Hindi kahani writing

Hindi kahani writing

Hindi kahani writing, यह कहानी दो मछली पकड़ने वालो की है. जोकि हमे जीवन में एक नयी शिक्षा देते है. हम अपने जीवन में क्या करते है. हमे क्या करना चाहिए. हमे सब कुछ बताते है. अब हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है. दोनों मछली पकड़ने वाले हमेशा अपने परिवार के साथ में समय व्यतीत करते है. वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी है. उन्होंने बहुत समय से कुछ वक़्त भी साथ में नहीं बिताया था.

कितनी मछली पकड़ी हिंदी कहानी :- Hindi kahani writing

Hindi kahani writing
Hindi kahani writing

इसलिए दोनों ने मिलकर एक फैसला किया. हम दोनों रविवार के दिन साथ में मछली पकड़ने जा सकते है. यह दिन हमारा ही होगा. हम हमेशा अपने परिवार की समस्या को दूर करने में लगे रहते है. इसलिए रविवार को हम दोनों मछली पकड़ सकते है. अपने घर से मछली पकाने का सामान भी साथ में लेकर आ सकते है. यह दिन हमारा ही होगा. हम शाम तक उस नदी के पास ही रह सकते है. हमारा दिन बहुत अच्छा होगा.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

अब दोनों इस बात को मानते है. रविवार आता है. जैसा की तय होता है. आज का दिन हमारा ही होगा. वह सुबह ही अपने घर से मछली पकड़ने के लिए निकलते है. वही पर उसे पकाने के लिए सामान भी लेते है. अब वह दोनों नदी के पास जाते है. क्योकि आज का दिन वह वही पर रह सकते है. अब वह दोनों नदी के पास आते है. पहला कहता है. मुझे यहां पर मछली पकड़नी है. दूसरा कहता है. में दूसरी जगह पर जाता हु.

 

जब मछली मिल जाए. हम एक दूसरे को कह सकते है. दोनों (मछली) पकड़ने के लिए बैठ जाते है. पहला देखता है. उसके जला में मछली आती है. वह उसे पकड़ लेता है. उसके बाद कुछ समय बाद दूसरी मछली आती है. उसे भी वह पकड़ लेता है. लगभग दो घंटे बीत गए थे. पहला बहुत अधिक मछली पकड़ चुका था. अब उसे लगता हैं. मुझे अपने दोस्त के पास जाना चाहिए. क्योकि वह मछली पकड़ चुका था. वह दूसरे के पास जाता है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

अभी तक उसने एक भी *मछली* नहीं पकड़ी है. यह कैसे हो सकता है. उसे कुछ समझ नहीं आता है. तभी उसके सामने दूसरे के जाल में बहुत बड़ी मछली आती है. वह देखने में बहुत अच्छी लग रही थी. वह उसे जाने देता है. कुछ समय बाद उसे फिर एक मछली मिलती है. वह उसे भी जाने देता है. यह देखकर पहला बहुत गुस्से में आता है. क्योकि उसे समझ नहीं आ रहा था. यह क्या हो रहा है. वह हर बार मछली को जाने देता है.

 

वह अपने दोस्त से कहता है. तुम यह क्या कर रहे हो. वह कहता है. में {मछली} पकड़ रहा हुआ. मगर वह पूछता है. मछली आती है. तुम उसे जाने देते हो. यह क्यों कर रहे हो. मुझे समझ नहीं आ रहा है. वह दूसरा मछली पकड़ने वाला कहता है. यह मछली बहुत बड़ी है. में छोटी मछली को पकड़ना चाहता हु. मगर मुझे बड़ी मछली ही मिल रही है. इसलिए में उन्हें जाने दे रहा हु. उसका दोस्त कहता है. तुम्हे छोटी मछली क्यों चाहिए. वह कहता है.

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

में यहां पर दावत करने आया हु. में उतनी ही मछली पकड़ना चाहता हु. जिससे मेरा पेट भर जाए. जबकि यह मछली में खा नहीं सकता हु. क्योकि यह सभी बहुत बड़ी है. मुझे अधिक बड़ी मछली नहीं चाहिए. मगर उसका दोस्त कहता है. तुम बाकी की मछली घर ले जा सकते हो. वह घर पर खायी जा सकती है. वह कहता है. घर पर मछली है. इसलिए मुझे नहीं लगता है. मुझे अभी जरूरत है. क्योकि में यहां पर मछली पकड़कर खाने आया हु.

 

यहां पर मछली जमा करने से कुछ नहीं होगा. उसकी बात सही थी. क्योकि वह उस जगह पर मछली को पकड़कर उनका भोजन करने आया था. बड़ी मछली वह खा नहीं सकता था. यह कहानी हमे क्या सीख देती है. जीवन में हमे अधिक धन जमा करने से कोई लाभ नहीं होगा. क्योकि यह हमारे लालच को बढ़ाता है.

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

Hindi kahani writing, जिससे हम भगवान का ध्यान नहीं कर पाते है. जीवन में धन जमा करते रहते है. जब मन में लालच आता है. हमे कुछ भी ध्यान नहीं रहता है. हम बहुत लालची हो जाते है. इसलिए आपको लालच से दूर रहना चाहिए. यह लालच हमारे लिए समस्या पैदा कर सकता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.  

राजकुमारी और मछली की कहानी :- Hindi kahani writing

एक राजकुमारी जोकि महल से बाहर घूमने आई थी वह नहीं जानती थी कि वह छुपकर आई है और उसके बाद उसे समस्या का सामना करना पड़ेगा वह महल में किसी को भी बताकर नहीं आई थी राजकुमारी बाहर घूमना चाहती थी मगर राजा इस बात को पसंद नहीं करते थे इसलिए हमेशा राजकुमारी को मना करते थे कि वह बाहर घूमने ना जाए लेकिन राजकुमारी ने राजा की बात नहीं मानी और वह बाहर घूमने के लिए आ गई थी

 

उसके बाद वह बाहर घूम रही थी तभी कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा करते हैं और राजकुमारी डर जाती है और वह समझ जाती है राजा हमेशा ही मना करते थे क्योंकि वह जानते थे कि समस्या का सामना करना पड़ सकता है आज राजकुमारी को समझ आया था कि राजा उसे मना क्यों करते थे वह भागती हुई एक तालाब के पास पहुंचती है अब आगे जाने का कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा है

 

तो वह बहुत परेशान हो चुकी थी कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए आ रहे थे और वह अब उस तालाब में नहीं जा सकती थी क्योंकि कोई रास्ता उसे समझ में नहीं आ रहा था आगे रास्ता बंद था और सामने से वह लोग आने ही वाले थे जिससे की राजकुमारी छुप कर आई थी तभी उसे एक मछली नजर आती है और वह मछली से बात करती है राजकुमारी मछली की बात सुनती और कहती है कि मैं तुम्हारी मदद जरूर करूंगी

 

वह उसे एक जादुई अंगूठी देती है वह राजकुमारी से कहते हैं कि से तुम्हें पहन लेना है उसके बाद तुम किसी को भी नजर नहीं आने वाली हो. राजकुमारी ऐसा ही करती है वह अंगूठी को पहन लेती है और उसके बाद राजकुमारी गायब हो जाती है वह लोग राजकुमारी को ढूंढते रहते हैं लेकिन कहीं भी नजर नहीं आती वह सोचते हैं कि यह एक तालाब है और तालाब से दूर कोई भी नहीं जा सकता है इसलिए वह तालाब में खोजने की कोशिश करते हैं इंतजार करते हैं कि कुछ समय बाद राजकुमारी वह ऊपर आ जाएगी और हम उसे पकड़ लेंगे

 

लेकिन आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी वह नहीं आती और उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता कि राजकुमारी कहां चली गई है वह लोग काफी देर इंतजार करके उस जगह से चले जाते हैं और राजकुमारी फिर से अपने रूप में वापस आ जाती है राजकुमारी मछली से कहती कि आज तुमने मेरी मदद की अगर वह लोग मुझे पकड़ लेते तो बहुत ही बड़ी सी मुसीबत आ सकती थी राजा परेशान होते और वह धन की मांग करते हैं

 

इस तरह राजा को उन्हें धन देना पड़ता और मुझे भी अच्छा नहीं लगता मछली कहती है कि मैं राजा को जानती है राजा हमेशा यहां पर भोजन देने के लिए आते हैं और हमने उनका भोजन बहुत बार खाया है इसलिए हम राजा को इस बात से परेशान नहीं होने देना चाहते थे इसलिए हमने तुम्हें अंगूठी दी है कि तुम राजकुमारी हो और हमने तुम्हारी मदद की और इस तरह राजकुमारी और मछली की दोस्ती हो गई थी

 

Hindi kahani writing, वह मछली कहती है कि यह अंगूठी तुम हमेशा अपने पास रखना जब भी तुम्हें कोई मुसीबत आए तो तुम इसे पहन लेना उसके बाद तुम गायब हो जाओगे यह सुनकर राजकुमारी को बहुत खुशी होती है और वह महल के अंदर गायब हो कर चली जाती है क्योंकि वह नहीं चाहती कि राजा उन्हें महल से बाहर आते हुए देखे और परेशान हूं, यह कहानियां बताती है कि अगर आप जीवन में एक भी अच्छा काम करते हैं तो आपके समस्याओं को कम करने के लिए कहीं ना कहीं से मदद आपको मिल सकती है

मछली की जरूरत हिंदी कहानी :- Hindi kahani writing

अभी वह मछली का इंतज़ार कर रहा था. मगर वह नहीं मिल पायी थी. वह अपने नियम से काम करता था. वह दिन में एक ही मछली को पकड़ता था. क्योकि उसे एक मछली से ही काम चलाना था. मगर यह बात इसलिए नहीं है. की वह एक मछली पकड़ सकता था. बल्कि यह बात है. उसने अपने लिए नियम बनाया था. वह जानता था. जितनी हमे जरूरत है. उतना ही हमे खाना चाहिए.

 

एक दिन की बात है. वह लड़का मछली पकड़ने नदी के पास बैठा था. तभी उसके पास एक आदमी आता है. वह कहता है. मुझे पता चला है. यहां पर बहुत अधिक मछली है. इसलिए में यहां पर आया हु. तुम क्या कहते हो. यहां पर कितनी मछली हो सकती है. वह लड़का कहता है. मुझे नहीं पता है. मुझे तो सिर्फ यह पता है. यहां मुझे एक मछली चाहिए. यह सुनकर वह आदमी कहता है. एक मछली से क्या हो सकता है. तुम्हे बहुत अधिक पकड़नी चाहिए. तभी वह लड़का कहता है. मुझे जरूरत नहीं है.

 

Hindi kahani writing, वह आदमी सोचता है. शायद इसे धन का लालच नहीं है. तभी उस लड़के के पास बहुत मछली आती है. लेकिन वह एक मछली को लेता है. बाकी नदी में जाने देता है. वह आदमी कहता है. तुम इस तरफ धन नहीं कमा सकते हो. यह ठीक नहीं है. वह लड़का कहता है. में यहां पर धन कमाने नहीं आया हु. बल्कि में जानता था. मुझे कितनी भूख है. अधिक भोजन और धन जमा करने से कुछ नहीं होता है. हमे जितनी जरूरत होती है. हमे उतना ही लेना चाहिए. उस लड़के की बात सही है. जितनी आवश्यकता होती है. उतना ही लेना चाहिए.

मछली का सपना हिंदी कहानी :- Hindi kahani writing

वह नींद में था. उसे सपना आ रहा था. उसने सपने में देखा था. वह (मछली) पकड़ रहा है. यह मछली वरदान देने वाली है. उसे बहुत अच्छा लग रहा था. क्योकि उसे वरदान मिलने वाला था. वह मांग ही रहा था. मगर उसकी आंखे खुलती है. अब उसे लगता है. यह तो सपना था. मगर यह सपना बहुत अच्छा था. वह सपने में वरदान वाली मछली को देख रहा था. वह बहुत खुश था. मगर वह सोचता है.

आज का समय हिंदी कहानी

यह सपना सच हो सकता है. यह जानने के लिए वह नदी के पास जाता है. उसे लगता है. शायद यह सच भी हो सकता है. इसलिए वह नदी के पास बैठ जाता है. कुछ समय बाद एक मछली आती है. वह मछली को देखता है. शायद यह मछली वह हो सकती है. मगर मुझे नहीं लगता है. क्योकि यह सपना है. यह पूरा नहीं हो सकता है. कुछ समय बाद वह मछली बोलने लगती है. यह सुनकर उसे यकीन नहीं होता है. उसका सपना सच हो सकता है. वह लड़का कहता है.

 

Hindi kahani writing, तुम सच में बोल रही हो. वह मछली कहती है. में तो हमेशा बोलती हु. यह सुनकर वह लड़का कहता है. क्या तुम मुझे वरदान देने आयी हो. यह सुनकर वह मछली हंसती है. क्योकि वह उसे वरदान क्यों दे सकती है. उसने क्या किया है. वह कहती है. में बोलने वाली मछली हु. मुझे वरदान देना नहीं आता है. उस लड़के का सपना पूरा भी हुआ था. मगर वह पूरा नहीं हुआ था. उसे मछली तो नज़र आयी थी. वह बोल भी सकती है. मगर उसे वरदान नहीं मिलता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.   

मछली का जादू हिंदी कहानी :- Hindi kahani writing

यह कहानी एक मछली की है. जिसको जादू आता था. वह कुछ भी वरदान दे सकती थी. एक दिन की बात है. नदी का पानी बहुत तेजी से बह रहा था. वह मछली अचानक ही बाहर आ जाती है. अब वह अंदर नहीं जा सकती थी. एक आदमी उधर से जा रहा था. उसे लगता था. अब उसे मछली मिल गयी है. आज तो उसे बिना मेहनत के ही मछली मिल गयी है. वह बहुत खुश होता है.

 

वह उस मछली के पास जाता है. उसके बाद उसे पकड़ता है. वह मछली कहती है. मुझे जाने दो. में तुम्हे धन दे सकती हु. यह सुनकर वह आदमी कहता है. यह एक बोलने वाली मछली है. यह मेरे काम आ सकती है. वह आदमी कहता है. तुम मुझे धन दे सकती हो. क्योकि मुझे लगता है. तुम जादू की मछली हो. वह मछली कहती है. तुम मुझे पाने में जाने दो. में तुम्हे धन सकती हु. वह आदमी कहता है. ठीक है. वह मछली को पाने में जाने देता है.

 

उसके बाद वह मछली से कहता है. तुम मुझे धन दे सकती हो. वह मछली कहती है. जो लोग जीवन में लालच करते है. मेहनत नहीं करते है. उन्हें कुछ नहीं मिलता है. वह आदमी बहुत उदास हो जाता है. क्योकि आज एक मछली ने उसे कुछ भी नहीं दिया था. मगर वह मछली कहती है. ठीक है. तुमने मुझे पाने में जाने दिया है. इसलिए में तुम्हे कुछ दे सकती हु. वह आदमी सोचता है. अब तो बहुत अच्छा है. मुझे कुछ मिल सकता है.

 

Hindi kahani writing, वह मछली उसे सलाह देती है. अगर तुम जीवन में कामयाब होना चाहते हो. अपने जीवन से लालच को दूर कर दो. अब वह आदमी चला जाता है. क्योकि उसे समझ आया था. उसने लालच किया था. इसलिए यह सब कुछ हुआ है. जीवन में लालच नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

मछली का जीवन हिंदी कहानी :- Hindi kahani writing

वह मछली अपनी दोस्त से बात करती है. क्योकि वह अपने जीवन में बहुत दुखी है. पहली मछली कहती है. हमे कोई भी पकड़ सकता है. हम किसी के भी जाल में आ सकती है. उसके बाद हमारा जीवन खतरे में आ जाता है. दूसरी मछली कहती है. यह बात तुम ठीक कहती हो. मगर हम क्या कर सकती है. यह बात समझ नहीं आती है. दोनों मछली बाते करती है. उसके बाद वह तैरने लगती है.

 

क्योकि उन्हें भोजन की तलाश में जाना था. उसके बाद पहली मछली उस जाल में आती है. दूसरी मछली उसे देखती है. अब वह उसके पास आती है. उससे कहती है. तुम मेरी बहुत अच्छी दोस्त हो. मगर तुम आज इस जाल में आ गयी हो. यह ठीक नहीं है. अब क्या होगा. पहली मछली कहती है. मुझे दुःख है. अब हम कभी बात नहीं कर सकते है. क्योकि इस जाल से में बाहर नहीं आ सकती हु. दूसरी मछली कहती है. में तुम्हे यहां से जाने नहीं दे सकती हु. उसके बाद वह दूसरी मछली कहती है.

 

में अभी आती हु. वह पहली मछली कहती है. तुम्हे मेरे पास ही रुकना चाहिए क्योकि कुछ समय तो हम दोनों साथ में रह सकती है. मगर वह दूसरी मछली कहती है. में अभी आती हु. वह चली जाती है. कुछ समय बाद वह अपने दोस्त को लेकर आती है. जोकि केकड़ा था. वह केकड़ा जाल काट देता है. अब पहली मछली बच जाती है. दोनों साथ में उस जगह से चले जाते है. अब पहली मछली कहती है.

 

Hindi kahani writing, तुम मेरी बहुत अच्छी दोस्त हो. क्योकि तुमने अंत तक मेरा साथ दिया था. उसके बाद तुम मुझे बचाकर लायी हो. यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में सच्चा दोस्त कभी भी साथ नहीं छोड़ता है. वह हमेशा साथ में रहता है. तभी वह हमारा सच्चा दोस्त होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

समय का उपयोग हिंदी कहानी

माँ और बेटे की अच्छी हिंदी कहानी