Mother day 2022 in india

Mother day 2022 in india

Mother’s Day 2022, Mother day kab hai,  मदर्स डे 2022 में कब आता है. आज हम बताने जा रहे है. मदर्स डे क्यों मनाया जाता है. इसका महत्व क्या है. क्या आप जानते है. मदर्स डे हर साल मई में दूसरे रविवार को मान्य जाता है. अगर हहम दूसरे देशो की बात करे तो यह अलग अलग तारीख को मनाया जाता है. मदर्स डे पर बच्चे अपनी माता को गिफ्ट देते है. उनके साथ में वक़्त बिताते है. क्योकि यह पल बच्चो के लिए बहुत ख़ास होता है.

मदर्स डे कब मनाया जाता है :- Mother’s Day 2022

Mother’s Day 2021
Mother’s Day 2022

मदर्स डे के शुरुआत कैसे हुई थी. अगर हम दूसरे देशो में जैसे की बोलीविया में यह 27 मई को मनाया जाता है. अगर हम ग्रीस देश की बात करते है. तो वह देश मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते है, हमारे भारत में भी यह इसी दिन (8 May 2022) मनाया जाता है. इस दिन बच्चो को अपनी माता का ख्याल रखना चाहिए. उनकी सेवा करनी चाहिए. उन्हें गिफ्ट देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए की वह उनके लिए बहुत स्पेशल है. इससे माता को बहुत ख़ुशी होती है.

मदर्स डे का इतिहास :-

अगर हम इसके इतिहास की बात करते है तो 1912 में मदर्स डे की शुरुवात अमेरिका में हुई थी. ऐसा माना जाता है. एना जार्विस नाम की अमेरिका कार्यकर्ता को अपनी माता से बहुत प्यार था. इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं की थी. जब उनकी माता की मृत्यु हुई थी. तभी से उन्होंने इस दिन की शुरवात की थी. जिसके बाद मदर्स डे पूरी दुनि में मनाया जाने लगा था. 

 

हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother day 2022) पर एक कहानी 

एक गांव में बूढी अम्मा रहती थी. वह अब बहुत बूढी हो गयी थी. लेकिन फिर भी वह सभी की मदद किया करती है. उसका एक ही लड़का था. वह अब बड़ा हो गया था. वह शहर में नौकरी करता था. वह अपनी माता से मिलने आया करता था. वह हमेशा कहता था. माता आपको मेरे साथ में रहना चाहिए. लेकिन बूढी अम्मा शहर में नहीं जाना चाहती थी.

मदर्स डे पर गांव में आना नहीं भूलता :-

क्योकि उन्हें गांव का जीवन अच्छा लगता था. एक दिन की बात है.

वह अपनी माता से मिलने आया था.

आज मदर्स डे था. वह कभी भी मदर्स डे पर गांव में आना नहीं भूलता था.

इस बार भी वह माता से मिलने आया था. माता कहती है.

तुम यह दिन कभी भी भूलते नहीं हो. वह लड़का कहता है.

मुझे पता है. तुमने मुझे पढ़ाया है. मेरी लिए समस्या कभी भी आने नहीं दी थी.

सभी परेशानी के बाद भी तुमने मेरा ध्यान रखा था. मुझे आज भी याद है.

जब में बीमार हो गया था.

पिता दिवस पर कुछ लाइनें

उस दिन तुम बहुत परेशान हो गई थी. में कुछ भी नहीं भुला हु. यह सुनकर माता कहती है. तुम्हे सब याद है. वह लड़का कहता है. मुझे वह दिन अच्छे से याद है. अब में इस काबिल हो गया हु. में शहर में नौकरी करता हु. यह सब कुछ तुमने किया है. अगर आज में सब कुछ भूल जाता हु. तो यह ठीक नहीं है. इसलिए मुझे लगता है. मुझे हमेशा तुम्हारी सेवा करनी चाहिए. आज हैप्पी मदर्स डे है. आज में आपके लिए बहुत कुछ लाया हु.

माता की सेवा करनी चाहिए :-

आज माता को भी पता चल गया था. उसका लड़का बहुत अच्छा है. वह सब कुछ याद रखता है. वह मेरे पास आता है. मेरी सेवा करता है. मुझे बहुत अच्छा लगता है. इसलिए आपको भी हमेशा अपनी माता की सेवा करनी चाहिए. क्योकि माता की सेवा करने से सब कुछ मिलता है. अगर आपको यह छोटी सी कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे. Happy Mother’s day.

हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother day 2022) पर नई कहानी

माता आज इंतज़ार कर रही थी. मगर उसका लड़का जोकि अभी तक नहीं आया था. वह अभी तक क्यों नहीं आया है. उसे आ जाना चाहिए था. बहुत देर तक इंतज़ार करने पर वह नहीं आता है तो माता उसे देखने जाती है. तभी माता देखती है. वह सामने से आ रहा है. माता को अब ख़ुशी होती है. वह आ गया था. तभी माता कहती है. तुम बहुत देर बाद क्यों आये हो.

राजा और किसान की कहानी

अभी तुम्हे आ जाना चाहिए था. तुम्हारा स्कूल तो बहुत समय पहले ही बन हो गया था. तुम किस जगह पर रुक गए थे. माता के सवाल लगातार उस लड़के पर आ रहे थे. वह कुछ नहीं कहता है. माता कहती है. तुम्हे चुप रहने से कोई लाभ नहीं होगा. इसलिए तुम्हे बताना होगा. तुम्हे देरी किस जगह पर हुई है. वह लड़का कहता है. आप परेशान न हो. में आपके लिए कुछ लाया हु. यह सुनकर माता सोचने लगती है. वह कहती है क्या लाये हो. तभी वह लड़का कहता है. हैप्पी मदर्स डे में आपके लिए गिफ्ट्स खोज रहा था. जोकि मुझे आसानी से मिल जाए.

छात्र प्रेरणादायक कहानियां

Mother day 2022 in india, इसलिए मुझे देर हो गयी थी. यह संकर माता को बहुत ख़ुशी होती है. क्योकि वह तो घर के काम में यह भूल गयी थी. आज हैप्पी मदर्स डे है. मगर उसके लड़के ने याद दिला दिया था. जीवन में हमारे लिए अपने माता पिता बहुत महत्वपूर्ण होते है. अगर हम उन्हें थोड़ी ख़ुशी दे सकते है. तो यह बहुत अच्छी बात होती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे. Happy Mother’s day.

Read more kahaniya hindi :-

शिक्षक दिवस का महत्व 

दादी माँ की अच्छी कहानी

तीन सबसे अच्छी मोरल कहानी