Jungle ki kahani hindi

Jungle ki kahani hindi

Jungle ki kahani hindi, एक जंगल में एक शेर रहता था. वह हमेशा सोचा करता था. उससे सभी जानवर डरते है. क्योकि वह शेर बहुत अधिक ताकतवर था. मगर वह शेर नहीं जानता था. यह ताकत हमेशा काम नहीं आती है. एक दिन उस जंगल में एक चूहा आता है. जब उसे पता चलता है. की एक शेर ने सभी जानवर को डरा रखा है. तो वह सोचता है. क्यों न कुछ ऐसा काम किया जाए. जिससे उन जानवर का डर बाहर हो जाए.

जंगल में शेर की कहानी :- Jungle ki kahani hindi

Jungle ki kahani hindi
Jungle ki kahani hindi

इसलिए वह चूहा सभी जानवर से मिलता है. सभी कहते है की तुम उस शेर का सामना करना चाहते हो जिसके सामना तुमसे अधिक बड़े जानवर भी नहीं कर सकते है. यह सुनकर वह चूहा कहता है बड़ा वो नहीं है जोकि कद में बड़ा है. बल्कि बड़ा वो है जो दिमाग का सही उपयोग करता है यह सुनकर सभी जानवर उस पर हसंने लगते है. क्योकि वह उस तरह की बात कर रहा था. जिसका कोई मतलब नहीं है. वह सभी कहते है की हमे लगता है की हम यहां पर अपना समय खराब कर रहे है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

क्योकि जब कुछ नहीं हो सकता है. तो उस बात से क्या फर्क पड़ता है. सभी चले जाते है. वह उनकी मदद करने आया था मगर शायद उसकी बात में कोई दम नहीं था. क्योकि वह कद में बड़ा नहीं था. उसके पास कोई ताकत नहीं थी. मगर वह चूहा सोचता है की भले ही कोई मेरा साथ नहीं दे रहा है. मगर मुझे कुछ करना चाहिए वह चूहा कुछ सोचता है. उसके बाद उसे एक योजना समझ आती है. उस योजना पर काम करता है. उस जंगल में एक शिकारी आया हुआ था. अब चूहे को योजना समझ आयी थी. वह शेर के पास जाता है. कहता है में यहां पर आज ही आया हु.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

मुझे पता चला है की तुम सभी को परेशान करते है. अब तुम्हे सबक मिल सकता है

यह सुनकर वह शेर हँसता है वह कहता है की तुम बहुत छोटे हो और बाते बड़ी करते हो.

सभी जानवर बहुत डरते है. तुम यहां पर आकर मुझसे बात करते है.

जबकि में तुम्हे कुछ ही देर में मार सकता हु.

मगर वह चूहा कहता है की मुझे डर नहीं लग रहा है.

मुझे लगता है की मेरी बातो से आपको डर लग रहा है.

यह सुनकर शेर बहुत गुस्सा हो जाता है. अब वह उस चूहे का पीछा करता है.

क्योकि वह भागने लगता है. कुछ समय बाद वह शिकारी के जाल के पास आ जाता है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

Jungle ki kahani hindi, वह शेर उस जाल में आता है. अब वह बाहर नहीं आ सकता था. वह उस जाल में फंस गया था. अब चूहा कहता है की तुमने अपनी अक्ल का इस्तमाल नहीं किया है. अगर करते तो यहां पर नहीं आते. अब शिकारी उस शेर को लेकर चला जाता है, यह देखकर सभी जानवर उस चूहे के पास आते है वह कहते है की तुमने वह काम कर दिया है. जोकि कोई नहीं कर सकता था. अब से तुम ही राजा हो. यह सुनकर वह चूहा कहता है की में कोई राजा नहीं हु मगर में जानता हु की समस्या आने पर हमे विचार जरूर करना चाहिए. तभी हम उस समस्या से बाहर आ सकते है.

लोमड़ी का जंगल कहानी

वह लोमड़ी को लगता है की यह जंगल उसका है वह सोचती थी की सभी जानवर उसके गुलाम है इसलिए वह बहुत शान से रहती थी. यह इसलिए भी था. क्योकि उस जंगल में कोई राजा नहीं था. जब तक उस जंगल में शेर का राज नहीं था तब तक सभी अपने आपको राजा ही समझते थे. लेकिन यह कब तक चल सकता था. एक दिन उस जंगल में शेर आता है. तब लोमड़ी को पता चलता है.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

यहां पर शेर आ गया है. वह लोमड़ी सभी जानवर से कहती है. यहां पर शेर आ गया है.

वह हमारे ऊपर राज कर सकता है. इसलिए सभी को मिलकर उस पर हमला करना होगा.

अगर हम ऐसा नहीं करते है. तो वह यहां पर अपना कब्जा कर सकता है.

यह सुनकर सभी जानवर को बहुत गुस्सा आता है. एक शेर यहां पर आकर अपना कब्जा कर सकता है.

इसलिए सभी मिलकर उस पर हमले की योजना बनाते है. मगर लोमड़ी जानती थी.

शेर का सामना करना आसान नहीं है. इसलिए वह युद्ध में नहीं जाती है.

पिता परमेश्वर की सच्ची कहानी

Jungle ki kahani hindi, जब शेर एक सामना उन जानवरो से होता है. तो सभी हमला करते है. मगर कोई फायदा नहीं था. एक एक सभी घायल होते जाते है. कुछ समय बाद सभी भगा जाते है. मगर लोमड़ी को कुछ नहीं होता है. वह सिर्फ अपना दिमाग लगाती है. उसे लगता था की अगर सभी मिलकर शेर को भगा देते है. तो बहुत अच्छा होगा. मगर ऐसा नहीं हुआ था. इसलिए यह कहानी कहती है. किसी की बातो में नहीं आना चाहिए. क्योकि इससे हमे नुक्सान भी हो सकता है. जैसे उन जानवरो को हुआ था.

Read more hindi story :-

सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी