कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

Author:

Baccho ki kahani hindi mai 

Baccho ki kahani hindi mai sher aur kabutar, कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी, वह कबूतर शेर का बहुत अच्छा दोस्त था क्योंकि बहुत समय से वह एक साथ में ही रहते हैं वह शेर जिस गुफा में रहता था उसी गुफा के पास एक पेड़ था जिस पर वह कबूतर रहता था कबूतर हमेशा ही शेर को देखा करता था because शेर अपनी गुफा से जब भी बाहर निकलता था कबूतर से बात किया करता था

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी :- Baccho ki kahani hindi mai

Baccho ki kahani hindi mai
Baccho ki kahani hindi mai

Baccho ki kahani hindi mai, शेर इस बात को जानता था कि वह कबूतर बहुत अच्छा है because वह बहुत समय से उसके साथ है और उसका एक अच्छा दोस्त भी है जो कि मुसीबत में हमेशा ही साथ देता है शेर जब भी गुफा से बाहर निकलता था हमेशा कबूतर से यही कहता था कि अगर तुम्हें किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो मुझे जरूर बताना मैं उसमें तुम्हारी सहायता कर सकता हूं कबूतर कहता है कि आप शेर हैं 

मोटू और पतलू की कहानी

जंगल के राजा हैं इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है, शेर हमेशा ही उसकी बातों से ही खुश रहता था because कबूतर बहुत अच्छी-अच्छी बातें करता था और बहुत ज्यादा अधिक समय वह दोनों साथ में बिताया करते थे एक दिन शेर गुफा में सोया होगा तो शेर को इस बात का ज्ञान नहीं था कि बाहर से दो शेर आ रहे हैं जो कि उसी की गुफा के पास आने वाले हैं वह दोनों से उस पर हमला कर सकते थे

जादुई पंछी की कहानी

इसलिए कबूतर ने यह सब देख लिया और वह गुफा के अंदर उड़कर गया और शेर को इस बारे में बताया कि बाहर मुसीबत इंतजार कर रही है, शेर को इस बारे में पता चल गया था कि बाहर दो शेर आए हैं because कबूतर ने उसे बता दिया था कबूतर कहने लगा कि मैं तुम्हारे लिए सहायता लेकर आता हूं जब तक तुम उन दोनों शेरों को गुफा के अंदर आने से रोको कबूतर उड़ कर जाता है और शेर के साथियों को बुला कर लाता है

दादी माँ की अच्छी कहानी

because जानता है कि वह दोनों शेरों का सामना नहीं कर सकता कुछ समय बाद ही उसके और भी साथी आ गए थे जिसके बाद उन सभी में आपस में झगड़ा हो गया और इस प्रकार वह दोनों शेर वापस चले गए, because वहां पर रुकना भी ठीक नहीं था बहुत सारे दोस्त उनके आ गए थे और यह सब कुछ इसका कबूतर की वजह से हुआ था शेर कहता है कि आज तुम्हारी वजह से ही मुझे मुसीबत से दूर रहने में सहायता मिली है because तुमने मेरे साथी को बता दिया और जल्द से जल्द यहां पर आ गए थे दोनों शेरो का मुकाबला नहीं कर सकता था कबूतर कहते हैं 

जादुई घड़ा की अनोखी कहानी

एक दोस्त हमेशा ही दूसरे दोस्त के काम आता है औरअगर मेरे पास भी कोई मुसीबत आती तो तुम भी मेरे लिए अपनी दोस्ती ऐसे ही निभाते. इसलिए इसमें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे की सहायता करते हैं अगर आपको यह कबूतर और शेर की दोस्ती कहानी, Baccho ki kahani hindi mai sher aur kabutar पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

शेर और बकरी की आखरी कोशिश हिंदी कहानी

आज वह शेर बहुत भूखा लग रहा था. लेकिन उसे अभी कोई शिकार नहीं मिल पाया था.

वह शेर अभी बैठा था. तभी उसकी नज़र एक बकरी पर गयी थी. वह घास खा रही थी.

शेर बहुत आराम से उसके पास जाता है. क्योकि वह उसका शिकार करना चाहता था.

तभी बकरी को लगता है. उसके पास कोई आ रहा है. वह उस शेर को अपने पास आते हुए देख रही थी.

मगर अभी वह कुछ नहीं कर सकती थी.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

क्योकि अगर वह बकरी भागती है. तो भी उसे शेर पकड़ सकता है.

अब वह बकरी सोचती है. आज वह शेर मुझे मार सकता है

मगर फिर भी वह सोचती है मुझे अपनी आखरी कोशिश तो करनी चाहिए.

वह शेर कहता है आज मेरा शिकार कहि भी नहीं जा सकता है.

ह बकरी कहती है. मुझे पता है. आज आप मेरा शिकार कर सकते है

क्योकि अगर में भगाना भी चाहती

तो भी आपके सामने भागने की हिम्मत नहीं होती है.

मगर आप को पता है. आप मेरा शिकार कर सकते है

कल फिर आपको शिकार की जरूरत पड़ सकती है.

बंदर की कहानी

इसलिए आपके लिए यही मौका है आप बहुत अधिक बकरी का शिकार कर सकते है क्योकि आज मुझे पता है बहुत अधिक बकरी एक स्थान पर आने वाली है. शेर का लालच बढ़ गया था. वह सोचता है. यह एक बकरी है. मुझे बहुत अधिक बकरी मिल सकती है. इसलिए वह शेर कहता है. वह सभी बकरी किस जगह पर है. मुझे उनके पास जाना है. वह बकरी कहती है, आप मेरे साथ में चल सकते है. वह बकरी उस शेर को एक गुफा के पास लेकर जाती है. वह शेर कहता है यहां पर बहुत अधिक बकरी है. वह बकरी कहती है. अंदर बहुत अधिक बकरी है.

परियों की कहानी

वह सभी भाग नहीं सकती है. आज वह शेर कहता है मुझे बहुत अधिक ख़ुशी है. इसलिए में तुम्हे जाने देता हु वह बकरी उस जगह से भाग जाती है. जब शेर गुफा के अंदर जाता है. उस गुफा में बहुत लोग बैठे हुए थे. वह शेर का शिकार करने आये थे. वह सभी शेर को देखते है. वह शेर डर जाता है. क्योकि यहां पर बहुत से लोग है. वह शेर को पकड़ लेते है इस तरह बकरी ने उस शेर को उस जगह से दूर कर दिया था. यह Baccho ki kahani hindi mai हमे कहती है. जीवन में आखरी कोशिश जरूर करे.

Read more kids story :-

स्नो व्हाइट की कहानी 

दो कार्टून की नयी कहानी 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

बंदर की जादुई कहानी

राजकुमारी और राजा की नयी कहानी

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

लोमड़ी की नयी कहानी 

बिल्ली और लड़के की कहानी

नानी और घने जंगल की कहानी

3 thoughts on “कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी”

Comments are closed.