पति-पत्नी की मोरल हिंदी कहानी

Author:

Husband wife motivational story in hindi

Husband wife motivational story in hindi, यह पति-पत्नी की कहानी आपको पसंद आएगी पति हर रोज की तरह अपने काम की तलाश में चला जाता है क्योंकि उसे लगता है कि अगर मुझे काम नहीं मिला तो मेरे घर में होने वाले खर्च में संभाल नहीं पाऊंगा इसलिए वह हर रोज की तरह ही काम की तलाश में जाता है

पति-पत्नी की कहानी :- Husband wife motivational story in hindi

husband wife motivational story in hindi
husband wife motivational story in hindi

वह जानता है कि वह बहुत ही करीब है और उसकी पत्नी इस बारे में कभी भी उससे बात नहीं करती है कि वह गरीब है लेकिन फिर भी वह इस बात को समझता है कि हमारी जरूरत है धीरे-धीरे बढ़ रही है जिसकी वजह से मेरे पास काम का होना बहुत ही जरूरी है वह काम की तलाश में काफी दूर तक चला जाता है लेकिन उसे अभी तक कोई काम नहीं मिला था

मालिक से बात :-

क्योंकि वह पढ़ा लिखा नहीं था इसलिए उसे कोई काम भी नहीं दे रहा था जिसकी वजह से उसके घर में परेशानियां भी आ रही थी उसके घर में खाने की समस्या धीरे-धीरे बढ़ गई थी वह एक दुकान के पास जाता है वहां पर लिखा होता है कि उन्हें एक मदद करने वाले की जरूरत है शायद उसे यह काम मिल सकता है वह आदमी उस दुकान पर जाकर मालिक से बात करता है कि मुझे काम की तलाश है

दो अच्छी मोरल कहानी 

अगर आप मुझे काम दे सकते हैं तो मेरे लिए बहुत अच्छा होगा दुकान का मालिक कहता है कि ठीक है मैं तुम्हें काम दे सकता हूं लेकिन तुम्हें मैं अधिक सैलरी नहीं दे सकता है तुम्हें भी इस बात को समझना चाहिए कि मेरी दुकान अभी भी इतनी नहीं चल रही है कि मैं तुम्हें अधिक वेतन दे सकूं वह आदमी कहता है कि मैं समझ सकता हूं कि आपकी दुकान अभी नहीं चल रही है

कम वेतन :-

लेकिन मुझे भी काम की तलाश है मेरे पास भी कोई काम नहीं है अगर आप मेरी मदद कर रहे हैं तो बहुत अच्छा होगा उस दिन उस आदमी को काम मिल जाता है भले ही उसे बहुत कम वेतन मिलता है लेकिन फिर भी उसे लगता है कि उसके लिए सही होगा क्योंकि बहुत दिनों से वह घर में खाली बैठा हुआ था और उसके पास कोई काम नहीं था वह घर जाता है और अपनी पत्नी से इस बारे में बात करता है

तीन मोरल हिंदी कहानी

जब पत्नी को यह पता चलता है कि पति को भले ही कम वेतन पर काम मिल गया है लेकिन वह अब खाली नहीं होंगे तो शायद इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती हैं पत्नी कहती है कि जो भी काम मिल रहा है वह ठीक ही है भले ही हमें कम वेतन मिल रहा है हम कम में गुजारा कर लेंगे लेकिन कम से कम हम उसमें समस्याओं से दूर हो सकते हैं जो हमारे घर में आई हुई है

एक समझदार पत्नी :-

हमें भूखा रहना पड़ रहा है वह कम हो जाएगा और शायद हमारा जीवन जो कि बहुत ही मुश्किल में चल रहा है यह भी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगेगा अपनी पत्नी की बात सुनकर वह आदमी खुश हो जाता है कि उसकी पत्नी उसके बारे में बहुत अच्छा सोचती है वह कम में भी घर को चलाना जानती है वह एक समझदार पत्नी है इस बारे में उसे बहुत खुशी होती है कि शायद समस्याएं धीरे-धीरे खत्म हो सकती हैं

शिक्षा का हमारे जीवन में स्थान

वह पति अगले दिन से काम पर चला जाता है और धीरे-धीरे वह काम को सीखने लगता है उसे समझ में आ जाता है जिंदगी में अगर हमें कुछ भी करना है तो हमारे पास एक काम होना बहुत जरूरी है जब तक हमारे पास काम नहीं होता है हम अपनी जिंदगी को आगे नहीं बढ़ा सकते इस बात को भी समझता है कि वह बहुत गरीब है और वह अधिक धन नहीं कमा सकता

किताबों की दुकान :-

लेकिन फिर भी वह इस बारे में सोचना नहीं चाहता है उसे लगता है कि

मेरे पास जो काम आज है मैं उससे आगे बढ़ सकता हूं

वह आदमी धीरे-धीरे काम को सीख रहा था और वह किताबों की दुकान में काम कर रहा था

जिसकी वजह से उसे अब ज्ञान हो गया था धीरे-धीरे वह समझ गया था कि

वह भी अपनी एक दुकान खोल सकता है

कुछ समय बाद उसने धीरे-धीरे अपना धन जोड़ना शुरु किया और

एक दुकान उसने खोल ली

 

जिससे कि वह उसमें तरक्की कर सकता था कुछ समय बाद ही

वह धीरे-धीरे तरक्की कर गया था और अपनी दुकान पर बहुत अच्छी कमाई कर रहा था

उसे लग रहा था कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है भले ही वह जब शुरुआत कर रहा था

तो उसके पास कुछ भी नहीं था इस बात को भी समझता है कि

उसने बहुत साल ऐसे ही बिता दिए जिसमें उसने बहुत ही कम खाया है और

अपने घर को चलाने के लिए उसने जितना जोड़ने की कोशिश की है

जीवन में परेशानियां :-

वे इस बात को अच्छी तरह समझता है उसकी पत्नी भी इस बारे में जानती है कि

उन्होंने बहुत ही बुरे दिन देखे हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी समस्याएं आई थी

लेकिन जीवन में समस्याओं से घबराकर हमें बैठना नहीं चाहिए

बल्कि उसकी तरफ हमें आगे बढ़ना चाहिए उसे समझना चाहिए कि

हमें जीवन में जो परेशानियां आ रही हैं उन्हें हम कैसे कम कर सकते हैं

 

अगर यह बात आप समझ सकते हैं तो जीवन में आप बहुत कुछ कर सकते हैं

इस तरह हमें पता चलता है कि एक पत्नी ने अपने पति का साथ बहुत अच्छी तरह से निभाया है

वह जानती थी कि उनके पास समस्याएं बहुत अधिक हैं

उनके पास धन भी इतना नहीं है जिससे कि वह बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते हैं

लेकिन फिर भी वह इस बात को समझती है कि हमें जो करना है

वह बहुत ही समझदारी के साथ करना होता है

आपको घबराना नहीं :-

आपके जीवन में कितनी भी समस्याएं आ जाएं लेकिन आपको घबराना नहीं है उनका सामना करना है भले ही आपको लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता लेकिन फिर भी आपको यह कर दिखाना है कि हम बहुत कुछ कर सकते हैं जीवन में हम सब कुछ कर सकते हैं लेकिन समय लगता है अगर आपको यह Husband wife motivational story in hindi पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं.

छोटी छोटी समस्या पति और पत्नी की कहानी :- small story in hindi

पत्नी कहती है. आज हमारे घर में मेहमान आने वाले है. इसलिए हमे लगता है. उनके लिए कुछ अच्छे भोजन की व्यवस्था करनी होगी. पति कहते है. मुझे पता है. आज तुम्हारी कुछ दोस्त आने वाली है. लेकिन इन सभी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे लगता है. तुम्हे सभी काम करने चाहिए. इसलिए तुम्हे उनका ख्याल रखना चाहिए.

समय का उपयोग हिंदी कहानी

जब पत्नी यह बात सुनती है. उसके बाद कहती है. आपको हमेशा लगता है. मेरे दोस्त आने पर आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है. जबकि वह पहली बार यहां पर आ रहे है. आपको शायद पता नहीं है. या आप भूल गए है. जब भी आपके दोस्त आते है. उनके लिए सभी पकवान में ही बनाती हु. लेकिन आपको यह लगता है. यह मुझे ही करना चाहिए. जब मेरी दोस्त आती है. आप ध्यान नहीं देते है. यह पति को ज्ञान मिल गया था. जीवन में हमे मिलकर ही चलना चाहिए.

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी

अगर हम अपने जीवन में छोटी छोटी बातो को बढ़ा देते है. यह जीवन में हमारे लिए मुसीबत बन सकती है. इसलिए जीवन में कुछ बातो को भूल जाना चाहिए. जोकि हमारे लिए अच्छी नहीं होती है. हमे मिलकर ही चलना है. इसलिएआने वाली समस्या पर हमे ध्यान देना होगा. उन्हें दूर करना होगा शायद यही जीवन को जीने का सही तरीका हो सकता है. अगर आपको यह दोनों Husband wife motivational story in hindi पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

प्रेरणादायक हिंदी कहानियां :- Husband wife motivational story in hindi

पत्नी ने जब देखा की पति आज बहुत नाराज लग रहे है. तो उसे भी बहुत दुःख होता है. वह जानती है हमारी समस्या कम नहीं हो रही है. यही कारण है. की वह भी दुखी रहने लगे है. मगर यह बात भी सोचनी होती है दुखी रहने से काम नहीं होने वाला है. हम सोच कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं. इसलिए सोचने से कुछ नहीं होगा.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

पति कहता है. अभी तुम चुप क्यों हो. आज तुम कुछ नहीं कह रही हो.

पत्नी कहती है. जो हमारे हालात हो रहे है. उसमे कुछ भी कहना अब अच्छा नहीं लगता है.

जब तक हमारी समस्या सुलझ नहीं जाती है. या हमे कोई रास्ता नहीं मिल जाता है.

तब तक हमे धैर्य से काम लेना होगा. अगर हम ऐसा नहीं करते है. तो हम कही भी पहुंच नहीं सकते है.

बस जीवन में समस्या का सामना अधिक करना होगा. बात समझ आ गयी थी.

 

Husband wife motivational story in hindi, पति कहता है. मुझे आज लग रहा है. समस्या तो है. मगर जीवन में आगे भी बढ़ना है. अगर हम परेशानी में आगे बढ़ते है. तो कुछ भी हासिल नहीं होगा. अगर हम खुश होकर आगे बढ़ते है. भले ही हम परेशान और दुखी है. मगर इससे रास्ता आसान जरूर लग सकता है. इससे चलने में अधिक समस्या नहीं होगी. अगर आपको यह सभी कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी