Hindi moral stories for kids 2023

Author:

Hindi moral stories for kids (April, 2023)

Hindi moral stories for kids 2023, एक दिन की बात है. शेर अपनी गुफा मे आराम कर रहा था. उसका एक साथी भी था. जोकि एक भेड़िया था. वह दोनों साथ में रहते थे. वह भेड़िया जब भी वह शेर शिकार करता था. उसमे से उसे भोजन मिल जाता था. यह सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था. मगर एक दिन की बात है. एक ऊंट अचानक उस जगह पर आता है. वह भेड़िया हमेशा सभी जानवर पर नज़र जिससे वह शेर को बता सकता था.

ऊंट, शेर और भेड़िया की नई मोरल कहानी :- Hindi moral stories for kids 2023

Hindi moral stories for kids 2022
Hindi moral stories for kids 2022

उसके बाद शेर शिकार करता था. उसे भी भोजन मिलता था. भेड़िया देखता है. वह ऊंट उनके इलाके में आता है. जबकि वह ऊंट रास्ता भटक गया था. वह उस इलाके में पहले नहीं आया था. वह भेड़िया भी उसे देखता है. फिर शेर के पास जाता है. वह शेर से कहता है की एक ऊंट यहां पर आया है. वह हमारे यहां पर नहीं रखता है. वह हमारे इलाके में आ गया है. जब यह बात वह शेर सुनता है. वह कहता है की वह हमारा मेहमान है. इसलिए उसे हमारे पास लेकर आओ. भेड़िया कहता है.

बंदर की जादुई कहानी

हम उसका शिकार कर सकते है. मगर शेर कहता है की वह हमारा मेहमान है. इसलिए हमे उसके साथ यह सब नहीं करना चाहिए.  हो सकता है की वह यहां पर गलती से आ गया है. यह सुनकर भेड़िया को बहुत गुस्सा आता है मगर वह कुछ नहीं कर सकता था. जबकि ऊंट का शिकार वह करते है तो उन्हें बहुत दिन तक भोजन की तलाश नहीं करनी पड़ती है. मगर शेर उसकी बात नहीं मनाता है.

 

वह  ऊंट के पास आता है. उसके बाद कहता है की हमारे राजा शेर ने तुम्हे बुलाया है. यह सुनकर वह ऊंट बहुत डर जाता है. क्योकि अब लगता है की वह मेरा शिकार कर सकता है. अब मुझे कोई बचा नहीं सकता है. वह ऊंट शेर के पास आता है. शेर देखता है की ऊंट कुछ डरा हुआ है. वह शेर उससे कहता है की डरने की जरूरत नहीं है. तुम हमारे मेहमान हो. यहां पर आये हो. जब तक तुम यहां पर रहना चाहते हो. तब तक रह सकते हो. यह सुनकर ऊंट बहुत खुश हो जाता है. क्योकि उसका डर भाग जाता है. अब वह डरता नहीं है. ऊंट उस जगह पर रहने लगता है.

बच्चों की नई कहानियां

भेड़िया उसे रोज देखता है. मगर कुछ नहीं कर सकता है. क्योकि शेर ने उसे मना किया है. वह हमारा मेहमान है. एक दिन शेर की तबियत ठीक नहीं रहती है. वह बहुत कमजोर होने लगता है साथ में भेड़िया भी कमजोर होने लगता है. क्योकि उसे भी शिकार नहीं मिलता है. भेड़िया कहता है की अगर हमे भोजन नहीं मिलता है तो हम मर भी सकते है अगर वह ऊंट हमारे लिए भोजन बन जाये तो हम बच सकते है शेर कहता है की वह हमारा शिकार नहीं है वह हमारा मेहमान है. यह सुनकर भी बात नहीं बन रही थी.

 

अब भेड़िया कुछ उपाय सोचता है. क्योकि अगर वह कुछ नहीं खाता है तो हमारा जीवन मुश्किल में आने वाला है. वह ऊंट के पास आता है. उसके बाद कहता है. हमारे राजा बहुत बीमार हो गए है. अब वह शिकार नहीं कर सकते है. तुम यहां पर बहुत समय से रह रहे हो. अगर तुम हमारा भोजन बन जाओ. तो जो जीवन हमारे राजा ने दिया है. उसका कर्ज चुकाने का समय आ गया है. शेर का कहना है की अगर तुम भोजन बन सकते हो. तो बहुत अच्छा होगा. तुम्हारी वजह से हमे जीवन मिल सकता है.

परियों की कहानी

वह ऊंट सोचता है की उनकी सहायता करने का समय आ गया है. ऊंट कहता है की मुझे शेर के पास ले चलो वह भेड़िया बहुत खुश होता है. क्योकि अब उन्हें भोजन मिलने वाला है. वह भेड़िया शेर से कहता है की वह ऊंट अपनी मर्जी से यहां पर आया है आपको जीवन दान देने आया है. वह हमारा भोजन अपनी मर्जी से बनना चाहता है. यहस उनकर वह शेर उससे पूछता है की क्या तुम मेरे लिए भोजन बन सकते हो. वह ऊंट कहता है की यह सच है अगर मेरी वजह से आपका जीवन बच सकता है.

राजा और किसान की कहानी

Hindi moral stories for kids 2023, तो में यह कर सकता हु. यह सुनते ही वह शेर ऊंट पर हमला करता है. उसके बाद वह ऊंट उनके लिए भोजन बन जाता है. भेड़िया की तरकीब काम आती है. इसलिए कहते है की हमे अपने जीवन में बहुत सोच समझकर कोई फैसला करना चाहिए इस कहानी में शेर ने ऊंट को मारने की बात नहीं कही थी. यह योजना भेड़िया की थी. इसलिए हमे होशियार भी होना चाहिए . सभी पर आँख बंध करके यकीन नहीं करना चाहिए. क्योकि अगर आप ऐसा करते है. आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पहले सुने उसके बाद ही फैसला करे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.    

भेड़िया और लोमड़ी की दोस्ती :- story for kids in hindi 2023

एक दिन भेड़िया और लोमड़ी में दोस्ती हो जाती है. यह दोस्ती इसलिए होती है. क्योकि लोमड़ी ने भेड़िया को बचाया था. भेड़िया को लगता है. लोमड़ी ने मुझे बचाया है. इसलिए दोस्ती हो जनि चाहिने नहीं तो भेड़िया लोमड़ी को पसंद नहीं करता है. एक दिन की बात है. भेड़िया के दोस्त आते है. वह देखते है उस भेड़िया इ पास लोमड़ी बैठी है. यह देखकर वह पूछते है तुम इस लोमड़ी के साथ क्यों हो.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

यह हमसे अलग है. मगर वह भेड़िया कहता है. इसने मुझे बचाया है. अगर यह मुझे नहीं बचाती तो वह शेर मुझे मार डेट. मगर भेड़िया के दोस्त कहते है. यह सब ठीक है. मगर यह यहां पर के कर रही है. इसे यहां से चले जाना चाहिए. यह हमारे साथ में नहीं रह सकती है. मगर वह भेड़िया बहुत समझाता है. मगर कोई उसकी बात नहीं सुनता है. यह सब सुनकर वह लोमड़ी कहती है. मुझे यहां से चले जाना चाहिए. क्योकि यह सब ठीक कहते है. में तुम जैसी नहीं हु. मगर वह भेड़िया नहीं चाहता था. वह लोमड़ी यहां से जाए.

 

इसलिए वह भेड़िया कहता है. में तुम्हारे साथ चलता हु. क्योकि मेरे साथी नहीं चाहते है. तुम यहां पर रहो. वह दोनों साथ में चले जाते है. लोमड़ी कहती है. हम दोनों बहुत दूर आ गये है. यहां पर कौन हो सकता है. क्योकि लोमड़ी को अभी कोई नहीं मिला था. अभी तक भेड़िया का भी कोई साथी नहीं था. दोनों यहां पर अकेले ही रहते है. कुछ दिन साथ में रहने के बाद लोमड़ी कहती है. मुझे अपने दोस्तों से मिलने जा होगा. क्योकि वह यहां से बहुत दूर है. वह भेड़िया कहता है.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

तुम जा सकती हो. मगर वह लोमड़ी कहती है. तुम्हे भी साथ में जाना होगा. मगर वह “भेड़िया” कहता है. तुम्हारे सामने भी वही समस्या आ सकती है. जोकि अब मेरे सामने आयी है. मगर वह लोमड़ी कहती है. कुछ नहीं होगा. वह लोमड़ी उसे अपने साथ लेकर जाती है. मगर (भेड़िया) के मन में बहुत सवाल चल रहे थे. उसे लग रहा था. उस जगह पर भी वही हो सकता है. जोकि मेरे साथ में हुआ था. कुछ समय बाद एक नदी आती है. उसका भाव बहुत तेज था. वह दोनों पानी में जाकर ही उस नदी को पार करते है. लोमड़ी कर भेड़िया दोनों नदी में चल रहे थे.

