Kahaniya in hindi acchi acchi, गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

Author:

Kahaniya in hindi acchi acchi

Kahaniya in hindi acchi acchi, यह सबसे अच्छी कहानी है, इस कहानी से हमे शिक्षा भी मिलती है. एक गांव में उमेश नाम का लड़का रहता था, उसके घर के पास एक नीम का पेड़ था, उस नीम के पेड़ पर एक गिलहरी रहती थी, वह उमेश के पास भी आती थी.

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी :- Kahaniya in hindi acchi acchi

kahaniya in hindi acchi acchi
kahaniya in hindi acchi acchi

क्योकि उमेश उसे खाने को देता था, उमेश की माता भी यह बात जानती थी. इसलिए वह गिलहरी किसी के भी पास आ जाती थी. उस घर में उमेश और उसकी माता ही रहती थी. उमेश एक दिन अपने खेत में काम कर रहा था, यह सर्दी का मौसम था. उमेश को बहुत ठंड भी लग रही थी, धूप भी नहीं थी.

गिलहरी देखती है :-

वह घर जाना चाहता था, मगर घर जा नहीं सकता था.

क्योकि खेत का कमा बहुत पड़ा था, घर में उमेश की माता काम कर रही थी,

उसके बाद उमेश की माता की तबियत खराब हो जाती है, वह बेहोश हो जाती है,

उमेश की माता के पास आग जल रही थी. जब वह “गिलहरी” देखती है,

बिल्ली और लड़के की कहानी

उमेश की माता के पास आग जल रही है, वह बेहोश हो गयी है, वह परेशान हो जाती है, गिलहरी आग से बहुत डरती है, क्योकि उसे लगता है वह अब कुछ नहीं कर सकती है, वह अब याद करती है, उमेश खेत पर है, वह बहुत तेजी से जाती है, क्योकि उसके पास समय नहीं था, वह कुछ ही देर बाद खेत पर जाती है, उमेश के सामने कुछ हरकत करती है, उमेश समझ नहीं पाता है,

उमेश घर पर है :-

फिर उमेश उसके पीछे जाता है, वह घर पहुंच जाता है, वह देखता है, उमेश की माता बेहोश है, वह उसे अंदर ले जाता है, उस आग को बंद कर देता है, वह गिलहरी उनके पास रहती है, उमेश की माता को जब होश आता है, वह देखती है, उमेश घर पर है, वह गिलहरी भी पास में बैठी है, उमेश सब कुछ बता देता है. यह सब क्या हुआ है, उमेश की माता बताती है,

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

वह एकदम से बेहोश हो गयी थी, वह खाना बना रही थी. फिर उसे कुछ भी याद नहीं है. उमेश कहता है की जब वह घर आया था उसके बाद वह सब कुछ ठीक कर पाया था, अगर अजा वह गिलहरी मेरे पास नहीं आती तो शायद में घर समय से नहीं पहुंच सकता था, उस गिलहरी ने वह कर दिया था, जोकि में सोच भी नहीं सकता था, आज इसने घर के सदस्य की तरह काम किया था,

लोमड़ी की नयी कहानी 

यह बहुत बड़ी बात है :-

आज गिलहरी ने दिखा दिया था, वह किसी इंसान से कम नहीं है बल्कि बढ़कर है, उमेश की माता कहती है, आज मुझे भी लग रहा है, यह जो कर रही है, इसके लिए यह बहुत बड़ी बात है, उसके बाद उमेश की माता कहती है, आज के बाद यह हमारे ही साथ में रह सकती है, क्योकि यह हमारे लिए बहुत जरुरी है, उस दिन के बाद उमेश के परिवार में एक और सदस्य जुड़ गया था, अगर आपको यह अच्छी कहानी, Kahaniya in hindi acchi acchi पसंद आयी है, शेयर जरूर करे,      

गिलहरी और चिड़िया की हिंदी कहानी :- Kahaniya in hindi acchi acchi

गिलहरी अपने पेड़ पर आ गयी थी. एक दिन की बात उस पेड़ पर एक घायल चिड़िया आती है. वह गिलहरी देखती है. की चिड़िया को बहुत घायल हो गयी है. अब वह उड़ नहीं सकती है. वह गिलहरी कहती है. तुम्हे यह क्या हो गया है. तुम बहुत घ्याल कैसे हो गयी हो. वह चिड़िया कहती है. में एक पेड़ पर रहती थी. उस पेड़ पर कोई नहीं था. लेकिन एक कल ही एक कौआ उस पेड़ पर आ गया है.

