Haveli horror story in hindi

Author:

Haveli horror story in hindi in 2024

Haveli Horror story in hindi in 2024, आज हम भूत की हवेली के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा, यह हवेली अब बिल्कुल ही खराब हो चुकी है,

हवेली की भूतिया कहानी :- Haveli horror story in hindi in 2024

Haveli Horror story in hindi
Haveli Horror story in hindi

छोटा रास्ता लेना :-

इस “हवेली” के पास अभी कोई नहीं आता है, Because यह खंडहर हो चुकी है, यह बात उस समय की है, जब एक लड़का अपने घर वापस जा रहा था, उसने सोचा कि मुझे एक छोटा रास्ता लेना चाहिए, जिससे कि मैं जल्दी ही अपने घर पहुंच जाऊं, वह अपने घर के सभी रास्तों को जानता था, But वह उस “हवेली” के रास्ते से कभी नहीं आया था, Because उसे बताया जाता था कि, यह “हवेली” ठीक नहीं है,

 

जबकि कोई भी इस बात को नहीं कहता था कि, यहां पर कोई “भूत” हो सकता है, Because भूत के बारे में अभी तक किसी को जानकारी नहीं थी, इसलिए कोई भी डर नहीं था, But फिर भी उस “हवेली” को एक शापित “हवेली” के रूप में देखा जाता था, शायद यह पास से गुजरने वाले को परेशानी का सामना करना पड़े

रात का समय :-

शायद यही वजह थी कि कोई भी उस “हवेली” के पास नहीं जाता था,

But वह लड़का तो अपने घर जा रहा था, उसे तो एक छोटा रास्ता चाहिए था,

जो कि उस हवेली से होकर गुजरता था, यह रात का समय हो रहा था,

उसे घर जल्दी जाना था, किसी काम से वह शहर गया हुआ था,

But शहर में ही उसे देरी हो गई थी, जिसकी वजह से वह जल्दी घर पहुंचना चाहता था,

रात के समय में वह हवेली को देखता हुआ जा रहा था,

 

“हवेली” के पास से गुजरता हुआ उसे वह डर भी महसूस हो रहा था, जो शायद गांव वालों ने बताया था कि यह जगह शापित है, शापित होने की वजह से शायद यहां पर कोई नहीं आता है, तभी वह लड़का कुछ आवाज सुनता है, जैसे कि इस हवेली में से कोई उसे आवाज लगा रहा है, वह उसका नाम भी ले रहा है, जबकि वह जानता है कि, इस “हवेली” में कोई नहीं रहता है, तो उसका नाम वह कैसे जान सकता है, यह बात उसे समझ में नहीं आती है,

हवेली का भूत :-

But फिर भी सोचता है कि शायद कोई उसका जानने वाला इस हवेली के अंदर है, और वह उसे बुला रहा है, इसलिए वह पहली बार उस “हवेली” के अंदर जाने की कोशिश करता है, जिसमें वह कभी भी नहीं गया, वह लड़का हवेली के अंदर आ गया था, But कोई नज़र नहीं आता है, वह सोचता है, यहां से आवाज आयी थी, But कोई भी नज़र क्यों नहीं आता है, तभी उसे फिर से आवाज आती है, वह आवाज उसे ऊपर बुलाती है, वह लड़का समझ गया था, यहां पर कोई नहीं है, यह “हवेली का भूत” हो सकता है, वह ऊपर नहीं जाता है,

 

वह लड़का समझ आता है कि यह शापित जगह है, और यहां पर मुझे नहीं रुकना चाहिए, वह जल्दी जल्दी घर जाने की कोशिश करता है, But आज उसे जो एहसास हुआ, वह तो उसे कभी भी महसूस नहीं हो पाया था, शायद इसीलिए लोग कहते हैं, इसके पास पास नहीं आना चाहिए, यह हवेली शापित है, और यहां पर “भूत” हो सकता है, जो कि शायद उसने आज तक नहीं देखा था,

