Kavi ki kahani, कवि और राजा के महल की कहानी

Kavi ki kahani

Kavi ki kahani, जब वह कवि महल के अंदर जाना चाहता था. मगर अभी तक वह राजा से नहीं मिल पाया था. उसे लगता था. आज वह राजा से मिल सकता है. मगर बाहर खड़ा सैनिक कहता है. आप अभी अंदर नहीं जा सकते है. जब तक आपको बुलाया नहीं जाता है. यह सुनकर वह कवि अपने घर चला जाता है. उसे कुछ काम था. इसलिए वह महल में जाकर राजा से मिलना चाहता था. जब वह “कवि” घर पहुंचा तो पत्नी कहती है.

कवि और राजा के महल की कहानी :- Kavi ki kahani

आपको राजा मिल गए है. “कवि” कहता है की अभी तक मुझे बुलाया नहीं गया है. मुझे लगता है की शायद राजा मुझसे मिलना नहीं चाहते है. मगर पत्नी कहती है. हो सकता है. राजा के पास बहुत काम होगा. इसलिए अभी तक नहीं मिल पाए है. कवि सोचता है.

Kavi ki kahani
Kavi ki kahani

अगर राजा मेरी कविता से खुश हो जाते है. तो बहुत अच्छा होगा. क्योकि मेरे घर की हालत अभी बहुत अच्छी नहीं है. कवि के घर में कभी कभी ऐसा समय भी आता है. उसे भोजन नहीं मिलता है. इसलिए वह बहुत दुखी था. वह बहुत कुछ सोच रहा था. तभी दरवाजे पर दस्तक होती है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

कवि की पत्नी कहती है. शायद कोई आया है. कवि दरवाजा खोलता है.

एक आदमी बाहर खड़ा था. वह कहता है की मुझे इस पते पर जाना है.

मगर मुझे अभी यह पता नहीं मिल रहा है. वह कवि देखता है उसके बाद कहता है.

आप इस पते से बहुत दूर है. यह दूसरा नगर है. मगर अभी तो शाम हो गयी है.

आप समय पर नहीं पहुंच सकते है. कवि कहता है.

अगर आप बुरा न माने तो आप यहां पर रुक सकते है.

वह आदमी कहता है की आपको समस्या हो सकती है.

में किसी अन्य जगह की तलाश कर लेता हु.

मगर कवि कहने पर वह आदमी रुक जाता है.

 

उसके बाद कवि की पत्नी (कवि) को बुलाती है. वह कहती है. आपने किसी अनजान आदमी को यहां पर रख लिया है. मगर हमारे पास तो भोजन के लिए कुछ भी नहीं है. कवि कहता है तुम चिंता न करो. में अभी आता हु. वह कवि आदमी से कहता है की आप आराम करे. में बही आता हु. वह कवि उधार सामान लेकर आता है. वह आदमी सब कुछ देखता है उनकी बातें सुनता है. उसके बाद कुछ नहीं कहता है भोजन बन चुका था. उसके बाद सभी भोजन करते है. बात बात में पता चलता है. कवि बहुत अच्छी कविता सुनाता है.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

वह कवि उस आदमी को कुछ कविताएं सुनाता है. वह आदमी कहता है की मुझे आज आपकी कविता बहुत अच्छी लगी है. मुझे लगता है की आप बहुत अच्छी कविता कहते है. वह कवि कहता है मगर इन कविता का कोई मोल नहीं है. क्योकि इन्हे कोई सुनना नहीं चाहता है. राजा से बात करने के लिए समय भी नहीं मिल रहा है. हर रोज वह सैनिक मुझे वापिस भेज देता है. वह आदमी कहता है की आपको हर रोज कोशिश करनी चाहिए. अगली सुबह वह आदमी अपने नगर को चला जाता है. वह कवि नहीं जानता था.

 

राजा उससे मिलने आये थे. उसकी कविताएं सुनने आये थे. जब सुबह को कवि महल जाता है. इस बार उसे महल में बुलाया जाता है. उसकी कविता राजा सुनते है जबकि राजा पहले भी उसकी कविता सुन चुके थे. मगर यह बात राजा बताना नहीं चाहते थे. उसके बाद उस {कवि} को अपने महल में राजा ने रख लिया था. उसे इनाम बहुत बहुत स्वर्ण मुद्रा दी गई थी. आज वह कवि बहुत खुश था. क्योकि अब उसकी समस्या बहुत जल्दी दूर हो गयी थी. आज राजा ने उसकी मदद की थी. वह घर जाता है. अपनी पत्नी को सब कुछ बता देता था.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

Kavi ki kahani, कवि की पत्नी कहती है. मुझे लगता है. वह आदमी हमारे लिए बहुत भाग्यशाली था. उसके आने से आपको काम भी मिल गया है. आपको इनाम भी मिल गया है. जबकि आप बहुत दिन तक कोशिश कर रहे थे. कवि कहता है की तुम सही कह रही हो. उसके बाद उस कवि का जीवन ही बदल जाता है. यह सब कुछ उसके व्यवहार की वजह से हुआ था. इसलिए जीवन में अच्छा व्यवहार जरूर करना चाहिए

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

अगर किसी भी स्थिति में होते है. मगर आपका व्यवहार हमेशा अच्छा होना चाहिए. उसके बाद आप अपने जीवन में परिवर्तन देख सकते है. इसलिए कहते है. सब कुछ हमारे व्यवहार पर होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.      

Read more hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

किसान की चिड़िया हिंदी कहानी