Goat story in hindi, बकरी को मिली सीख हिंदी कहानी

Author:

Goat story in hindi

Goat story in hindi, यह एक बकरी की कहानी है. जोकि बहुत बड़ी समस्या में आती है. उसके बाद उस समस्या से बाहर आ जाती है. वह बकरी अपने मालिक के पास घास खाती है. मगर उसे लगता है की कुछ दुरी पर बहुत अच्छी घास है क्योकि वह बहुत हरी घास थी. उसका मालिक कुछ देर आराम कर रहा था. क्योकि उसे पता था. बकरी अभी यही पर है. वह कुछ देर के लिए सो जाता है. बकरी घास खाने जाती है.

बकरी को मिली सीख हिंदी कहानी :- Goat story in hindi

Goat story in hindi
Goat story in hindi

वह बकरी नहीं जानती थी. घास से कुछ दुरी पर एक भेड़िया उसका इंतज़ार कर रहा है वह बहुत समय से देख रहा था. मगर उसे अभी वह बकरी नज़र नहीं आयी थी. वह भेड़िया उस बकरी को देखता है क्योकि वह उस हरी घास के लालच में आ गयी थी. मगर भेड़िया सोचता है की वह बकरी यहां से नहीं जानी चाहिए. इसलिए वह उस पर अभी हमला नहीं करता है क्योकि अगर वह हमला करता है तो वह बकरी भाग सकती है. वह बकरी घास खाती है. उसके बाद बकरी को लगता है उस घास में कोई है मगर वह बकरी उसे देखती नहीं है.

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

क्योकि उसे अभी वह भेड़िया नज़र नहीं आया था. लेकिन वह बकरी सोचती है जो भी उस घास में है वह कौन हो सकता है उस बकरी को लगता है की शायद उसका वहम हो सकता है मगर वह बकरी नहीं जानती थी. भेड़िया उसका इंतज़ार कर रहा था. वह भेड़िया उस पर हमला करने वाला था की बकरी बच जाती है. उसे अब वह भेड़िया नज़र आता है. वह बकरी बहुत तेज आवाज करती है उसका मालिक सोचता है की यह बकरी की आवाज किस जगह से आ रही है. वह उस और जाता है. वह भेड़िया को देखता है.

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

भेड़िया को मालिक नज़र आता है वह भाग जाता है मालिक “बकरी” से कहता है की तुम्हे यहां पर नहीं आना चाहिए था क्योकि यहां पर भले ही हरी घास है में कोई नहीं जानता है की यहां पर क्या समस्या खड़ी है. वह हमारे लिए मुसीबत को दावत दे सकती है.

 

मालिक कहता है की हमारे जीवन में लालच हमे बहुत बड़ी समस्या में खड़ा कर सकता है,

क्योकि यह लालच आज तुम्हारे जीवन में खतरा बन गया था.

अगर में तुम्हारी आवाज को नहीं सुनता तो तुम्हे समस्या आ सकती थी.

बकरी उस दिन समझ गयी थी. क्योकि उसे आज अहसास हो गया था.

मोटू और पतलू की कहानी

goat story in hindi, वह भेड़िया उसका शिकार कर सकता था. इसलिए जीवन में यह कहानी याद रखनी चाहिए. हमे लालच से दूर रहना चाहिए. क्योकि यह हमारे जीवन को समस्या में डाल सकता है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.   

बकरी की सोच हिंदी कहानी :- Goat story in hindi

बकरी को लगता है. वह बहुत आराम से यहां पर रह सकती है. क्योकि उसे किसी बात का डर नहीं था. मगर यहां पर बकरी को सोचना चाहिए. यहां पर जंगल है. यहां पर कोई भी शेर आ सकता है. मगर वह तो बहुत आराम से घूम रही थी. एक दिन की बात बकरी के घर पर मेहमान आते है. वह बहुत समय बाद उसके पास आये थे. अक्सर वह नहीं आते थे.

वह बकरी से पूछते है :-

क्योकि वह यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर रहते थे. वह दूसरे जंगल में रहते थे. मगर बहुत समय उन्हें लग रहा था. उन्हें मिलना चाहिए. इसलिए वह उस बकरी से मिलने जाते है. जब वह यहां पर आते है. बकरी से पूछते है. तुम यहां पर बहुत आराम से चल रही हो. क्या यहां पर कोई खतरा नहीं है. वह बकरी कहती है. मुझे नहीं लगता है. क्योकि मेने बहुत समय से यहां पर किसी खतरे को नहीं देखा था.

 

इसलिए वह बकरी बहुत आराम से रहती है. मगर वह मेहमान कहता है. मुझे तो आज भी बहुत डर लगता है. क्योकि वह यहां पर बहुत मुश्किल से आया है. क्योकि बीच में शेर का खतरा और भेड़िया का भी खतरा लगा रहता था. मगर यहां पर आकर बहुत अच्छा भी लग रहा है. यहां पर कोई शेर यह भेड़िया नहीं है. बकरी कहती है. मेने देखा नहीं है. इसलिए डर नहीं है. वह बकरी कहती है. तुम्हे डरने की जरूरत भी नहीं है.

उसे कोई डर नहीं था :-

रात का समय हो रहा था. वह सभी सो रहे थे. जैसे की कोई डर नहीं था. वह खुले में ही सो रहे थे. जबकि बकरी ने एक जगह बना रखी थी. जिस जगह पर वह रहती थी. आज वह उस जगह पर नहीं सो रही थी. शायद वह अपने मेहमान को यह दिखाना चाहती है. की उसे कोई डर नहीं था. मगर मेहमान की आँखे खुलती है. उसे लगता है. कोई शेर यहां पर है. क्योकि उसे आदत हो गयी है. वह उस जगह से आया है.

 

वह मेहमान कहता है. यहां पर कोई शेर है. वह आवाज को पहचानता है. वह बकरी को उठा देता है. बकरी उठ जाती है. उसके बाद वह उस जगह पर भागते है. जोकि बकरी ने बनाई थी. उस जगह पर कांटे थे. इसलिए वह शेर उस जगह पर नहीं जाता है. मगर आज उस मेहमान की वजह से वह बच गयी थी. जीवन में हमे लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

कहानी का मोरल :-

goat story in hindi, इसलिए अगर आपके जीवन में कोई समस्या नहीं है. तो वह नहीं आ सकती है. यह सोचना ही गलत होगा. जीवन है. कुछ भी हो सकता है. इसलिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए. तभी हम अपने जीवन में सुधार कर सकते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

बकरी” को जब आया बहुत गुस्सा हिंदी कहानी :- Goat story in hindi

आज “बकरी” उस नदी के पल के पास जाती है. जिसमे बहुत पानी चल रहा था.

उस पानी को देखकर “बकरी” उसमे अपने आपको देखती है.

उसे यही लगता है की नदी में कोई दूसरी “बकरी” है.

इसलिए वह उसे भगाना चाहती है. मगर पानी में उस “बकरी” की परछाई नज़र आ रही थी.

इसलिए वह भाग नहीं सकती थी. वह “बकरी” बहुत कोशिश करती है.

मगर वह दूसरी “बकरी” नहीं जाती है. अब वह बहुत गुस्सा करती है.

दादी माँ की अच्छी कहानी

उस “बकरी” को बहुत गुस्सा आता है. वह सोचती है.

आज यह दूसरी “बकरी” यह से जरूर जा सकती है.

उसके लिए मुझे उससे लड़ाई करनी होगी. इसलिए वह “बकरी” नदी में कूद जाती है.

वह नदी बहुत गहरी थी. उस “बकरी” से बाहर नहीं आया जा रहा था.

वह “बकरी” यह समझ गयी थी. वह अपने परछाई को देख रही थी.

मगर उसके गुस्से ने यह सब कुछ कर दिया था.

क्योकि वह उस “बकरी” को यहां से भगाना चाहती थी. लेकिन वह अपने आप को कैसे भगा सकती थी.

किसान को खेत में मिला धन हिंदी कहानी

goat story in hindi, वह “बकरी” मदद के लिए पुकारती है. मगर कोई नहीं आता है. “बकरी” डूब जाती है. उसके बाद हमे इस कहानी से सबक मिलता है हमारा गुस्सा हमारे लिए समस्या बन सकता है अगर आपको गुस्सा आता है तो आप शांत रहने की कोशिश करे क्योकि अगर गुस्सा बढ़ता गया तो आपके लिए समस्या बन सकता है. क्योकि उस वक़्त जो भी फैसला लिया जाता है वह हमेशा आपको अंत में दुखी करता है. इसलिए ऐसा न करे हमेशा गुस्सा आने पर शांत रहने की कोशिश करे.

Read more Story in hindi :-

जादुई पंछी की कहानी

बंदर की कहानी

परियों की कहानी