Motivational story in hindi for students 2023

Author:

Motivational story in hindi for students (April, 2023)

Motivational story in hindi for students 2023, आज मेरा एग्जाम है. में अपने एग्जाम में समय पर पहुंचना चाहता हु. इसलिए समय का बहुत बड़ा महत्व है. यह कहानी एक लड़के की है. जोकि आठवीं का छात्र है. 

छात्र की प्रेरणादायक कहानियां :- Motivational story in hindi for students 2023

वह अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा चिंता में रहता है. उसे पता है अगर उसे अपना जीवन अच्छा बनाना है तो समय से पढ़ाई करनी होगी. उस लड़के का नाम सुजीत है. आज सुजीत का एग्जाम है. वह अभी सुबह के समय पर घर पर अपने एग्जाम की बुक्स पढ़ रहा है.

अभी उसका समय होने वाला है. वह समय से एग्जाम देने चला जायेगा. उसका स्कूल घर से लगभग एक किलोमीटर की दुरी पर है. जिसको वह अपनी सायकिल से तय कर सकता है. यह सायकिल उसे अपने पिछले जन्मदिन पर मिली थी. समय हो रहा था.

Motivational story in hindi for students

Motivational story in hindi for students

जिस कि सुजीत को पता है समय से स्कूल जाना है. वह समय से निकल जाता है. अभी एग्जाम में समय बाकी था मगर वह देरी से नहीं जाना चाहता था. सुजीत स्कूल जा रहा था. तभी रास्ते में एक बूढ़ा आदमी मिलता है. वह सभी को हाथ देकर रोक रहा था.

बंदर की जादुई कहानी

उसे कोई समस्या थी. वह चाहता था. उसे कोई घर तक छोड़ सकता है. सुजीत रुक जाता है. वह उनसे कहता है की आपको कोई मदद चाहिए. वह बूढ़ा आदमी कहता है. मुझे घर तक छोड़ सकते हो. मेरा घर पास में ही है. सुजीत उन्हें अपनी सायकिल पर बैठने को कहता है. वह एग्जाम के लिए ही जा रहा था. मगर वह जानता था. किसी की मदद करना बहुत जरुरी होता है. मगर सुजीत नहीं जानता था. आज वह एग्जाम में देरी से पहुंचने वाला है.

बच्चों की नई कहानियां

वह बूढ़ा आदमी सायकिल पर बैठा था. वह जल्दी घर जाना चाहता था. जब वह घर आ गया था. घर पर पहुंचने के बाद वह बूढ़ा आदमी कहता है. तुमने मेरी बहुत मदद की है. में बहुत समय पहले घूमने निकला था. मगर अधिक घूमने की वजह से में थक गया था. बहुत बूढ़ा हो गया हु. सुजीत कहता है. अब मुझे जाना कहहिये मेरा आज एग्जाम है. तभी बूढ़ा आदमी कहता है. मेरा लड़का तुम्हे छोड़ सकता है. मगर सुजीत कहता है मुझे देर हो जाएगी. वह चला जाता है, मगर रस्ते में सायकिल के टायर की हवा निकल जाती है. आज सुजीत के साथ क्या हो रहा था.

परियों की कहानी

अब सुजीत अपने टायर को ठीक करवाता है. आज उसे देर हो गयी थी. वह स्कूल में पहुंच जाता है. मगर समय बहुत निकल गया था. आज वह निराश था. क्योकि उसे देर हो गयी थी. जबकि उसने अच्छा काम किया था. वह आधा घंटा देरी से आया था. अभी उसके कुछ प्रश्न बाकी थे मगर अब वह क्या कर सकता था. उसे वह छोड़ने पड़ रहे थे. क्योकि वह देरी से आया था. टीचर ने सभी के पत्र ले लिए थे मगर सुजीत से नहीं लिया था. वह कहते है की तुम आधा घंटा देरी से आये थे. यह इसलिए नहीं है की तुम देरी से आये हो. जबकि यह समय इसलिए दिया जा रहा है.

मोर की अनोखी मोरल कहानी

Motivational story in hindi for students 2023, क्योकि वह मेरे पिताजी है. जिनकी तुमने मदद की है. मेने तुम्हे देख लिया था. तुमने अच्छा काम किया था. इसलिए तुम्हारे साथ में भी अच्छा होना चाहिए. अब सुजीत को बहुत ख़ुशी होती है. जीवन में एक अच्छा काम जरूर करना कहहिये. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.       

छात्र की मोरल कहानी :- Motivational story in hindi for students 2023

अक्सर वह छात्र एक दुकान से हमेशा कुछ न कुछ सामान लिया करता था. वह दुकान वाला भी उसे अच्छे से जानता था. इसलिए कभी कभी अगर उसके पास पैसे कम भी होते थे. तो वह उसकी मदद कर देता था. एक दिन की बात है वह छात्र कुछ समान लेने जाता है. तभी उस एक आदमी नज़र आता है. वह भी उस दुकान से सामान ले रहा था. मगर उस छात्र को लगता है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

जैसे उस आदमी ने कुछ उठाया है मगर वह अच्छे से देख नहीं पाया था. इसलिए वह कुछ नहीं पूछता है फिर वह कुछ खाने के लिए लेता है मगर वह छात्र उस दुकान वाले से पूछता है. उस आदमी ने पैसे दे दिए है. वह दुकान वाला कहता है की उसने पैसे दे दिए है वह छात्र कुछ नहीं कहता है हर रोज की तरह वह हमेशा दुकान पर जाया करता है वह घर के लिए भी सामान लेता था. कुछ दिन बाद वही आदमी उस छात्र को नज़र आता है. वह सामान ले रहा था. मगर उस आदमी ने कुछ सामान अपनी जेब में रख लिया था.

 

यह छात्र अब समझ गया था. यह चोरी कर रहा है. वह दुकान वाले से कहता है की आपकी दुकान से इसने चोरी की है. अब वह दुकान वाला उसे जेब से निकालने के कहता है. वह आदमी अपनी जेब से चोरी का सामना निकालता है. वह आदमी भागने लगता है. मगर वह छात्र कहता है की तुम मुझसे बड़े हो में अभी स्कूल में पढता हु मगर तुम चोरी करते हो. यह अच्छी बात नहीं है. दुकान वाला कहता है की इसकी समझ में नहीं आने वाला है.

 

Motivational story in hindi for students 2023, क्योकि जब कोई आदमी ऐसे ही उठाकर लेकर चला जाता है. तो वह मेहनत की बात कैसे समझ सकता है. जीवन में हमे ऐसा काम नहीं करना चाहिए. जोकि किसी के लिए समस्या बन जाए वह छात्र जोकि अभी छोटा है. उसे यह बात समझ आती है. चोरी करना अच्छी बात नहीं है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kids story Hindi :-

तीन परियों की हिंदी कहानी