Amir aur garib ki kahani

Amir aur garib ki kahani

Amir aur garib ki kahani, यह कहानी अमीर और गरीब की दोस्ती पर है. इस कहानी में एक गरीब लड़के की दोस्ती अमीर लड़के से होती है. वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है. यह उस दिन की बात है, जब वह अमीर लड़का अपनी कार से घर जा रहा था. मगर रास्ते में बहुत तेज बारिश होने की वजह से कार को चलाने में परेशानी हो रही थी. इसलिए वह कार रोक देता है. उसकी नज़र एक बहुत पुराने मकान पर जाती है.

गरीब और अमीर की दोस्ती कहानी :- Amir aur garib ki kahani

Amir aur garib ki kahani
Amir aur garib ki kahani

जिसमे उसे एक लड़का सुरेश मिलता है. सुरेश उस घर में अकेला रहता है. जब भी कोई काम मिलता है वह कर देता है उसके पास कोई नौकरी नहीं है. इसलिए वह बहुत परेशान भी रहता है वह अमीर लड़का सुरेश के घर के पास आता है. क्योकि बारिश बहुत तेज हो रही थी. कार में रुकना ठीक नहीं था. जब सुरेश दरवाजा खोलता है. वह किसी अनजान लड़के को देखता है वह अमीर लड़का कहता है की मेरी कार बाहर है. बारिश बहुत तेज हो रही है. कुछ देर के लिए यहां पर रुक सकता हु. सुरेश कहता है आप रुक सकते है.

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

सुरेश उसके लिए एक कुर्सी लाता है. उसके बाद वह पानी लेकर आता है.

क्योकि सुरेश को वह महमान से कम नहीं लग रहा था.

सुरेश के पास अक्सर कोई आता नहीं है.

क्योकि वह हमेशा काम की तलाश में बाहर ही रहता है.

उसका परिवार गांव में रहता है जब सुरेश यहां पर आया था. वह सोचता था

पिता परमेश्वर की सच्ची कहानी

शहर में उसे आसानी से कमा मिल सकता है मगर वह नहीं मिल पाया था.

जिस मकान में वह रहता है वह किराए का है.

अब इससे अधिक सस्ता मकान नहीं मिल सकता था.

वह अमीर लड़का सुरेश से बात करता है

वह उसके जीवन के बारे में जान लेता है.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

अमीर लड़के को लगता है की मुझे इसकी मदद करनी चाहिए आज इसने मेरी मदद की है.

इसलिए वह अगले दिन सुरेश को एक पटे पर बुला लेता है

आज सुरेश को नौकरी मिल गयी थी. सुरेश कम पढ़ा था

मगर आज उस अमीर लड़के की वजह से एक कम्पनी में नौकरी मिलती है.

वह कम्पनी में सफाई का ध्यान रखता है

अब उसे इस कम्पनी ने एक घर भी दिया था.

वह अमीर लड़का उस गरीब लड़के की मदद करता है.

यह इसलिए हो रहा था.

क्योकि उसने भी मदद की थी.

जब हमारी कोई मदद करता है

तो हमे भी मदद करनी चाहिए.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

Amir aur garib ki kahani, यहां पर यह कहानी भले ही एक अमीर और गरीब की है. मगर यह रिश्ता दोस्ती का भी है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है की जब हमारी कोई मदद करता है तो हमे भी उसकी मदद करनी चाहिए कुछ लोग सोचते है की जब तक वह हमे मदद नहीं मांगता है तब तक हम कुछ नहीं कहने वाले है मगर ऐसा नहीं सोचना चाहिए हमे उसकी समस्या का अहसास होना चाहिए. उसके बाद विचार करना चाहिए की हमे क्या करना है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे. दोस्ती में कोई अमीर या गरीब नहीं होता है.    

गरीब की ईमानदारी की कहानी :- Amir aur garib ki kahani

दो दिन से भूखा वह गरीब एक अमीर इंसान के पास आता है. उससे भोजन की मांग करता है. मगर वह अमीर कहता है. मेरा समय खराब करने की जरूरत नहीं है. अगर भीख ही मांगनी है. तो कही और जा सकते हो. वह गरीब आगे बढ़ जाता है. वह जानता है. शायद यह पर कोई मेरी मदद के लिए नहीं है. जबकि वह अमीर अपनी कार में बैठा हुआ बाहर का भोजन खा रहा था. वह उसमे से कुछ दे सकता था.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

मगर शायद उसे कुछ भी देना नहीं था. वह गरीब कुछ दूर जाकर बैठ जाता है. वह अमीर आदमी भोजन कर चुका था. अब वह घर जाने लगता है. उसकी कार उस गरीब के पास रूकती है. उसके बाद वह आदमी कार से उतर कर कुछ लेने जाता है. उसके बाद जब कार में वापिस बैठ जाता है. उसका पर्स गिर जाता है. इससे पहले की वह गरीब आदमी देखता कार जा चुकी थी. उसने कार को मुड़ते हुए देख लिया था. वह गरीब उस पर्स को लेता है. उसमे देखता है. उसमे बहुत अधिक धन था. यह कह सकते है. वह गरीब आदमी बहुत दिन तक भोजन कर सकता था.

एक समझदार परिवार की कहानी

लालच एक समस्या

लेकिन उस गरीब के मन में उस धन को लेने का विचार नहीं आता है. जबकि वह भूखा था. उसे पता था. इससे मुझे भोजन मिल सकता था. मगर मेरा यह धन नहीं है. इसलिए वह पर्स लेकर उस मोड़ की और जाता है. जिसकी और कार गयी थी. वह सोचता है. अगर वह आदमी मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा. उसे उसका पर्स वापिस कर सकता हु. उसे वह कार नज़र आती है. वह गरीब समझ जाता है. इस घर में वह अमीर हो सकता है. वह गरीब उस घर के पास जाता है. उस घर का गेट पर आवाज करता है. वह अमीर देखता है. उसके बाद बाहर आता है. तुम यह पर भी आ गए हो.

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

तुम्हे कुछ समझ नहीं आता है. हर जगह पर मांगने आ जाते हो. तुम यह से चले जाओ नहीं तो मेरा गुस्सा बहुत बढ़ जायेगा. जब वह अमीर उस गरीब से बात करता है. घर के लोग भी आ जाते है. वह पूछते है क्या बात है. वह अमीर कहता है. यह गरीब भिखारी यहां पर भी आ गया है. यह हमे उस जगह पर मिला था. जिस जगह पर हम भोजन कर रहे थे. इससे पहले और लोग भी कुछ कहते है. वह गरीब उस अमीर आदमी का पर्स दिखाता है. उसके बाद कहता है. यह उस जगह पर गिर गया था. में वापिस करने आया था. यह सुनकर वह अमीर आदमी कुछ कह नहीं सका था. आज उसे पता चल गया था. वह अमीर नहीं है. बल्कि गरीब है. क्योकि आज उस गरीब ने सुकि मदद की थी, इसलिए कहते है हमे बोलने से पहले जरूर सोचना चाहिए.

Read more hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी