Lalchi kutta story in hindi with moral

Lalchi kutta story in hindi with moral

Lalchi kutta story in hindi with moral, यह लालची कुत्ता की अनोखी कहानी है. जब लालच आता है. उसके बाद बहुत समस्या भी आती है. इस कहानी में एक लालची कुत्ता होता है. उसके लालच की वजह से वह बहुत समस्या में आता है. उसके बाद वह समझ भी जाता है. लालच नहीं करना चाहिए. क्योकि उस “कुत्ते का लालच” उसे एक शिक्षा देकर जाता है. अब हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है. वह लालची कुत्ता नदी के किनारे पर जाता है.

एक लालची कुत्ता की कहानी :- Lalchi kutta story in hindi with moral

Lalchi kutta story in hindi with moral
Lalchi kutta story in hindi with moral

उस जगह पर वह हर रोज जाता था. मगर आज उसे एक पेड़ के पास कुछ नज़र आता है. वह सोचता है. वह क्या हो सकता है. इसलिए वह उस पेड़ के पास जाता है. उस जगह पर उसे कुत्ते को एक हड्डी का टुकड़ा मिलता है. वह सोचता है. यह बहुत अच्छी हड्डी है. उसे अभी तक उससे अच्छी हड्डी नहीं मिल पायी थी. वह {लालची कुत्ता} यह बात भी जानता था. उसके साथ अगर उस हड्डी को देख लेते है. तो वह उससे यह हड्डी ले सकते है. इसलिए वह उस हड्डी के टुकड़े को छुपाना चाहता है. क्योकि इस हड्डी को दूसरे कुत्ते भी ले सकते है.

बिल्ली और लड़के की कहानी

वह उस हड्डी को अपने मुझ में लेकर चलने लगता है. नदी को पार करने के लिए पुल से जाना होता था. वह लालची कुत्ता पुल से जा रहा था. तभी उसकी नज़र नदी पर जाती है. वह नदी में एक और कुत्ते को देखता है. उसके पास भी हड्डी है. वह [लालची कुत्ता] सोचता है. यह अगर यह कुत्ता डरके भाग जाता है. तो यह हड्डी भी मुझे मिल सकती है. मगर इससे लड़ाई करनी पड़ सकती है. क्योकि वह मुझे हड्डी आसानी से नहीं दे सकता है. मगर वह लालची कुत्ता सोचता है. पहले इसे डराना चाहिए. उसके बाद ही कुछ समझ आ सकता है.

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

अगर वह लालची कुत्ता भाग जाता है. तो यह बहुत अच्छी बात होगी.

अगर वह नहीं भागता है. तो कोई और विचार करना होगा.

वह लालची कुत्ता उसे देखता है.

मगर वह नदी में बैठा कुत्ता कुछ नहीं कहता है.

वह “लालची कुत्ता” सोचता है.

यह मुझे लगता है. बहुत डर रहा है.

इसलिए वह लालची कुत्ता अपने मुझ को खोलकर भोंकने लगता है.

वह हड्डी का टुकड़ा नदी में गिर जाता है. अब वह (लालची कुत्ता) देखता है.

उसकी हड्डी चली गयी है. वह नदी में गिर गयी है. वह नदी के पास जाता है.

क्योकि उसकी हड्डी गिर गयी थी. मगर कोई फायदा नहीं होता है.

परियों की कहानी

Lalchi kutta story in hindi with moral, क्योकि अब वह हड्डी का टुकड़ा नदी में गिर गया था. वह उसे नहीं ले सकता था. उस {लालची कुत्ता} को आज एक बात समझ आती है. अगर वह लालच नहीं करता तो उसकी हड्डी उसके पास ही रहती. नदी में उसकी परछाई नज़र आ रही थी. उस परछाई की वजह से वह अपनी बहुत अच्छी हड्डी खो चुका था. अब वह लालची कुत्ता बहुत परेशान था. मगर अब उसे सबक मिल गया था. उसे लालच नहीं करना चाहिए था. इसलिए यह कहानी हमे कहती है. जीवन में लालच नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

मालिक और लालची कुत्ता कहानी :- Lalchi kutta story in hindi with moral

वह लालची कुत्ता देख रहा था. मालिक कही बाहर जा रहे थे. वह मालिक कहता है की आज रात को में बाहर जा रहा हु. तुम्हे घर पर रहकर देखभाल करनी है. यह सुनकर लालची कुत्ता सोचता है. अब मालिक यहां पर नहीं होगा. तो में आराम से सो सकता हु. जब मालिक होता है. तो मुझे बाहर रखता है. अब मुझे बाहर नहीं रहना है. वह लालची कुत्ता बहुत लालच करता था. उसके मन में हमेशा भोजन को लेकर बात रहती थी.

दादी माँ की अच्छी कहानी

हमेशा उसे भोजन करना अच्छा लगता था. जब मालिक चला जाता है.

तो रात हो जाती है. वह लालची कुत्ता सो रहा था. तभी उसे कुछ आवाज आती है.

वह उठ जाता है. मगर कही भी देखता नहीं है. क्योकि उसे आलस भी आ रहा था.

वह क्या कर सकता है. वह फिर से सो जाता है. मगर उस घर में चोर आ जाते है.

यह बात वह लालची कुत्ता नहीं जानता है. क्योकि उसे तो सोना है. जब सोना ही है.

तो आराम की बहुत जरूरत है. जब चोर उस लालची कुत्ता को देखते है.

वह उसके लिए कुछ भोजन रखते है.

 

जब वह लालची कुत्ता अपने सामने भोजन पाता है. वह बहुत खुश हो जाता है. उसे खाता है. वह सो जाता है. क्योकि चोर ने उस लालची कुत्ता को सोने के लिए ही भोजन दिया था. वह लालची कुत्ता यह भी नहीं देखता है की भोजन किस जगह से आया है. बस उसे भोजन ही करना है. जब सुबह होती है. वह लालची कुत्ता उठ जाता है उधर मालिक भी आता है. वह देखता है की घर में चोरी हो गयी है. वह बहुत दुखी होता है.

जादुई पंछी की कहानी

Lalchi kutta story in hindi with moral, यह कुत्ता भी कुछ नहीं कर पाया है. वह उस लालची कुत्ता को घर से भगा देता है. क्योकि वह मालिक भी जानता है. यह लालची कुत्ता भोजन का बहुत लालच करता है. यह इस घर में होने पर भी घर की रखवाली नहीं कर पाया है. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में लालच करना अच्छी बात नहीं है.

Read more kahaniya hindi :-

मोटू और पतलू की कहानी