Motivational story in hindi for students, दो अच्छी मोरल कहानी 

Author:

Motivational story in hindi for students (November, 2023)

Motivational story in hindi 2023, यह मोरल कहानी कुछ स्टूडेंट्स की है. जो बहुत अच्छे दोस्त है. वह तीनो दोस्त हमेशा यही साथ में घूमने जाया करते थे. एक दिन की बात है. उन्होंने घूमने की एक योजना बनाई थी. वह तीनो स्टूडेंट्स एक कार से एक जगह पर घूमने जाते है. लेकिन कार खराब होने की वजह से वह एक स्थान पर रुक जाते है. क्योकि वह अब आगे नहीं जा सकते थे.

दो अच्छी मोरल कहानी :- Motivational story in hindi for students 2023

Motivational story in hindi
Motivational story in hindi

वह तीनो स्टूडेंट्स पास में बने पुराने घर को देखते है. उस घर से रौशनी आती है. यह रात का समय था. इसलिए वह उस घर की और जाते है. वह दरवाजे पर दस्तक देते है. कुछ समय बाद ही एक बूढ़ा आदमी दरवाजा खोलता है. वह देखता है. तीन लड़के बाहर खड़े है. शायद वह तीनो दोस्त है. वह बूढ़ा आदमी कहता है. तुम कौन हो. वह तीनो स्टूडेंट्स कहते है. हमारी कार खराब हो गयी है. हम यहां पर किसी को नहीं जानते है.

 

इसलिए आपका घर नज़र आया था. हम यहां पर आ गए है. वह बूढ़ा आदमी कहता है. तुम अंदर आ सकते हो. में यहां पर अकेला ही रहता हु. मुझे कोई भी अनजान पसंद नहीं है. लेकिन तुम यहां पर फंस गए हो. इसलिए मुझे लगता है की तुम्हारी मदद करनी चाहिए. वह तीनो स्टूडेंट्स कहते है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां से कल सुबह चले जायँगे. वह बूढ़ा आदमी कहता है की कोई बात नहीं है.

मुझे परेशानी होती :-

वह बूढ़ा आदमी उनके पास बैठ जाता है. वह तीनो दोस्त भी उनके साथ में होते है, वह पूछते है की आप यहां पर कब से अकेले रहते है वह बूढ़ा आदमी कहता है. बहुत समय बीत गया है. यहां पर मुझे परेशानी तो होती है, लेकिन अब क्या किया जा सकता है. क्योकि जब अकेले ही रहना है तो हम क्या कर सकते है. कुछ समय बाद वह बूढ़े आदमी कहता है की अब रात हो गयी है,

 

अब तुम्हे आराम करना चाहिए. वह तीनो स्टूडेंट्स आराम करने लगते है की अचानक बूढ़े बाबा की तबियत खराब हो जाती है, वह मदद के लिए कहते है तीनो उनके पास जाते है, वह बूढ़ा आदमी कहता है की मेरी तबियत खराब हो गयी है, मुझे मदद चाहिए तुम मेरी दवाई और गर्म पाने लेकर आ सकते हो. यह कहकर बूढ़े बाबा नीचे गिर जाते है. वह तीनो स्टूडेंट्स कहते है की यह क्या हो रहा है. उनमे से एक कहता है की हमे यहां से चले जाना चाहिए

वह बीमार है :-

लेकिन दो कहते है की यह ठीक नहीं है वह बीमार है हमारी मदद चाहते है.

हमे मदद करनी होगी. यह कहकर वह सभी उनकी मदद करते है.

वह उनके दवाई देते है उनकी सेवा करते है

क्योकि उन्होंने उनकी मदद की थी. वह रात के समय में अकेले ही यहां पर आये थे.

वह बूढ़े बाबा कहते है की तुम सभी बहुत अच्छे लगते हो

अगर आज तुम यहां पर नहीं आते तो कोई भी मेरी मदद नहीं कर सकता था.

 

आज उन तीनो की वजह से बूढ़े बाबा को मदद मिल गयी थी.

जीवन में उन्होंने एक अच्छा काम किया था, सुबह हो गयी थी,

उसके बाद वह बूढ़े बाबा कहते है की यहां से कुछ दुरी पर कार को ठीक करने वाला मिल जाएगा.

कुछ समय बाद कार भी ठीक हो जाती है. उसके बाद वह घूमने के लिए चले जाते है.

यह छोटी सी मुलाकात उन्हें याद में रहती है, यह बूढ़े बाबा बहुत अच्छे है

सभी की मदद करते है, यह जीवन मदद के लिए बना है.

जीवन में एक अच्छा काम :-

जीवन में आपको सभी की मदद करनी चाहिए क्योकि अगर आप ऐसा करते है तो आपको जब भी मदद की जरूरत होगी आपको भी मदद मिल सकती है. जीवन में एक अच्छा काम आपके बहुत काम आ सकता है. इसलिए मदद करना बहुत जरुरी है, अगर आपको यह मोरल कहानी, Motivational story in hindi 2023 पसंद आयी है, शेयर जरूर करे.          

उदासी या निराशा की मोरल कहानी :- Story in hindi for depression (2023)

यह निराशा की कहानी हमे कुछ सिखाती है. जीवन में परेशान होने या उदास होने से क्या मिलता है,

आप किसी भी बात से उदास है आपको लगता है की आप जीवन में दुखी है,

लेकिन आपने कभी सोचा है, की क्या इससे कोई भी फायदा होने वाला है.

आप उदास आप कुछ भी नहीं कर रहे है या आपका मन कोई भी काम करने का नहीं कर रहा है.

क्योकि आप जीवन में उदास है.

 

सबसे पहले आपको उस बात पर विचार करना है. जोकि आपके मन में आ रही है.

जिसने आपको दुखी कर रखा है, क्योकि आप उस समस्या को दूर नहीं कर पा रहे है.

उसका मुख्य कारण क्या है. जब तक आप यह पहचान नहीं लेते है

तब तक कोई भी समस्या का निवारण नहीं हो सकता है,

कभी कभी हमसे अनजाने में कोई भी ऐसा काम हो जाता है जिससे परेशानी आती है,

कोई गलती भी नहीं :-

यह हमे इस बात का संकेत करती है, अब से हमे अपने काम पर पूरा ध्यान रखना होगा. हमे हमेशा अच्छे काम करने होंगे क्योकि इससे हमारे जीवन में ख़ुशी भी आती है, हमसे कोई गलती भी नहीं होती है, हमे जीवन में समस्या आने पर उन समस्या पर विचार करके उन समस्या को दूर करने के उपाय सोचने चाहिए. इसके बाद शायद आपका जीवन अच्छा बन सकता है. इसलिए सही रहा पर चले

तीन मोरल हिंदी कहानी

यह बात याद रखनी चाहिए की आपके द्वारा किये गए सभी अच्छे काम आपके ही काम आते है, इसलिए उदास या परेशान होने से कोई भी फायदा नहीं होता है, उनसे दूर होने के लिए हमे विचार करने चाहिए यही विचार हमे सही दिशा की और लेकर जाते है. अगर आपको यह मोरल कहानी, Motivational story in hindi 2023, पसंद आयी है. शेयर करे.     

Motivational story in hindi

बहुत कुछ हो सकता है. अगर आप अपनी समझदारी से काम लेते है. इसलिए अगर आप यह सोचते है. आपके करने से कुछ नहीं हो सकता है. यह सोच गलत होती है. आप एक भी अच्छा काम करते है. जीवन में उसका प्रभाव देखने को मिलता है. यह बात बहुत समय पहले की है. उस लड़के की कहानी है.

 

जो हमेशा दुसरो की मदद किया करता था. उसे लगता था. अगर वह किसी की भी मदद करता है. तो उससे उसे बहुत अच्छा लगता है. एक दिन की बात है. वह देखता है. कुछ बकरी अपने रास्ते से जा रही थी. मगर उनमे से एक का बच्चा पानी में गिरता है. वह तालाब के पानी में गिर जाता है. वह लड़का देखता है.

 

उसे बच्चा लेता है. क्योकि वह अभी बहुत छोटा था. जब बकरी देखती है. उसके बच्चे को लड़के ने बचा लिया है. वह बहुत खुश होती है. उसके पास आती है. वह यह बताना चाहती है. वह बहुत खुश है. वह लड़का मसझ नहीं सकता था. क्योकि हम जानवर की भाषा समझ नहीं सकते है. लेकिन हम महसूस कर सकते है. जानवर हमारे पार्टी क्या भाव रखता है. आज उस लड़के को बहुत अच्छा लग रहा था. यह सच भी है.

 

अगर आप किसी की भी मदद करते है. आप महसूस कर सकते है. आपको बहुत अच्छा लगता है. लेकिन यह तभी होता है. जब आप अपने सच्चे मन से यह सब कुछ करते है. तो आप वह महसूस कर सकते है. अगर आपको यह मोरल कहानी (Motivational story in hindi 2023) पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

समय का उपयोग हिंदी कहानी

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी