दूर रहे और भोजन का अपमान न करे.

Read more kahaniya hindi :-

स्नो व्हाइट की कहानी 

दो कार्टून की नयी कहानी 

बंदर की कहानी

परियों की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

लालची दूधवाला की मोरल कहानी