Story in hindi of god, भगवान पर विश्वाश हिंदी कहानी

Author:

Story in hindi of god | Spiritual stories about god in hindi

Story in hindi of god, जब “भगवान” नज़र नहीं आते है, वह हमारी मदद कैसे कर सकते है, हमे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मगर क्या “भगवान” हमारी सहायता कर रहे है, वह कुछ भी नहीं कर रहे है, हम बहुत गरीब है, आज भी हमे भोजन नहीं मिला है, वह मंदिर का प्रसाद ही हम खा रहे है, वह भी बहुत कम है, हमारे पास कुछ भी नहीं है, उस आदमी की बात सुनकर पत्नी कहती है,

भगवान पर विश्वाश हिंदी कहानी :- Story in hindi of god

Story in hindi of god
Story in hindi of god

हमारा विश्वाश “भगवान” पर हमेशा रहना चाहिए, क्योकि वह हमारी समस्या जरूर दूर कर सकते है हम गरीब है तो क्या हुआ “भगवान” सभी के साथ में रहते है, पत्नी की बात सुनकर वह आदमी कहता है, पता नहीं कब हमारा नसीब बदलेगा, वह आदमी काम पर चला जाता है, रस्ते में उसे एक बूढ़ा मिलता है, वह बहुत भूखा था, वह उस आदमी से खाना मांगता है, वह आदमी कहता है

परेशानी कुछ समय के लिए :-

आपकी मदद करने वाला “भगवान” भी आपके साथ नहीं है,

हमने भी कुछ नहीं खाया है हर रोज काम की तलाश में निकलता हु जब काम मिलता है

तो खाना भी मिल जाता है जब नहीं मिलता है तो भूखा रहना पड़ता है

वह उस आदमी की बात सुनकर कहता है, यह समस्या भी जल्द ही दूर हो जाएगी,

परेशानी कुछ समय के लिए आती है, फिर चली जाती है, वह गरीब आदमी उस बूढ़े से कहता है,

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

हमारी परेशानी तो हमेशा हमारे ही साथ में रहती है यह कभी भी दूर नहीं होती है,

हमेशा ही दुःख बना हुआ है, बूढ़ा आदमी उस आदमी को कुछ फल देता है,

वह आदमी कहता है की आपको यह फल कहा से मिले है, वह बूढ़ा आदमी कहता है की जिस जगह से में आ रहा था, वही पर एक पेड़ था, उसी के पास यह फल गिरा हुआ था, वह गरीब आदमी कहता है की आप ही इसे खा सकते है, हमे तो पता नहीं कब तक भूखा रहना पड़ेगा,

गरीब आदमी कहता :-

वह गरीब आदमी आगे चला जाता है, आज उसे काम मिल गया था, उसे लग रहा था, शायद आज का काम बहुत समय तक रुक सकता है, आज उसे धन भी अच्छा मिला था, जब वह आदमी वापिस आ रहा था, वह बूढ़ा फिर से मिलता है, वह गरीब आदमी कहता है की आप अभी तक यही पर है, वह बूढ़ा आदमी कहता है की में तुम्हारा इंतज़ार कर रहा था, यह सुनकर वह गरीब आदमी कहता है, आज मुझे अच्छा काम मिला है,

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

बूढ़ा आदमी कहता है, यह अच्छी बात है, शायद “भगवान” को आपकी समस्या नज़र आ गयी होगी, यह सुनकर वह गरीब आदमी कहता है मुझे पता नहीं है, लेकिन मुझे अब लगने लगा है, शायद “भगवान” है भले ही हमे नज़र नहीं आते है, लेकिन वह सब कुछ देखते रहते है, वह बूढ़ा आदमी कहता है, मेरे पास यह आम है, तुम इसे ले सकते हो, वह गरीब आदमी कहता है, यह तो आपका है,

भगवान पर विस्वाश :-

लेकिन वह बूढ़ा आदमी कहता है यह प्रसाद है में तुम्हे देना चाहता था, वह आदमी उसे लेकर घर चला जाता है, जब वह घर पहुँचता है, तो वह आम सोने का बन गया था, अब वह गरीब सब कुछ समझ गया था, वह सब कुछ पत्नी को बता देता है, आज “भगवान” हमारी मदद करने आये थे, अगर हमारा “भगवान” पर विस्वाश है तो वह विस्वाश हमेशा बना रहता है, अगर आपको यह “भगवान” की कहानी, Story in hindi of god पसंद आयी है, शेयर करे  

भगवान और गरीब आदमी की कहानी :- Spiritual stories about god in hindi

वह आदमी बहुत ही गरीब था लेकिन फिर भी वह मेहनत कर रहा था उसे लगता था कि

भगवान उसकी मदद करेंगे इसलिए वह मेहनत करने से पीछे नहीं हट रहा था

वह जानता था कि उसके सामने बहुत अधिक समस्या है

उसकी पत्नी हमेशा यही कहती थी कि तुम कितनी भी मेहनत कर लो

हमें नहीं लगता कि हमारे जीवन में कुछ बदलाव आने वाला है

इसलिए तुम्हें उतनी ही मेहनत करनी चाहिए जितना कि हम खाना खा सकें

 

लेकिन फिर भी वह आदमी कहता था कि मुझे भगवान पर विश्वास है

इसलिए यह विश्वास मेरे अंदर हमेशा रहेगा

एक दिन वह गरीब आदमी सड़क के किनारे पेड़ पौधे लगा रहा था

जबकि वह जानता था कि यह पेड़ पौधे लगाने से उससे कोई लाभ नहीं होगा

लेकिन फिर भी मैं सोच रहा था कि मैं दूसरों के लिए यह काम कर सकता हूं

उन्हें शायद इससे मदद मिल सकती है

साधु महाराज जी :-

तभी वहां पर एक साधु महाराज जी जाते हुए उसे देखते हैं और उसके पास रुक जाते हैं उसके बाद वह पूछते हैं कि तुम यहां पर पेड़ पौधे क्यों लगा रहे हो जबकि यह पेड़ पौधे लगाने से तुम्हें कोई लाभ नहीं होगा वह गरीब आदमी कहता है कि आप सब कुछ जानते हैं और मुझे पता है कि इससे मुझे कोई लाभ नहीं होगा लेकिन यह काम में दूसरों की मदद करने के लिए कर रहा हूं जब उन लोगों को गर्मी का एहसास होगा तो वह पेड़ पौधों के नीचे छांव ले सकते हैं और जब उन्हें भूख का एहसास होगा तो वहीं पेड़ पौधों से फल को प्राप्त कर सकेंगे

 

इससे उनके आने वाले जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी

यह सुनकर साधु महाराज जी कहते हैं कि तुम बहुत ही अच्छे हो

जो कि दूसरों की मदद करने के लिए सोच रहे हो

जबकि यहां पर हर इंसान अपने लिए सोचता है और मुझे इस बात की खुशी है

कि तुमने दूसरों के बारे में सोचा जब कि तुम्हारी परेशानी बहुत अधिक हैं

आज के बाद मैं तुम्हें यह आशीर्वाद देता हूं कि

तुम्हारे जीवन में कोई भी परेशानी नहीं होगी और यह कहकर साधु महाराज जी गायब हो जाते हैं

साधु महाराज जी भगवान थे :-

Story in hindi of god, वह आदमी समझ आता है कि यह साधु महाराज जी भगवान थे जो की समस्याओं को जानने के लिए आए थे और उन्हें दूर करने के लिए उन्हें आशीर्वाद देकर चले गए उस दिन के बाद से उस आदमी का भगवान पर विश्वास बहुत अधिक बढ़ जाता है और वह सोचता है कि अगर हम जीवन में मेहनत करते हैं वह दूसरों की मदद करते हैं भगवान खुश होते हैं और उनके समस्याओं को दूर करने के लिए वह हमेशा ही उनकी मदद करने के लिए आते हैं अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

भगवान की नई हिंदी कहानी :- Story in hindi of god

यह कहानी एक किसान की है. उसे भगवान पर बहुत विश्वाश है. क्योकि उसे पता है. जब भी फसल को पानी की जरूरत होती है. तब आसमान से पाने गिरता है. उसके बाद ही फसल बहुत अच्छी होती है. एक दिन वह किसान अपने खेत पर काम कर रहा था. उसके बाद वह देखता है की आसमान में काले बादल आ गए है. कुछ समय बाद ही बारिश भी हो सकती है. इसलिए वह घर नहीं जा सकता था.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

आज किसान भोजन नहीं कर सकता था. क्योकि हर रोज की तरह वह भोजन करने के लिए घर जाता था. मगर अब बारिश शुरू हो गयी थी. उसे कोई समस्या नहीं थी. क्योकि वह बारिश का इंतज़ार कर रहा था. शायद भगवान उसकी बात सुन सकते है. वह इसलिए बहुत खुश था क्योकि आज उसे लग रहा था की पानी की जरूरत है आज उसे पानी मिल गया था. वह किसान बारिश को देखता हुआ सो गया था. उसे बारिश बहुत अच्छी लग रही थी. तभी सपने में भगवान उसे दर्शन देते है. वह कहते है तुम्हे मुझ पर यकीन है.

 

इसलिए में भी चाहता हु. की तुम्हे भी सभी पर यकीन होना चाहिए. जो भी भूखा है उसे भोजन देना चाहिए गरीबो को दान देना चाहिए. क्योकि इससे उनका जीवन अच्छा हो सकता है जो दुसरो की सेवा करता है उससे मुझे बहुत ख़ुशी होती है. तभी किसान की आँख खुल जाती है. अब उसे लगता है की यह तो सपना था. मगर सपने में भगवान आये थे. मुझे सही मार्ग पर चलने की राय दे गए है. इसलिए आज से में वह भी जरूर करूँगा

 

Story in hindi of god, जो भगवान ने मुझसे कहा है. जीवन में हमेशा भगवान के बताये रस्ते पर चलना चाहिए. हमे भगवान के रास्ते पर जैसे सभी की मदद करना, सभी से प्यार करना, किसी से भी नफरत न करना, आदि पर चलना चाहिए. क्योकि वह रस्ते हमे बहुत कुछ अच्छा प्रदान करना की क्षमता रखते है. हमारे जीवन की ही बदल देते है. आज से ही सही राह अपनाये. 

Read more hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी