One moral story in hindi

One moral story in hindi (April, 2023)

One moral story in hindi 2023, बूढ़े बाबा आप कहा जा रहे है, मगर बूढ़े बाबा कोई भी जवाब नहीं देते है, वह सभी लोग आज यह बात सोचते है, यह बूढ़े बाबा चुपचाप कहा जा रहे है, यह हमे कुछ भी बताना नहीं चाहते है, वह सभी लोग बूढ़े बाबा के पीछे जाते है, आज तो उन लोगो को ऐसा लग रहा था की यह बूढ़े बाबा इतनी तेज कैसे चल रहे है,

बूढ़े बाबा और नदी की मोरल कहानी :- One moral story in hindi (April, 2023)

One moral story in hindi

नदी के पास :- 

 Because उन्हें कभी भी इतनी तेजी से चलते हुए नहीं देखा था, बूढ़े बाबा चलते हुए एक नदी के किनारे के पास पहुंच जाते है, वही पर रुक जाते है, उन्हें रुकता हुआ देख सभी लोग वही पर आते है, वह कहते है “बूढ़े बाबा” आप यहां पर इतनी जल्दी में क्यों आये है, जब बूढ़े बाबा ने देखा की सभी लोग उनके पीछे आ गए है,

सभी चुप हो गए :- 

वह कहते है, तुम यहां पर क्या करने आये हो, वह सभी लोग कहते है की आप हर रोज हमारे पास में बैठकर बाते करते थे but आपको इतनी जल्दी में आता देख हमे कुछ लोग कर रहा था, इसलिए हम सभी आपके पीछे आये है, यह बता सुनकर बूढ़े बाबा कहते है, यह बात सही है, आपको लग रहा होगा, में कुछ छुपा रहा हु, इसलिए आप उन सभी बताओ को जानने आ गए हो, यह सुनकर सभी लोग चुप हो जाते है, Because यह बात सही थी, वह सभी बात को जानने आये थे,

बूढी अम्मा के जीवन की कहानी

बूढ़े बाबा नदी के पास बैठ जाते है, वह कहते है, मुझे पता था, तुम यहां पर सभी मेरे पीछे जरूर आओगे, इसलिए मेने तुमसे बात नहीं की थी, यह सुनकर सभी लोग कहते है, आपको सब पता था, फिर भी आप हमे यहां पर लाये हो, यहां पर क्या है, जो आप हमे दिखाना चाहते हो, “बूढ़े बाबा” कहते है, वह दिन तुम्हे सभी को याद होगा, मुझे भी अच्छी तरह से याद है, तुम्हे भी याद जरूर होगा, but सभी कहते है, आप किस बारे में बात कर रहे है,

अपनी फ़िक्र थी :- 

वह “बूढ़े बाबा” कहते है, आज से एक साल पहले की बात है, आप सभी लोग यही पर थे, जब आपने देखा था, एक लड़का पानी में डूब रहा था, वह मदद के लिए पुकार रहा था, but कोई भी नदी के डर से उसे बचाने नहीं गया था, आप सभी को लग रहा था, अगर कोई भी पानी में जाता है, वह डूब सकता है, आपको अपनी फ़िक्र हो रही थी, मगर उस लड़के के बारे में कोई फ़िक्र नहीं कर रहा था, क्या तुम्हे नहीं लगता है, उसे बचाने के लिए पानी में जाना ही पड़ता है,

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

बूढ़े बाबा की बात सुनकर सभी चुप हो गए थे, वह सभी जानते थे,

उन्होंने उस दिन ठीक नहीं किया था, नदी में बहाव बहुत अधिक था,

वह लड़का फिसलकर पानी में चला गया था. but कोई भी मदद के लिए नहीं गया था,

सभी दूर से ही देख रहे थे, अगर कोई आगे बढ़कर गया होता,

वह लड़का बच सकता था, but आपको इस बात से कोई मतलब नहीं है,

आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना था, इसलिए तो कोई भी नहीं गया था,

 

वह “बूढ़े बाबा” जिस लड़के की बात कर रहे थे, वह उनका पोता था, वह गांव में नहीं थे, जब यह सब कुछ हुआ था, अगर वह होते तो उसे जरूर बचा लेते, लेकिन अगर किसी को बात सुननी है, वह बहुत अधिक दूर तक भी आ सकता है, but कोई परेशानी में है, उसे पास जाते हुए भी लोग सोचते है, वह इसलिए क्योकि उन्हें लगता है, अगर वह परेशान है, यह भी हो सकता है, वह उनसे मदद मांग सकता है, इसलिए सभी को डर लगता है,

कोई जवाब नहीं :- 

आज “बूढ़े बाबा” की बात सुनकर सभी की आँखे खुल गयी थी, उनके पास कोई जवाब नहीं था, Because वह जानते थे, उन्होंने ठीक नहीं किया था, अगर वह समय से उस लड़के को बचा लेते, शायद वह बच सकता था, “बूढ़े बाबा” को यह दुःख अंदर तक परेशान करता है,

 

But अब कुछ नहीं हो सकता है, समय बीत गया था, लोग भी बदल गए थे, But बूढ़े बाबा को आज भी यह बताए याद थी, जीवन में मदद कीजिये, Because आपकी मदद से किसी को जीवन भी मिल सकता है, अगर आपको यह मोरल कहानी, One moral story in hindi पसंद आयी है, शेयर करे,  

भिखारी और बूढ़े बाबा की हिंदी कहानी :- One moral story in hindi 2023

वह बूढ़े बाबा बहुत परेशान लग रहे थे. उन्हें देखकर एक भिखारी उनके पास आता है.

वह कहता है की बाबा आप बहुत दुखी नज़र आ रहे है. क्या बात है. आप मुझसे कह सकते है.

हो सकता है. की में आपकी मदद कर सकता हु. वह बूढ़े बाबा देखते है

उसके बाद कहते है की मुझे नहीं लगता है की तुम मेरी कोई मदद कर सकते हो.

यह सुनकर वह भिखारी कहता है. आप मुझे अपनी समस्या तो बताये.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

हो सकता है की में आपकी मदद कर सकता हु. वह बूढ़े बाबा कहते है की

मुझे सेठ का उधार वापिस करना है मगर सेठ का उधर में वापिस नहीं कर पाया हु.

क्योकि मेरे पास धन नहीं है. अब मुझे अपने घर से सेठ ने निकाल दिया है.

अब में कुछ नहीं कर सकता हु. क्योकि मेने सेठ से कर्ज लिया था.

उसका कर्ज वापिस न होने पर वह मेरा घर ले चुका है. यह सुनकर वह भिखारी कहता है

आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको जो नज़र आता है. वह में नहीं हु.

बूढ़े बाबा को कुछ समझ नहीं आता है. वह कहता है. मुझे पता है

तुम मेरी मदद नहीं कर सकते हो.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

One moral story in hindi, इसलिए में तुम्हे कुछ भी बताना नहीं चाहता था. मगर वह भिखारी अपने थैले में कुछ सोने के सिक्के निकालता है. उस बूढ़े बाबा को देता है यह देखकर बूढ़े बाबा को कुछ समझ नहीं आ रहा था. एक भिखारी जैसा दिखने वाला आदमी मुझे धन दे रहा है वह भिखारी कहता है की अब तुम जाओ उस सेठ से अपना घर वापिस ले सकते हो. वह बूढ़ा बाबा उसे ही देख रहा था. वह भिखारी कुछ ही समय बाद उनकी आँखों से ओझल गया था. बूढ़े बाबा उसका नाम भी नहीं पूछ पाए थे. कभी कभी हमारे जीवन में ऐसे भी आदमी आते है. जो हमारी मदद कर देते है. लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते है.

जीवन में एक अच्छी मदद की कहानी :- One moral story in hindi 2023

जब भी हम किसी की मदद करना चाहते है. हमारे पास एक सवाल रहता है. हम उसकी मदद क्यों करे. क्योकि उसने हमारे लिए क्या किया है. जबकि हमारी यही सोच हमे आगे बढ़ने नहीं देती है. यह एक आदमी की कहानी जोकि किसी की मदद नहीं करता था. उसके मन में वही सवाल रहता है. में उसकी मदद जरूर कर सकता हु. जिससे मुझे कोई फायदा होगा.

ज्ञानी के लिए समय का महत्व मोरल कहानी

शायद इसलिए वह कभी मदद नहीं कर पाया था. क्योकि उसे यही लगता था. जो भी मेरा फायदा कर सकता है. वही मदद के लिए होगा. सभी लोगो से जब यह बात कहता था. उनका यही कहना था. अगर सभी तुम्हारी तरह सोचने लग गए तो कभी किसी की मदद नहीं होगी. तुम्हारी सोच सही नहीं है. क्योकि इससे तुम अपना फायदा खोजते हो. एक दिन की बात है. वह आदमी अपने घर जा रहा था. रात हो गयी थी. बारिश बहुत तेज हो चुकी थी. कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था. वह चल रहा था. मगर रास्ता पानी से भर गया था.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

One moral story in hindi, पास में नदी बहती थी. वह उसमे बहकर चला गया था. वह मदद मांग रहा था. मगर कोई नहीं सुन रहा था. आज उसे लग रहा था. आज तक वह गलत सोच रहा था. मुझे कोई नहीं बचा सकता है. क्योकि मुझे बचाकर किसी का क्या फायदा होगा. यही बात वह सोच रहा था. मगर तभी एक साधु बाबा ने उसे बचा लिया था. वह अपनी नाव में बैठे थे. यह देखकर वह आदमी कहता है आज मुझे समझ आ गया है. मदद सभी की करनी चाहिए. आज मुझे लग रहा है. जब हम किसी की मदद करते है तभी हमारी भी मदद होती है. इसलिए जीवन में बिना फायदे की भी मदद करनी चाहिए.

जीवन का सही मूल्य क्या है हिंदी कहानी :- One moral story in hindi 2023

हमारे जीवन में क्या मोरल है हमें इस बात को समझना चाहिए कभी-कभी हम अपने जीवन में उन फैसलों को भी ले लेते हैं जो कि हमारे लिए ठीक नहीं होते हैं जब तक हमारे फैसले अच्छे और ठीक नहीं होंगे तब तक हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे यह एक लड़के की कहानी है. जब भी उसके जीवन के बारे में बात की जाती है तो वह किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता उसे तो यह लगता है कि यह जीवन है और आराम से ऐसे ही चलता रहेगा

 

धीरे-धीरे हम बड़े हो गए और अब हम आगे बढ़ रहे हैं लेकिन सही मायने में वह आगे नहीं बढ़ रहा है वह सिर्फ सोच रहा है सोचने से काम नहीं होता है जब तक हम किसी काम को करते नहीं है तब तक सोचने से कोई फायदा नहीं होता है. अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था लेकिन अब वह क्या कर सकता है इस बारे में विचार नहीं कर रहा है उसे तो यही लगता है कि अब वह पढ़ाई कर चुका है और अब उसे किसी भी काम करने की जरूरत नहीं है

 

जबकि यह ठीक बात नहीं है जब तक वह किसी काम को नहीं करेगा वह अपने जीवन का सही लक्ष्य तय नहीं कर पाएगा इस बात को कौन समझा सकता है उसके माता-पिता उसे समझा कर परेशान हो चुके हैं लेकिन शायद वह समझना ही नहीं चाहता. जीवन में हमें सब कुछ मिल सकता है लेकिन जब तक हम मेहनत नहीं करते हैं जब तक हमारा कोई अच्छा मोरल नहीं है हम उसे प्राप्त नहीं कर सकते हैं तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं जीवन के मायने इसी बात पर निर्भर करते हैं कि हम जीवन के अपने लक्ष्य को पहुंचने के लिए क्या-क्या तैयारियां करते हैं.

 

यह बात कभी-कभी समझ में आ जाती है लेकिन समझने से कोई फायदा नहीं होता जब तक हम उससे कोई काम नहीं करते तब तक उस बात का कोई असर नहीं होता है जब वह अपने दोस्तों को देखता हैं कि वह सभी काम कर रहे हैं और अपने जीवन को आगे चलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तब उसे लग रहा था कि उसे भी कुछ करना चाहिए. लेकिन उससे पहले वह किसी भी बात को ध्यान नहीं दे रहा था उसे तो यह लगता है कि जीवन में अपनी पढ़ाई को पूरी कर लेने से ही सभी लक्ष्य प्राप्त हो जाएंगे

 

जबकि यहां पर मेहनत करनी होती है यह भी जरूरी नहीं है कि नौकरी समय से लग जाए और यह भी जरूरी नहीं है कि आप जो व्यापार करते हैं उसमें आप तरक्की कर सकते हैं इसलिए जीवन के मोरल को समझना चाहिए हमें क्या करना है यह हमें तय करना है दूसरे लोग इसे तय नहीं कर सकते हैं. जो लोग दूसरों की बातों में आकर कोई व्यापारी या कार्य को शुरू करते हैं और वह पूरी जिम्मेदारी से उसे नहीं कर पाते हैं तो वह उस व्यापार में हमेशा ही नुकसान ले लेते हैं

 

लेकिन हमें यह नहीं करना चाहिए जब तक हमें उस काम के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है तब तक हम उसे कार्य को करने में सक्षम नहीं होते हैं. यह बात उस लड़के को समझ में आ गई थी मगर इससे कोई फायदा नहीं होने वाला था क्योंकि इसका कोई लक्ष्य नहीं था अब समझ चुका था कि जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है जब तक लक्ष्य नहीं होगा तब तक हम जीवन को आगे नहीं बढ़ा सकते हम रुके रहेंगे भले ही हमारी उम्र बढ़ती चली जाए और समय निकल जाए

 

One moral story in hindi, लेकिन हम आगे नहीं बढ़ सकते इसलिए जीवन में कुछ बदलाव तो करने होंगे वह बदलाव हमारे लिए अच्छी साबित होंगे. इसलिए जीवन की प्रक्रिया को चलाने के लिए हमें मेहनत करनी होगी और मेहनत करने के बाद जो फल मिलेगा वह बहुत अच्छा होगा इसलिए जीवन में मेहनत करें किसी की बात पर ध्यान ना दें अपने कार्य को करते रहे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं रहे. तभी आप जीवन का सही मूल्य समझ पाएंगे. 

Read More moral story in hindi :-

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

1 thought on “One moral story in hindi”

Comments are closed.