Story in hindi class 3, चिड़िया की अनोखी हिंदी कहानी

Story in hindi class 3

Story in hindi class 3, यह एक चिड़िया की कहानी जोकि बहुत दूर आ गयी थी, वह अपने घर से जब चली थी, अब उस जगह पर कोई नहीं रहता था, क्योकि सब कुछ सूख गया था, कोई भी पौधा अब हरा नहीं बचा था, जिस जगह पर वह उड़ती हुई आयी थी, वह बर्फ से भरी थी, यह ठंड का मौसम था, उसे बहुत ठंड लग रही थी, वह छोटी सी “चिड़िया” बहुत परेशान थी, कोई भी उसका अपना नहीं था,

चिड़िया की अनोखी हिंदी कहानी :- Story in hindi class 3

Story in hindi class 3
Story in hindi class 3

वह सभी जगह पर देखती है, मगर कोई भी नज़र नहीं आता है, वह सोचती है, यहां पर भी कोई नहीं है, यहां भी मुझे अकेला ही रहना पड़ेगा, मुझे सभी परेशानी में अब खुद को देखना होगा, वह सुखी हुई घास की तलाश में थी, क्योकि वह एक घोसला बनाना चाहती थी, मगर कभी भी उस “चिड़िया” को सुखी घास नहीं मिलती है, वह एक पेड़ को देखती है, उसमे एक घोसला था, वह उस पेड़ की और जाती है,

अब कुछ भी नहीं बचा :-

उस जगह पर एक दूसरी “चिड़िया” रहती है, वह कहती है,

तुम कौन हो, यहां पर क्या कर रही हो. वह “चिड़िया” बताती है, वह बहुत दूर से आयी है,

अब उस जगह पर कोई नहीं है, सब कुछ सूख गया है, नदी तालाब और पेड़ पौधे सब कुछ नष्ट हो गया है, अब कुछ भी नहीं बचा है, जब यहां पर आयी तो यहा पर भी बहुत ठंड है में घोसला नहीं बना पायी थी, क्योकि मुझे सुखी घास नहीं मिली है,

बिल्ली और लड़के की कहानी

मेने तुम्हारा घोसला देखा था, इसलिए यहां पर आ गयी हु, वह दूसरी “चिड़िया” अब सब कुछ समझ गयी है, वह उसकी मदद करती है, वह कहती है, बाहर बहुत ठंड है, आज तुम यहां पर रुक सकती हो, उसके बाद कल में तुम्हारे लिए घोसला तैयार करवा सकती हु, यह सुनकर पहली “चिड़िया” कहती है, तुम बहुत अच्छी हो, तुमने मेरी मदद की है, में यहां पर किसी को भी नहीं जानती हु,

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

तुम परेशानी में हो :-

मुझे तो यहां पर आना ही परेशानी से भरा लग रहा था, आज मुझे लग रहा है, जो भी मुसीबत में होता है, तुम उसकी मदद करती हो, यह सुनकर पहली “चिड़िया” कहती है, समस्या सभी के सामने आती है, तुम्हे पता है, अगर हम एक दूसरे की मदद नहीं करते है, तो यह बहुत बुरी बात है, आज तुम परेशानी में हो, कल मेरे सामने भी ऐसा हो सकता है, इसलिए में यहां पर सभी की मदद करती हु,

लोमड़ी की नयी कहानी 

आज उस “चिड़िया” को मदद मिल गयी थी, अगले दिन जब सूर्य निकल गया था, वह उसकी मदद करती है, जिससे उसका घोसला तैयार हो जाये, उसके बाद दूसरी “चिड़िया” ने उसके घोसले को तैयार करवा लिया था, दोनों “चिड़िया” सतह में रहने लगती है, अगर किसी को परेशानी होती है, तो दोनों मिलकर उसका सामान करती है, यह जीवन मुश्किल से भरा होता है,

कहानी का मोरल :-

इसलिए कहा गया है, जीवन में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, अगर वह पहली “चिड़िया” उसकी मदद नहीं करती तो शायद वह ठंड से मर भी सकती थी, मगर उसकी मदद से सब कुछ बदल गया था, आज वह दोनों बहुत अच्छी तरह जीवन व्यतीत कर रहे थे, हमे भी उनकी तरह मदद करनी चाहिए, अगर आपको यह Story in hindi class 3 पसंद आयी है, शेयर करे,   

तोता और चिड़िया की नई हिंदी कहानी :- Story in hindi class 3

वह तोता अपने लिए जगह की तलाश कर रहा था. तभी उसकी नज़र एक चिड़िया पर जाती है. वह बहुत चिड़िया है. वह तोता उसके पास जाता है. वह कहता है की तुम इस पेड़ के पास अकेली रहती हो. मुझे भी यही पर रहना है. वह चिड़िया बहुत दयालु थी. वह कहती है. यह पेड़ बहुत बड़ा है. तुम यहां पर आराम से रह सकते हो. तोता रहने लगता है. मगर एक दिन तोते को ख्याल आता है.

दादी माँ की अच्छी कहानी

यह चिड़िया बहुत छोटी है. मुझे यहां पर रहने में तभी अच्छा लग सकता है.

जब यह चिड़िया यह से जा सकती है. वह तोता चिड़िया से कहता है की

तुम यहां से चली जाओ. मगर वह चिड़िया कहती है.

यह पेड़ बहुत बड़ा है. यहां पर बहुत पक्षी रह सकते है.

लेकिन वह तोता उस चिड़िया से कहता है की अब यह पेड़ मेरा है.

तुम यहां पर नहीं रह सकती हो. वह चिड़िया बहुत छोटी थी.

उसने ही उसे यहां पर रहने के लिए जगह दी थी.

मगर अब वह तोता ही उसे यहां से निकाल रहा है.

वह चिड़िया चली जाती है.

स्नो व्हाइट की कहानी 

Story in hindi class 3, लेकिन अगले दिन वह चिड़िया अपने दोस्तों के साथ में आती है. उसके दोस्त देखकर वह तोता बहुत डर जाता है. क्योकि वह नहीं जानता था. यह चिड़िया इतने दोस्तों को जानती है. अब वह तोता कहता है की मुझे माफ़ कर दो. मुझे नहीं पता था. तुम्हारे बहुत दोस्त है. वह चिड़िया कहती है. यह जरुरी नहीं है. तुम सभी जगह पर अपने दोस्तों की बात करो. मगर मुझे पता चल गया है. तुम अच्छे नहीं हो. वह तोता चला जाता है. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में दोस्त बनाने से पहले जरूर सोचे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kids story :-

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

दो कार्टून की नयी कहानी 

जादुई पंछी की कहानी

बंदर की कहानी

परियों की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

तीन परियों की हिंदी कहानी 

बंदर की जादुई कहानी