Bhutiya ki kahani, एक घर की डरावनी भूतिया कहानी

Bhutiya ki kahani

Bhutiya ki kahani, यह भूतिया कहानी उस घर की है. जोकि बहुत समय से बंद पड़ा है. लोगो का कहना है. की यहां पर भूत है. मगर अभी तक किसी को वह नज़र नहीं आया था. इसलिए कुछ लोग मानते थे. कुछ लोगो को यकीन नहीं था. मगर एक दिन यह सच भी हो गया था. एक आदमी उस घर के सामने जा रहा था. रात का समय हो रहा था. उसे डर नहीं लगता था.

एक घर की डरावनी भूतिया कहानी :- Bhutiya ki kahani

Bhutiya ki kahani
Bhutiya ki kahani

तभी उसे एक आवाज आती है. यह आवाज उस घर से आयी थी. जोकि बंद पड़ा था. उसे यह भी पता था. लोग इस घर के बारे में अनेक कहानी कहते है. मगर उसे भी यकीन नहीं था. मगर आज कोई अंदर से आवाज लगा रहा है. उसे यही लगता है. यह कोई मजाक है. जो मेरे साथ में कर रहा है. आज उस आदमी को जल्द ही पकड़ सकता हु. वह उस पुराने घर में जाता है. वह कभी उस घर में नहीं गया था. मगर आज जब अंदर गया था. वह बहुत पुराना घर था. इसलिए कोई सफाई नहीं थी. ऐसे घर में कोई आ सकता है.

उस जगह पर दो कमरे थे :-

उसे यकीन नहीं था. मगर जब आवाज आयी है. तो कोई अंदर जरूर होगा.

इसलिए वह घर के अंदर गया था. उस घर के अंदर ऊपर जाने वाली सीढ़ी नज़र आती है.

क्योकि कोई नीचे नहीं था. इसलिए कोई ऊपर ही होगा. जब वह ऊपर गया था.

उस जगह पर दो कमरे थे. वह पहले कमरे में देखता है. मगर बहुत अँधेरा था.

इसलिए वह देख नहीं सकता था. उसने रौशनी की उसके बाद देखा था.

मगर कोई नहीं था. अब उसे पता चल गया था. जो भी इस घर में है.

वह दूसरे कमरे में होगा. यह सच भी था. उस कमरे में ही कोई था.

मगर वह कौन था.

 

जब उस आदमी ने दूसरे कमरे में देखा, अब उसे पता चल गया था.

यहां पर लोग इस घर की क्यों बात करते है.

क्योकि उस कमरे की छत पर कोई चल रहा था. वह कैसे चल सकता है.

आज वह सब कुछ देखकर उसे बहुत डर लग रहा था. वह अचानक ही नीचे आ जाता है.

अब उस आदमी के पास भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं था.

वह भागकर उस घर के बाहर आ गया था. फिर उस घर को नहीं देखता है.

उसे पता चल गया था. वह घर भूतिया है. यह बात वह किसी को भी बताना नहीं चाहता था.

क्योकि कोई भी यकीन नहीं कर सकता है.

भूतों से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

Bhutiya ki kahani, मगर सच तो यह था. जो वह देखकर आया था. वह बहुत डर गया था. उसने यह बात घर में बताई थी. जिससे कोई भी उस घर में गलती से न जाए. मगर जैसा की सब जानते है कोई भी यकीन नहीं करता है. मगर जिसके साथ जो होता है. वही कहता है. इसलिए जिसने देखा होता है. वह यकीन कर लेता है. जिसने नहीं देखा है. उसे यकीन नहीं आता है. मगर वह आदमी जानता था. उस घर में भूत है. वह घर अच्छा नहीं है. जबकि भूतिया घर है. आपको क्या लगता है. हमे जरूर बताये,   

अनजान रास्ता की भूतिया कहानी :- Bhutiya ki kahani

यह कहानी उस रस्ते की है. जिस पर अभी तक कोई नहीं जाता था. क्योकि उसे बंद किया गया था. यह बात भी कोई नहीं जानता था. वह रास्ता बंद क्यों किया है. लेकिन जिस दिन बारिश के कारण मुख्य सड़क टूट गयी थी. गांव के लोगो ने उसी रास्ते को खोल दिया था. गांव का कोई भी आदमी उस रस्ते के बारे में नहीं जानता था. यह इसलिए था. क्योकि वह गांव कुछ साल पहले ही उस जगह पर बस गया था.

हवेली की भूतिया कहानी

इसलिए कोई भी उस रास्ते के बारे में नहीं जानता था. एक दिन की बात शामू रात को उस रस्ते से आ रहा था. उस रस्ते पर एक बहुत बड़ा पेड़ था. उस पर शामू को कुछ नज़र आता है. देखने में ऐसा लगता था. कोई उस पेड़ पर बैठा है. पास जाकर देखा तो शामू बहुत डर गया था. उसे अब लग रहा था. यहां पर कौन है. मगर जब वह शामू के सामने आया तो शामू को भागने में ही भलाई सोची थी. वह भागकर गांव में आ गया था. उसने यह बात गांव के सभी आदमी को बताई थी. जब से उस रस्ते को खोला है.

 

Bhutiya ki kahani, तब से उसे बहुत डर लग रहा है. मगर लोगो को लगता है की यह रात में उसका वहम हो सकता है. सभी गांव के लोग दिन में उस रस्ते से जाते है. मगर कुछ नहीं होता है. कोई भूत भी नज़र नहीं आता है. मगर शामू कहता है. यह उसके साथ रात में हुआ था. जब कुछ लोग रात में उस जगह पर जाते है उसी पेड़ पर उन्हें भी वह नज़र आता है. जोकि बहुत बड़ा है. उस पेड़ पर रहता है. अब सभी को यकीन हो गया था. अब उस रस्ते को बंद कर दिया जाता है. उनकी मुख्य सड़क भी ठीक हो गयी थी. लेकिन उन्हें यह बात समझ आ गयी थी. उस रस्ते पर भूत रहता है.

Read More Ghost Story :-

भूत होने का अहसास हिंदी कहानी