Sone ki kulhadi

Sone ki kulhadi 2023

Sone ki kulhadi 2023, यह बचपन में सुनी कुल्हाड़ी की कहानी नहीं है. बल्कि यह एक नई कहानी है. जोकि आपको जरूर पसंद आएगी. यह कहानी एक लकड़ी काटने वाले की है. जोकि सेठ को लकड़ी बेचा करता था. सेठ बहुत लालची था. वह उसे हमेशा बहुत कम ही धन देता था. वह लकड़ी काटने वाला अधिक समझदार नहीं था. मगर वह चाहता था. उसकी मेहनत का उसे फल मिल जाये मगर सेठ बहुत लालची था.

एक नई सोने की कुल्हाड़ी कहानी :- Sone ki kulhadi 2023

Sone ki kulhadi
Sone ki kulhadi

उसे यही लगता था. उसे कम धन देना पड़े. वह अधिक मुनाफा कमा सके. एक दिन की बात वह आदमी लकड़ी काट रहा था. मगर वह सोचता था. उसे धन अधिक नहीं मिल रहा है. वह बहुत मेहनत करना चाहता है. मगर वह कितनी भी मेहनत कर ले कुछ भी होने वाला नहीं है. क्योकि सेठ उसे अधिक दाम देने वाला नहीं है. क्योकि वह बहुत लालच करता है, एक दिन वहग आदमी लकड़ी काट रहा था. उसके पास एक तालाब था. उसमे कुल्हाड़ी गिर जाती है. वह बहुत दुखी होता है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

अब वह क्या कर सकता है. जिससे वह काम ले रहा था. वह कुल्हाड़ी गिर गयी है. वह उसे तालाब में गिरी है. जोकि बहुत गहरा है. अब क्या कर सकता है. वह पेड़ से नीचे आता है. वह उस तालाब में देखता है. मगर कुछ नज़र नहीं आता है. वह बहुत दुखी होता है. उसे कुछ भी समझ नहीं आता है. वह उस तालाब को देखता है उसे लगता है की अब उसे धन नहीं मिलने वाला है. क्योकि उसकी कुल्हाड़ी अब पानी में गिर गयी है. वह बहुत दुखी हो रहा था. तभी एक कुल्हाड़ी तालाब से बाहर आ रही थी.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

उसे देखकर बहुत डर जाता है. भले ही वह कुल्हाड़ी उसकी नहीं थी

क्योकि वह सोने की है. मगर वह अचानक बाहर कैसे आ रही है.

उसे समझ नहीं आता है. तभी एक देवी आती है. वह कहती है.

यह कुल्हाड़ी जोकि तुम्हारी नहीं है. में जानती हु.

मगर तुम्हारी बाते मुझे समझ आयी है.

तुम बहुत मेहनत करने वाले हो. जीवन में गए बढ़ने वाले हो.

बल्कि तुम्हारे साथ में अच्छा नहीं हो रहा है. तुम बहुत गरीब हो परेशान हो.

इसलिए मेने तुम्हे सोने की कुल्हाड़ी दी है. यह अच्छी है.

तुम्हे इसे बेचकर धनवान बन सकते हो.

बच्चों की नई कहानियां

Sone ki kulhadi, आज उस आदमी को समझ आया था. जीवन में उसे ईमानदार होना भी बहुत जरुरी होता है. क्योकि अगर वह ईमानदार नहीं होता तो शायद उसके साथ में ऐसा कुछ नहीं होता. इसलिए जीवन में हमेशा सच्चे मन से कर्म करने चाहिए वही आपके काम आते है. वह आदमी अपने जीवन को बदल चुका था. इसलिए अगर आप मेहनत करते है तो मेहनत के साथ जीवन में ईमानदार होना भी बहुत जरुरी होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. तो शेयर जरूर करे.     

कुल्हाड़ी की अनोखी कहानी :- Sone ki kulhadi 2023

यह कुल्हाड़ी उसके बहुत काम आती थी. मगर यह कुल्हाड़ी एक दिन चोरी हो जाती है. जब वह आदमी सो रहा था. तभी उसे पता चलता है की कोई आया है. जब तक वह देखता है तब तक वह उसकी कुल्हाड़ी चोरी कर गया था. वह बहुत दुखी होता है क्योकि यह कुल्हाड़ी उसके बहुत काम आती है. मगर अब वह चोरी भी हो गयी है. यह ठीक नहीं हुआ था. अब उसे बहुत समस्या आने वाली थी.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

वह सोचता है की अब में लकड़ी को कैसे काट सकता हु.

मुझे समझ नहीं आता है.

वह भगवान से प्राथना करता है.

क्योकि उसकी कुल्हाड़ी चोरी हो गयी थी. वह बहुत ईमानदार था.

किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचाता था.

मगर आज उसके सामने बड़ी समस्या आ गयी है.

वह उदास था जंगल की और जाता है. भले ही वह काट नहीं सकता था.

मगर जो भी लकड़ी मिल सकती है. उसे जमा कर सकता था.

उसके बाद वह उन्हें बेच सकता है.

तभी एक सेठ अपने घर जा रहा था.

छोटे बच्चों की कहानियां

Sone ki kulhadi, उसका कोई धन लेकर भाग रहा था. तभी वह आदमी उसे पकड़ लेता है. वह चोर तो भाग जाता है मगर सेठ का धन बच जाता है. सेठ बहुत खुश होता है. उसने उसकी मदद की थी. वह उसे ईनाम देना चाहता है मगर वह मना करता है. सेठ से वह आदमी अपनी समस्या कहता है. सेठ को अब पता चल गया था. उसे क्या जरूरत है. सेठ उसे नई कुल्हाड़ी देता है. उसे अपने यहां पर काम भी देता है. क्योकि वह बहुत अच्छा आदमी है ईमानदार भी है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Sone ki kulhadi 2023

आज क्या मिल गया है. वह लड़का कहता है पिताजी आज मुझे सोने की कुल्हाड़ी मिल गयी है. तभी पिता को बहुत गुस्सा आता है. क्योकि हर रोज वह लड़का सपने में यह सब कुछ देख रहा था. पिताजी कहते है. जीवन में अगर कुछ करना है तो तुम्हे मेहनत करनी होगी. अगर तुम सपना देखते हो तो उससे कुछ नहीं होगा. बल्कि तुम्हे मेहनत करनी होगी. उसके बाद जीवन बदलता है. मगर वह लड़का कहा समझना चाहता है.

 

उसे तो यह सपना ही अच्छा लगता है. इसलिए पिताजी उससे नाराज थे. आज उसने सपने में सोने की कुल्हाड़ी देखी थी. तभी वह खेत पर गया था. क्योकि पिता उससे कहा था. मगर वह काम कहा करने वाला था. वह तो सो गया था. तभी पिता आते है. फिर गुस्सा करते है. मगर उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह तो आराम करना चाहता है. तभी पिताजी उससे कहते है. मेने तुम्हे यहां पर काम करने भेजा था. मगर तुम यहां पर आराम करते हो. यह ठीक नहीं है. वह काम करने जाता है. उस जगह पर तालाब था. वह काम कर रहा था.

 

मगर उसका भोजन उसके पास था. जोकि पानी में गिरता है. वह बहुत दुखी होता है. क्योकि अब उसे भोजन नहीं मिलने वाला है. क्योकि पिता फिर गुस्सा हो सकते है. तभी एक मछली उस तालाब से बाहर आती है. वह कहती है. मेने तुम्हारा भोजन खा लिया है. इसलिए में खुश हु. तुम कुछ भी मांग सकते हो. मगर वह इससे पहले कुछ मांगता तो उसे वह सपना आज का याद था. वह सोने की कुल्हाड़ी कहता है. या यह कह सकते है.

 

Sone ki kulhadi 2023, उसके मुँह से निकला गया था. तभी वह मछली कहती है. तुम्हारी इच्छा पूरी हो सकती है. वह पूरी हो गयी थी. उसे सोने की कुल्हाड़ी मिल गयी थी. जब पिता आते है. वह कहते है. यह कहा से मिली है. वह सब कुछ कह देता है. यह कहानी हमे कहती है. हमारा एक भी अच्छा काम जो हमने जीवन में किया है. उसके बाद अच्छा फल मिलता है. इसलिए आप भी एक अच्छा काम जरूर करे.

Read More Kahaniyan hindi mein :-

सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी