Akbar birbal ki kahani in hindi short story, अकबर, बीरबल और जादुई गुफा की कहानी

Author:

Akbar birbal ki kahani in hindi short story

Akbar birbal ki kahani, बीरबल जी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था जब उनकी आंखें खुली तो वह एक गुफा में थे जबकि वह घर में सोए हुए थे यह बात उनकी बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रही थी कि वह अचानक ही इस गुफा में कैसे आ गए थे बीरबल जी परेशान हो रहे थे वह गुफा से निकलना चाहते थे

1- अकबर, बीरबल और जादुई गुफा की कहानी :- Akbar birbal ki kahani in hindi short story

Akbar birbal ki kahani
Akbar birbal ki kahani

but उन्हें कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा था जो कि गुफा का मुख्य द्वार उनके सामने था but वह उस द्वार तक नहीं पहुंच पा रहे थे बीरबल जी के मन में बहुत सारे विचार चल रहे थे यह गुफा जादुई गुफा लग रही है क्योंकि इसका दरवाजा मुझसे खुल नहीं रहा है यह कैसे हो सकता मुझे यहां पर कौन आया होगा बीरबल जी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था तभी बीरबल जी एक आदमी की आवाज सुनते हैं आदमी आगे बढ़ता हुआ रहा था but गुफा का दरवाजा उसके आते ही खुल गया था और वह अंदर आ चुका था

मुझे अकबर से मिलना :-

वह बीरबल जी को देख रहा था वह कह रहा था कि मुझे लगता है कि आप जाग गए हैं बीरबल जी उससे कहते हैं कि तुम कौन हो तुम मुझे यहां पर क्यों लाए हो तभी वह कहता है कि मैं जादूगर हूं और जादू के कार्यक्रम दिखाता हूं इसलिए मुझे आपकी आवश्यकता है अगर आप मेरी मदद करेंगे तो मैं आपको यहां से जाने दूंगा मुझे बहुत सारा धन चाहिए उसके लिए मुझे अकबर से मिलना होगा और धन की मांग करनी होगी मुझे पता है अकबर आपके बदले में बहुत सारा धन मुझे दे देंगे

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

बीरबल जी को सब कुछ समझ में आ गया था कि वह क्या चाहता है

तभी बीरबल जी कहने लगे कि अकबर आपको ऐसे धन नहीं देंगे

जब तक तुम मेरी योजना के अनुसार नहीं चलते हो तब तक तुम्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला

वह जादूगर कहता है कि इस गुफा से निकलना आसान नहीं है

यह जादुई गुफा है यहां पर कोई भी सैनिक मेरी मर्जी के बगैर नहीं आ सकता है और

आप भी यहां से नहीं जा सकते हैं

पहले मुझे अकबर से मिलना होगा और आप मुझे कुछ ऐसी निशानी दीजिए

मेरी योजना :-

जिसकी वजह से अकबर को यकीन हो जाए कि आप मेरे पास है बीरबल जी अपनी एक अंगूठी जादूगर को देते हैं और कहते हैं कि अगर आप इसे दिखा सकते हैं तो अकबर समझ जाएंगे कि आपके पास मैं हूं but मैं आपको एक बात यह बताना चाहता हूं कि अकबर आपको धन नहीं देंगे क्योंकि जब तक आप मेरी योजना के अनुसार नहीं चलेंगे आपको कुछ भी मिलने वाला नहीं है जादूगर को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि है क्या हो रहा है जादूगर बीरबल जी से कहते हैं कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं तभी बीरबल जी कहते हैं कि आपको धन की जरूरत है मुझे भी धन की बहुत जरूरत है

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

but अकबर मुझे भी धन नहीं देते हैं तो आपको कहां से दे पाएंगे अगर हम दोनों मिल जाए

तो अकबर से बहुत सारा धन निकाल सकते हैं और इस तरह आपको भी धन मिल जाएगा और

मेरी समस्या भी दूर हो जाएगी जादूगर को तो बीरबल की बातों पर यकीन ही नहीं हो रहा था

क्योंकि उसे तो लग रहा था कि बीरबल जी अकबर के बहुत नजदीक है और

उनको बहुत पसंद करते हैं but यहां पर तो मामला ही दूसरा नजर आ रहा है

जादूगर बीरबल जी की बात मान जाता है और

दोनों ही अकबर से धन लेने के लिए चले जाते हैं

जीवन में आपको परेशानी :-

वह अंगूठी अकबर को दिखाता है उसके बाद जादूगर केहता है कि बीरबल जी मेरे पास है अगर तुम चाहते हो कि उसे बीरबल को यहां पर लाया जाए तो आपको मुझे धन देने की जरूरत है अगर तुमने मुझे धन नहीं दिया तो बीरबल जी यहां पर नहीं आ सकते हैं अकबर कहते हैं कि बीरबल जी को आपने कहां पर रखा हुआ है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है कि आगे जीवन में आपको परेशानी का सामना करना पड़े जादूगर कहता है कि आपको मेरी परेशानी से कोई मतलब नहीं है

मोटू और पतलू की कहानी

मुझे धन चाहिए अगर आप मुझे धन दे सकते हैं तो मैं बीरबल को यहां पर लेकर आ सकता हूं अकबर ने अपने सेनापति को बुलाया और कहा कि इनकी जो भी इच्छा है पूरी की जाए उसके बाद बीरबल जी दरबार में आ जाते हैं जादूगर को पकड़ लिया जाता है जादूगर कहता है कि तुम तो अकबर के साथ मिले गए हो मुझे तुम पर यकीन नहीं करना चाहिए था इस तरह बीरबल की वजह से जादूगर पकड़ा गया था उसके बाद राजा अकबर पूछते कि यह सब क्या हो रहा है तभी बीरबल जी कहते हैं कि जब मैं रात को सोया हुआ था

राजा का धन बच गया :-

Akbar birbal ki kahani in hindi short story, यह जादूगर मुझे अपनी जादुई गुफा में ले गया उसके बाद मुझसे सौदा करने लगा but मैंने अपनी बातों में उलझा कर जादूगर को भी यहीं पर ही बुला लिया और उसे पकड़वा दिया गया और इस तरह अकबर कहते हैं कि अगर आप अपने दिमाग से काम नहीं लेते तो शायद आज हमारा बहुत सारा धन जादूगर ले जाता इस तरह बीरबल की वजह से राजा का धन बच गया था और राजा ने बीरबल को इनाम दिया अगर आपको अकबर और बीरबल की कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

2- अकबर,बीरबल और लोहे के वस्त्र की कहानी :- Akbar birbal ki kahani in hindi short story

अकबर ने सोचा की अगर हुमारे पास लोहे के वस्त्र होते तो हम युद्ध में किसी से कम नहीं होते. लेकिन यह बात अकबर को अब समझ आ गयी थी. वह वस्त्र बनाने वाले को बुलाते है. अकबर कहते है. तुम्हे हमारे लिए लोहे का वस्त्र बनाना होगा. क्योकि वह हमारे लिए बहुत जरुरी हो सकता है. यह बात सुनकर कारीगर कहता है. हम आपका आदेश मानते है. यह कमा हो जायेगा. वह कारीगर काम पर लग जाता है. लेकिन लोहे के वस्त्र बनाना आसान काम नहीं था.

तीन सबसे अच्छी मोरल कहानी

उसके बाद कारीगर ने अपनी कोशिश से एक लोहे का वस्त्र बना लिया था.

जब वह अकबर के पास जाता है. कारीगर कहता है. में आपके लिए वस्त्र बनाकर लाया हु.

अकबर उस वस्त्र को देखते है. देखने में वह लोहे के जैसे लगता है.

इसलिए अकबर कहते है. हमे इसका परीक्षण करना होगा.

क्योकि उसके बाद हम इस वस्त्र पर यकीन कर सकते है.

उसके बाद अकबर उस कारीगर से कहते है.

एक पुतले को यह वस्त्र पहनाया जाए.

जब पुतले न वस्त्र पहन लिया था.

उसके बाद अकबर उस पर तलवार से वार करते है,

 

वह लोहे का वस्त्र फट गया था. यह देखकर अकबर को बहुत गुस्सा आता है.अकबर कहते है अगर हम इस वस्त्र की जांच नहीं करते, उसके बाद इसे पहनकर युद में चले जाते तो हमारा बचना मुश्किल था. आज कारीगर बहुत डर गया था. क्योकि अकबर बहुत गुस्सा हो गया था. अकबर कहते है की तुम्हे एक मौका मिल सकता है. तुम्हे यह दुबारा बनाना होगा. अगर इस बार तुम कामयाब नहीं हुए तो तुम्हे सजा मिल सकती है. यह सुनकर कारीगर बहुत डर गया था. क्योकि वह इससे मजबूत लोहे का वस्त्र नहीं बना सकता था.

नये मेहमान की हास्य हिंदी कहानी

अब उसे सजा अमिलना तय है. वह घर आता है. बहुत परेशान हो जाता है. क्योकि कोई भी रास्ता नहीं मिल रहा था. तभी उसे याद आता है. यह बात बीरबल को बताने से मुझे समस्या का हल मिल सकता है. इसलिए वह बीरबल के पास जाता है. उन्हें सब कुछ बता देता है. यह सुनकर बीरबल कहते है. तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है. तुम वस्त्र बनाकर अकबर के पास जाना उसके बाद तुम्हे यह कहना होगा.

 

बीरबल उस कारीगर को कहते है की अकबर से यह कहना होगा. की यह वस्त्र पुतला नहीं पहन सकता है. क्योकि उसके बाद यह वस्त्र काम नहीं करेगा. इसे जांचने के लिए मुझे ही यह लोहे का वस्त्र पहनना होगा. जब तुम उस लोहे के वस्त्र को पहन लेते हो. उसके बाद जब भी को तुम पर वार करेगा. तुम उसकी और गुस्से से आगे बढ़ना वह अपने आप ही पीछे हट जायेगा. वह कारीगर अकबर के पास जाता है. उसके बाद वही करता है. जो बीरबल ने कहा था. जब उस कारीगर पर सैनिक हमला करने वाला होता है. कारीगर आगे बढ़ता है.

परियों की कहानी

Akbar birbal ki kahani in hindi short story, वह सैनिक डर जाता है. उसके बाद पीछे जाने लगता है. क्योकि उसे लगता है. यह लोहे का वस्त्र उसकी तलवार भी नहीं काट सकती है. अकबर ने वस्त्र को हाथ से देखा तो उन्हें वही वस्त्र लग रहा था. मगर यह बात समझ नहीं आती है. उस कारीगर को यह सीख कैसे मिली थी. वह कारीगर सब कुछ बता देता है. अब अकबर को समझ आता है. यह सब कुछ बीरबल ने किया था. सभी दरबारी हसने लगते है. अकबर को पता चल जाता है. यह काम बीरबल का है. सभी समस्या का हल अकबर और बीरबल.  

बीरबल की अच्छी समझ की कहानी :- Akbar birbal ki kahani in hindi short story

एक शिकायत बीरबल के पास आती है. यह शिकायत एक सेठ की है. जोकि कर्ज देता है. मगर कर्ज के साथ वह बहुत समस्या भी देता है. क्योकि जो भी कोई कर्ज लेता है. वह कर्ज चूका नहीं पाता है. इसका मुख्य कारण भी वह सेठ है. एक दिन एक आदमी उस सेठ का कर्ज चुकाने जा रहा था. मगर रस्ते में कुछ लोगो ने उसका धन ले लिया था. अब वह कर्ज चुका नहीं सकता था. यह काम भी उस सेठ का ही था.

जादुई पंछी की कहानी

अब बीरबल भी अपनी वेशभूषा बदलकर उस सेठ से कर्ज लेता है.

उसके दो दिन बाद सेठ का कर्ज चुकाने का वादा करता है. सेठ बीरबल के पीछे दो लोगो को लगा देता है.

क्योकि वह दो दिन बाद सेठ का कर्ज चुकाने को कहा था. बीरबल इस बात को जानते थे

वह सेनापति से मिलते है उन्हें सब कुछ बता देते है.

क्योकि उन चोरो को भी पकड़ना था.

बीरबल जोर जोर से कहते है की आज सेठ का धन वापिस करना है.

वह सेठ का धन वापिस करने जाते है. मगर रस्ते में उन्हें आदमी मिलते है.

उसके बाद बीरबल उन्हें अपनी शक्ल दिखाते है.

 

Akbar birbal ki kahani in hindi short story, वह दोनों डर जाते है अब सेनापति भी आते है वह दोनों लोग सब कुछ बता देते है. अब यह मामला अकबर के सामने आता है. सेठ को सजा मिलती है. क्योकि वह सेठ बहुत गलत कर रहा था. इसलिए कहते है की बीरबल सब कुछ कर सकते है. वह बहुत तेज सोचते है उनके विचार सभी से अलग होते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.

Read more kahaniya hindi :-

दादी माँ की अच्छी कहानी

बंदर की कहानी