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

उसने मुझे उस जगह से जाने के लिए कहा था. मगर पेड़ बहुत बड़ा था. इसलिए मेने उस कौआ से कह दिया था. तुम भी पेड़ पर रह सकते हो. मगर वह नहीं मान रहा था. उसने कहा की तुम्हे यहां से जाना होगा. मेने बहुत मुश्किल से उस पेड़ पर घोसला बनाया था. अब वह मुझे जाने के लिए कहता है. जब मेने मना किया था. उसके बाद उसने मुझे घायल कर दिया है. यह बात सुनकर उस “गिलहरी” को बहुत गुस्सा आता है. मगर अब उस कौआ को सबक सिखाना होगा. मगर चिड़िया कहती है. मुझे अब वह पेड़ नहीं चाहिए.

 

लेकिन वह गिलहरी कहती है. वह पेड़ उस कौआ का नहीं है.

वह गिलहरी उस चिड़िया की मदद करना चाहती थी. जबकि वह उसे जानती भी नहीं थी.

दो दिन बाद जब वह चिड़िया ठीक हो जाती है. उसके बाद वह “गिलहरी” पूछती है.

तुम किस पेड़ से आयी हो. तुम्हे मेरे साथ में चलना होगा,

वह “गिलहरी” अपने कुछ साथी के साथ जाती है.

उसके बाद उस कौआ को सबक मिलता है.

वह पेड़ छोड़कर चला जाता है. उस दिन वह गिलहरी कहती है.

आज से हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए है.

वह गिलहरी हर रोज उस चिड़िया से मिलने जाती थी.

स्नो व्हाइट की कहानी 

उस दिन के बाद वह कौआ कभी नहीं आया था. यह गिलहरी की कहानी हमे कहती है. जब भी आपके पास कोई मदद मांगने आए तो हमे उसकी मदद जरूर करनी चाहिए. अगर आपको यह Kahaniya in hindi acchi acchi पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

गिलहरी और मूंगफली की हिंदी कहानी :- Kahaniya in hindi acchi acchi

यह कहानी एक गिलहरी की है. वह उस खेत के पास रहती है. जिसके पास एक किसान का खेत था. वह किसान बहुत दयालु था. वह गिलहरी देखती है. उसके पास कुछ मूंगफली है. वह उस मूंगफली को लेने जाती है. जब यह किसान देखता है की वह गिलहरी मूंगफली खा रही है. तो वह कुछ नहीं कहता है. वह उसे और भी अधिक मूंगफली देता है. वह गिलहरी बहुत खुश हो जाती है.

परियों की कहानी

वह देखती है की किसान बहुत अच्छा है. वह उसे खाने को देता है.

इसलिए वह गिलहरी एक तरह से किसान की दोस्त बन जाती है. वह उसके साथ ही रहती है.

जब भी वह घर जाता है. तो उसके साथ ही जाती है. जान वह खेत आता है.

उसके साथ ही आती है. किसान को कोई समस्या नहीं थी.

क्योकि वह अकेला ही रहता है. एक दिन की बात है. रात का समय हो रहा था.

एक चोर आता है. वह किसान के घर चोरी करने की कोशिश करता है.

मगर वह गिलहरी किसान के पास जाती है. उसे जगा देती है.

बंदर की कहानी

Kahaniya in hindi acchi acchi, किसान सोचता है. यह गिलहरी मेरे पास क्यों आयी है. तब किसान देखता है की कोई चोर है. वह आवाज करता है. उसके बाद चोर भाग जाता है. आज किसान को पता चल गया था. अगर हम किसी भी जानवर को अपने पास रखते है उसे प्यार से खाना देते है. तो वह भी हमारी मदद जरूर करता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kahaniya hindi :-

दो कार्टून की नयी कहानी 

दादी माँ की अच्छी कहानी

जादुई पंछी की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

तीन परियों की हिंदी कहानी 

बंदर की जादुई कहानी