Moral stories in hindi sahi gyan

Moral stories in hindi sahi gyan

Moral stories in hindi sahi gyan, वह लड़का हमेशा ही किसी की भी बात नहीं सुनता था, एक दिन उसके पिता ने सोचा की अगर इसे सही ज्ञान मिल जाये तो यह जिंदगी को समझने लगेगा मगर यह कैसे होगा, इस बात का पता वह साधु जी ही दे सकते है, इसलिए वह अपने लड़के को उनके पास लेकर जाना चाहता है, वही उसे सही ज्ञान दे सकते है, अगले दिन उस लड़के के पिता आते है, वह साधु जी से मिलते है,

सही ज्ञान की मोरल कहानी :- Moral stories in hindi sahi gyan

moral stories in hindi sahi gyan
moral stories in hindi sahi gyan

उन्हें सब कुछ बता देते है, क्योकि उन्हें भी पता होना चाहिए तभी वह उस लड़के को कुछ समझा सकते है, साधु जी सब कुछ समझ गए थे, वह कहते है की में कोशिश जरूर करूँगा उसे अगर ज्ञान मिल सकता है, तो उसका जीवन सही दिशा में जा सकता है, दो दिन बाद लड़के के पिता साधु जी के पास अपने लड़के को लेकर जाते है, लड़का कहता है मुझे यहां पर क्यों लाये हो, तभी पिताजी कहते है की आज से तुम इनके पास रहोगे,

लड़के को समझ नहीं आया :-

वह लड़का कहता है, में यहां पर क्या कर सकता हु,

तभी साधु जी कहते है तुम यहां पर सभी लड़को को देख रहे हो,

यहां पर यह सभी सही ज्ञान सीखने आये है, जिससे वह अपने जीवन में सब कुछ अच्छा कर सकते है,

मगर लड़का कहता है मुझे कुछ समझ नहीं आया है, में नहीं जानता हु की आप क्या कह रहे है,

उसके बाद लड़के के पिताजी चले जाते है, उस लड़के की यह समस्या थी की

वह किसी की बात नहीं सुनता है,

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

इसलिए उसे यह ज्ञान मिलना था, वह सब कुछ अच्छा कर पाये,

अपने जीवन में बात का महत्व समझ पाये साधु जी उसे एक काम देते है,

मगर वह नहीं करता है, क्योकि वह किसी की बात नहीं सुनता है, साधु जी समझ गए थे,

इसके सुधारना होगा, अगर समय से सब कुछ हो जाये तो अच्छा होगा,

साधु जी यह बात भी जानते है आज उसे जो भी काम दिया है,

वह उसने नहीं किया था,

खाने का समय हो गया :-

शाम हो गयी थी, सभी लड़के अपने काम से वापिस  आ गए थे, वह लड़का भी वापिस आया था, मगर वह बिना काम के वापिस आया था, साधु जी कहते है की तुमने वह काम नहीं किया है, जोकि तुम्हे बताया गया था, तुमने वह काम क्यों नहीं किया है, वह लड़का कहता है मुझे किसी की भी बात मानना अच्छा नहीं लगता है, यह बात सुनकर साधु जी कहते है कोई बात नहीं है, खाने का समय हो गया था,    

 

साधु जी कहते है, जब खाना बन जायेगा तो तुम्हे बुला लिया जाएगा, खाना बन गया था, सभी लड़को को बुलाया गया था, मगर उस लड़के को नहीं कहा गया था, वह लड़का सब कुछ देख रहा था, वह सोच रहा था, मुझे खाना क्यों नहीं मिल रहा है, जब सभी लड़के खाना खा कर चले गए तो वह लड़का साधु जी के पास आता है, वह कहता है की मुझे भूख लगी है, किसी ने मुझे नहीं बुलाया था,

साधु बाबा कहते है :-

उस लड़की की जब यह बात साधु जी ने सुनी तो वह कुछ भी नहीं कहते है, वह लड़का सोचता है की साधु जी ने सूना नहीं है, वह फिर से कहता है, इस बार साधु जी कहते है, में तुम्हारी बात नहीं मान सकता हु, तुम्हे खाना नहीं मिलेगा यह सुनकर वह लड़का गुस्सा करता है,  तभी साधु जी कहते है की जब तुम भी किसी की बात नहीं sunte हो, तो उन्हें कैसा लगता है, यह सुनकर अजा लड़के को सही ज्ञान मिला था,

 

अब वह लड़का समझ गया था, उसने आज तक बहुत गलत किया था, क्योकि जब वह किसी की बात नहीं मानता था, तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता होगा, उस दिन से वह सुधर गया था, उसके बाद उसे खाना मिलता है, अगर हम सही ज्ञान से सब कुछ सिखाते तो वह बात उन्हें याद रहती, इसलिए हमेशा समझाने के लिए सही ज्ञान का प्रयोग करे, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर करे      

जीवन में लालच न करे हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi sahi gyan

जब जीवन में लालच बढ़ जाता है. तो हम सभी अपने रस्ते से भटकने लगते है. उस सच से भी दूर जाने लगता है. जोकि हमारे काम आता है. यह कहानी एक सेठ की जोकि बहुत लालची हो गया था. अगर किसी किसान को कोई भी कर्ज चाहिए होता था. वह उससे अधिक रकम वसूल करता था. मगर यह सही नहीं था. हमे लालच से दूर रहना चाहिए. एक दिन किसान महेश सेठ के पास आता है.

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

उस वक़्त महेश बहुत समस्या में था. अभी फसल पकने वाली थी.

मगर उसे धन की जरूरत आ गयी थी.

वह सेठ से धन की मांग करता है. मगर सेठ कहता है की मुझे इसका ब्याज अधिक चाहिए,

यह सुनकर महेश कहता है की आप जानते है हम अधिक ब्याज कैसे दे सकते है

मगर सेठ कहता है की तुम्हे सोचना होगा.

अगर तुम्हे तुम्हे धन चाहिए तो ब्याज यही देना होगा. महेश कुछ नहीं कर सकता था.

वह कहता है की मुझे धन की जरूरत है. इसलिए वह सेठ से धन लेता है.

अगले दिन सेठ को किसी काम से बाहर जाना था. उसका एक नौकर था.

जोकि सेठ के लड़के के पास रहता था.

 

मगर शाम होते ही वह अपने घर चला जाता है. सेठ के लड़के को बुखार हो गया था. कोई भी उसके पास नहीं था. उधर महेश सेठ से बात करने आ रहा था. मगर सेठ का लड़का बीमार था. सेठ अभी नहीं आया था. वह उसके लड़के को लेकर जाता है. रात के समय में जब सेठ घर आता है. अपने लड़के को घर पर नहीं पाता है. सेठ के पास एक आदमी आता है. वह कहता है की आपके बेटे की तबियत ठीक नहीं थी. महेश उसे डॉकटर के पास ले गया है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

Moral stories in hindi sahi gyan, जब की उस गांव में डॉक्टर नहीं था. दूसरे गांव में जाना पड़ता है. कुछ समय बाद महेश आता है. उसके बाद सेठ कहता है की आज तुमने वह काम किया है जो शायद कोई नहीं करता मगर मेने सभी को बहुत दुःख दिया है. सभी से अधिक ब्याज लिया है. सभी को परेशान किया है यह सब कुछ मेरे लालच से हुआ है. उस दिन से सेठ ने लालच छोड़ दिया था. इसलिए कहते है की यह लालच किसी काम नहीं आता है.

लड़के का ज्ञान हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi sahi gyan

अगर आप ज्ञान को सीखते है. उसे सिखने के बाद जीवन में नहीं अपनाते है तो वह ज्ञान आपके लिए कमा नहीं करता है जब तक हम उस ज्ञान को बाटते नहीं है. उस ज्ञान को प्रयोग नहीं करते है तब तक कुछ नहीं होता है. यह कहानी एक लड़के की है. वह रस्ते जा रहा था तभी एक आदमी जोकि बहुत अमीर था. उसके पास बहुत धन था. वह गिर जाता है.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

उसके पास एक बैग था जिसमे बहुत धन था. वह बैग गिर गया था. वह आदमी नहीं जान पाया था क्योकि उसकी तबियत भी खराब हो रही थी. वह अपने घर नहीं पहुंच पाया था. इसलिए वह एक जगह पर बैठ जाता है वह लड़का उस आदमी को ऐसी हालत में देखता है उसके बाद वह कहता है की आपको कहा जाना है वह आदमी अपने घर का पता बता देता है उसके बाद वह लड़का उसे घर ले जाता है उसके पास एक बैग था उसे भी लेकर जाता है. वह आदमी घर आ गया था.

कहानी का मोरल

Moral stories in hindi sahi gyan, उसके परिवार वाले पूछते है की क्या हुआ है. वह लड़का नहीं जानता है मगर वह सब कुछ बता देता है जोकि उसने देखा था कुछ सी बाद वह अमीर आदमी कहता है की मेरा बैग कहा है उसमे धन था इसलिए उस बैग को देखना चाहता था. वह अमीर आदमी कहता है की तुम मुझे घर लेकर आये हो जबकि मेरा पास बहुत धन था. तुम्हारी आदत बहुत अच्छी है. यह सुनकर वह लड़का कहता है की मदद करना मेरे पिताजी ने सिखाया है. इसमें कोई अमीर या गरीब नहीं होता है. हमे सभी की मदद करनी चाहिए यह ज्ञान पिता जी ने दिया है. इसलिए कहते है की जीवन में ज्ञान को जरूर अपनाना चाहिए.

Read More Moral hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

3 thoughts on “Moral stories in hindi sahi gyan”

Comments are closed.