 

लोमड़ी का पैर पत्थर में फंस जाता है. वह आगे नहीं बढ़ती है. मगर वह *भेड़िया* उसके पास आता है. उसका पैर निकालने की कोशिश करता है. उसके बाद लोमड़ी का पैर निकल जाता है. मगर अचानक आये तेज भाव में भेड़िया आगे बह जाता है. लोमड़ी उसकी मदद करना चाहती है. मगर वह बच नहीं पाता है. वह भेड़िया आगे बहता हुआ जाता है. लोमड़ी को बहुत दुःख होता है. क्योकि वह उसका दोस्त था. उसके लिए वह अपने दोस्तों से दूर हो गया था.

सही ज्ञान की मोरल कहानी

story for kids in hindi, Hindi moral stories for kids 2023, लेकिन लोमड़ी समझ गयी थी. यह सब कुछ उसने अपना अहसास उतारने के लिए किया होगा. उसने मुझे बचाया था. इसलिए उसने मेरी मदद की है. जब लोमड़ी अपने दोस्तों के पास जाती है. वह अपनी कहानी बताती है. अब उन्हें पता चल गया था. लोमड़ी को उसने बचाया था. वह बहुत अच्छा {भेड़िया} था. उसने मदद की थी. जीवन में बहुत कम सच्चे दोस्त मिलते है. मगर जब मिलते है. वह अपनी दोस्ती बहुत अच्छे से निभाते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

संत बिल्ली की अनोखी कहानी :- Hindi moral stories for kids 2023

यह कहानी एक संत बिल्ली, कबूतर और खरगोश की कहानी है. हमे उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आयेगी. एक दिन की बात है. कबूतर पेड़ पर बैठा था. वह कबूतर अब कही पर नहीं जाता था. क्योकि उसे लगता था. यह पेड़ उसके लिए बहुत अच्छा है. जो भी दाना उस कबूतर को पेड़ के पास मिलता था. उसी को खाता था. उसके बड़ा उस पेड़ पर ही बैठा रहता था. उस पेड़ के में एक बिल बना हुआ था. अगर मौसम खराब होता था.

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

वह कबूतर उस पेड़ के बिल में छुप जाता था. उसका जीवन बहुत अच्छा चल रहा था. जब तक उसके पास उसका दोस्त नहीं आता है. वह दोस्त आता है. वह देखता है. तुम अजा भी इस पेड़ के पास ही रहते हो. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. क्योकि मुझे लगता था. तुम हमारे पास आ सकते थे. मगर तुम नहीं आये. इसलिए में ही मिलने आ गया हु. यह सुनकर वह कबूतर कहता है. मुझे कही पर जाने की इच्छा नहीं होती है. इसलिए यही पर रहता हु. उसक दोस्त देखता है. जब उसे भूख लगती है.

 

वह पेड़ के पास पड़े दाने को खाता है. यह देखकर उसका दोस्त कहता है. यह तुम क्या कर रहे हो. वह कबूतर कहता है. में भोजन कर रहा हु. उसका दोस्त कहता है. यह अच्छा नहीं है. अगर तुम किसान के खेत में जाते हो. तुम्हे अच्छा दाना मिल सकता है. यह सुनकर वह कुछ देर सोचता है. उसका दोस्त कहता है. सोचने से कुछ नहीं होगा. यह कहकर वह उड़ जाता है. वह कबूतर सोचता है. मुझे वह दाना भी खाना चाहिए. यह सोचकर वह किसान के खेत में जाता है. वह दाना खाता है. अब कबूतर को बहुत अच्छा लगता है. उसने नहीं सोचा था.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

यह दाना बहुत अच्छा होगा. इस डेनी को वह खाता था. वही पर रहता था.

इस तरह एक हफ्ता बीत गया था. उसके बाद वह सोचता है.

मुझे अपने घर जाना चाहिए. क्योकि में बहुत दिन से नहीं गया हु.

में यही पर रहने लगा हु. वह अपने घर जाता है.

वह देखता है

की एक खरगोश यहां पर आया है. वह क्यों आया है. वह कबूतर कहता है.

तुम यहां पर क्या करने आये हो. वह खरगोश कहता है.

में यहां पर रहता हु.

यह सुनकर कबूतर को बहुत गुस्सा आता है.

क्योकि वह पेड़ उसका है. वह कहता है. यह पेड़ मेरा है.

 

मगर खरगोश कहता है की यहां पर में एक हफ्ते से रह रहा हु.

मुझे नहीं पता है तुम कौन हो. तुम यहां पर नहीं आये हो.

आज आये हो. इसलिए मुझे यह पेड़ का बिल बहुत अच्छा लग रहा है.

में यही पर रहने वाला हु. मगर अब कबूतर को लगता है.

रात में इस पेड़ पर कैसे रह सकता हु. जब सर्दी आ सकती है.

में इस बिल में नहीं रह सकता हु. यह सोचकर उसे बहुत गुस्सा आता है.

वह कबूतर कहता है. तुम्हे यहां से जाना होगा. मगर वह खरगोश मना करता है.

ट्रैन वाली हिंदी कहानी

अब झगड़ा बढ़ जाता है. कुछ समय बाद तोता आता है. वह कहता है. झगड़ा करने से कुछ नहीं होगा. तुम्हे किसी की सलाह लेनी होगी. वह दोनों सलाह लेने जाते है. उन्हें एक बिल्ली मिलती है. वह संत बिल्ली नज़र आती है. वह आराम से ध्यान में बैठी है. यह देखकर खरगोश कहता है. मुझे लगता है. यह हमारी समस्या को समाप्त कर सकती है. बिल्ली को देखकर कबूतर डर जाता है. क्योकि वह समझ नहीं पाता है बिल्ली पर कैसे यकीन किया जाये. मगर खरगोश कहता है. वह एक संत बिल्ली है.

 

story for kids in hindi, Hindi moral stories for kids 2023, दोनों उसके पास जाते है. वह खरगोश कहता है हम एक समस्या लेकर आये है. हमारी समस्या को दूर कर दे. बिल्ली अपनी आँखे खोलती है. वह देखती है. एक खरगोश और कबूतर आया है. वह बिल्ली अपने शिकार के लिए ही यह वेशभूषा बना राखी थी. इसलिए वह संत बिल्ली कहती है. मेरे पास आओ मुझे बहुत कम सुनाई देता है. वह दोनों पास जाते है. उसके बाद अपनी अपनी समस्या कहते है. बिल्ली दोनों पर हमला करती है. मार देती है. इसलिए यह कहानी कहती है जीवन में झगड़ा नहीं करना चाहिए. क्योकि झगड़ा करने पर दूसरे फायदा उठा लेते है.

भेड़िया और लड़के की कहानी :- Hindi moral stories for kids 2023

यह कहानी एक भेड़िया और लड़के की है. वह लड़का जोकि बहुत झूट बोलता था. उसे बहुत बार समझाया भी गया था. मगर उसे समझ नहीं आता था. उसके माता पिता उससे कहते थे. तुम्हे झूट नहीं बोलना चाहिए. मगर उसे झूट बोलना बहुत अच्छा लगता था. यह कहानी हमे एक नयी शिक्षा देती है. जीवन में झूट नहीं बोलना चाहिए. अब हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है. वह लड़का रोज खेत जाया करता था.

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

खेत में कुछ लोग काम करते थे. एक दिन वह लड़का सोचता है.

मुझे अजा कुछ ऐसा करना चाहिए. जिसके बाद यह लोग डर जाए और मुझे बहुत अच्छा लगे.

वह लड़का सोचता है. उसे एक तक़रीब नज़र आती है. वह कहता है. यहां पर भेड़िया आया है.

भेड़िया आया है. यह सुनकर लोग भागकर आते है.

मगर उस जगह पर कोई भेड़िया नहीं होता है. वह लोग पूछते है. भेड़िया कहा है.

मगर वह लड़का कहता है. तुम लोग डर गए.

उसके बड़ा वह हँसता है. उसे बहुत अच्छा लगता है.

किसान को खेत में मिला धन हिंदी कहानी

अगले दिन वह खेत पर आता है. उसके बाद उसे लगता है.

आज भी लोगो को डरा देना चाहिए.

वह लड़का आज भी कहता है. भेड़िया आया, भेड़िया भेड़िया,

वह सभी भागकर उस लड़के के पास आते है. व

ह कहते है. तुम यह अच्छा नहीं कर रहे हो.

यहां पर कोई भेड़िया नहीं है. तुम झूट बोल रहे हो. यह ठीक नहीं है.

मगर वह लड़का हँसता हुआ घर चला जाता है.

क्योकि उसे तो बहुत अच्छा लग रहा था.

वह नहीं समझ रहा था. झूट नहीं बोलना चाहिए.

उसके बाद अगले दिन वह खेत की और जाता है.

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

वह देखता है. आज भी लोग काम कर रहे है. मगर आज वह कुछ नहीं कहने वाला था. क्योकि वह दो बार कह चुका था. उसे लग रहा था. मुझे कोई अन्य तरकीब सोचनी चाहिए. उसके बाद वह लड़का देखता है. सच में भेड़िया आया है. वह लड़का बहुत डर जाता है. क्योकि अभी तक उसे लग रहा था. यह मजाक है. मगर अब सच में भेड़िया आ गया है. वह मदद के लिए आवाज लगाता है. सभी लोग उस लड़के को देखते है. मगर सोचते है आज भी वह हम पर हंसने वाला है. कोई भी उसकी मदद नहीं करता है.

मोटू और पतलू की कहानी

Hindi moral stories for kids 2023, उसके बाद वह भेड़िया लड़के पर हमला करता है. यह कहानी हमे क्या शिक्षा देती है. जीवन में झूट नहीं बोलना चाहिए. क्योकि अगर आप बार बार झूट बोलते हो आपकी बात पर यकीन नहीं होगा. आप समस्या में आ सकते है. मगर कोई मदद नहीं करने वाला है. क्योकि सभी को यही लगेगा तुम झूट बोल रहे हो. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

आलसी ऊंट की कहानी :- Hindi moral stories for kids 2023

हर रोज की तरह वह आदमी उस ऊंट के लिए भोजन लाता है. जिससे वह भोजन करके उसके साथ में बाजार चले. मगर वह ऊंट बहुत आलसी था. बाजार जाते हुए उसे लगता था. उसे आज बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए वह कुछ भी नहीं करता था. उधर वह आदमी उस ऊंट से बहुत दुखी हो गया था. क्योकि वह कोई काम नहीं करता था. वह आदमी हर रोज मिटटी के बर्तन बेचने जाय करता था.

 

मगर यह ऊंट कुछ दुरी के बाद ही आराम करने लगता था. यह आराम बहुत समय का होता था. जो काम कुछ घंटो में हो सकता था. उसे करने के लिए बहुत समय लगता था. यह समय ऊंट ही बढ़ा देता था. वह ऊंट कुछ समय बाद देखता है. उसका मालिक उससे कहने वाला है. काम पर जाना है. इसलिए वह ऊंट अब चलने को तैयार नहीं होता है. आज उस आदमी को बहुत गुस्सा आता है. क्योकि वह समय पर उसे भोजन और पानी देता है. मगर यह ऊंट बहुत आलसी हो गया था. आज उसे सबक मिलना चाहिए.

 

Hindi moral stories for kids 2022, इसलिए अजा वह ऊंट की बहुत पिटाई करता है. आज उस ऊंट को लगता है. उसका आलस आज ही दूर हो गया है. अब वह बहुत जल्दी काम पर जाने लगता है. क्योकि अगर वह आदमी और गुस्से में आता है. तो पता नहीं क्या हो सकता है. उस दिन के बाद उस ऊंट ने आलस करना ही छोड़ दिया था. इसलिए कहते है की जीवन में आलस नहीं करना चाहिए. क्योकि यह आलस आपके जीवन में समस्या पैदा कर सकता है. अगर आपको यह सभी कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kids story Hindi :-

तीन परियों की हिंदी कहानी 

मोर की अनोखी मोरल कहानी