Time motivational story in hindi

Time motivational story in hindi

Time motivational story in hindi, समय के बारे में कुछ लोग जानते है, कुछ लोग जानते हुए भी समय का ध्यान नहीं रखते है, यह मोरल कहानी समय की है, समय बहुत बलवान होता है,

 ज्ञानी के लिए समय का महत्व मोरल कहानी :- Time motivational story in hindi

Time motivational story in hindi
Time motivational story in hindi

ज्ञानी की बातें :-

अगर आप इसका प्रयोग सही तरिके से करते है तो यह आपके बहुत काम आ सकता है, अगर ऐसा नहीं करते है, तो समय से कोई जीत नहीं सकता है, यह “मोरल कहानी ज्ञानी” की है, “ज्ञानी” का नाम इसलिए पड़ा था, Because वह सभी बातो को बहुत जल्दी सीख जाता था, ज्ञानी बचपन में बहुत तेज था, But “समय” जैसे जैसे बीत रहा था, “ज्ञानी” का ज्ञान भी कम हो रहा था, ज्ञानी अब इतना बड़ा हो गया था,

खेत की जिम्मेदारी :- 

जोकि सभी बातो को समझ सकता था, एक दिन “ज्ञानी” के पिता ने कहा की अब तुम्हे अपने खेत की जिम्मेदारी को संभाल लेना चाहिए ज्ञानी कहता है की हमे मुझे यह काम नहीं सीखना है क्योकि मुझे लगता है, अभी इसकी जरूरत नहीं है, ज्ञानी की बात सुनकर ज्ञानी के पिता कहते है की

 

समय एक बार चला गया तो शायद फिर वापिस नहीं आ सकता है, अगर तुम आज यह काम सीखते हो तो कल तम्हारे काम आएगा, लेकिन “ज्ञानी” के मन में यह बात नहीं आ रही थी वह सभी काम को अगले दिन पर छोड़ देता था, वह कहता है की बाद में सीख सकता हु “ज्ञानी” चला जाता है, वह अपने दोस्तों के साथ में समय बिता रहा था, यह अच्छी बात नहीं थी,

खेत का काम :-

वह अधिक समय अपने दोस्तों के साथ में रखता था, एक दिन की बात है, ज्ञानी के पिता कि तबियत खराब हो जाती है, वह अब बूढ़े भी हो गए थे उनकी तबियत जब खराब हुई तो अब वह कुछ भी नहीं कर सकते थे खेत का काम अब कोई नहीं देख सकता था, यह जिम्मेदारी ज्ञानी पर आती है, But “ज्ञानी” क्या कर सकता है वह तो कुछ भी नहीं जानता है,

 

आज “ज्ञानी” को वह काम करने में बहुत अधिक परेशानी होती है, वह किस जगह से शुरू करे कुछ भी तो समझ नहीं आता है, ज्ञानी को लग रहा था, जब पिताजी ने उससे कहा था की यह काम सीखना का समय आ गया है, तो ज्ञानी ने वह काम बाद के समय पर छोड़ दिया था, But बाद का समय तो आया ही नहीं था, “ज्ञानी” के सामने समस्या आ गयी थी, वह क्या आकर उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था,

ज्ञानी की समस्या :-

आज “ज्ञानी” परेशान तो हो गया था, लेकिन वह अपने पिताजी से पूछ भी नहीं सकता था, Because वह बीमार पड़े थे वह तो उसे बहुत कुछ सिखाना चाहते थे But ज्ञानी को सीखना नहीं था, आज यह समय आ गया था की ज्ञानी को इससे पहले कभी कोई परेशानी नहीं आयी थी, आज वह परेशानी से घिरा हुआ नज़र आता है, “ज्ञानी” अपने पिताजी के पास आता है, Because वह उनका ख्याल भी रख रहा था ज्ञानी बुरा नहीं था, But उसकी गलती थी, की वह समय से काम सीख नहीं पाया था, ज्ञानी अपने पिताजी से कहता है, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है,

बूढी अम्मा के जीवन की कहानी

काम की समझ :- 

“ज्ञानी” के पिता कहते है मुझे पता है, आज तुम बड़ी समस्या में आ गए हो, में बीमार हो गया हु, तुम्हे काम नहीं आता है, पिताजी कहते है तुम्हारा नाम ज्ञानी है, मुझे लगता था की जीवन में तुम बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त होगा, But ऐसा कुछ नहीं हुआ है, तुम्हे ज्ञान मिलने वाला था But तुमने ध्यान नहीं दिया था, मेने कहा था की समय निकलने के बाद कुछ भी हासिल नहीं होता है अगर तुम समय का प्रयोग काम को सिखने में करते तो आज तुम परेशान होते, “ज्ञानी” समझ गया था, But अब क्या करे, अब तो उसे ही सब कुछ करना होगा,

कहानी का मोरल :-

उस दिन के बाद “ज्ञानी” ने धीरे धीरे वह काम सीखना शुरू कर दिया था, आज उसे अहसास हो गया था, जीवन में समय का बहुत महत्व है, हमे सभी काम समय पर सिखने चाहिए जिससे आने वाले समय में आप उसका सही प्रयोग कर सकते है, अगर आप भी जीवन में काम को सही समय पर करते है तो आपको कभी कोई परेशानी नहीं आएगी, अगर आपको यह Time motivational story in hindi पसंद आयी है, तो शेयर करे,       

Motivational story in hindi :- 

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

तीन परियों की हिंदी कहानी 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

2 thoughts on “Time motivational story in hindi”

Comments are closed.