Hindi kahani and hindi story, हमारी एक नयी हिंदी कहानी

Author:

Hindi kahani and hindi story

Hindi kahani and hindi story, हमारी एक नयी हिंदी कहानी, मुझे यहां पर काम करते हुए आज बहुत साल हो गए है, आप मुझे अच्छे से जानते है मगर यह सब क्यों कर रहे है, आप मुझे काम से निकाल रहे है, जबकि यह सही नहीं है, वह लड़का कहता है की आपको काम पर मेरे पिताजी ने रखा था,

हमारी एक नयी हिंदी कहानी :- Hindi kahani and hindi story

Hindi kahani and hindi story
Hindi kahani and hindi story

मुझे पता है की आप बहुत समय से कमा कर रहे है but अब आप बूढ़े हो गए है, आपको काम नहीं करना चाहिए, आपको अब राम की जरूरत है but आप नहीं सुन रहे है, वह आदमी कहता है की मुझे पता है की में बूढ़ा हो गया हु, But में इसमें कुछ नहीं कर सकता हु, मुझे अभी काम करना है, मेरे नसीब में अब आराम नहीं है

 

मेरे भी पास उतना धन नहीं :-

Because अगर में काम नहीं करता हु तो मुझे पता है की मेरे घर में खाना नहीं बन पायेगा, मेरे पास धन नहीं है, में जो भी कमाता हु वह हर महीने में ख़र्च हो जाता है, यह सुनकर वह लड़का कहता है की आप यह बात जानते है की में आपको कुछ नहीं दे सकता हु, मेरे भी पास उतना धन नहीं है जिससे में आपकी मदद कर पाऊ, 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

But मुझे यहां पर बहुत अधिक काम चाहिए जोकि आपसे नहीं हो सकता है में इस बात को जानता हु, इसलिए आप यहां पर काम नहीं कर सकते है वह बूढ़ा आदमी चला जाता है आज उसके पास कोई भी काम नहीं है, वह क्या कर सकता है जब उसके पास काम था वह बहुत कुछ कर रहा था, अब वह क्या करे, वह बूढ़ा आदमी अब काम भी नहीं कर सकता है, वह घर आता है पत्नी उसका इंतज़ार कर रही थी जब वह पत्नी से कहता है की मुझे कमा से निकाल दिया है तो पत्नी कहती है की यह ठीक है अब तुम आराम कर सकते हो,

 

नाराजगी दूर नहीं :-

में जानती हु की तुमने बहुत समय से आराम नहीं किया है जब भी तबियत खराब होती तो आप फिर भी काम पर जाते थे आपको तो काम ही सब कुछ लगता था अब आप आराम कर सकते हो, अब कोई काम नहीं है, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो भी हमारे पास है उससे हम घर चला सकते है हमे धन की अधिक जरूरत नहीं है, वह बूढ़ा बैठ जाता है उसे याद आता है की वह लड़का जोकि उन्हें छोड़कर कही और चला गया है, वह वापिस नहीं आता है वह हमसे नाराज है, उसकी नाराजगी दूर नहीं होती है,

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

जब तक वह उस जगह नहीं आएगा तब तक कुछ भी नहीं हो सकता है उनका बेटा जोकि उनके पास नहीं रहता है शायद वह रहना नहीं चाहता है इसलिए वह चला गया था, हमने उसे रोका भी था मगर फिर भी वह नहीं सुन रहा था, वह साथ में होता तो बहुत अच्छा होता, उसकी शादी हो गयी है, but वह अभी तक यहां पर नहीं आया है, हम बहुत बूढ़े हो गए है, हम कुछ नहीं कर सकते है, उनकी कोई बातें सुन रहा था, वह कौन है जोकि दिवार के पास है, वह सामने क्यों नहीं आता है

 

दुनिया में सब कुछ मिल सकता :-

जब वह सामने आता है तो उन्हें नज़र आता है उनका बेटा जोकि यह से चला गया था, उसे देखकर वह दोनों बहुत खुश हो जाते है, Because वह दोनों उसकी बात कर रहे थे, अब वह आ गया है, वह उनके पास आता है और कहता है की आप ठीक है, वह दोनों उसे देखकर अपनी ख़ुशी को नहीं बता सकते है वह वापिस आ गया है यह बहुत है, इससे अधिक कुछ नहीं है, इस दुनिया में सब कुछ मिल सकता है but हमारे अपने नहीं है तो कुछ भी नहीं हर अगर आपको यह कहानी (Hindi kahani, Hindi story) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे   

सेठ की हिंदी कहानी :- hindi kahani

अब सेठ बदल गया था. क्योकि उसे लगता था. यहां पर सभी लोग मतलब से बात करते है.इसलिए वह भी मतलब से बात करता था. एक दिन सेठ घर में बैठा हुआ था. वह सोच रहा था. जो वह पहले था. उसे अब वैसा ही होना चाहिए या फिर जो अब है वैसा ही होना चाहिए क्योकि वह सेठ बहुत अच्छा था. सभी की मदद करता था. लेकिन एक दिन एक आदमी ने सेठ को धोखा दिया था.

 

वह सेठ का धन ले गया था. उस दिन से सेठ बदल गया था.

अब उसे लगता था. किसी की भी मदद नहीं करनी है.

इसलिए वह अब कठोर बन गया था. कुछ समय बाद सेठ के पास एक साधु आते है.

वह उसे देखते है आज भी साधु को याद था की एक दिन सेठ ने एक आदमी की मदद की थी.

उस दिन साधु ने देखा था. अब वह समझ गए थे वह सेठ के पास बहुत समय बाद आये है.

वह साधु सेठ को बहुत अच्छा मानते है. जब वह साधु सेठ के पास गए. सेठ देखता है.

मोटू और पतलू की कहानी

उसके बाद सेठ कहते है. बाबा आगे जाओ यहां पर कुछ नहीं है. यह सुनते ही बाबा समझ गए थे सेठ दुखी है. या फिर नाराज है. उसके बाद बाबा उसे वह बात याद करवाते है जब सेठ ने मदद की थी. यह बता सुनकर सेठ कहता है आपको वह बात याद है साधु कहते है मुझे सब कुछ याद है मगर सेठ कहता है अब में बदल गया हु. में अब वैसा नहीं हु. साधु उसे समझाते है क्योकि वह बदल गए थे. जबकि वह पहले बहुत अच्छे थे अब बहुत कठोर हो गए है. सेठ कहता है उस दिन की बात ने मुझे बदल दिया है.

 

अब साधु कहते है अगर तुम किसी रस्ते पर चलते हो उसके बाद उस रस्ते पर अचानक गिर जाते हो. क्या तुम उस रस्ते से जाना छोड़ दोगे. सेठ मना कर देता है. अब साधु कहते है. इसलिए यह जरुरी नहीं है की सभी व्यक्ति समान हो. शायद अब सेठ को बात समझ आ गयी थी. जीवन में हमेशा अच्छे काम करते रहे यही जीवन है. अगर आपको यह सभी Hindi kahani, Hindi story पसंद आयी है. शेयर करे.

बेटे के गुस्से की हिंदी कहानी :- hindi kahani

वह आदमी अपने गांव से शहर जाने के लिए निकला ही था,

अभी बस का इंतज़ार कर रहा था, उसे कुछ कमा शहर में था, इसलिए वह शहर जा रहा था,

उस आदमी ने देखा की एक बूढ़ा आदमी बैठा हुआ है, शायद वह उदास था,

अभी बस आने में भी समय था, इसलिए वह आदमी उस बूढ़े आदमी के पास जाता है,

वह आदमी देखता है की बूढ़ा आदमी एक तस्वीर लेकर बैठा है. वह उस तस्वीर को देख रहा था, वह आदमी कहता है, यह किसकी तस्वीर है, वह बूढ़ा आदमी देखता है, वह कहता है, यह मेरा बेटा है,

जोकि मेरे पास नहीं है, वह आदमी कहता है की आपका बेटा कहा पर है, वह बूढ़ा आदमी कहता है,

वह बहुत साल पहले ही मुझसे नाराज होकर चला गया था,

बूढ़ा आदमी कहता है, हम दोनों के बीच बात बढ़ गयी थी,

शायद यही वजह थी की वह अभी तक भी वापिस नहीं आया है.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

जीवन अच्छा बन जाये :-

वह आदमी कहता है की आपको उससे बात करनी चाहिए

शायद वह सब कुछ भूल गया होगा, बहुत समय बीत गया है,

सभी बातें कब तक याद रह सकती है, वह बूढ़ा आदमी कहता है,

मेने कभी इस बारे में नहीं सोचा था, मुझे यही लगता था, वह अगर बात नहीं करेगा,

तो शायद मुझे बुरा लगेगा वह आदमी कहता है,

आपको अपने बेटे से बात करनी होगी,

अगर आप चाहते है की यह जीवन अच्छा बन जाये,

 

आपको बात करनी होगी, वह बूढ़ा आदमी उस आदमी की बात सुनकर आज पहली बार सोच में पड़ गया था,

क्योकि उसे लग रहा था की शायद यह आदमी ठीक कह रहा है, वह बूढ़ा आदमी कहता है,

मुझे भी साथ में लेकर चलिए, वह शहर में रहता है,

उसके बाद बूढ़ा आदमी शहर में जाता है,

वह आदमी उस बूढ़ा आदमी को उस घर के पास पहुंचा देता है,

उसके बाद वह चला जाता है,

बहुत साल बीत गए :-

बूढ़ा आदमी दरवाजे पर खड़ा था,

जब उसके बेटे ने दरवाजा खोला तो वह देखता ही रह गया था,

क्योकि बहुत साल बीत गए थे,

आज पहली बार वह अपने पिताजी को देख रहा था,

पिताजी कहते है की मुझे लगता है, मेरा तुम्हे कहना ही गलत साबित हुआ है,

यह सुनकर उसका बेटा कहता है, मुझे भी आप आफ कर दे,

बहुत साल इंतज़ार किया था, आपसे बात करने का मन कर रहा था,

 

लेकिन यह सोचकर कभी नहीं आया था, शायद आप मुझे माफ़ नहीं करेंगे, क्योकि में गुस्से में चला गया था, उसके बाद वह दोनों बाते करने लगते है यह कहानी हमे कहती है, गलती किसी की भी हो, लेकिन उस गलती को भूल जाना ही ठीक है, यह जिंदगी इतनी बड़ी नहीं है, की हम यहां पर अपने गुस्से को अधिक समय तक रखे, अगर आपको यह Hindi kahani, Hindi story पसंद आयी है, शेयर करे.

जीवन में नयी सीख की हिंदी कहानी :- Hindi kahani

यह कहानी एक आदमी की है. जिसे जीवन में अपना समय बर्बाद ही किया है. उसने कभी जीवन में समय का उपयोग नहीं किया था. शायद यही वजह थी की अजा उसके पास कुछ नहीं बच पाया था. वह समझना नहीं चाहता था. उसे लगता था. वह जब भी समय का उपयोग कर सकता है. उसके लिए वह समय बहुत अच्छा होगा. मगर यह सोचना उसका गलत था. समय किसी के लिए नहीं रुकता है.

 

Hindi kahani, Hindi story, जो समय का उपयोग करता है. उसके लिए समय बहुत अच्छा होता है. यह जीवन है समय चलता है. वह रुकता नहीं है. आप आज जो भी कर रहे है. वह समय के अनुसार करना चाहिए. इसलिए समय का सही उपयोग करे. उसने समय का उपयोग नहीं किया था. उसके लिए समय अलग नहीं चलने वाला था. इसलिए वह जीवन में बहुत कुछ हार गया था. इसमें उसकी गलती थी जो समय पर कुछ नहीं करते है. उनके लिए समय समस्या लाता है. इसलिए समय का सही उपयोग करे. तभी आपका जीवन बहुत अच्छा हो सकता है.

Read more hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

 

2 thoughts on “Hindi kahani and hindi story, हमारी एक नयी हिंदी कहानी”

Comments are closed.