Kahani tota maina ki, तोता और मैना की नयी कहानी

Author:

Kahani tota maina ki

Kahani tota maina ki, यह तोता और मैना की कहानी है जब तोते ने देखा कि मैना की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है और यहां का मौसम बहुत अधिक बदल गया है जिसके कारण ठंड अधिक हो गई और खाने की बहुत बड़ी समस्या हो गई है तो वह बहुत ही परेशान हो जाता है उसे लगता है कि हमारा जीवन अब खतरे में आने वाला है

तोता और मैना की नयी कहानी :- Kahani tota maina ki

इसलिए वह तोता मैना से कहता है कि जब तक तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं होती है तब तक हमें यहीं पर रहना होगा लेकिन मैना ने कहा कि तुम्हें एक काम करना होगा तुम्हें यहां से उड़ कर जाना होगा और देखना होगा कि कोई जगह अगर बहुत अच्छी है तो हम वहां पर जा सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत अधिक ठंड हो गई है

मैना की बात :-

मौसम बदलने के कारण यहां पर खाने की समस्या बहुत अधिक हो गई है हमें खाना भी नहीं मिल रहा है

पेड़ अधिक सूख गए हैं और अगर हमें खाना नहीं मिला तो हम बहुत बड़ी समस्या में आ जाएंगे

तोता मैना की बात को समझ गया था इसलिए वह कहता है मुझे लगता है कि

तुम ठीक कह रही हो इसलिए मैं अभी उड़कर जाता हूं और दूर तक जाकर देखता हूं कि

बिल्ली और लड़के की कहानी

कोई जगह ऐसी होगी जहां पर हम आराम से रह सकते हैं और खाने के लिए हमें मिल सकता है

तब तक तुम्हें यहीं पर रहना होगा तो उस वक्त उड़कर चला जाता है तोता बहुत दूर तक जाता है

लेकिन उसे कुछ भी नजर नहीं आता है बहुत दूर तक फैला हुआ

यह जंगल जो कि बर्फ के कारण बहुत अधिक सूख गया है यहां पर कुछ भी खाने को नहीं है

वह और अधिक दूर जाता है और सोचता है कि शायद इसे आगे जाने पर मुझे कुछ मिल सकता है 

फल की चिंता :-

तोता काफी दूर निकल गया तो एक गांव में जाता है उस गांव में लोग रहते हैं वहां की फसल बहुत अच्छी थी वहां पर खाने के लिए भी बहुत अधिक पेड़ लगे हुए थे उन्हें फल की कोई चिंता नहीं थी यह बात बहुत अच्छी लगी थी कि उसे वह जगह मिल गई जहां पर वह रुक सकता है अब मैं मैना को यहां पर लाने की बात थी इसलिए तोता उड़ कर जाने लगता है कि वह एक पेड़ को देखता है जिस पर बहुत अधिक फल लगे हुए हैं

शेर और गधे की नयी हिंदी कहानी

इसलिए वह उस फल को खाने लगता है फल खाने के बाद से नींद आ जाती है और सो जाता है क्योंकि वह बहुत दिनों से भूखा था जिसकी वजह से वह अपनी भूख को दूर कर पाया और अब उसे नींद आ गई थी तोता सो गया था वह भूल गया था कि उसे मैना के पास जाना है रात का समय हो गया था जब तोते ने देखा कि रात हो गई है अब वह उड़ नहीं सकता वह बहुत ही पछताता है

तबीयत खराब है :-

उसे लगता है कि उसे मैना के पास चले जाना चाहिए था लेकिन वह अपने खाने को लेकर परेशान था खाना खाने के बाद वह सो गया जिसके कारण वह जा नहीं पाया रात के समय में वह उसी पेड़ पर बैठा हुआ था और सोच रहा था कि मैंना की तबीयत खराब है और मुझे उसके पास जाना चाहिए था लेकिन मैं यहां पर रुक गया पता नहीं उसकी तबीयत कैसी होगी

लोमड़ी की नयी कहानी 

जब सुबह हुई तो वह तो तो सोचने लगा कि मुझे पास जाना चाहिए तोता उड़ कर मैना के पास जाता है और पहुंच जाता है उसके बाद वह मैना से कहता है कि मुझे वह जगह मिल गई है जहां पर हमें जाना है लेकिन मैना की तबीयत बहुत अधिक खराब हो गई थी रात में उसे और अधिक ठंड लगी जिसकी वजह से वह उड़ नहीं सकती थी तोता परेशान हो जाता है क्योंकि वह जानता है कि यहां पर रुकना बहुत बड़ी समस्या है

उस पेड़ के पास :-

इसलिए तोता सोचता है कि जब तक मैंना कि तबीयत ठीक नहीं होती है तब तक हम नहीं जा सकते इसलिए तोता हर रोज उस पेड़ के पास जाता है और वहां से फल लेकर आता है क्योंकि वह दोनों भूखे नहीं रह सकते थे तोते ने इस तरह मैंना की तबीयत ठीक की जिससे कि वह उड़ सकती थी उसके बाद तोता और मैना उस गांव की तरफ चले जाते हैं जहां पर तोता फल देख कर आया था 

कभी घमंड ना करें हिंदी कहानी

कहानी का मोरल :-

उसके बाद तोता और मैना उसी गांव में रहने लगते हैं क्योंकि वहां पर खाने की कोई कमी नहीं थी तोते ने बहुत मेहनत की थी जिसकी वजह से वह मैंना की तबीयत को ठीक कर पाया मैंना कि लिए वह हर रोज फल लेकर आता था जबकि वह गांव उस जगह से बहुत दूर पड़ता था लेकिन इस तरह तोते मैंना की सेवा की जिसके बाद वह ठीक हो गई और वह खुशी-खुशी उस गांव में रहने लगे अगर आपको यह कहानी Kahani tota maina ki आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

तोते का आलस हिंदी कहानी :- Kahani tota maina ki small moral stories in hindi

आज तोते को लग रहा था. मुझे भोजन नहीं मिलने वाले है. आज समस्या का सामना करना ही होगा. यह भी हो सकता है. में यहां पर अकेला ही घूमता रहु. क्योकि अब यहां पर कोई भी पक्षी नहीं रहा है. सभी यहां से दूर चले गए है. में यहां पर कैसे रह सकता हु, यहां पर बर्फ ही बर्फ है. जब सभी पक्षी यहां से जा रहे थे. उस वक़्त में सो रहा था. अब नींद खुली है. जबकि दो दिन बीत गए है. अब मुझे कोई रास्ता भी नज़र नहीं आ रहा है.

जादुई पंछी की कहानी

सभी बाते उस तोते के दिमाग में चलती है. मगर कुछ समझ नहीं आता है.

उसके पेड़ पर भी बहुत बर्फ जम गयी है. यह सब कुछ उसके आलस से हुआ था.

क्योकि वह बहुत आलसी बन गया था. उसे कुछ मसझ नहीं आ रहा था.

वह अब क्या कर सकता है. अगर वह यहां से जाता है तो रस्ते में मर भी सकता है

क्योकि अब बर्फ की हवा चल गयी है. अब यहां से जाने में समस्या आने वाली है.

सब कुछ सोच कर उसे याद आ रहा था

अगर वह अपने जीवन में आलस नहीं करता तो यह सब नहीं होता.

दादी माँ की अच्छी कहानी

Kahani tota maina ki, तभी उसे कुछ दूर से आता हुआ नज़र आता है. वह देखता है मगर बर्फ की वजह से कम नज़र आने आ रहा था. वह अब समझ गया था उसका दोस्त हरा रंग आया है. वह तोता बहुत अधिक गहरा हरा था. इसलिए उसे सभी हरा रंग बुलाते थे वह उसे लेने आया था. साथ में कुछ भूसा भी लाया था. जिससे वह ठंड से बच सकते थे अब तोता कहता है अगर तुम आज यहां पर नहीं एते तो शायद में बच नहीं सकता था. मगर वह हरा रंग तोता कहता है अगर तुम आलस को दूर करते हो तो सब ठीक हो सकता है. वह समझ गया था. हमारा आलस ही सबसे बड़ी समस्या है.

तोते की मदद हिंदी कहानी :- Kahani tota maina ki small story in hindi

यह कहानी एक तोते की है. जिसका जीवन हमेशा समस्या में रहता था. क्योकि वह सभी की मदद करता था. अगर उसे कोई भी समस्या में नज़र आता था. वह उसकी मदद करने चला जाता था. एक दिन मैना ने कहा की तुम सभी की मदद करने पहुंच जाते हो. अगर तुम किसी समस्या में आ गए तो क्या होगा. वह तोता कहता है की तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं है. में सभी की मदद करता हु.

स्नो व्हाइट की कहानी 

अगर कोई समस्या आती है. तो मुझे भी मदद मिल जायेगी.

उस दिन के बाद मैना ने कुछ नहीं पूछा था. मगर एक दिन वह भी आ गया था.

जब वह तोता एक चिड़िया की मदद करने गया था. वह चिड़िया की मदद कर चुका था.

मगर बहुत बड़ी समस्या में आ गया था.

वह एक पत्थर के नीचे जिससे उस तोते का एक पैर घायल हो गया था.

मगर वह तोता उस पत्थर से बाहर नहीं आ पाया था. क्योकि वह बहुत भारी था.

वह तोता बहुत कोशिश करता है. मगर वह बाहर नहीं आ सकता था.

जब यह स चिड़िया ने देखा तो वह अपने दोस्तों को बुलाकर लाती है.

उसके बाद सभी मिलकर उस पत्थर को हटा देते है.

परियों की कहानी

Kahani tota maina ki, यह देखकर तोता बहुत खुश होता है. क्योकि वह समझ गया था. अगर हम किसी की मदद करते है तो हमे भी मदद जरूर मिलती है. इसलिए आपको भी सभी की मदद जरूर करनी चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read more kahaniya hindi :-

गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी

कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी

दो कार्टून की नयी कहानी 

बंदर की कहानी

मोटू और पतलू की कहानी

Love bedtime stories in english