किसान की चिड़िया हिंदी कहानी

Moral stories in hindi for class 10

Moral stories in hindi, वह किसान बहुत सोचता है. क्योकि उसके पास धन नहीं था. उसका परिवार बहुत गरीबी में आ गया था. यह बहुत समय पहले की बात है. उस किसान के पास बहुत अच्छा खेत था. उसमे अच्छी फसल होती थी. लेकिन अचानक ही फसल खराब हो जाती है. उस किसान की फसल अगले साल भी खराब होती है. अब वह दुखी रहने लगता है. वह सोचता है. मेरे साथ यह क्यों हो रहा है. इसलिए वह अपने खेत के पास बैठा था. उस खेत में अब फसल अच्छी नहीं होती है.

किसान की चिड़िया हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi for class 10

Moral stories in hindi
Moral stories in hindi

उस “किसान” के पास एक बहुत बड़ा पेड़ है. उस पेड़ पर एक चिड़िया बैठी थी. वह किसान को हमेशा देखा करती थी. क्योकि वह किसान उस चिड़िया को दाना देता था. मगर अब किसान के पास कुछ नहीं था. उस चिड़िया को लगता है. किसान बहुत दुखी है. मुझे उसकी मदद करनी चाहिए क्योकि “किसान” ने मुझे दाना खिलाया है. आज किसान का परिवार समस्या है. वह चिड़िया किसान के पास बैठ जाती है. किसान उस चिड़िया से कहता है. आज मेरे पास कुछ नहीं है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

मुझे पता है. तुम्हे भूख लगी होगी. लेकिन में क्या कर सकता हु.

मगर चिड़िया उस किसान से दाना नहीं मांग रही थी.

बल्कि वह उसे खजाने के पास ले जाना चाहती थी.

वह चिड़िया जानती है. उस किसान को वह धन मिल जाये

उससे किसान की समस्या दूर हो सकती है.

इसलिए वह चिड़िया बार बार किसने के पास उड़ती है.

मगर किसान उसकी बात नहीं समझ रहा था. वह किसान कहता है.

तुम क्या कहना चाहती हो. कुछ देर बाद किसान को समझ आता है.

वह उसे कही ले जाना चाहती है. वह “किसान” उस चिड़िया के साथ चलता है.

 

वह चिड़िया उस किसान को बहुत दूर लेकर आ गयी थी. वह किसान कहता है. तुम मुझे किस जगह पर लायी हो. वह किसान एक गुफा को देखता है. उस गुफा के बाहर वह चिड़िया उड़ती है. वह किसान उस गुफा के अंदर जाता है. उस गुफा के अंदर बहुत खजाना था. वह “किसान” बहुत अधिक सोना देखता है. वह किसान उस सोने को लेकर आता है. जब वह घर आता है. अपनी पत्नी को वह सोना दिखाता है. पत्नी कहती है. यह सोना आपको किस जगह पर मिला है. वह किसान उस चिड़िया के बारे में बताता है.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

किसान की पत्नी उस चिड़िया को देखती है. वह कहती है. आज यह चिड़िया भी हमारी समस्या समझ गयी है. यह जानती है. हम बहुत बड़ी समस्या में है. इस “चिड़िया” ने हमारी समस्या को दूर कर दिया है. आपने इस चिड़िया को हर रोज दाना दिया था. जिसकी वजह से इसने हमारी मदद की है. मगर हमारे जानने वालो ने भी हमारी समस्या को देखकर हमसे बात भी बंद कर दी है. यह सुनकर वह किसान कहता है. मुझे एक बात हमेशा याद आती है.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

हम जिस पशु और पक्षी की मदद करते है. वह हमेशा याद रखते है. वह जानते है. हमने उनकी मदद की है. इसलिए वह भी हमारी मदद करना चाहते है. उसके बाद वह “चिड़िया” उनके साथ में रहती है. अगर हम किसी की मदद करते है. उसकी सेवा करते है. यह काम हमारे लिए आगे चलकर किसी न किसी रूप में जरूर आता है. इसलिए सभी की मदद करे उसके बाद अपनी मदद को भूल जाये. शायद आपको मदद से किसी के जीवन में खुशिया आ सकती है. अगर आपको यह Moral stories in hindi पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

चिड़िया का पेड़ हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi

यह कहानी उस चिड़िया की है. जोकि बहुत समय से एक ही पेड़ पर रहती है. वह पेड़ अब बहुत पुराना हो गया है. जब भी बरसात होती है. उस चिड़िया का घोसला भीग जाता है. सभी दूसरी चिड़िया उससे कहती है. तुम्हे यह पेड़ अब बदल लेना चाहिए. क्योकि अब यह धूप और बरसात से नहीं बचा सकता है. यह अब सूख गया है. चिड़िया इस बारे में सब कुछ जानती है. मगर वह यहां से नहीं जाना चाहती है.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

कुछ समय बाद वह चिड़िया कहती है. जब में यहां पर पहली बार आयी थी.

उस समय में मुझे बहुत ठंड लग रही थी. मुझे ऐसा लग रहा था.

कोई भी जगह अच्छी नहीं है. मगर जब इस पेड़ को पहली बार देखा था.

मुझे समझ आ गया था. यह पेड़ मुझे बचा सकता है.

उस वक़्त में इस पेड़ पर आ गयी थी.

यह उस समय बहुत हरा भरा था.

उस दिन इस पेड़ की वजह से में यहां पर बच गयी थी.

मगर आज जब यह सूख गया है.

 

में इसे नहीं छोड़ सकती हु. क्योकि इसने मेरी मदद उस समय की थी. जब कोई भी पेड़ खाली नहीं था. आज में इस पेड़ का अहसान नहीं भूल सकती हु. मुझे पता है. इस पेड़ को पानी की जरूरत है. अगर हम मिलकर इसे पानी देते है. तो यह फिर से हरा हो सकता है. यह सुनकर सभी चिड़िया कहती है. हम तुम्हारी मदद जरूर कर सकती है. सभी ने मिलकर उस पेड़ को पानी दिया था. उन्हें पता था. जो हमारी मदद करता है. हमे भी उसकी मदद जरूर करनी चाहिए. कुछ समय बाद वह पेड़ हरा भरा हो जाता है. यह सब कुछ उस चिड़िया की सोच से हुआ था. क्योकि उसने उस पेड़ की मदद की थी.

Read more hindi story :-

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी