Hindi story for kids with moral, नानी की सबसे अच्छी मोरल हिंदी कहानी

Hindi story for kids with moral

Hindi story for kids, नानी मुझे वही कहानी फिर से सुननी है, जो आपने मुझे पहले भी सुनाई थी, नानी को अब याद आता है, वह उस कहानी के बारे में बात कर रहा है, जिसे वह बहुत पसंद करता है, नानी कहती है, में तुम्हे फिर से वही कहानी सुनाती हु,

नानी की सबसे अच्छी मोरल हिंदी कहानी :- Hindi story for kids with moral 

Hindi story for kids

नानी कहानी कहती है, वह कहानी एक बहुत बड़े जंगल के ऊपर है, वह जंगल बहुत बड़ा था, अगर उसमे कोई भी अंदर तक जाता है, तो शायद ही वह बाहर आने का रास्ता खोज सकता है, वह कहानी लड़के को बहुत पसंद आती है, एक दिन की बात है, एक आदमी बहुत भूखा था, उसने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था, वह उस जंगल में जाता है, उसे यह लगता है, उस जंगल में खाना मिल सकता है, Because उस जंगल में बहुत अधिक पेड़ है, उन पर फल जरूर होंगे,

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

वह आदमी जंगल में जाता है, But यह जंगल कोई छोटा नहीं था, बल्कि बहुत बड़ा था, वह आदमी सोच रहा था, में जंगल में आ गया हु, But इस जंगल में बहुत अधिक पेड़ है, सभी जगह पर फल लगे हुए है, वह आदमी फल खाता है, उसे बहुत अच्छा लगता है, उसे अब लग रहा था, उसे जंगल से बाहर नहीं जाना चाहिए Because यहां पर बहुत अधिक फल है, वह अपना जीवन यही पर बिता सकता है, बाहर के लोग उसे खाना भी नहीं देते है,

जंगल की गुफा :-

अब उस आदमी के सामने सोने की समस्या थी, Because यहां पर कुछ समय बाद ठंड हो जाएगी, फिर सोने के लिए कोई अच्छी जगह इस जंगल होने चाहिए, वह जगह की तलाश करता है, अब उसे नज़र आता है, सामने एक गुफा है, वह गुफा उसके लिए सोने का काम कर सकती है, वह उस गुफा में जाता है, अंदर तक देखता है, वह गुफा बहुत अच्छी है, अंदर वह सो भी सकता है, वह आदमी सोचता है, यह गुफा सोने के काम आएगी,    

दुखी होने लगता है :-

कुछ समय बाद ही वह आदमी गुफा में बहुत आधी पत्ते लेकर आता है, Because वह उन पर सो सकता है, वह गुफा उसके लिए बहुत अच्छी बन गयी थी, अब उसे लग रहा था, उसे कही भी जाने की जरूरत नहीं है, वह गुफा मे कुछ फल भी लेकर आता है, Because जब भी उसे राटा में भूख लगती है, वह उन फल को खा सकता है, कुछ समय बाद ही अँधेरा होने लगता है, उसे भूख लगती है, But जब वह फल खाता है, उसे कुछ याद आता है, वह दुखी होने लगता है, 

वह अकेला है :-

वह आदमी दुखी इसलिए होता है, उसके पास खाना है,

उसके पास सोने की अच्छी जगह भी है, But इस पुरे जंगल में कोई भी बात करने के लिए नहीं है,

वह सोचता है, यहां सब कुछ है, But जब हम अकेले होते है, हमारे पास कोई नहीं होता है,

यह समय बहुत अधिक दुःख देता है, शायद उस आदमी को लग रहा था,

यहां का जीवन बहुत अलग है, यहां सब कुछ होने पर भी कोई नहीं है,

अकेलापन महसूस होता :-

जब सुबह हो जाती है, वह सोचता है, उसे वापिस जाना चाहिए, Because यह जीवन अच्छा नहीं है, यहां पर वह बहुत अकेलापन महसूस करता है, अगर कोई उसके साथ में होता, शायद वह दुखी नहीं होता, इसलिए वह बाहर जाने के लिए रास्ता खोजता है, मगर उसे रास्ता नहीं मिलता है, वह बहुत परेशान हो जाता है, क्योकि यह जंगल छोटा नहीं है, बहुत बड़ा है, यहां से निकल पाना  आसान नहीं है,

समय के साथ बदल गया :-

वह बहुत थक जाता है, Because वह बाहर नहीं जा पाता है, यह जीवन मुश्किल लगता है, क्योकि यहां पर आप रह सकते है, यहां पर भोजन है, मगर आपसे बात करने के लिए कोई नहीं है, But जैसे जैसे समय बीत जाता है, आपको आदत बन जाती है, शायद वह भी जीवन को जीना सीख गया था, वह उन छोटे जानवर से बात करना सीख गया था, जिनसे वह बात करने के बारे में सोचता भी नहीं था, समय सब कुछ सीखा सकता है, जैसा की वह भी सीख गया था, हम सभी समय के सतह बदल जाते है,   

कहानी का मोरल :-

नानी कहती है, यह जीवन है, यहां पर बहुत कुछ बदल भी सकता है, इसलिए जब भी आपको लगे की बदलाव आने वाला है, तो घबराने से काम नहीं चलता है, आपको इसकी आदत हो जाती है, फिर सब कुछ अच्छा लगने लगता है, अगर आपको यह नानी की कहानी, Hindi story for kids with moral पसंद आयी है, शेयर करे.

राजा का लालच हिंदी कहानी :- Hindi story for kids with moral

नानी छोटू को एक कहानी सुनाती है. उसमे एक राजा था. वह अपनी प्रजा का भला नहीं करता था, बल्कि वह बहुत लालच करता था. क्योकि उसे धन का लालच था. छोटू बहुत ध्यान से सुन रहा था. क्योकि उसे कहानी सुनना बहुत अच्छा लगता है. नानी कहती है. अब में आगे की कहानी सुनाती हु. वह राजा एक दिन शिकार पर जाता है. मगर उसे एक तालाब में बहुत चमक नज़र आती है.

बूढी अम्मा के जीवन की कहानी

मगर राजा को समझ नहीं आता है. यह चमक कैसे आयी है.

राजा सैनिक से कहते है. तुम्हे जाकर देखना चाहिए.

सैनिक कहता है की हमे इस बात का ज्ञान नहीं है.

यह तालाब कितना गहरा हो सकता है. मगर राजा को लालच था.

वह सैनिक से कहते है की जब तक हम देखते नहीं है.

तब तक हमे कैसे पता चल सकता है. सैनिक तालाब के अंदर जाता है.

मगर वह समझ जाता है. यह तालाब बहुत गहरा वह बाहर नहीं आ पाता है.

राजा को समझ आ गया था. यह जरूर सोना है.

जिसकी चमक आती है. मगर यह तालाब भी गहरा है.

 

हमे कुछ सोचना होगा. राजा और सैनिक बुलाते है.

मगर वह भी तालाब में डूब जाते है. मगर राजा को कोई भी परवाह नहीं थी.

उसे तो वह चमकती वस्तु चाहिए थी. अब सैनिक भी जाने से मना कर देते है.

क्योकि राजा सभी को मार रहा था. राजा का लालच बढ़ रहा था. तभी एक आदमी आता है.

वह राजा से कहता है की में देख सकता हु. उस तालाब में क्या है

राजा कहता है की यह बहुत अच्छी बात है.

अगर तुम उसे लेकर आते हो तो तुम्हे इनाम मिल सकता है.

वह गांव का आदमी तालाब के अंदर आता है.

उसके बाद देखता है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

Hindi story for kids with moral, कुछ समय बाद वह राजा के पास आता है. वह पीतल का टुकड़ा लाता है. क्योकि वही चमक रहा था. राजा को यह देखकर हैरानी होती है क्योकि वह कोई सोना नहीं था. राजा उस जगह से चले जाते है मगर अब unhe समझ आ रहा था. उनका लालच किसी काम नहीं आया था. उसने अपने सैनिक भी उस तालाब में पहुंचा दिए थे. अब नानी कहती है. इस कहानी से हमे क्या शिक्षा मिलती है. छोटू को नहीं पता है. नानी कहती है. हमे लालच नहीं करना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

बूढ़े बाबा और नदी की मोरल कहानी

बंदर की जादुई कहानी

राजकुमारी और राजा की नयी कहानी

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

लोमड़ी की नयी कहानी 

बिल्ली और लड़के की कहानी

नानी और घने जंगल की कहानी