Parivar ki kahani

Parivar ki kahani

Parivar ki kahani, यह कहानी एक परिवार की है. उस परिवार में माता और पिता उनके दो बच्चें रहते है. बच्चे अब बड़े हो गए है. उनकी शादी भी हो गयी है. मगर पिता को लगता है. यह परिवार अच्छा चल सकता है. उससे पहले मुझे अपने बेटे को शिक्षा देनी होगी. क्योकि अगर वह समझ जाते है. तो यह {परिवार} भी अच्छा बन सकता है. क्योकि हमरे बीच छोटी छोटी बातें ऐसी हो जाती है. जिनसे झगड़ा हो जाता है. एक दिन की बात है.

एक समझदार परिवार की कहानी :- Parivar ki kahani

Parivar ki kahani
Parivar ki kahani

वह सभी भोजन करने वाले थे. भोजन टेबल पर लग रहा था. जब पिताजी ने भोजन को खाना शुरू किया तो उसमे अधिक नमक हो गया था. पिता ने अपने बेटे को कहा की सब्जी में नमक हो गया है. बड़ा और छोटा बेटा कहता है. आप चिंता न करे. आज उन्हें अच्छे से समझाया जाएगा. क्योकि उन्हें भोजन पर ध्यान नहीं है. सब्जी में नमक हो गया है. अब यह भोजन कैसे खाया जा सकता है. पिता अपने बेटे से कहते है. तुम्हे यहां पर जीवन की एक शिक्षा देना चाहता हु. मुझे लगता है. यह सब गलती से हो गया है.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

अगर तुम उन्हें इस बात के लिए कहते हो. तो यह ठीक बात नहीं है.

उन्हें लगेगा की उनसे जो गलती अजनाने में हुई है. जिसका उन्हें पता भी नहीं है.

उसके लिए उन्हें सुनाया जा रहा है. अगर तुम यह सब करते हो.

तो यह अच्छी बात नहीं हो सकती है. इससे उन्हें अच्छा नहीं लगेगा.

इसके बाद यह भी हो सकता है. वह गलती जो उनसे हो गयी है. उन्हें पता नहीं है. वह बार बार भी हो सकती है. इसलिए अगर तुम चुप रहते हो तो जब वह भोजन करेंगी, उन्हें अपने आप पता चल जाएगा. किसी भी समस्या को सुलझाने का मतलब झगड़ा करना नहीं होता है. पहले बात को समझे उसके बाद विचार करो.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

वह दोनों बेटे कुछ नहीं कहते है. उसके बाद वह भोजन करते है.

जबकि भोजन में नमक बहुत अधिक था. मगर फिर भी वह किसी को कुछ नहीं कहते है.

जब उनकी पत्नी भोजन करती है. उनसे वह भोजन नहीं खाया जाता है.

क्योकि उसमे बहुत अधिक नमक था. जब रात होती है. पत्नी कमरे में सोने जाती है.

वह अपने पति से कहती है. आज हमसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है.

हमसे भोजन में नमक बहुत अधिक पड़ गया है.

पता नहीं अपने और पिताजी ने भोजन कैसे खाया होगा.

हमारे बारे में पिताजी पता नहीं क्या सोचते होंगे.

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

Parivar ki kahani, यह सुनकर पति को अपने पिता की बात याद आती है. जरुरी नहीं है किसी भी समस्या का हल झगड़ा करना ही हो. आज उन्हें पता चल गया था, पिताजी का ज्ञान उनके बहुत काम आया है. बिना कहे ही उनकी बात समझ गयी थी. उनकी पत्नी कहती है. आज के बाद यह सब दुबारा नहीं होगा. उस दिन के बाद सब कुछ ध्यान में रखकर ही भोजन बनाया जाता है. जीवन में अगर हम समझदारी रखते है. तो हमारी छोटी सी समझदारी बहुत काम आती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.     

मेरा परिवार हिंदी कहानी :-Parivar ki kahani

मुझे पता है. मेरे {परिवार} ने मेरी लिए बहुत समस्या का सामना किया है. इसलिए मुझे भी लगता है की मुझे उनके लिए कुछ अच्छा करना चाहिए. जिससे उन्हें ख़ुशी मिल सकती है, इसलिए वह लड़का अपने (परिवार) को दुखी नहीं देखना चाहता था. उसे लगता था. वह अब बूढ़े हो रहे है. इसलिए उन्हें काम कम करना चाहिए. इसलिए वह लड़का अब से यह काम जरूर करेगा. क्योकि आज के बाद उसने सोच लिया था. वह सभी जिम्मेदारी को पूरा करेगा.

उसके गीत में बहुत दर्द था कहानी

जब सुबह होती है. वह खेत में चला जाता है. उसके बाद अपने काम पर ध्यान देता है. उसके पिता सब कुछ देखते है मगर उससे कुछ नहीं कहते है. क्योकि यह बदलाव अचानक आया था. इसका क्या कारण था. वह नहीं जानते थे. मगर समझ रहे थे. शायद अब हमारा लड़का कुछ बदल रहा है. जब शाम को वह लड़का घर आता है. उसके पिता उससे बात करते है. क्या तुम कुछ परेशान हो. वह लड़का कहता है. ऐसी बात नहीं है. आप क्यों पूछ रहे है. पिताजी कहते है मुझे लग रहा है. अभी तक तुमने किसी भी काम को इतनी समझदारी से नहीं किया है.

लालच एक समस्या

Parivar ki kahani, मुझे लगता था. तुम काम पर ध्यान नहीं देते हो. लेकिन अब इतना अधिक काम कैसे कर रहे हो. वह लड़का कहता है. यह बात दो दिन पहले की है. जब मेने सुन लिया था. आपने बहुत समस्या का सामना किया है. मेरे लिए बहुत कुछ किया है. में कभी यह बात नहीं सोच सकता था. आप दुखी थे. फिर भी आप मुझे सभी सुविधा दे रहे थे. यह सुनकर पिताजी कहते है की यह काम सभी पिता करते है. मेने कुछ अलग नहीं किया है. मगर वह लड़का कहता है. मेरे लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए मुझे लगता है. मुझे अपने “परिवार” के लिए बहुत कुछ करना चाहिए. उस दिन से शायद वह लड़का अब बड़ा हो गया था. कभी कभी जीवन में कुछ बाते हमे बहुत कुछ सीखा सकती है.

Read More Hindi story :-

समय का उपयोग हिंदी कहानी

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

पति-पत्नी की कहानी

माँ और बेटे की अच्छी हिंदी कहानी