Top moral stories in hindi with moral, तीन सबसे अच्छी मोरल कहानी

Author:

Top moral stories in hindi with moral

Top moral stories in hindi with moral, तीन मोरल कहानी कक्षा 4, 9, 10, यह मोरल कहानी कुछ दोस्तों की है. उनमे से एक लड़का जोकि सभी से बहुत अलग था. वह कुछ अलग ही सोचा करता था. क्योकि उसे लगता था. हमारी सभी की सोच अलग हो सकती है. वह कक्षा दसवीं में पढ़ता था. उसके दोस्त भी उसी की कक्षा में थे. एक दिन वह लड़का जिसका नाम रंजन था. वह अपने घर आ रहा था. उसे कुछ देखा था.

तीन सबसे अच्छी मोरल कहानी :- Top moral stories in hindi with moral

Top moral stories in hindi with moral
Top moral stories in hindi with moral

वह अपने कक्षा के टीचर को देख रहा था. वह बहुत परेशान लग रहे थे. वह सोच रहा था. हमारे टीचर परेशान क्यों है. वह उनके पास जाता है. उन्हें नमस्ते करता है. टीचर कहते है की रंजन तुम यह पर क्या कर रहे हो. रंजन कहता है की में घर जा रहा था. आपको देखा आपके पास आ गया हु. आप कुछ परेशान है. यह सुनकर टीचर कहते है की मेरा छोटा लड़का पता नहीं कहा चला गया है.

कक्षा दस की हिंदी कहानी :- stories in hindi for class 10

उसको खोजने आया था. मगर वह अनहि मिल रहा है. यह बात सुनकर रंजन परेशान हो जाता है. वह कहता है की मुझे भी खोजना चाहिए. टीचर कहते है की वह पार्क में गया था. उसके बाद अभी तक घर नहीं आया है. रंजन को कुछ याद आता है. वह जब पार्क से वापिस आ रहा था. उसने उसे देखा था. वह किसी आदमी के साथ था. यह सुनकर टीचर बहुत परेशान होते है. पता नहीं कहा गया होगा.

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

वह दोनों उस पार्क के पास की दूकान पर जाते है. वह दुकानवाला कहता है की एक आदमी एक लड़के के साथ देखा था. वह दोनों उस मकान में गए है अब उन्हें पता चल गया था. वह लड़का किस जगह पर हो सकता है वह उस मकान में जाते है उन्हें पता चल जाता है. उनका लड़का वही पर है वह आदमी उसे खाने का सामान देकर अपने साथ लाया था. इस तरह टीचर को अपना लड़का मिल गया था.

कहानी का मोरल :-

यह सब कुछ रंजन की वजह से हुआ था. रंजन अगर टीचर के पास नहीं आता तो शायद उन्हें कभी पता नहीं चल सकता था. यह कहानी हमे बताती है, हमे किसी भी अनजान आदमी से दूर रहना चाहिए क्योकि जिसे हम जानते नहीं है उससे बात भी नहीं करनी चाहिए. अगर आपको यह कक्षा दस की कहानी पसंद आयी है, शेयर करे.

अच्छे कर्म की मोरल कहानी :- Top moral stories in hindi with moral 

यह कहानी class 9 की है. एक लड़का अपने गांव में बहुत फेमस था. उसका मुख्य कारण था. की

वह हमेशा अच्छे काम किया करता था.

उसके काम बहुत अच्छे थे. वह सभी को बहुत पसंद आते थे.

उसका सवभाव भी बहुत अच्छा था.

हमे अपने जीवन में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए.

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

एक दिन की बात है एक साधु बाबा गांव में आते है उन्हें शायद बहुत भूख लगी होगी.

ह सभी से भिक्षा मांग रहे थे. मगर कोई भी उन्हें कुछ नहीं दे रहा था

हर तरह के लोग उन्हें बहुत तरह की बाते बता रहे थे.

वह लड़का अपना भोजन करने जा रहा था. वह साधु बाबा की आवाज सुनता है.

उन्हें भी भूख लगी थी.

मेने आपको भोजन दिया :-

वह लड़का बाहर आता है कहता है आप बैठ जाये में आपके लिए कुछ लेकर आता हु.

उनके लिए पानी और भोजन लेकर आता है वह साधु बाबा भोजन करते है

उसके बाद कहते है मुझे लगता है की तुम बहुत अच्छे लड़के हो.

वह लड़का कहता है की में इसलिए अच्छा हु की मेने आपको भोजन दिया है.

साधु जी कहते है की यह बात नहीं है. में सभी के घर से होकर आया हु.

मोटू और पतलू की कहानी

सभी लोग मुझे आगे जाने को कहते है जबकि उन्हें तुमसे अधिक समझ है. लेकिन वह मुझे भोजन भी नहीं देते है बल्कि तुम लड़के को तुमने मुझे भोजन दिया है. इससे पता चलता है की तुम्हारे अंदर उनसे अधिक समझ है. वह लड़का सुनता है उसके बड़ा कहता है की यह बात नहीं है बल्कि मुझे लगता है जब किसी को भूख लगती है, उसे क्या अहसास होता है यह मुझे पता है. यह सुनकर साधु कहते है की तुम मन के भी बहुत अच्छे है.

 

शायद जीवन में हमारे कर्म ही सब कुछ है हम क्या करते है. हम किसी के लिए क्या सोचते है, हम उनके लिए क्या करते है, यही बात हमे दुसरो से अलग करती है इसलिए जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करे उसके बाद ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है यही सच्चा जीवन होता है बाकि सब तो चलता रहता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर करे.          

सच्ची सेवा की हिंदी कहानी :- Top moral stories in hindi with moral

यह कहानी सेवा पर है. जब हम अपने मन से सेवा करते है. तो उसका फल भी अच्छा ही होता है. एक लड़का अपने घर जा रहा था. वह देखता है. की एक बुजुर्ग सड़क पर गिर गया है. उसे कुछ हो गया था. उस जगह पर कोई नहीं था. वह लड़का उसके पास जाता है. वह देखता है की वह बुजुर्ग बेहोश हो गया है. वह उसे नहीं जानता था. मगर उसकी सेवा करता है. वह अपने घर लाता है. उसके बाद डॉक्टर को बुलाता है.

परियों की कहानी

जब डॉकटर जांच करता है. उसे पता चलता है की

इसने दो दिन से कुछ नहीं खाया है.

इसलिए यह बेहोश हो है. यह सुनकर वह लड़का कहता है.

पता नहीं है. यह कहा से आये है.

में इन्हे जानता भी नहीं हु. जब तक होश में नहीं आते है.

तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.

उसके बाद शाम को उन्हें होश आता है.

वह लड़का उनकी सेवा कर रहा था. उन्हें भोजन देता है.

उसके बाद उनसे पूछता है. आपके साथ क्या हुआ था.

वह बुजुर्ग कहता है

की पूरा गांव बाढ़ की वजह से डूब गया था.

बंदर की कहानी

सभी लोग गांव को छोड़कर जा रहे थे. हमारे पास खाना नहीं था.

इसलिए भूख की वजह से यह सब हो गया था.

यह सुनकर लड़के को बहुत दुःख होता है. वह बुजुर्ग कहता है

की तुम बहुत अच्छे लड़के हो. तुमने मेरी सेवा की है.

वह लड़का कहता है की मुझे आप रास्ते में मिल गए थे.

इसलिए में आपको लेकर आ गया था. मेने इससे अधिक कुछ नहीं किया है.

Top moral stories in hindi with moral, वह बुजुर्ग अब जाना चाहते थे. मगर वह लड़का कहता है की आपका कोई नहीं है. आप यहां पर रुक सकते है. आपको यहां पर काम मिल सकता है. वह लड़का उनके लिए बहुत कुछ कर रहा था. यह देखकर वह बुजुर्ग समझ गया था. शायद वह मेरी समस्या भी कम कर सकता है. इसलिए अगर आपको भी अगर सेवा का मौका मिले तो जरूर करे.

सच्चे दोस्त की मोरल कहानी :- Top moral stories in hindi with moral

यह कहानी एक लड़के की है. जोकि सभी की मदद किया करता था. उसे यह बात नहीं सोचनी थी. उसके बारे में क्या कोई सोचता है. उसे सिर्फ मदद करनी है. वह अनजान की भी मदद कर सकता था. वह बहुत ही अच्छा था. एक दिन की बात है. वह लड़का घर जा रहा था. तभी रास्ते में एक आदमी मिलता है. वह अचानक गिर जाता है.

लड़के की सोच :-

वह लड़का सोचता है. यह क्यों गिर गया है. इसलिए वह उसके पास जाता है. उससे पूछता है. वह आदमी कहता है. उसका घर पास में है. उसकी तबियत अभी ठीक नहीं है. वह घर पर दवाई भूल गया था. अब वह लड़का एक रिक्शेवाला को बुलाता है. उसके बाद वह उस आदमी को उसके घर लेकर जाता है. वह जब घर पहुंच जाता है. वह लड़का देखता है. उसके घर में बहुत से लोग रहते है. वह बहुत अमीर भी है. उसके बाद वह लड़का कहता है. मुझे अब चलना चाहिए. मगर उस आदमी की पत्नी कहती है.

 

अभी कुछ देर रुको. क्योकि तुमने हमारी मदद की है. वह आदमी कहता है. कुछ देर यहां पर बैठो में तुम्हे जानता नहीं हु. लेकिन मुझे पता है. आज तुमने बहुत अच्छा काम किया है. एक दोस्त भी शायद यह न कर सके मगर तुम अनजान दोस्त बन गए हो. अभी तक में तुम्हारा नाम भी नहीं जानता हु. वह लड़का अपना नाम बताता है. आदमी कहता है अगर तुम जैसे लोग यहां पर है तो किसी को कोई भी समस्या नहीं होने वाली है. आज जीवन का सच्चा राज पता चल गया था.

कहानी का मोरल :-

Top moral stories in hindi with moral, दोस्ती वह नहीं होती है. जो सिर्फ नाम की हो. दो कोई भी हो सकता है. मगर सच्चा दोस्त वही होता है. जो किसी की भी मदद करता हो. वह अनजान ही क्यों न हो. इसलिए यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में सच्ची दोस्ती क्या है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

चिल्ड्रन स्टोरी इन हिंदी :- Top moral stories in hindi with moral

यह उन बच्चों की कहानी है. जो बाग़ में घूम रहे थे. वह नहीं जानते थे. वह किसके बाग़ में घूम रहे है. उसके बा उन्हें भूख लगती है. उन्हें लगता है. आज हम दोपहर को घर नहीं गए है इसलिए हमे भूख लग गयी है. अब घर जाते है. तो भूख बहुत बढ़ जाएगी. इसलिए उसी बाग़ में से खाने की तलाश करते है. उन्हें आम का पेड़ नज़र आता है.

 

वह उस पेड़ से आम तोड़ते है. उसके बाद खाते है. कुछ फल खाते है कुछ फल नीचे गिरा देते है. इस तरह उन बच्चों ने उस पेड़ के सभी आम खराब कर दिए थे. वह आम भी तोड़ दिए थे. मगर जब उस बाग़ का मालिक आता है. वह देखता है बच्चों ने बाग़ में एक पेड़ के सभी आम खराब कर दिए है. वह बच्चों से कहता है. तुम्हे यह काम क्यों किया है. अगर तुम्हे आम खाने थे तो आम खाने चाहिए थे. मगर तुमने तो इस पेड़ के सभी आम ही खराब कर दिए है. यह सुनकर बच्चों को भी अच्छा नहीं लगता है. क्योकि उन्हें समझ आ गया था.

 

Top moral stories in hindi with moral, उन्होंने यह नहीं सोचा था. जो आम खाने के नहीं है. वह नहीं तोड़ने चाहिए थे. इसलिए कहते है की जीवन में ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दुसरो को समस्या का सामना करना पड़े अगर आपको यह सभी कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

कक्षा चार की एक मोरल कहानी :- Top moral stories in hindi with moral 

वह लड़की कक्षा चार में पढ़ती थी. मगर उसे लगता था. वह किसी के काम आये यही तो जीवन है उसकी सोच भी अलग थी. वह एक दिन स्कूल जा रही थी. वह स्कूल जाने के लिए नाव से एक छोटी नदी को पार करती थी. उसके बाद ही वह स्कूल जा सकती थी. वह नाव से नदी को पार कर रही थी,

 

उसकी नज़र एक छोटे कुत्ते पर जाती है. वह नदी में गिर गया था. वह निकल नहीं पा रहा था. वह लड़की उसे देख रही थी. क्योकि वह डूब सकता था. वह नाव वाले से कहती है उस नाव को उसके पास ले जाया जाए. नाव वाला कहता है की में नवा को मोड़ नहीं सकता हु वह लड़की सोचती है अगर वह डूब गया तो बहुत बुरा होगा. वह लड़की नाव में एक रस्सी को देखती है. उसे अपने पास लेती है.

स्कूल में पहुंच गयी :-

नाव वाले से कहती है. इस रस्सी की मदद से हम उसे बचा सकते है, कुछ समय बाद दोनों ने मिलकर उस छोटे कुत्ते को बचा लिया था. इस तरह उस लड़की की सूझ्भूझ से यह सब कुछ हुआ था. सभी लोग जोकि नाव में बैठे थे उस लड़की को देखते है. आज उन्हें भी पता चल गया था. की हम अगर सोच सकते है तो बहुत कुछ कर भी सकते है. वह स्कूल में पहुंच गयी थी. 

अकबर बीरबल की नयी कहानी

यह बात स्कूल तक पहुंच गयी थी. जब टीचर को यह पता चल गया था. वह उस लड़की को कहते यही आज इसने बहुत अच्छा काम किया है. आपका एक अच्छा ही बहुत जरुरी होता है. जीवन में हमेशा अच्छे काम करते रहे शायद तभी आप जीवन को अच्छा बना सकते है. अगर आपको यह सभी कहानी, moral stories in hindi for class 4, 9, 10 पसंद आयी है, शेयर करे.  

Read more kahaniya hindi :-

दादी माँ की अच्छी कहानी

जादुई पंछी की कहानी