प्यार की मंजिल सीधी नहीं होती है, Story in hindi love

Story in hindi love

Story in hindi love, हम दोनों को प्यार करते हुए बहुत समय हो गया था अब हमें लगने लगा था कि हमारा प्यार आगे बढ़ता जा रहा है और अब हमें उसके लिए एक फैसला लेना था जिसके बाद हम अपनी जिंदगी को अच्छे से चला सकते थे क्योंकि हम दोनों ने प्यार तो कर लिया था लेकिन अब हमारे सामने एक शादी करने की बात आ रही थी

प्यार की मंजिल सीधी नहीं होती है कहानी :- Story in hindi love

Story in hindi love
Story in hindi love

जिसके बाद ही शायद हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते थे लेकिन शादी करना हमारे लिए समस्या बन सकती है इस बात को हमें पता लगाने में काफी समय लग गया था क्योंकि जब हमने अपने घर में यह बात की, कि हम दोनों को शादी करनी है तो शायद ही हमारे घर वाले इस बात के लिए मानेंगे हमें लगता था कि वह मान जाएंगे

एक दूसरे के साथ जीवन :-

लेकिन ऐसा नहीं हुआ वह दोनों मना करने लगे क्योंकि वह इस सब बातों को समझने के लिए तैयार नहीं थे वह जानते थे कि प्यार जैसी कोई चीज नहीं होती है उन्हें यही लगता है कि अगर हम एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करते हैं तो प्यार बाद में किया जा सकता है लेकिन हम दोनों ने प्यार पहले कर लिया था जिसकी वजह से शायद वह हमारी शादी के लिए बिल्कुल भी मंजूर नहीं थे.

 

अब हमारे सामने समस्या आ गई थी हम दोनों समझ नहीं पा रहे थे कि हमें क्या करना चाहिए क्योंकि हमने प्यार तो कर लिया था अब हमारे सामने शादी का ही एक फैसला था जिसे हमें लेना था लेकिन हमारे घर वाले इस बात के लिए मानने को तैयार नहीं थे हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है हम कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेना चाहते थे जिससे कि वह दोनों परेशान होने लगे और उनकी परेशानी का कारण हम दोनों बने

हमने प्यार पहले कर लिया :-

यही कारण था कि हमें हमें विचार करना था

जिसके बाद शायद हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते थे

हमें अपने घरवालों को समझाने में काफी समय लग गया था

लेकिन शायद वह हमारी बात को धीरे धीरे समझने लगे थे

उन्हें लग रहा था कि शायद हम ठीक हैं लेकिन फिर भी वह सोचते हैं कि

यह ठीक नहीं होता है हमने प्यार पहले कर लिया हो शादी बाद में करना चाहते हैं

अब प्यार नहीं रहा हिंदी कहानी

यही कारण था कि उन्हें यह बात पसंद नहीं थी

लेकिन हमारे समझाने पर धीरे-धीरे समझ रहे थे उन्हें लग रहा था कि

शायद हम जो फैसला ले रहे हैं वे ठीक होगा

क्योंकि हम दोनों एक ऑफिस में काम करते थे और एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते थे

हम दोनों का साथ बहुत ही जरूरी हो गया था

जिसके बाद हमें शादी करने के लिए विचार करना पड़ा और यही कारण था कि

हम अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर चुके थे

जीवन के कुछ फैसले :-

अब हमारे सामने शादी का ही एक रास्ता बचा था हम दोनों के परिवार वाले हमारी बात को समझने के लिए तैयार हो जाते हैं और हमारी शादी हो जाती है लेकिन हमें पहले ऐसा नहीं लगता था कि हमारे बीच शादी की कोई बात हो सकती है क्योंकि दोनों के परिवार वाले पहले ही मना कर चुके थे लेकिन जब उन्हें समझाया गया तो समझने के लिए तैयार हो गया और उन्हें लगता है कि हमें अपने जीवन के कुछ फैसले सोच समझ कर लेनी चाहिए

प्यार की क्यूट हिंदी कहानी

Story in hindi love, शायद हमने भी फैसला सोच कर ही लिया होगा कुछ समय बाद हम दोनों की शादी हो जाती है लेकिन हम इस बात के लिए समझते हैं कि हमें सोच समझकर ही प्यार करना चाहिए क्योंकि यह जरूरी नहीं होता कि जब आप प्यार करते हैं तो उसकी मंजिल शादी ही हो क्योंकि बहुत ही बार देखा गया है प्यार तो कर लेते हैं लेकिन शादी नहीं हो पाती जिसकी वजह से आप जीवन में परेशानी का सामना कर सकते हैं इसलिए सोच समझकर ही प्यार करें क्योकि प्यार की कोई सीधी मंजिल नहीं होती है 

सुरेश का प्यार हिंदी कहानी :- Story in hindi love

जब से वह सुरेश ऑफिस आया है. तब से वह कोई बात नहीं कर रहा था. उसे क्या हुआ है. कोई नहीं जानता है. मगर जब सीमा की बात की जा रही है. तो वह भी कही नज़र नहीं आ रही है. जबकि सीमा और सुरेश के {प्यार} के बारे में सभी जानते है. मगर आज जब सीमा नहीं है. तो कुछ तो बात हुई है. यहां तक बताया जा रहा था. वह दोनों कुछ दिन बाद शादी करने वाले थे.

 

मगर आज क्या हुआ है. जरूर कोई बात हुई है. सुरेश का दोस्त उसके पास आता है. वह कहता है की आज तुम कुछ चुप नज़र आ रहे हो. क्या बात हुई है. क्या तुम मुझे नहीं बताना चाहते हो. क्योकि में तुम्हारा बहुत अच्छा दोस्त हु. यह सुनकर सुरेश कहता है की मुझे नहीं लगता है की अब हमारी शादी हो सकती है. यह सुनकर उसका दोस्त कहता है की ऐसा क्या हुआ है. जबकि मुझे लगता है की सभी बाते साफ़ हो गयी है. फिर भी यह सब क्यों हुआ है.

 

सुरेश कहता है तुम्हे नहीं पता है. मुझे नहीं पता था मगर आज मेने सीमा को किसी और के साथ में देखा था. अब मुझे लगता है. हमारी शादी कामयाब नहीं हो सकती है. यह सुनकर सुरेश का दोस्त कहता है की तुम दोनों तो प्यार करते हो. मगर “प्यार” के बाद भी तुम्हे शक हो रहा है. मुझे यह बात समझ नहीं आती है. यह कैसे हो सकता है. यह सुनकर सुरेश कहता है की मुझे पता है हम दोनों प्यार करते है. मगर उसने एक बार भी नहीं बताया है. उसके साथ कोई और भी है. तभी सीमा का फ़ोन आता है. मगर सुरेश उसे नहीं उठाता है. यह देखकर सुरेश का दोस्त कहता है.

 

यह ठीक नहीं है. तुम बात भी नहीं कर रहे हो. जबकि सब कुछ पता होना चाहिए. तुम अपने मन में पता नहीं क्या क्या सोचते हो. कुछ समय बाद सीमा का फ़ोन आता है. सुरेश का दोस्त उस फ़ोन को उठाता है. वह कहता है. सुरेश नाराज है तुम जल्दी ऑफिस आ जाओ. सीमा कहती है. में कुछ देर में आती हु. यह देखकर सुरेश कहता है की तुम यह सही नहीं कर रहे हो. सुरेश का दोस्त कहता है की कोई भी रिश्ता बहुत मुश्किल से बनता है. मगर वह जल्दी ही टूट जाता है. इसलिए उसे बचाना बहुत जरुरी है.

 

सीमा आती है. उसके बाद सुरेश उससे पूछता है की वह कौन था. तभी सीमा कहती है. वह उसका दोस्त है. उससे मिलने आया था. वह यहां पर नहीं रहता है. जब उसे पता चला है की मेरी शादी हो रही है. वह मुझसे मिलने आया है. वह बहुत खुश है. जबकि उसकी शादी कुछ महीने पहले हुई है. यह सुनकर अब बात समझ आ गयी थी. सुरेश का दोस्त कहता है की बात करने से समस्या को समझा जा सकता है.

 

Story in hindi love, मगर बात न करने से समस्या बढ़ जाती है. इसलिए जीवन में अगर आप <प्यार> करते है. वह प्यार सच्चा है. आप एक दूसरे पर यकीन करते है तो उनकी बातो को समझना भी बहुत जरुरी होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

प्यार आसान नहीं हिंदी कहानी :- Story in hindi love

मुझे यह लगता था की प्यार आसान होता है मगर जब प्यार हुआ था उसके बाद पता चल गया था की यह आसान नहीं है क्योकि इस प्यार में बहुत मुश्किल है यह सभी मुश्किल के बाद प्यार की मंजिल नहीं मिल पाना बहुत बुरा होता है अजीत का प्यार उसे नहीं मिल पाया था जब वह गुंजन से मिलता था उसे लगता था की अगर हमारी शादी नहीं हुई तो पता नहीं क्या होगा.

 

गुंजन ने अजीत को बुलाया था उसके बाद अजीत से कहा था की

आज हमारे घर कुछ मेहमान आये थे. वह मेरी शादी की बात करने आये थे.

मगर अब कुछ नहीं हो सकता है

क्योकि अगर तुम मेरे घर बात कर सकते हो तो बहुत अच्छा होगा.

अजीत ने सब कुछ सुन लिया था. इसलिए वह उनके घर गया था.

मगर कोई बात नहीं बन पायी थी.

इसका मुख्य कारण था की अजीत अभी कामयाब नहीं था.

वह कॉलेज में पढ़ रहा था. कुछ समय बाद गुंजन की शादी हो गयी थी.

अब अजीत को सब कुछ समझ आ गया था.

 

Story in hindi love, हमारे जीवन में कामयाब होना बहुत जरुरी है. क्योकि अगर हम कामयाब नहीं होते है. तो कुछ नहीं कर सकते है क्योकि प्यार तो आसानी से हो सकता है. मगर कामयाब होना बहुत मुश्किल होता है. उसमे बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए अगर आप प्यार करते है.तो अप्पको सफल भी होना पड़ता है क्योकि प्यार और कामयाब साथ में बहुत कम मिलती है. इसलिए दोनों को साथ में रखकर मुश्किल से पूरी होती है. जिस तरह अजीत का प्यार अधूरा रह गया था. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

प्यार में जवाब हिंदी कहानी :- Story in hindi love

यह कहानी अनिल की है. वह एक लड़की से प्यार करता था. वह उससे बहुत प्यार करता था. एक दिन की बात है. जब अनिल उस लड़की को देखता है. वह उसे देखकर छुप जाता है. उस लड़की को पता नहीं था. वह उसे देख रहा है. क्योकि अनिल उसे देखना चाहता था. यहां पर अनिल ने कभी उस लड़की से बात नहीं की थी. वह लड़की जानती थी. क्योकि अनिल उस दुकान पर काम करता था.

 

जिस पर वह अक्सर कुछ लेने आया करती थी. उस वक़्त भी अनिल ने अपने प्यार की बात नहीं कही थी. शायद वह बहुत डरता था. या वह बहुत घबराया करता था. कुछ भी हो सकता था. वह उसे देखकर चला जाता है. मगर एक दिन वह लड़की उस दुकान पर आती है. अनिल उस वक़्त दुकान पर अकेला था. वह सुसे बात कर सकता था. अपने प्यार को बता सकता था. वह लड़की कुछ सामान लेती है. फिर अनिल के पास आती है. अनिल कहता है की में आपसे कुछ बात करना चाहता हु. वह लड़की अनिल को देखती है. वैसे वह अनिल को इस तरह ही जानती है. वह यहां पर काम करता है.

 

Story in hindi love, मगर प्यार के बारे में क्या सोच सकती है. यह बात आज अनिल को पता चल सकती है. लड़की कहती है. क्या बात करना कहते हो. अनिल कहता है की में आपसे प्यार करता हु. यह सुनकर वह लड़की कहती है मगर में तुमसे प्यार नहीं करती हु. यह कहकर वह जाने लगती है. अनिल को जवाब मिल गया था. मगर वह क्या कर सकता था प्यार कभी भी हो जाता है. मगर अभी उसे प्यार नहीं है. तो वह क्या कर सकता है. अनिल उसे प्यार अभी भी करता है. मगर अफ़सोस की बात है. वह लड़की अब उस दुकान पर कुछ भी लेने नहीं आती है. इस बात को महीने बीत गए है. मगर अभी प्यार वही पर है जिस जगह पर अनिल है.

Read More Love stories :-

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी