Motivational story in hindi for class 2,  कभी घमंड ना करें हिंदी कहानी

Motivational story in hindi for class 2

Motivational story in hindi for class 2, यह कहानी है एक लड़के की है वह किसी की भी बात नहीं सुनता था उसे ऐसा लगता था कि वह सब कुछ कर सकता है इसलिए वह अपने दोस्तों के साथ हमेशा यही बातें करता था कि मुझसे ज्यादा ताकतवर कोई भी नहीं है मैं सभी से लड़ सकता हूं जब यह बात उसके दोस्त सुनते थे वह कहते थे तुम्हें यह नहीं कहना चाहिए

 कभी घमंड ना करें हिंदी कहानी :- Motivational story in hindi for class 2

"<yoastmark

तुम अभी बच्चे हो और इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है वह लड़का उनकी बात नहीं सुनता था तभी गांव में शोर मचने लगा सभी लोग भागने लगे और कहने लगे कि गांव में शेर आ गया है और सभी को अपने घर में चला जाना चाहिए क्योंकि वह शेर किसी पर भी हमला कर सकता है यह सुनकर उस लड़के के दोस्त अपने घर चले गए और उससे कहने लगे कि तुम्हें भी अपने घर चले जाना चाहिए

लड़का अपने घर नहीं जाता :-

शेर का मुकाबला करना आसान नहीं है वह किसी को भी मार सकता है

लेकिन वह लड़का कहता है कि मैं बहुत ताकतवर हूं मैं शेर का भी सामना कर सकता हूं

यह सुनकर उसके दोस्त कहने लगे कि तुम किसी की भी बात नहीं सुनते हो

लेकिन अगर आज तुम यहां पर रुक जाते हो तो शेर हमला करके तुम्हें मार सकता है

इसलिए तुम्हें अपने घर चले जाना चाहिए वह लड़का अपने घर नहीं जाता है और

उसके दोस्तों को समझ में आ जाता है कि

बिल्ली और लड़के की कहानी

वह घर नहीं गया उधर सभी लोग भागे जा रहे थे क्योंकि उन्होंने शेर को देख लिया था शेर दहाड़ रहा था जिसकी वजह से उन्हें बहुत ही डर लग रहा था और वह अपने घर में जाकर छुप जाते हैं और वह सोचते हैं कि जब तक यह शेर नहीं जाएगा तब तक हम अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे इस तरह की बातें करते हुए सभी लोग घर जा चुके थे लेकिन वह लड़का अपने घर के सामने खड़ा था और शेर धीरे-धीरे आ रहा था.

उसका पीछा करता :-

जब उस लड़के ने भी शेर को देखा तो वह भी डर गया था क्योंकि शेर बहुत बड़ा था और उसे आसानी से मार सकता था वह डर कर अपने घर में भागने की कोशिश करता है शेर उसका पीछा करता है लेकिन वह लड़का अपना दरवाजा खोल देता है और घर के अंदर चला जाता है इस तरह शेर उसे पकड़ नहीं पाता है लेकिन वह लड़का समझ गया था कि शेर का मुकाबला करना आसान नहीं है

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

मैं बहुत ही घमंड कर रहा था मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं कुछ भी कर सकता हूं शेर का सामना कर सकता हूं लेकिन आज मुझे पता चल गया कि यह शहर बहुत ही ताकतवर है किसी पर भी हमला कर सकता है उससे लड़ना आसान नहीं है उस लड़के को यह बात समझ में आ गई थी कि उसके दोस्त ठीक कह रहे थे हम शेर का मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि शेर हमसे ज्यादा ताकतवर होता है

कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए :-

वह लड़का बहुत अधिक डरा हुआ था जब उसके माता-पिता कहते हैं कि तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था अगर वह शेर तुम्हारे पास आ जाता तो पता नहीं क्या होता इसलिए तुम्हें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए तुम अपने घमंड में वहां पर खड़े हो चुके थे जबकि सभी लोग वहां से भाग चुके थे शेर का मुकाबला करना आसान नहीं है उसके लिए हमें बहुत विचार करना पड़ता है तब जाकर हम शेर का सामना कर सकते हैं

लोमड़ी की नयी कहानी 

कहानी का मोरल :-

लेकिन कभी भी हमें अपने जीवन में घमंड नहीं करना चाहिए अगर हमें लगता है कि हम सब कुछ कर सकते हैं तब भी हमें घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि घमंड करने से हम कोई भगी निणर्य नहीं ले सकते हैं हम अपने दिमाग पर भी काबू नहीं कर पाते हैं, क्योंकि हमारे दिमाग में घमंड आ जाता है जिसकी वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए, अगर आपको यह Motivational story in hindi for class 2 पसंद आयी है. शेयर करे.

चूहा और शेर के घमंड की हिंदी कहानी :- Motivational story in hindi for class 2

हमे अपने जीवन में एक बात याद रखनी होती है. घमंड से दूर रहे. एक दिन एक चूहा यह सोचता था. वह शेर को हरा सकता है. इसलिए सभी जानवर से कहता था. वह शेर को हरा सकता है. यह सुनकर सभी जानवर उस पर हंसने लगते है क्योकि वह चूहा बहुत छोटा है. वह शेर को कैसे हरा सकता है.

दादी माँ की अच्छी कहानी

शायद वह चूहा घमंड करने लग गया था. उसे घमंड था की वह शेर को हरा सकता है.

सभी जानवर उस पर हँसते है तो वह बहुत गुस्सा होने लगता है.

फिर वह चूहा कहता है की मुझ पर हसने की जरूरत नहीं है.

आज अगर शेर मेरे रस्ते में आता है. तो उसे पीछे हटना होगा.

यह सुनकर सभी जानवर चुप हो जाते है. यह देखकर वह चूहा बहुत खुश होता है.

क्योकि जानवर समझ गए है की वह शेर से बहुत ताकतवर है. मगर ऐसा नहीं था.

वह शेर चूहा के पीछे आ गया था. उसे देखकर चूहा कहता है की आज तुम्हे पीछे हटना होगा.

दो कार्टून की नयी कहानी 

Motivational story in hindi for class 2, यह सुनकर वह शेर कहता है की तुम्हे इतना घमंड है की तुम मुझे पीछे हटने के लिए कह रहे हो. शेर अपनी दहाड़ लगाता है. वह चूहा बहुत दूर जाकर गिरता है चूहा को बहुत चोट आयी थी. अब उसका घमंड टूट गया था. उसे घमंड नहीं करना चाहिए. इसलिए जीवन में एक बात याद रखनी चाहिए की हमे घमंड नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kahaniya hindi :-

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

स्नो व्हाइट की कहानी 

जादुई पंछी की कहानी

बंदर की कहानी

परियों की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी