New moral story in hindi, जीवन बदल गया एक मोरल कहानी

New moral story in hindi

New moral story in hindi, जीवन बदल सकता है. लेकिन यह जल्द ही हो जाये यह कहना मुश्किल है. लेकिन अगर आप मेहनत करते है. तो यह हो सकता है. आज भी तुम कुछ नहीं लाये हो, मुझे ऐसा लगता है, की हमारे जीवन में तकलीफ है, हम उनसे बाहर नहीं आ सकते है, मेने आज बहुत कोशिश की थी मगर अभी तक मुझे कोई नौकरी नहीं मिली है, आप चिंता न करे जल्द ही मुझे नौकरी मिल जाएगी,

जीवन बदल गया एक मोरल कहानी :- New moral story in hindi

New moral story in hindi
New moral story in hindi

आज हमारा नसीब अच्छा नहीं है, मगर क्या हमेशा ही ऐसा रहेगा कभी तो जीवन में उजाला आएगा कभी तो रौशनी नज़र आएगी, उसकी बातें सुनकर पिताजी यही कहते है की तुम अपनी कोशिश करते रहना, सवेरा भी होगा उम्मीद की किरण भी नज़र आएगी, हो सकता है की थोड़ा समय लग जाये मगर एक दिन सवेरा जरूर होगा, जिसमे तुम्हे सब कुछ नज़र आ जायेगा

जीवन में आगे :-

तभी माँ कहती है की तुम दोनों की बातें मुझे समझ नहीं आती है, मगर ऐसा लगता है की अभी उम्मीद है जिसके सहारे हम जीवन में आगे तक जा सकते है, वह लड़का अंदर चला जाता है उसे लगता है की एक दिन वह जरूर सफल होगा, मगर वह दिन कब आएगा उसे भी पता नहीं है, मगर वह लगातार कोशिश कर रहा था

दो अच्छी मोरल कहानी 

अगली सुबह फिर से वही कोशिश की जाती है उसे लगता है की आज शायद बात बन सकती है वह इंतज़ार कर रहा था उसे लगता था की आज नौकरी मिल सकती है मगर उसे कोई भी कामयाबी अभी तक नहीं मिली है वह खली हाथ फिर से घर की और जाता है रस्ते में उसे एक सेठ मिलता है जोकि सुनार का काम करता है वह कहता है की मेरी तबियत बहुत खराब है अगर तुम मुझे घर तक छोड़ सकते हो तो बहुत अच्छा होगा वह लड़का सोचता है की पहले इनकी मदद की जाये बाद में घर चला जाता हु,

यह तलाश पूरी नहीं :-

वह सेठ और लड़का जब घर जाते है तो सेठ का घर बहुत बड़ा है

क्योकि वह एक सुनार है उसके पास धन की कोई कमी नहीं है

वह लड़के से पूछता है की तुम क्या करते हो वह लड़का कहता है की

हर रोज काम की तलाश की जाती है और शाम तक यह तलाश पूरी नहीं होती है

यह सुनकर सेठ को लगता है की इसे काम की जरूरत है इसलिए सेठ कहता है की

अगर तुम काम की तलाश कर रहे हो तो में तुम्हे काम दे सकता हु,

यह सुनकर वह लड़का कहता है की आप मुझे क्या काम देना चाहते है      

तीन मोरल हिंदी कहानी

वह सेठ कहता है की मेरे पास कोई भी हिसाब रखने वाला नहीं है और

मुझे एक ईमानदार लड़का चाहिए जो मेरे लिए काम कर सके मुझे एक अच्छा लड़का चाहिए,

अगर तुम यह काम कर सकते हो तो बहुत अच्छा है

वह लड़का मान जाता है

वह कहता है की आप मुझे काम दे रहे है

जबकि में काम की तलाश में हर जगह तक जा चुका हु,

सेठ कहता है की कल तुम समय से आ जाना, वह लड़का घर चल जाता है,

घर जाकर कहता है की मुझे काम मिल गया है

हमारा जीवन अच्छा हो :-

यह सुनकर सभी लोग खुश हो जाते है क्योकि आज उसे काम मिल ही गया था अब शायद हमारा जीवन अच्छा हो सकता है उन्हें तो यही लगता था की शायद अभी उन्हें बहुत इंतज़ार करना है मगर उनका इंतज़ार अब पूरा हो गया था अगले दिन वह काम पर चला जाता है, वह बहुत मेहनत से काम कर रहा था उसका जीवन बहुत जल्दी ही बदल गया था अगर आपको यह New moral story in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे  

जीवन बदलना है हिंदी कहानी :- New moral story in hindi

अगर आप भी जीवन में बदलाव लाना चाहते है. तो आपको बदलना पड़ता है. क्योकि जीवन में बदलाव अपने आप नहीं होता है. इसमें बदलाव के लिए आपको कुछ मेहनत तो जरूर करनी होगी. क्योकि जीवन में बदलाव आसानी से नहीं आता है. कुछ बातें जोकि आपको परेशान करती है. उन्हें भूलना होगा. यह एक आदमी की कहानी है. जो बदलाव तो चाहता था. मगर बदलना नहीं चाहता था.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

हर रोज की तरह वही काम करता था. जो वह हमेशा से करता आ रहा था. उसका जीवन अच्छा नहीं चल रहा था. कुछ समस्या थी. मगर समस्या तो जीवन में आती ही है. उन समस्या को हमेशा सोचते रहना भी ठीक नहीं है. जो समय बीत गया है. उस पर विचार करने से कोई फायदा नहीं होता है. मगर वह तो पुराने समय की बात करता था. ऐसा सोचता था. जैसा की वह उस समय में फिर से जी सकता है. जबकि यह सोचना ही गलत था. हमारे जीवन में बदलाव जब आता है. जब हम उन बातो पर विचार करना छोड़ देते है. जो बीत गयी है.

कभी हार मत मानो मोरल कहानी

New moral story in hindi, अगर आप अच्छा जीवन जीना चाहते है. तो साधारण जीवन ही सबसे अच्छा होगा. क्योकि इसमें कोई दिखावा नहीं होता है. आप बहुत साधारण तरीके से रहते है. हमारी जिंदगी में दिखावा, समस्या आदि बहुत अधिक हो गयी है. इन्हे दूर करने पर विचार जरूर करे. क्योकि अगर आप एक अच्छा जीवन चाहते है. तो साधारण बनना बहुत जरुरी है. क्योकि यह हमारे जीवनको बहुत अच्छा बना देता है. अगर आप खुश रहना चाहते है. तो आपको उन बातो को भूलना होगा. जो बीत गयी है. उन्हें याद करके दुखी होने से कुछ नहीं होगा. हमेशा सकारात्मक सोच रखे आपका जीवन भी बहुत अच्छा हो जायेगा.

Read More Hindi story :-

समय का उपयोग हिंदी कहानी

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी