Sher and gadhe ki kahani

Author:

Sher and gadhe ki kahani

sher and gadhe ki kahani, शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी, शेर की तबीयत अचानक ही खराब हो गई थी वह अपनी गुफा से बाहर नहीं निकल पा रहा था but शेर यही बात सोच रहा था कि अगर मैं बाहर नहीं निकल सकता तो कैसे मैं शिकार कर पाऊंगा यह बात शेर को समझ में नहीं आ रही थी sher बहुत परेशान लग रहा था

शेर और गधे की कहानी :- sher and gadhe ki kahani

sher and gadhe ki kahani
sher and gadhe ki kahani

वह बहुत भूखा था but sher किसी का भी शिकार नहीं कर पा रहा था एक गधा घूमता हुआ sher की गुफा के पास आ गया और उसे देखने लगा की गुफा के अंदर कौन है तभी gadha आवाज लगाता है तो अंदर से sher की आवाज आती है वह गधा आवाज सुनकर बहुत डर जाता है उसे लगता है कि अंदर शेर है इसलिए उसे नहीं आना चाहिए but आवाज सुनकर sher गुफा से बाहर आ जाता है और गधे को अपने सामने देखता है

तीन परियों की हिंदी कहानी 

sher कहता है कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो तुम्हें क्या चाहिए gadha कहता है कि मैं तो घूमता हूं यहां पर आ गया था मुझे नहीं पता कि यह गुफा sher की है इसलिए मैं इस और अब कभी नहीं आऊंगा sher कहता है कि अब तुम आ गए हो मुझे तुमसे काम है मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और मुझे भूख लग रही है अगर तुम मेरे लिए भोजन की व्यवस्था कर सको तो यह बहुत अच्छा होगा और मैं तुम्हारे लिए सभी तरह की सुरक्षा भी प्रदान कर सकता हूं

बंदर की कहानी

gadha कहता है कि ठीक है मैं आपके लिए भोजन लेकर आता हूं but आप मेरी सुरक्षा हमेशा करेंगे या और कोई भी जानवर मुझे परेशान नहीं करेगा इस बात का आपको ध्यान रखना होगा sher कहता है मैं अपनी बात हमेशा आगे ही रखता हूं अगर मैंने तुमसे कहा है तो मैं यह काम जरूर पूरा करूंगा कुछ देर बाद gadha शेर के लिए शिकार ले आता है और sher को बहुत अच्छा लगता है कि gadha उसके काम आ रहा है इसलिए शेर और गधे से दोस्ती कर लेता है और उसके बाद दोनों साथ में घूमने लगते हैं

परेशान होने की जरूरत नहीं :-

दोनों को घूमते हुए सभी जानवर देखते हैं और देखते ही रहते हैं क्योंकि एक gadha शेर के साथ चल रहा है और शायद उसका दोस्त है कुछ gadhe शेर के दोस्त का मजाक बना रहे होते यह सुनकर gadha परेशान हो जाता है और कहने लगता है कि कुछ समय पहले ऐसा नहीं करते थे but आज पता नहीं ऐसा क्यों कर रहे हैं sher कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है यह सभी इसलिए परेशान हो रहे हैं because तुम मेरे दोस्त हो और जो मेरा दोस्त होता है वह बहुत ही ज्यादा महान होता है इसलिए यह सभी तुमसे परेशान हो रहे हैं

परियों की कहानी

Sher and gadhe ki kahani, यह सुनकर gadha खुश हो जाता है क्योंकि वह sher का दोस्त है और शेर जंगल का राजा है इसका मतलब है राजा का दोस्त है but बहुत से gadhe उस गधे से दूर होने लगे थे क्योंकि मैं sher का दोस्त था इसलिए वे gadhe से बात करना पसंद नहीं करते थे गधे को बहुत बुरा लगता था but वह इस बात को सोचकर चुप हो जाता है क्योंकि शेर उसका दोस्त है और जब उसके पास एक अच्छा दोस्त है तो शायद उसे बहुत सारे दोस्तों की जरूरत नहीं है अगर आपको यह sher and gadhe ki kahani पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

भूखे शेर की समस्या हिंदी कहानी :- sher ki kahani

आज “शेर” बहुत गुस्से में लग रहा था. क्योकि आज उसके पास कोई शिकार नहीं था. वह “शेर” शिकार की तलाश में गया था. मगर लगता है. सभी शिकार कही छुप गए है. वह “शेर” सोचता है. आज अगर उसे कोई शिकार नहीं मिला. तो बहुत बड़ी समस्या हो सकती है. वह बीमार पड़ सकता है. मगर सभी जानवर किस जगह पर गए है. वह “शेर” बहुत थक गया था.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

कुछ देर बाद वह “शेर” अपनी गुफा में जा रहा था.

क्योकि आज भी उसे कोई शिकार नहीं मिल रहा था.

मगर जैसे ही वह “शेर” गुफा में जाता है.

उसके कुछ देर बाद जानवर की आवाज आती है. वह बहुत खुश हो जाता है.

क्योकि अब शिकार मिल जाएगा. वह “शेर” गुफा से बाहर जाता है.

मगर कुछ नज़र नहीं आता है. यह सब क्या हो रहा है.

मुझे शिकार नज़र क्यों नहीं आता है. वह सभी जानवर किस जगह पर चले गए है.

अभी तो आवाज आ रही थी. मगर अब कोई नज़र नहीं आ रहा है.

 

वह “शेर” गुफा में वापिस जाने लगता है. तभी एक बंदर पेड़ पर बैठा था.

वह कहता है. आज मुझे लगता है. जंगल का राजा भूखा है. वह “शेर” कहता है.

मुझे परेशानकरने की जरूरत नहीं है.

अगर तुमने मुझे परेशान किया तो तुम बड़ी समस्या में आ सकते हो.

वह बंदर कहता है. में आपको कुछ बताना चाहता था.

यह सभी जानवर किस जगह पर चले जाते है. यह सुनकर वह “शेर” कहता है.

तुम्हे जानवर नज़र आते है. वह बंदर कहता है. मुझे सब पता है.

यहां पर नज़र रखने के लिए वह कबूतर है. जोकि सभी को बता देता है.

मोटू और पतलू की कहानी

Sher and gadhe ki kahani, जब आप गुफा से बाहर आते है. वह कबूतर आवाज करता है. उसके बाद सभी जानवर छुप जाते है. यह सब कुछ इसलिए होता है. क्योकि आप सभी जानवर को बहुत दुखी करते है. यही कारन है. आप आज भूखे है. क्योकि आपको शिकार नहीं मिल पाया है. आज वह “शेर” समझ गया था. अगर वह सभी को दुखी न करता तो शायद आज वह भूखा नहीं रहता है. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में कभी किसी को अधिक परेशान न करे. क्योकि आपको भी परेशानी हो सकती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

शेर और एक आदमी की कहानी

कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसी समस्या आती है कि उसका सामना करना ही है हमारे लिए लक्ष्य बन जाता है और जिसके बाद शायद हम बहुत कुछ कर सकते हैं मगर समस्या से घबराकर हम कुछ नहीं कर सकते इसलिए समस्या आने पर कभी भी घबराना नहीं चाहिए उसका सामना करना चाहिए. यह बात उस समय की है जब आदमी अपने लिए घर बना रहा था. यह जंगल के पास बना रहा था वहां की लकड़ियों का यूज कर रहा था जिसके बाद वह एक अच्छा घर बना सकता था

 

लेकिन समस्या तब पैदा होती है जब एक शेर उस तरफ आता है वह अपने घर को बहुत अच्छी तरह बना रहा था लेकिन उसने ही पता था कि यहां पर शेर आ सकता है. जहां तक उसे पता था है शेर काफी दूर रहता है लेकिन उस तरह वह नहीं आ सकता है मगर यह कहना सही नहीं है कि वह नहीं आ सकता वह कहीं भी आ सकता जंगल में रहता है तो उस तरफ भी आ सकता है वह अपने घर के काम को बहुत अच्छी तरह से पूरा कर रहा था क्योंकि वह घर बनाना जानता था

 

वह अपने कार्य को पूर्ण कर रहा था लेकिन तभी उसे एक शेर की आवाज आती है और वह डर जाता है वह समझ आता है कि शेर आ रहा है और अब उसे उसका सामना करना होगा क्योंकि अब कोई भी उसे बचाने वाला नहीं है क्योंकि जो मजदूर थे आज नहीं आए थे वह अकेला ही उस काम को कर रहा था. उस आदमी का डर बढ़ गया था वह सोच रहा था कि यहां पर मुझे कोई भी बचाने वाला नहीं है

 

क्योंकि दूर दूर तक भी यह कोई आबादी ही नहीं थी यहां पर मैं अकेला ही घर बना रहा था और सोच रहा था कि जो कि जमीन है उसका वह प्रयोग कर सकता है और उस पर एक अच्छा घर बना सकता है इसलिए घर का निर्माण कर रहा था मगर आसपास आबादी ना होने की वजह से उसे नहीं पता था कि आज बहुत बड़ी समस्या में आ गया है. जब से देखा कि वह आदमी तो शेर बहुत गुस्सा होता है उस पर हमला करने की कोशिश करता है वह कुछ देर तक बच जाता है

 

क्योंकि वह जो घर बना रहा था उस पर लकड़ियों की एक छत बन रही थी जिस पर वह बैठ जाता है मगर वह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकती क्योंकि शेर बार-बार नीचे से हमला  कर रहा था जैसे कि वह आदमी नीचे गिर जाए. आज उस आदमी के सामने बहुत बड़ी समस्या आ गई थी लेकिन जानता था कि यहां से नहीं जा सकता किसी की मदद भी वह नहीं ले सकता था इसलिए जो भी करना था उसे ही करना था इसलिए वह छत पर बैठा था और सोच रहा था कि इस शेर को कैसे दूर किया जाए

 

क्योंकि अगर यहां पर रुकता है तो मुझ पर हमला कर सकता है मगर कुछ देर बाद ही उसकी लकड़ी को हिलाता रहता है जिसकी वजह से छत से नीचे गिरने वाला होता है. नीचे गिरता है एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा शेर के सिर पर लगता है जिससे कि शेर को कुछ देर तक बेहोशी आजादी और वह आदमी उस जगह से भाग जाता है और कुछ लोगों को साथ में लेकर आता है तब तक शेर जा चुका था और आप वहां पर नहीं था

 

Sher and gadhe ki kahani, यह सब कुछ कैसे हुआ वह आदमी नहीं समझ पाया था लेकिन जानता था कि उसे ही समस्या को दूर करना है शायद यही सोच उसके लिए बहुत कामयाब. साबित हो चुकी थी जीवन में कभी घबराना नहीं चाहिए घबराकर आप कुछ भी नहीं कर पाते हैं इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है सोच विचार कीजिए आपको रास्ता जरूर मिलेगा. 

शेर और लड़के की हिंदी कहानी :- Sher ki kahani

वह लड़का देखता है की शेर के बच्चे के पैर में चोट आयी थी. जिसकी वजह से वह चल नहीं सकता था. इसलिए वह लड़का उसके पैर में जड़ीबूटी लगाता है. जिससे उसे आराम मिलता है. क्योकि उस लड़के को बहुत जानकारी थी. वह जंगल के पेड़ पौधे के बारे में जानता था. वह शेर का बच्चा चला जाता है. अब उसे आराम मिल गया था.

जादुई पंछी की कहानी

कुछ दिन के बाद वह लड़का कुछ लकडिया लेने जाता है.

क्योकि वह अपने भोजन के लिए उन्हें लेकर आता था.

जब वह जंगल गया था. आज उसे भेड़िये घेर लेते है. वह बहुत डर जाता है.

क्योकि यहां पर एक भेड़िया नहीं था. बल्कि तीन भेड़िया थे. वह बहुत डर रहा था.

वह एक को भगाता था. मगर दूसरा पीछे आ जाता था.

आज का दिन उसके लिए समस्या बन गया था. पता नहीं अब क्या होगा.

क्योकि यह से बचाकर जाना मुश्किल लगता था. कुछ समय बाद ही एक शेर आता है.

उसे देखकर सभी भेड़िया भाग जाते है.

बंदर की जादुई कहानी

Sher ki kahani, अब वह लड़का और भी डर गया था. अभी भेड़िया यहां पर थे अब शेर भी आ गया है. मगर यह शेर इसलिए आया था. क्योकि उस शेर के बच्चे ने सब कुछ बता दिया था. अब वह लड़का देखता है की शेर का बच्चा आया है. अब उसे पता चल गया था. सब ठीक है. आज वह उस काम की वजह से बच गया था. जोकि उसने अनजाने में किया था. वह भूल भी गया था. इसलिए कहते है की जीवन में आपके अच्छे काम समस्या से बचा लेते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kids story :-

दादी माँ की अच्छी कहानी

राजकुमारी और राजा की नयी कहानी

4 thoughts on “Sher and gadhe ki kahani”

Comments are closed.