story for kids in hindi, जादुई पंछी की हिंदी कहानी

Author:

Story for kids in hindi with best collection hindi stories and jadui kahani

story for kids in hindi, जादुई पंछी की कहानी, अगर तुम उस जादुई पंछी को देखते तो तुम्हें पता चल जाता कि वह अपना रूप आसानी से बदल सकता है उसे देखकर तो मुझे भी बहुत डर लग रहा था मुझे ऐसा लग रहा था कि यह जादुई पंछी कहां से आया हुआ यह अपना रूप कैसे बदल सकता है इन सभी सवालों के जवाब मुझे अभी तक भी नहीं मिले उसका दोस्त कहता है कि तुम्हें पंछी कहां पर हो दिखाई दिया था

जादुई पंछी की हिंदी कहानी :- Story for kids in hindi and jadui kahani

"<yoastmark

मुझे भी चल कर देखना चाहिए क्योंकि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है उसका दोस्त कहने लगा कि ठीक है मैं तुम्हें चल कर दिखाता हूं कि वह जादुई पंछी कहां पर है और अपना रूप कैसे बदलता है दोनों दोस्त उस जंगल की ओर जा रहे थे दूसरे दोस्त ने कहा यह जंगल तो बहुत बड़ा है हमें यहां पर नहीं आना चाहिए यहां पर कुछ और भी ऐसा हो सकता है जो हमारे लिए खतरा बन सकता है जादुई पंछी के बारे में सोचना छोड़ दो हो सकता है कि वह यहां पर ना मिले

पेड़ आसानी से मिल जाएगा :-

but उसका दोस्त कहने लगा कि मैं तुम्हें उसके बारे में जरूर दिखाऊंगा

क्योंकि मैंने देखा है उसका पीछा करते हुए मैं यहां पर आया था तभी मैंने देखा कि वह एक पेड़ पर बैठ गया 

वहीं पर ही उसका घोसला है मैं उस पेड़ पर निशान लगा चुका हूं वह पेड़ आसानी से मिल जाएगा

दोनों दोस्त चल कर जादुई पंछी को देखना चाहते हैं तभी उस पेड़ के पास पहुंच जाते हैं 

वह कहता है कि देखो उस पेड़ पर घोंसला बना है वह उसी घोसले में रहता है

but वह अभी यहां पर नहीं हमें कुछ देर इंतजार करना चाहिए

 

थोड़ी देर बाद में जादुई पंछी अपने पेड़ के पास आता है घोसले में बैठ जाता है

तभी उसकी नजर उन दोनों दोस्तों पर जाती है

वह जादुई पंछी उन्हीं की भाषा में बोलना शुरू कर देता है

जादुई पंछी कहता है कि तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रहे हो

तुम मेरा पीछा करते हुए आये हो यहां कोई भी नहीं आ सकता है

यह सुनकर दोनों दोस्त कहते हैं कि हमारी भाषा कैसे बोल सकता है

उसका दोस्त कहने लगा कि यह जादुई पंछी है मैंने तुम्हें बताया था

यह कुछ भी कर सकता है, 

 

एक इच्छा मांगनी चाहिए :-

यह रूप भी बदल सकता है जादुई पंछी कहने लगा कि तुम्हें क्या चाहिए

तुम यहां पर क्यों आए हो तुम बहुत से लोगों को यहां पर भी लेकर आ सकते हो

इसलिए तुम जल्दी बताओ तुम्हें क्या चाहिए मैं तुम्हारी इच्छा पूरी कर सकता हूं

यह हमारी एक इच्छा पूरी कर सकता है इसलिए हमें इससे एक इच्छा मांगनी चाहिए

जिससे कि वह पूरी हो जाए दोनों दोस्त आपस में बातें करते हैं और कहते हैं कि

हमें बहुत सारी चॉकलेट चाहिए

 

हमारा घर चॉकलेट से भर दो तो यही हमारी इच्छा हो जादुई पंछी कहता है

अपने घर पर जाकर देखो तुम्हारा घर चॉकलेट से भर दिया गया है

आज के बाद तुम यहां पर नहीं आओगे अगर तुम यहां पर आते हो

तो यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा

इसके बाद वे दोनों दोस्त जंगल से घर की ओर चले जाते हैं और घर पर जाकर देखते हैं

तो बहुत सारी चॉकलेट वहां पर होती है यह देखकर दोनों दोस्त बहुत ही अच्छा महसूस करते हैं

क्योंकि उन्हें बहुत सारी चॉकलेट मिल गई थी वह जादुई पंछी उन्हें बहुत पसंद आ रहा था, 

 

तुम्हारी इच्छा पूरी कर दिया :-

but यह सब कुछ यहीं पर समाप्त नहीं हो गया था मेरे दोस्त के मन में लालच आ गया था वह जान गया था जादुई पंछी सब कुछ कर सकता है इसलिए वह अपने दोस्त को बिना बताए ही जादुई पंछी के पास पहुंच जाता है वह जादुई पंछी कहता है कि तुम फिर आ गए  मैंने तुम्हारी इच्छा पूरी कर दिया तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए वह कहता है कि मैं यहां से नहीं जाऊंगा अगर तुम मेरी दूसरी इच्छा पूरी नहीं करोगे तो मैं सभी लोगों को बता दूंगा कि तुम यहीं पर रहते हो और तुम्हें पकड़ लेंगे यह बात सुनकर जादुई पंछी गुस्से में आ जाता है और कहता है कि तुम इस तरह नहीं मानने वाले हो, 

 

मैंने तुम्हें पहले ही कहा था कि मैंने तुम्हारी एक इच्छा पूरी कर दी है अब तुम्हें नहीं आना चाहिए but तुम मेरी बात नहीं सुन रहे हो जादुई पंछी उसे पेड़ के पास ही पकड़ लेता है और वहां से नहीं जाने देता है 2 दिन बीत चुके होते हैं उसका दोस्त सोचता है कि मेरा दोस्त कहां चला गया है 2 दिन पहले तो मुझसे वह मिला था but वह कहां है उसके बाद उसे लग रहा था कि शायद उसका दोस्त है किसी काम से बाहर गया होगा but तभी उस दोस्त के घर वाले आते हैं और कहते हैं कि अभी तक भी तुम्हारा दोस्त घर पर नहीं आया, 

 

दोस्त भी सोच में पड़ जाता है :-

तुम दोनों साथ में गए थे अभी तक वह घर नहीं लौटा है यह बात सुनकर उसका दोस्त भी सोच में पड़ जाता है और उसे लगता है कि कहीं जादुई पंछी के पास तो नहीं चला गया है यही सोचकर व जंगल की ओर जाता है वह देखता ही उसका दोस्त पेड़ के पास ही बंधा हुआ है उसका दोस्त जादुई पंछी जी से माफी मांगता है जादुई पंछी उसे छोड़ देता और उसके बाद घर वापस चले जाते हैं

 

यह कहानी हमें यही बात बताती है कि जीवन में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए जो व्यक्ति लालच करते हैं वह जीवन में पछताते रहते हैं अगर आपको यह Story for kids in hindi with best collection hindi stories and jadui kahani पसंद आया तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

पंछी और चोर की हिंदी कहानी :- Story for kids in hindi

लड़के का पंछी उड़कर जंगल की और चला गया था. वह लड़का बहुत परेशान हो गया था. क्योकि सुका पंछी उड़ गया था. वह उसे खोजता हुआ आता है, वह देखता है की उसका पंछी कही नहीं मिल रहा है. तभी उसकी नज़र एक पेड़ पर जाती है. वह देखता है की उसका पंछी पेड़ पर बैठा है. वह उसे बुलाता है मगर वह नहीं आता है. तभी उस लड़के को किसी की आवाज आती है. वह देखता है की कोई आ रहा है.

मोटू और पतलू की कहानी

वह लड़का छुप जाता है. क्योकि पता नहीं है वह कौन है तभी पता चलता है की वह दोनों चोर है. शायद वह चोरी करने जा रहे है. वह लड़का उनकी बात सुनता है. फिर वह आगे बढ़ जाते है. वह लड़का का पंछी उसके पास आता है. वह उसे लेकर अपने घर जाने लगता है. मगर वह चोर कौन है वह कहा पर जा रहे है. यह बात सोचता हुआ वह लड़का आगे बढ़ रहा था. तभी पता चल गया था. वह चोर एक गुफा में जाते है. वह लड़का भी उनके पीछे जाता है. वह लड़का देखता है की यहां पर चोरो का सामान रखा हुआ है

 

Story for kids in hindi, उसके बाद वह लड़का पाने घर जाता है सभी को बता देता है, यहां पर जो भी चोरी हुई है. वह दोनों चोर करते है जोकि एक गुफा में रहते है सभी लोग मिलकर उस गुफा में जाते है वह चोर पकड़े जाते है. इस तरह उस लड़के के पंछी ने उन चोरो का पता दे दिया था. जोकि मिल नहीं रहे थे. कभी कभी हमारे पंछी वह काम कर सकते है. जो हम सोच भी नहीं सकते है अगर आपको यह सभी कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

जादूगर को धन का लालच हिंदी कहानी :- Story for kids in hindi

वह जादूगर जंगल में भटक रहा था, वह उस जादुई पंछी की तलाश कर रहा था, जिसे मिलने के बाद वह उस गुफा को देख सकता था, जिसके अंदर बहुत अधिक धन रखा हुआ है, वह जादूगर सोच रहा था, वह जादुई पंछी कहा पर मिल सकता है, क्योकि वह उसे बहुत तलाश कर चूका था, मगर वह मिलने का नाम नहीं ले रहा था, जिस धन के बारे में जादूगर सोच रहा था, वह धन एक राजा ने छुपाया था,

 

राजा के पास वह जादुई पंछी था, जोकि मर नहीं सकता था, राजा इस बात को जानते थे, की अगर यह धन किसी और के हाथ लग गया तो उसके बेटे को वह धन नहीं मिलेगा, राजा को इस बात की चिंता थी, राजा का बेटा बंदी बना लिया गया था, राजा को इस बारे में पता नहीं था, इसलिए राजा ने एक गुफा में सारा धन छुपा लिया था, यह बात वह जादुई पंछी जानता था, राजा इस बात को जानता था,

सैनिक बूढ़ा हो गया :-

जब उसका बेटा बच जाएगा तो वह जादुई पंछी उसके बेटे को वह धन बता देगा, राजा के बेटे को वह धन मिल जायेगा, लेकिन राजा का एक सैनिक इस बात को जान गया था, की वह जादुई पंछी उस धन का पता जानता है, लेकिन वह भी उस जादुई पंछी को नहीं खोज पाया था, सैनिक बूढ़ा हो गया था, उस सैनिक से यह बात जादूगर तक पहुंच गयी थी, जिसके बाद वह जादूगर उस जादुई पंछी की खोज कर रहा था, जादूगर यह बात भी जानता था, की अगर वह धन पाना चाहता है, तो उसे जादुई पंछी खोजना होगा,

 

वह जंगल में उस जादुई पंछी की तलाश कर रहा था,

क्योकि वह गुफा अभी उसी जंगल में है,

लेकिन उस गुफा का पता भी वह जादुई पंछी जानता है,

इससे पहले की वह धन राजा के बेटे तक पहुंच जाये,

जादूगर को वह प्राप्त करना था,

मगर यह आसान नहीं था,

उसे वह जादुई पंछी नहीं मिल रहा था,

जादूगर थक गया था,

वह एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था,

उसे एक पंछी की आवाज आती है,

उसकी आँखे खिल जाती है,

मेरे पास बहुत मीठे फल है :-

जादूगर देखता है, यह वही जादुई पंछी तो नहीं है, वह उस पंछी को देख रहा था, तभी उसे ध्यान आता है, यह जादुई पंछी है, क्योकि वह जादुई पंछी इंसान की भाषा जानता है, वह बोल रहा था, वह जादुई पंछी मिल गया था, जादूगर बहुत खुश था, वह उस जादुई पंछी से कहता है, मेरे पास बहुत मीठे फल है, जादुई पंछी उसकी और देखता है, वह फल लने जैसे ही आता है, जादूगर उसे पकड़ लेता है,

 

वह जादूगर उस जादुई पंछी से कहता है, वह गुफा किस जगह पर है, जादुई पंछी उसे लेकर जाता है, वह गुफा जमीन के अंदर बनी थी, जादूगर उस गुफा को देखकर खुश हो जाता है, वह जादुई पंछी को छोड़ देता है, उसके बाद धन के लिए अंदर चला जाता है, वह धन को देखता है, यहां पर बहुत अधिक है, वह जादूगर खुश होता है, जब वह बाहर जाने का रास्ता खोजता है, उसे नहीं मिलता है,

कहानी का मोरल :-

क्योकि वह जादूगर यह बात नहीं जानता था, राजा के बेटे के पास एक माला थी, अगर वह माला इस गुफा मे लायी जाती है, उसके बाद ही गुफा के दरवाजे बंद नहीं होते है, मगर जादूगर यह बात नहीं जानता था, वह धन का लालच कर रहा था, इसी की वजह से वह जादूगर कभी भी बाहर नहीं आ पाया था, इसलिए जीवन में धन का लालच नहीं करना चाहिए, अगर आपको यह दोनों Story for kids in hindi with best collection hindi stories and jadui kahani पसंद आयी है, शेयर करे,           

Read more kids story :-

परियों की कहानी

तीन परियों की हिंदी कहानी 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

बंदर की जादुई कहानी

3 thoughts on “story for kids in hindi, जादुई पंछी की हिंदी कहानी”

  1. very nice story for jadui kahani

Comments are closed.