Moral stories in hindi books 2023
Moral stories in hindi, यह मोरल कहानी बहुत अच्छी है. यहां पर आपको बहुत अधिक मोरल कहानी मिलेगी, यह कहानी एक books की है. वह किताब जो भी पढ़ लेता था. उसे लगता था. वह कुछ अलग दुनिया में आ गया है. यह किताब उसे एक पहाड़ी पर रखी मिली थी. वह उसे लेकर आता है. उसे पढ़ने लगता है. उसमे बहुत अच्छी अच्छी कहानी उसे वह कहानी बहुत पसंद आती है.
तीन मोरल हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi books 2023
उनमे एक कहानी बहुत अच्छी थी. जोकि उस किताब में थी. यह कहानी एक लड़के की है. जोकि जल्दी ही विस्वाश कर लेता है. उसे यह समझ नहीं आता है. जीवन में कभी भी बिना सोचे विस्वाश नहीं करना चाहिए. उस लड़के को एक दिन अपने शहर से दूर जाना था. वह एक आदमी से रास्ता पूछता है. उसे भी पता नहीं था. वह लड़का आगे जाता है. क्योकि वह यहां पर नया था. उस लड़के को एक आदमी गलत पता बता देता है.

वह लड़का उस पते पर जाता है, उसके बाद उसे पता चल जाता है. वह गलत आ गया है. यह सब कुछ उस आदमी की वजह से हुआ था. अगर वह गलत पता आना बताता तो ऐसा नहीं होता, यह जीवन भी इस तरह का है, यहां पर भी समस्या है. अगर आप एक बार गलत रास्ता लेते है, तो जीवन में समस्या ही आती है. यह कहानी हमे कहती है, जल्दी विस्वाश न करे. अपनी सूझ्भूझ से काम ले.
हमेशा बड़ो की बात मने हिंदी मोरल कहानी
एक लड़का था. हमेशा ही दुसरो को परेशान किया करता था. जब भी उसे समझाया जाता था.
वह समझ नहीं सकता था. वह अपने से बड़ो की बात नहीं मानता था.
क्योकि उसे लगता था. वह जो भी करता है. सही करता है.
एक दिन वह जंगल में घूमने चला गया था. जबकि सभी ने उसे मना किया था.
क्योकि जंगल में खतरा हो सकता था. लेकिन उसे तो बात नहीं माननी थी.
वह घर पर नहीं आया था. सभी लोग घर में परेशान हो रहे थे.
तभी उनके नौकर ने बताया की आपके लड़को को जंगल में जाते हुए देखा था.
यह सुनकर वह कहते है की यह लड़का हमारी बात भी नहीं मानता है.
इसे समझ नहीं आता है. जंगल में समस्या बहुत अधिक है,
मगर उसे समझ नहीं है,
वह उसे देखने जाते है. जब वह लड़का घर जाने के रस्ते को देखता है.
कुछ समझ नहीं आता है,
जंगल बहुत ही डरावना :-
क्योकि सभी रस्ते एक से नज़र आते है. वह बहुत अधिक डर जाता है. क्योकि वह यहां पर आकर परेशान हो गया था. वह समझ रहा था.
यहां पर उसे नहीं आना चाहिए था. यह जंगल बहुत ही डरावना है.
अब वह कही भी जा नहीं सकता था, आज उसे लग रहा था.
उसके बड़े हमेशा समझाया करते थे. मगर वह समझ नहीं रहा था.
वह अपनी गलती पर दुखी हो रहा था. तभी उसे आवाज आती है,
उसके माता पिता और भाई आये है.
वह अपने भाई की बात भी नहीं मानता था. जबकि वह बहुत बड़ा था. वह माफ़ी मांगता है, सभी कहते है मुझे लग रहा था. तुम यहां पर परेशानी में आ सकते हो. तुम किसी की बात नहीं सुनते हो. इसलिए यह हो रहा था. उस दिन से वह लड़का अपने बड़ो की बात मानता था. यह कहानी कहती है, हमेशा बड़ो की बात माने.
जादुई पेंसिल की मोरल कहानी
यह कहानी जब की है. जब एक लड़के को वह जादुई पेंसिल मिल जाती है. वह रस्ते से जा रहा था. तभी उसकी नज़र उस जादुई पेंसिल पर जाती है, उसका दोस्त कहता है, यह तो बहुत पुरानी है. हमे क्या करना है. लेकिन वह लड़का उठा लेता है. वह देखता है. कुछ बहुत अजीब सी जादुई पेंसिल है. दोनों घूमते हुए जा रहे थे. अब उन्हें भूख लगती है.
वह घर से बहुत दूर आ गए थे यहां पर खाने को अनहि मिल रहा था, वह दोनों कहते है हमे यह पर भोजन नहीं मिल सकता है. कुछ समय बाद ही भोजन आता है. वह दोनों देखते है यह कैसे हो गया है. क्योकि उनके पास तो कोई भी जादुई वस्तु नहीं है, अब वह समझ जाते है, यह जादुई पेंसिल है. यह सब कुछ करती है, उस जादुई पेंसिल से वह बहुत अधिक खाना मगाते है. अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था.
दोनों के बीच झगड़ा :-
लेकिन इसके बाद उनके मन में लालच आ गया था. जिसने जादुई पेंसिल को उठाया था. वह कहता है की यह जादुई पेंसिल मेरी है, दूसरा कहता है की यह जादुई पेंसिल मेरी है, दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है, वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन एक जादुई पेंसिल की वजह से उनके मन में लालच आ गया था. वह दोनों उस जादुई पेंसिल को लेना चाहते थे. लेकिन दोनों को वह नहीं मिलती है.
उस जादुई पेंसिल में से रौशनी निकल जाती है, वह कहती है. तुम दोनों बहुत लालच करते हो. जिसके अंदर लालच आता है. वह कुछ भी नहीं कर सकता है. क्योकि लालच उसे असलियत से बहुत दूर लेकर जाता है. यह मोरल कलहानी कहती है, जीवन में लालच नहीं करना चाहिए क्योकि यह हमारी दोस्ती भी दूर कर देता है. अगर आपको यह Moral stories in hindi पसंद आयी है, शेयर करे,
Read More Hindi story :-
यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी