Kahaniyan hindi geet, उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी

Kahaniyan hindi geet

Kahaniyan hindi geet, उसका “गीत” सुनकर हमेशा ही मन बहुत अच्छा हो जाया करता था, वह बहुत मीठा “गीत” गाता था, हर सुबह जब भी होती थी, वह एक सुंदर “गीत” गाता था. सभी लोग उसकी आवाज सुनकर ही उठ जाया करते थे, सभी लोगो को लगता था, इसके “गीत” में दर्द बहुत है, क्योकि वह जीवन से बहुत दुखी है,

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी :- Kahaniyan hindi geet

Kahaniyan hindi geet
Kahaniyan hindi geet

इसका कारण था, जब वह अपने लड़के से बात करता था, उसकी बात वह लड़का नहीं मानता था. हमेशा से ही उसे समझाया करता था, तुम्हे बड़ो की बात माननी चाहिए, वह आदमी सोचा करता था, अगर यह सुधर जाये तो बहुत अच्छा होगा, क्योकि इसके सिवाए मेरे पास कोई और नहीं है, हम दोनों ही रहते है, अगर यह भी अपने कमा पर ध्याना दे तो इसका जीवन भी अच्छा बन सकता था,

नदी का बहाव :-

लेकिन वह तो मेरी बात नहीं सुनता है, एक दिन वह आदमी अपना “गीत” गा रहा था,

उसके पास एक आदमी खबर लेकर आता है, आपका लड़का पानी में डूब गया है,

नदी का बहाव बहुत तेज था, पता नहीं वह किस जगह पर चला गया है,

यह सुनकर उसे बहुत दुःख होता है, वह नदी के पास भागकर जाता है,

मगर अब उसका मिलना शायद मुमकिन नहीं था, पता नहीं कहा चला गया था,

 

दो दिन उसे खोजते हुए हो गए थे, मगर वह नहीं मिला था,

उस दिन के बाद वह टूट गया था, अब किसी से भी बात नहीं करता था,

वह हर रोज सुबह उठकर अपना “गीत” गाता था, उसके “गीत” में वह दर्द आज भी छुपा है,

क्योकि वह उस अनहोनी को भूल नहीं पाया था, गांव में सभी लोग उस आदमी का बहुत ख्याल रखते है,

क्योकि वह जानते है, वह अब अंदर तक टूट गया है, भले ही आज इस बात को दो साला बीत गए है,

समय का चक्र :-

मगर वह तो भूल नहीं पाया है, एक दिन उसके पास एक बूढ़ा आदमी आता है, वह उससे बात करता है, तुम बहुत दुखी हो, लेकिन कब तक ऐसा ही चलता रहेगा, तुम कब तक अपने आप को दुखी रख सकते हो, में तुम्हारा “गीत” हर रोज सुनता हु, मुझे लगता है, तुम्हे अब भूल जाना चाहिए, जो वक़्त चला गया है, वह अब वापिस नहीं आ सकता है, समय का चक्र चलता रहता है, यहां हर इंसान हमेशा नहीं रह सकता है,

 

समय निकल जाता है, हमारे पास सिर्फ यादे रहती है, तुम्हारे “गीत” में बहुत दर्द है, मुझे ऐसा लगता है, अगर तुम इस दर्द को हमेशा अपने पास रखते हो तो यह तुम्हे सुखी नहीं होने देगा, बूढ़े आदमी की बात वह आदमी जानता था. मगर वह क्या करता जब कोई भी नहीं उसके पास वह अकेला कर ही क्या सकता है, वह कुछ नहीं कहता है, एक दिन वह आदमी उस गांव को छोड़ देता है,

बाते याद रहती है :-

Kahaniyan hindi geet, शायद जब तक वह उस गांव में रहेगा, उसका दर्द भी हमेशा रहेगा. वह अपने दर्द के साथ चला जाता है, अब कोई भी सुबह को “गीत” नहीं गाता है, मगर उसका “गीत” उन्हें बहुत पसंद था, वह बहुत अच्छा गाया करता था, लेकिन क्या कर सकता है, उसकी याद ही सभी लोगो के मन में थी, अच्छे लोगो की बाते हमेशा याद रहती है,             

Read More Hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

1 thought on “Kahaniyan hindi geet, उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी”

Comments are closed.