Tenali rama stories in hindi, तेनाली रमन और राजा की कहानी

Tenali rama stories in hindi

Tenali rama stories in hindi, तेनाली रमन और राजा की यह कहानी आपको पसंद आएगी. तेनाली रमन अपने गांव से वापस आ रहे थे तभी उन्हें कुछ आभास हुआ कि उनके साथ कुछ लोग चल रहे हैं तेनाली रमन ने पीछे मुड़कर देखा तो उन्हें पकड़ लिया गया और पकड़ कर ले गए तेनाली रमन इस बात को नहीं जानते थे कि वह लोग कौन है और क्या चाहते हैं

तेनाली रमन और राजा की कहानी :- Tenali rama stories in hindi

Tenali rama stories in hindi
Tenali rama stories in hindi

तभी तेनाली रमन ने पूछा कि तुम लोग कौन हो मुझसे क्या चाहते हो वह लोग कहने लगे कि हमें राजा से मिलना है और यही अच्छा मौका हो सकता है तुम पकड़े जा चुके हो जिसके बाद राजा को यह बात पता चलेगी तो राजा तुम्हें छुड़ाने के लिए जरूर आएंगे और इसके बाद हम राजा को पकड़ लेंगे तभी हमारे लिए अच्छा होगा यह सुनकर तेनाली रमन कहने लगे कि राजा कभी भी नहीं आएंगे तुम क्या सोचते हो कि तुम मुझे पकड़कर राजा को यहां पर बुलाओगे जबकि ऐसा नहीं हो सकता

तुम लोग कौन हो :-

उसके बाद वे लोग कहते हैं कि तुम देखना राजा जरूर आएंगे तेनाली रमन को बांधकर  चले जाते हैं और

एक अपना आदमी भेजते हैं जिससे गया पता चल पाए तेनाली रमन उनके पास है

जब राजा को यह बात पता चलती है थोड़ा बहुत गुस्सा करते हैं और

कहते हैं कि तुम लोग कौन हो और क्या चाहते हो आदमी कहता है कि

अगर आपको  तेनाली रमन यहां पर चाहिए तो हमारी सभी बातें माननी होगी

हमें बहुत सारा धन देना होगा जिसके बाद हम यहां से चले जाएंगे और तेनाली रमन को छोड़ दिया जाएगा

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

यह सुनकर सेनापति कहते हैं कि तुम्हें पकड़ा जा सकता है यह बात तुम्हे सोचनी चाहिए तुम राजा के सामने खड़े हो और यहां पर ऐसी बात नहीं कर सकते अगर तुमने मुझे कुछ कहा तुम्हें पकड़ लिया जाएगा तभी वह आदमी जाता है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अगर तुमने कोशिश की तो तेनाली रमन को यहां से ले जाया जाएगा और वह तुम्हें कभी नहीं मिल पाएंगे यह सुनकर सेनापति सोच में पड़ जाते हैं और राजा कहते हैं कि तुम्हें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है

आदमी पीछे मुड़कर देखता :-

but राजा तेनाली रमन को देखकर खुश हो जाते हैं क्योंकि वह महल पहुंच गए थे ऐसा कैसे हो सकता है राजा को देखकर वह आदमी भी पीछे मुड़कर देखता है तो तेनालीरमन सामने खड़े होते हैं वह देखकर सोच में पड़ जाता है कि तेनाली रमन यहां पर कैसे आ गए उसके बाद सेनापति उस आदमी को पकड़ लेता है

 

तेनाली रामा राजा को बताते हैं कि यह सभी योजना कर रहे थे जिससे कि आपको पकड़कर यहां पर लाया जाए but जैसे यह लोग बाहर निकले मैं पीछे से निकलकर यहां पर आ गया इस प्रकार राजा उसे पकड़ लेते हैं और सेनापति से कहते हैं कि वहां पर जाकर जो आदमी हैं उन्हें भी पकड़ा जाए

सूझबूझ से काम लिया :-

इस तरह तेनाली रमन ने अपनी सूझबूझ से काम लिया था और अपने आप को बचा दिया है इसके बाद राजा बहुत खुश हो गए तेनाली रमन को इनाम दिया क्योंकि उन्होंने यह भी पता लगा लिया था कि वह राजा से धन मांग रहे थे, अगर आपको यह Tenali rama stories in hindi पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे.

राजगुरु और तेनाली रमन की हिंदी कहानी :- Tenali rama stories in hindi

राजगुरु को हमेशा लगता है. वह तेनाली रमन उसके लिए ठीक नहीं है. अगर वह दरबार में रहता है तो समस्या हो सकती है. इसलिए वह तेनाली रमन को दरबार से निकालना चाहता है. मगर अभी कुछ भी ऐसा नहीं हुआ था. तभी राजा ने तेनाली रमन को बुलाया उनसे कहा की यह बहुत अनमोल हीरा है. मुझे तुम पर यकीन है. इस हिरे को दूसरे राजा के पास लेकर जाना है.

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

तेनाली रमन को हिरा मिल गया था. यही पर राजगुरु को योजना नज़र आ रही थी.

जब तेनाली रमन घर जाते है. उसके बाद हिरे को थैले में रख देते है.

क्योकि उन्हें लेकर जाना था. राजगुरु तेनाली रमन के घर आते है.

लेकिन शायद तेनाली रमन बहुत तेज है. वह समझ गए थे राजगुरु उसका पीछा कर रहे है.

इसलिए वह समझ गए थे. उन्हें क्या करना है. राजगुरु उस थैले को लेकर चले जाते है.

मगर तेनाली रमन को सब कुछ पता था.

उसके बाद तेनाली रमन अगले दिन दरबार में आते है, राजगुरु को लगता है.

अब तेनाली रमन की शिकायत करनी है.

जादुई पंछी की कहानी

Tenali rama stories in hindi, राजगुरु राजा से कहता है की तेनाली रमन ने हिरे को अपने पास रख लिया है. यह सुनकर राजा कहते है की आप यह कैसे कह सकते है. राजगुरु ने कहा की मेने तेनाली रमन को कहते हुए सुना था. उसे हिरा बहुत पसंद है. तभी तेनाली रमन कहता है की राजा जी वह हिरा मुझे बहुत पसंद है लेकिन वह मेरा नहीं है. वह राजा के पास पहुंच गया है. यह सुनकर राजा बहुत खुश होते है. क्योकि उन्होंने जो काम तेनाली रमन को दिया था. वह पूरा हो गया था. यह सुनकर राजगुरु थैले में देखते है. लेकिन उसमे हिरा नहीं था. तेनाली रमन हँसते है. राजगुरु समझ जाते है. यह तेनाली रमन बहुत तेज है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kahaniya hindi :-

दादी माँ की अच्छी कहानी

बंदर की कहानी

परियों की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी