Maa bete ki kahani in hindi

Maa bete ki kahani in hindi 2023

Maa bete ki kahani 2023, अभी माँ इंतज़ार कर रही थी. उसका बेटा अभी नहीं आया था. वह बहुत देर तक सोचती है. आज उसका बेटा किस जगह पर रह गया है. माँ का मन बेचैन होने लगता है. क्योकि अभी तक वह नहीं आया था. रात हो गयी थी. अभी तक मेरा “बेटा” नहीं आया है. वह अपने दरवाजे पर इंतज़ार करती है. शायद वह आने वाला ही होगा. हर रोज समय पर आ जाता है. आज क्यों नहीं आया है.

माँ और बेटे की अच्छी हिंदी कहानी :- Maa bete ki kahani in hindi 2023

Maa bete ki kahani
Maa bete ki kahani

अब “माँ” को डर लगने लगता है. उसका {बेटा} हर वक़्त समय से आता है. वह कही पर नहीं जाता है. आज क्यों नहीं आया है. जब से नौकरी लगी है. वह अधिक परेशान रहता है. वह खुश नज़र भी नहीं आता है. वह अब खाना भी ठीक नहीं खाता है. अभी उसे आ जाना चाहिए था. मगर वह नहीं आया है. इसलिए (माँ) पड़ोस में जाती है. उस जगह पर शर्मा जी रहते है. वह कहते है. मुझे बताये क्या हुआ है. {माँ} कहती है. अभी रात के दस बज गए है. मेरा [बेटा] अभी नहीं आया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है, वह समय से आता है.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

मगर आज के दिन क्या हुआ है. शर्मा जी कहते है. आप चिंता न करे.

में उसके ऑफिस जाता हु. उसके बाद शर्मा जी उस लड़के को देखने जाते है.

ह ऑफिस आ गए थे. तब देखते है.

ऑफिस अभी खुला है. वह लड़का काम कर रहा था.

वह अपने काम को अच्छे से करता है.

मगर आज बॉस कुछ नाराज लगते है.

इसलिए वह उस लड़के से अधिक काम ले रहे है.

ऐसा क्या हुआ था.

शर्मा नहीं जानते है. मगर वह लड़के से मिलते है.

कहते है तुम्हारी माता बहुत परेशान लग रही है.

इसलिए में तुम्हे देखने आया था. अब सब ठीक है.

 

कुछ देर बाद शर्मा जी चले जाते है. क्योकि वह लड़का ठीक है. अभी काम कर रहा है. यह बात {माँ} को बताई जाती है. माँ को अब लगता है. सब कुछ ठीक है. मगर उसका लड़का अभी तक कमा कर रहा है. यह बात अच्छी नहीं थी. इसलिए (माँ) आज इस बारे में कल बात जरूर कर सकती है. कुछ देर बाद लड़का आता है. माँ कहती है. आज मुझे बहुत चिंता होने लगी थी. मगर आज क्या हुआ था. तुम अभी तक काम कर रहे थे. वह लड़का कहता है. बॉस आज बहुत नाराज थे. क्योकि एक फाइल का काम अभी तक नहीं हुआ था. इसलिए में उसी काम को कर रहा था.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

{माँ} ने कहा की तुम तो सब कुछ अच्छे से करते हो. मगर यह काम कैसे रह गया है. तभी लड़का कहता है. मेरे ऑफिस में कुछ लोग मुझे पसंद नहीं करते है. क्योकि में अधिक काम करता हु. मुझे लगता है. यह नौकरी छोड़ देनी चाहिए. मगर माता कहती है. मेने तुमसे बहुत बार पूछा था. मगर तुमने कभी नहीं बताया था. हर ऑफिस और हर जगह पर ऐसे लोग मिलते ही है. इसलिए उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मगर तुम सभी बात को समझते नहीं हो. उसके बाद समस्या में आ जाते हो. कुछ देर बाद वह लड़का भोजन करता है.

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

Maa bete ki kahani, फिर सो जाता है. लड़का भले ही सो गया था. मगर माँ अभी जाग रही थी. क्योकि उसका लड़का बहुत परेशान लग रहा है. जब तक वह परेशान रहता है. “माँ” को नींद कैसे आ सकती है. सभी माँ बहुत ख्याल रखती है. उन्हें हमेशा अपने बेटे की चिंता रहती है. क्योकि वह बेटे को दुखी नहीं देख सकती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.    

{माँ} की मदद हिंदी कहानी :- Maa bete ki kahani 2023

वह {माँ} बहुत बूढी हो गयी थी. एक झोपडी में रहती थी. रात के समय में बहुत तेज बारिश होती है. जिसकी वजह वह भीगने लगती है. इसलिए वह बारिश से बचने के लिए झोपडी से बाहर आती है. मगर बारिश बहुत तेज होती है. अब कुछ नहीं हो सकता था. क्योकि भीगने के सिवाय कुछ नहीं था. उस वक़्त उस {माँ} की तबियत खराब होने लगती है. वह सड़क के पास जाने लगती है. वही पर बेहोश हो जाती है.

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी

एक लड़का अपने कॉलेज से आ रहा था. वह उस {माँ} को देखता है.

उसके बाद वह उसे घर लेकर जाता है. जब घर आता है.

वह अपनी माता से कहता है की रस्ते में मुझे यह बूढी {माँ} बेहोश मिली थी.

इसलिए में रिक्शा करके इन्हे लाया हु. माता उसका इलाज करवाती है.

उसके बाद जब उस बूढी {माँ} को होश आता है. वह देखती है. एक घर में आ गयी है.

मगर यह घर किसका है. उसे नहीं पता था. वह आवाज लगाती है.

उस लड़के की माता आती है. वह सब कुछ बता देती है. उसके बाद वह बूढी {माँ} कहती है.

पति-पत्नी की कहानी

Maa bete ki kahani, अब मुझे चलना चाहिए. मगर उस लड़के की माता कहती है. आप किस जगह पर रहती है. में आपको छोड़ सकती हु. वह बूढी {माँ} सब कुछ बता देती है. यह सुनकर उस माता को बहुत दुःख होता है. वह कहती है. आप इतनी बड़ी समस्या में रहती है. अब उस जगह पर बारिश से कुछ नहीं बचा होगा. आप फिर बीमार हो सकती है. इसलिए हम सभी महिला मिलकर आपके लिए रहने का इंतज़ाम करती है. आप बहुत बूढी है. वह बूढी {माँ} उन्हें देखती है. वह सोचती है. यह परिवार कितना अच्छा है. यह मेरी मदद कर रहा है. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में अगर आपको भी मदद करने का मौका मिलता है. तो जरूर करे.

Read More Hindi story :-

समय का उपयोग हिंदी कहानी

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी