एक लड़की की मोरल कहानी

Author:

Moral stories in hindi for class 7

Moral stories in hindi for class 7, एक लड़की की मोरल कहानी, यह कहानी उस लड़की की है, जोकि class 7 में पढ़ती थी, उसे सभी का ख्याल रखना और सभी की मदद करना बहुत अच्छा लगता था, उसे यही लगता था, की अगर वह सभी की मदद करती है, तो बहुत अच्छा होता है, because इससे उनकी समस्या दूर हो जाती है, एक दिन वह लड़की अपने स्कूल जा रही थी, वह एक बूढ़े बाबा को देखती है, वह चल नहीं पा रहे थे, उन्हें क्या हुआ था, वह लड़की नहीं जानती थी, वह उनके पास जाती है

 एक लड़की की मोरल कहानी :- Moral stories in hindi for class 7

वह लड़की जब बूढ़े बाबा से पूछती है की आपको क्या परेशानी है तो वह उस लड़की की और देखते है और कहते है की तुम कौन हो, में तुम्हे नहीं जानता हु, वह लड़की कहती है की मेरा स्कूल वह है, मेने आपको देखा और रुक गयी थी, मुझे ऐसा लग रहा है, की आपकी तबियत बहुत खराब है इसलिए आप चल नहीं पा रहे है, वह बूढ़ा आदमी कहता है की मेरा घर कुछ दुरी पर है मेरी तबियत ठीक नहीं है में हर रोज यहां पर काम करता हु, आज मुझसे काम नहीं हो पा रहा है,

Moral stories in hindi for class 7
Moral stories in hindi for class 7

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

वह लड़की उन्हें अपने साथ में ले जाती है, because वह उन्हें घर पर छोड़ना चाहती है, कुछ समय बाद ही वह दोनों घर पहुंच जाते है बूढ़े के घर पर कोई नहीं होता है वह लड़की कहती है की आप तो अकेले रहते है, मुझे ऐसा लगता है की आपके पास कुछ खाने के लिए भी नहीं है, वह छोटी लड़की अपने भोजन को देती है और कहती है की आप खाना खा ले, उसके बाद वह लड़की कहती है की आप खाना खाये, में आपके लिए कुछ और भी लती हु, but उसके पास पैसे नहीं है,

अकबर और बीरबल के नए किस्से

वह लड़की अपने घर जाती है अपनी माता को सब कुछ बता देती है उसकी माता आती है और उन्हें देखती है वह बूढ़े बाबा बीमार है वह उनके लिए दवाई भी लाती है, जिसके बाद वह आराम करते है उनके खाने की समस्या भी दूर हो गयी थी, because लड़की की माता ने खाना भी बना दिया था, वह बूढ़ा उन्हें देख रहा था सोच रहा था की यह दोनों कौन है में इन्हे जानता भी नहीं हु

जादुई पंछी की कहानी

but यह दोनों तो इस तरह मेरी सेवा कर रही है जैसे की यह मुझे जानते है, वह बूढ़ा आदमी कहता है की आपको परेशान नहीं होना चाहिए,वह लड़की कहती है की जैसा में सोचती हु वैसा ही माता भी सोचती है वह भी सभी की सेवा करती है, because यह बात मुझे माता ने बताई थी की सभी का ख्याल रखना चाहिए सभी की सेवा करनी चाहिए अगर हम ऐसा करते है तो हमारे मन को शांति और दुसरो की मदद दोनों ही काम हो जाते है

जादुई घड़ा की अनोखी कहानी

Moral stories in hindi for class 7, वह बूढ़ा आदमी उनसे कहता है की मुझे तो नहीं लगता था की इस दुनिया में कोई ऐसा भी सोचता है क्योकि मुझे जो भी मिले है वह तो सिर्फ अपना ही फायदा देखते है but आप दोनों तो बहुत अच्छे है, आपका हमेशा ही भला हो, अगर आपको यह एक लड़की की मोरल कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे. 

गरीबी का जीवन हिंदी कहानी :- small moral stories in hindi

वह लड़की पढ़ना चाहती थी. मगर अब वह पढ़ नहीं सकती थी. उसे क्लास 7 में आना था.

मगर अब उसका परिवार अचानक ही गरीब हो गया था.

अब उनके पास धन की कमी हो गयी थी. इसलिए वह अब आगे पढ़ नहीं सकती थी.

लेकिन वह लड़की जानती थी. अगर वह पढ़ नहीं पायी तो जीवन में कुछ नहीं बन सकती थी.

आज वह बहुत उदास लग रही थी.

हाथी राजा की हिंदी कहानी

वह सोचती हुई जाती है. उसे एक सेठ नज़र आता है. वह आराम से चल रहा था.

मगर जब वह नदी के किनारे पर गया था. उसका सोने से भरा थैला नदी में गिर गया था.

सेठ को तैरना नहीं आता था. वह सभी जगह पर देखता है.

मगर कोई नज़र नहीं आता है. वह लड़की दूर से देख रही थी. वह नहीं जानती थी,

उस थैले में क्या हो सकता है. लेकिन फिर भी वह सेठ के पास जाती है.

वह नदी में जाती है. सेठ का थैला लेकर आती है. सेठ उसे देखता है. वह बहुत अधिक दुखी हो जाता है.

बंदर की जादुई कहानी

वह लड़की कहती है. आप दुखी क्यों होते है. आपका कोई नुक्सान नहीं हुआ है. वह सेठ कहता है. आज मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया है. मुझे यह सब नहीं करना चाहिए था. सेठ कहता है. इस थैले में सोना है. तुमने यह धन बचा लिया है. मेने तुम्हारे कर्ज को माफ़ नहीं किया था. इसलिए तुम्हे गरीबी का सामना करना पड़ रहा है.

राजकुमारी और राजा की नयी कहानी

मगर आज तुमने मेरा ही धन बचा लिया है. जबकि मुझे तुम्हारे कर्ज की बात को सुनना चाहिए था. वह सेठ उनक कर्ज माफ़ कर देता है.उन्हें अब जमीन वापिस कर देता है, एक अच्छा काम करने से बहुत अच्छा हो सकता है. इसलिए जीवन में अच्छा काम करते हुए चलना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Moral stories in hindi for class 7 

वह मेरी class 7 में पढ़ रहा था, मुझे ऐसा लगता था की वह चुप रहता था, वह किसी से भी बात नहीं करता है, वह इस जगह पर पहली बार आया है वह यहां पर नहीं रहता था, वह इस स्कूल में भी पहली बार आया था, वह किसी से भी दोस्ती नहीं करता था, because उसके लिए सभी अनजान थे, उसे आये हुए अभी दस दिन बीत गए थे, वह सभी को देखता था but किसी से भी बात नहीं करता था, उसके पास एक लड़का आता है,

दो परियों की हिंदी कहानी 

वह उससे दोस्ती करना चाहता था क्योकि वह सोचता था की

हम दोनों class 7 में पढ़ते है, तो हमे दोस्ती करनी चाहिए,

एक दिन class 7 का टूर जा रहा था, वह अकेला ही बैठा था

but उसके पास बैठने के लिए एक दोस्त आ गया था, जोकि उससे बात करता था धीरे धीरे सभी बच्चे पुराने लगने लग गए थे but उनकी दोस्ती बहुत अच्छी चल रही थी, because उनकी दोस्ती में कुछ भी ऐसा नहीं था, जोकि उनकी दोस्ती को दूर कर पाए, वह अब अच्छे दोस्त बन गए थे, वह बहुत समय साथ में बिताया करते थे,

दादी माँ की अच्छी कहानी

Moral stories in hindi for class 7, कुछ समय बाद ही उन्हें वापिस जाना था because अब वह साथ में नहीं रह सकते थे, उन्हें दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना था, वह class 7 की बाते हमेशा याद रहती है, वह समय वापिस नहीं आता है, but उनकी दोस्ती कहती है, की जीवन में सच्चे दोस्त हमेशा होने चाहिए, अगर आपको यह class 7 की कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे.

Read more kids story :-

सोने का अंडा बच्चों की कहानी

स्नो व्हाइट की कहानी 

दो कार्टून की नयी कहानी 

बंदर की कहानी

परियों की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

तीन परियों की हिंदी कहानी 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

लोमड़ी की नयी कहानी 

बिल्ली और लड़के की कहानी

नानी और घने जंगल की कहानी

नयी कक्षा 7 की कहानी

6 thoughts on “एक लड़की की मोरल कहानी”

Comments are closed.