Sone ki kahani in hindi 2023

Sone ki kahani in hindi (April, 2023)

Sone ki kahani in hindi 2023, किसान गरीब मगर बहुत ईमानदार था. यह कहानी उस वक़्त की है. जब वह किसान पाने छोटी सी फसल पर कमा कर रहा था. जबकि वह जानता था. इस फसल में कमा नहीं चल सकता है. मगर उसके पास कोई अन्य साधन भी नहीं था. एक दिन की बात है. उस किसान का पड़ोसी कहता है. तुमने मुझसे कुछ उधार लिया था. अभी तक वापिस नहीं किया है. अगर तुमने मुझे जल्दी ही मेरा धन वापिस नहीं किया तो अच्छा नहीं होगा.

सोने की फसल हिंदी कहानी :- Sone ki kahani in hindi 2023

Sone ki kahani in hindi
Sone ki kahani in hindi

किसान कहता है. आप जानते है की मेरे पास धन नहीं है. क्योकि मेरी फसल बहुत कम ही होती है. यह खेत बहुत बड़ा नहीं है. आप जानते है मुझे समय लग जायेगा. मगर उसका पड़ोसी कहता है. मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है मुझे मेरा धन चाहिए. वह किसान कहता है की मुझे कुछ दिन मोहलत मिल सकती है. मगर वह पड़ोसी मना कर देता है. रात के समय में वह किसान खेत में जाता है. उसकी फसल में आग लगा देता है. वह इसलिए सब करता है. जिससे वह किसान उसका धन न दे पाए. फिर उस गरीब किसान खेत उसका हो जाये.

बिल्ली और लड़के की कहानी

जब सुबह हो जाती है. वह किसान देखता है की उसके खेत में अब कुछ नहीं बचा है.

क्योकि उसकी फसल जल गयी है. वह बहुत दुखी हो जाता है.

वह कहता है की मेरे पास कुछ नहीं है. अब कुछ बचा भी नहीं है.

यह सब कुछ भगवान से कहता है मेरे सामने समस्या को लाये हो.

वह दुखी किसान अपने खेत के पास बैठ जाता है. फिर कुछ समय बाद वह देखता है.

उसके खेत में सोने की फसल हो रही है. यह कैसे हो गया था.

अब वह किसान गरीब से अमीर बन गया था. वह सोने की फसल बेचकर धनवान बन गया था.

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

Sone ki kahani in hindi 2023, उसके पड़ोसी का कर्ज भी दे दिया था. अब वह किसान अमीर था. अब वह समझ गया था. भगवान भी कभी कभी परीक्षा लेते है. अगर उसमे आप पास हो जाते है. तब सब कुछ मिल जाता है. मगर हमे जीवन में लालच नहीं करना चाहिए क्योकि लालच हमारे जीवन में कुछ नहीं मिलता है. इसलिए ईमानदारी से काम लेना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.     

सेठ का लालच सोने की कहानी :- Sone ki kahani in hindi 2023

जब सेठ घर आ रहा था. तब उसकी नज़र एक सोने पर जाती है. जोकि कुछ दुरी पर पड़ा हुआ था. वह चमक रहा था. सेठ को लगता है. आज तो बहुत अच्छा हो गया है. मुझे आज सोना मिल गया है. यह सोचकर वह सेठ उस सोने को लेता है. अब उसे कुछ दुरी पर अधिक चमक नज़र आती है. वह उसे भी लेने जाता है. सेठ उस सोने को भी लेता है.

परियों की कहानी

उसके सामने एक गुफा नज़र आती है. वह सेठ सोचता है मुझे लगता है की इस गुफा में सोना है. क्योकि गुफा के पास भी उसे सोना मिल गया है. जबकि सेठ के पास बहुत सोना हो गया था. मगर फिर भी वह सु सोने को लेने के लिए गुफा मे जाता है. गुफा मे जब सेठ देखता है तो उसे सोने की पोटली नज़र आती है. वह समझ तो गया था. इस गुफा में सोना है. आज वह बहुत खुश था. उसके पास सोना बहुत अधिक हो गया था. अब वह बहुत अमीर हो सकता था. लेकिन यह सच नहीं था. एक शेर भी उस गुफा में था.

 

Sone ki kahani in hindi 2023, अब सेठ बहुत डर गया था. वह समझ रहा था. इस गुफा मे सिर्फ सोना ही रखा है. सेठ को शेर मार देता है. यह कहानी हमे कहती है, जीवन में लालच अगर आता है. तो हम कुछ भी समझ नहीं पाते है. इसलिए यह लालच हमे मुश्किल में डाल देता है. कभी कभी जीवन में आपको लगता है. अगर हमे थोड़ा लालच भी आता है. तो कोई फर्क नहीं पड़ता है. मगर ऐसा नहीं है. क्योकि जब आप लालच में आते है. तो आपको समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए लालच से दूर रहे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kahaniya hindi :-

दादी माँ की अच्छी कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

जादुई पंछी की कहानी

Love bedtime stories in english