Haveli horror story in hindi :- शायद जानता था, कि अगर वह ऊपर चला जाता जो कि उसे बुला रहा है, तो वह उसे देख सकता था, जो कि बुला रहा था, But समझ गया था कि यहां पर रुकना ही उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है, इसलिए घर चला जाता और वह घर पर जाकर इस बारे में कोई बात नहीं करता है, कि वह “हवेली” से हो कर आया है, Because वह जानता है कि, गांव वाले आज भी उसे “शापित हवेली” के ही नाम से जानते हैं 

हवेली का डर भूत की कहानी :- Haveli horror story in hindi

यह उस हवेली की कहानी है. जोकि अब बंद है. उस हवेली के पास एक लड़का गया था.

बताया जाता है. उस हवेली में एक भूत रहता है. जोकि एक शीशा में नज़र आता है.

वह शीशा हवेली के अंदर लगा हुआ है. यह बात कितनी सच है.

यह जानना है. तो हवेली के अंदर ही जाना होगा. वह लड़का भूत से नहीं डरता था.

इसका कारण था. उसने कभी भूत को नहीं देखा था.

शीशा नहीं मिला :-

वह उस शीशा के बारे में जानना चाहता था. उसे यही लगता था. उसमे कोई नज़र नहीं आता है. इसलिए वह उस हवेली के अंदर जाता है. वह उस शीशा की खोज करता है. जोकि हवेली के अंदर था. पहले उस लड़के को वह शीशा नहीं मिला था. मगर बहुत खोजने पर वह शीशा मिल जाता है. वह अब आधा टूट गया था. यह कैसे हुआ था. कोई नहीं जानता था. मगर वह शीशा के अंदर देखता है. उसे कोई नज़र नहीं आता है. वहग लड़का सोचता है. यह बात झूट है. यहां पर कोई भूत नहीं है. मगर जब वह शीशा में देखता है

यहां पर भूत :-

Haveli horror story in hindi, Scary Horror Stories in Hindi, उसमे आती रौशनी नज़र आयी, वह देखने लगता है. उसके पीछे कोई खड़ा था. वह अपने पीछे देखता है. मगर कोई नहीं था. फिर शीशे में देखता है. उसे कोई नज़र आता है. अब लड़का बहुत डर गया था. वह समझ भी गया था. यहां पर भूत है. यह बात सच है. उसे यकीन नहीं था. मगर अब उसे यकीन आ गया था. भले ही वह भूत उसे कुछ नहीं कहता है. मगर उस जगह पर कौन रुक सकता है. जब बहुत डर लग रहा हो. कुछ बाते यकीन करने के लिए नहीं होती है. मगर जब यकीन होता है. तब पता चलता है. जो लोग कहते है. शायद उनमे कुछ सच तो होगा.

खंडर पड़ी हवेली की भूत कहानी :- Haveli horror story in hindi 2024

दोनों दोस्त एक हवेली के पास रुकते हैं और कहते हैं कि हमें यहां पर कुछ देर रुक जाना चाहिए क्योंकि हमें अभी जाने में बहुत समय लग सकता है और हमें कुछ देर आराम करके ही आगे बढ़ना चाहिए देखने में वह हवेली बहुत पुरानी लग रही थी वहां पर कुछ भी अच्छा नहीं था दोनों दोस्त बात कर रहे थे कि देखने में तो यह बहुत पुरानी है लेकिन यहां पर शाम होने वाली है और हमें अब कुछ देर आराम करना चाहिए

बाइक से सफर :-

उसके बाद ही हम आगे बढ़ सकते हैं अपनी बाइक को वहां पर रोकते हैं और अंदर जाते हैं वह दोनों दोस्त अपने गांव जा रहे थे और उनका गांव एक ही था इसलिए वह बाइक से सफर करके गांव में पहुंचना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश उन्हें देरी हो गई जिसकी वजह से उन्हें रात के समय में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही थकावट को महसूस करना पड़ रहा था जिसकी वजह से वह कुछ देर यहां पर आराम करना चाहते थे

 

उसके बाद वह वहां रुकना नहीं चाहते थे वह अपने गांव में जाना चाहते थे लेकिन उन्हें आराम की बहुत जरूरत थी जिसकी वजह से अंदर जाते हुए हवेली को देखना भी चाहते हैं क्योंकि देखने में बहुत ही बड़ी नजर आ रही थी और अब खंडहर हो चुकी थी वहां पर कोई नहीं होता था इसलिए उन्हें कोई समस्या भी नहीं थी वह अंदर घूम रहे थे और उसके बाद उन्हें निकलना था क्योंकि शाम हो चुकी थी और रात होने के बाद उन्हें सड़क पर अपना वाहन चलाने में समस्या हो सकती थी

कमरे में से आवाज :-

लेकिन जैसे ही वह हवेली के उस कमरे में जाते हैं जो कि बंद था उस कमरे में से कोई आवाज आ रही थी देखने में वह दरवाजा बहुत जाम हो चुका था वह आसानी से खुल नहीं रहा था दोनों दोस्त बहुत मुश्किल से दरवाजे को खोलते हैं क्योंकि उन्हें उस कमरे में से आवाज आ रही थी कि जैसे कि कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं यही कारण था कि वह दरवाजे को खोलकर देखना चाहते थे कि वहां पर कौन है जबकि यहां पर तो कोई आता नहीं है

 

कुछ समय बाद में दरवाजा खुल जाता है लेकिन उस कमरे में कोई नहीं होता मगर उन्हें बहुत अच्छे से सुनाई दे रहा था यहां पर कुछ लोग बातें कर रहे थे बातें समझ में नहीं आ रही थी लेकिन उन्हें वहां कोई नजर भी तो नहीं आ रहा था पहला दोस्त कहता है कि अब हमें यहां से चलना चाहिए मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है और मुझे कुछ ठीक भी नजर नहीं आ रहा है इसलिए वह उस कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं मगर वह दरवाजा बंद हो जाता है

दोनों दोस्तों में डर :-

अपने आप दरवाजे को बंद होता हुआ देख अब उन्हें डर का सामना करना पड़ा था यहां पर कोई नहीं है लेकिन दरवाजा अपने आप बंद हो गया वह उस कमरे में बंद हो गए हैं उस कमरे में एक खिड़की थी जो कि टूटी हुई थी वह उस खिड़की को देख रहे थे मगर वह खिड़की बहुत ऊंचाई पर थी उस पर चढ़ना बड़ा मुश्किल था इसलिए वह दरवाजे को खोलने की कोशिश करते हैं मगर वह दरवाजा फिर से जाम हो जाता है और वह दरवाजा खुलता नहीं है दोनों दोस्तों में डर आ गया था जो कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा था दोनों में इस बात का भी झगड़ा होता है कि हमें यहां पर नहीं आना चाहिए था

 

किसी ने कहा नहीं था कि हमें ऐसे हवेली के अंदर आना चाहिए लेकिन दोनों दोस्त आपस में झगड़ने लगते हैं क्योंकि वह अंदर बंद हो चुके हैं उन्हें रास्ता नजर नहीं आ रहा है वह कैसे बाहर निकले हैं उस दरवाजे को बहुत खोलने की कोशिश करते हैं मगर वह खुलता नहीं है इसलिए दोस्त कहता है कि अब हमें झगड़ा बंद करना चाहिए और उस खिड़की पर चढ़ना चाहिए जो कि खुली हुई है शायद यह हमें बाहर निकाल सकती है

कोई भूत है :-

पहले दोस्त के ऊपर पैर रखकर दूसरा दोस्त उस खिड़की के पास पहुंच जाता है और उस जगह पर बैठ जाता है कुछ समय बाद वह अपने दोस्त का हाथ खींचता है और वह दोनों उस खिड़की से बाहर कूद जाते हैं उन्हें काफी चोट आई थी क्योंकि खिड़की बहुत ऊंचाई पर थी जैसे ही कूदे उनसे पत्थर टकराकर जिसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई थी मगर अब वह समझ गए थे यहां पर जरूर कोई भूत है

 

Haveli horror story in hindi, Scary Horror Stories in Hindi, जिसकी वजह से हमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वह अपनी बाइक लेते हैं और उस जगह से चले जाते हैं अब वह इस हवेली में कभी भी वापस नहीं आने वाले इस तरह की देखने वाली हवेली में भी शायद जाना नहीं चाहेंगे इसलिए कहते हैं कि किसी भी अनजान जगह में जाने से पहले हमें हजार बार सोचना चाहिए क्योंकि हम नहीं जानते हैं कि हमारे सामने कौन सी समस्या आ जाए इसलिए अगर आप भी रात के समय में किसी रास्ते से गुजर रहे हैं तो आप किसी भी हवेली या खंडार की तरफ ना जाए. क्योकि उस जगह पर जाने से हमे परेशानी भी हो सकती है. 

भूत का जंगल हॉरर कहानी :- Scary Horror Stories in Hindi 2024

यह भूत की कहानी एक लड़के की है. वह उस जंगल में चला गया था.

जिसके बाद उसे पता चल गया था. यहां पर भूत होते है.

क्योकि उसे नहीं लगता था. यहां पर कोई भूत भी हो सकता है.

अब हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है. वह लड़का अपने घर जा रहा था.

लेकिन रस्ते में उसकी बस खराब हो जाती है.

जिसके बाद वह सोचता है. यह बस ठीक नहीं होने वाली है.

Haveli horror story in hindi :-

वह पैदल ही आगे बढ़ता है. लेकिन वह सोचता है.

यह जंगल का रास्ता है. मुझे जल्दी ही पहुंचा सकता है. इसलिए वह आगे बढ़ रहा था.

उसके बाद उसे लगता है. मुझे यह छोटा रास्ता जल्दी ही गांव में पहुंचा सकता था.

वह बस लगभग तीन किलोमीटर की दुरी पर खराब हो गयी थी.

उसके बाद वह आगे बढ़ रहा था

क्योकि वह जंगल का रास्ता उसे गांव में पहुंचा सकता है.

कुछ समय बाद उसे लग रहा था. कोई उस जंगल में हो सकता है.

कोई नज़र नहीं आता :- 

क्योकि मेरे पीछे कोई चल रहा है. वह लड़का पीछे देखता है. मगर कोई नज़र नहीं आता है. वह बहुत डर जाता है. क्योकि उसे लगता है. कोई हाथ लगा रहा है. मगर उसे नज़र नहीं आ रहा है. वह बहुत डर जाता है. वह समझ रहा था. यहां पर कोई नहीं है. लेकिन यहां पर भूत रहते है. आज उसे जंगल में अहसास हो गया था. यहां पर भूत हो सकते है. उसके बाद वह लड़का आगे बढ़ता है. मगर वह चल नहीं रहा था. ऐसा लग रहा था. यहां पर कोई उसे पकड़ सकता था.

वह भूत मिल गया :-

Haveli horror story in hindi, Scary Horror Stories in Hindi, वह अब उस जगह पर नहीं रुकता है. वह जल्दी ही भागने लगता है. क्योकि इससे वह बहुत जल्दी अपने घर पहुंच सकता था. उसे कोई जानवर नहीं मिल रहा था. मगर उसे वह भूत मिल गया था. जिसके बाद वह डर जाता है. जब वह अपने घर पहुंच जाता है. उसे लगता है. यहां पर सभी को यह बात कहनी चाहिए थी. लेकिन कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर सकता है. इसलिए वह चुप ही रहता है. मगर वह भूत की बात उसे याद थी. हमे अनजान जगह से दूर रहना चाहिए. क्योकि कोई नहीं जानता है. यहां पर क्या हो सकता है.

Read More Horror story in hindi :-

भूत होने का अहसास हिंदी कहानी

5 thoughts on “Haveli horror story in hindi”

  1. Cell Info says:

    bahut achi kahani hai bhai maza agya padh ke

Comments are closed.